भाजपा से सीधी लड़ाई में सभी 80 सीटों पर उतरेंगे कांग्रेस के उम्मीदवार : आजाद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 13 जनवरी 2019

भाजपा से सीधी लड़ाई में सभी 80 सीटों पर उतरेंगे कांग्रेस के उम्मीदवार : आजाद

congress-will-fight-all-80-seats
लखनऊ, 13 जनवरी, आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ सीधी लड़ाई का एेलान करते हुये कांग्रेस महासचिव गुलाम नवी आजाद ने रविवार को कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) गठबंधन की परवाह किये बगैर उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी। श्री आजाद ने यहां पत्रकारों से कहा कि लोकसभा चुनाव के लिये बसपा और सपा के गठबंधन से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि उसका मुख्य मुकाबला भाजपा से है। इस लड़ाई में अगर अन्य दल कांग्रेस का सहयोग करते है तो उनका स्वागत है। सपा बसपा नेतृत्व यदि गठबंधन से पहले कांग्रेस से सलाह मशवरा कर लेते तो अच्छा होता। उन्होने कहा कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में कई जनसभायें कर भाजपा की गलत नीतियों का खुलासा करेंगे। कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिये कमर कस चुकी है और पार्टी को पूरा भरोसा है कि इस बार उत्तर प्रदेश में नतीजे चौंकाने वाले होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: