हैदराबाद, 13 जनवरी, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा है कि देशवासियों के लिए अपने जीवन में परिवर्तन लाने और स्वस्थ रहने के पुराने पारंपरिक तरीके की तरफ लौटने का समय आ गया है। श्री नायडू ने रविवार को यहां स्वर्ण भारती ट्रस्ट की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर आयोजित संक्रांति महोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को जीवन जीने के सरल लेकिन प्रभावकारी तरीकों से स्वस्थ आहार की आदतों और जीवन शैली को अपनाने के लिए शिक्षित और जागरूक करने की जरूरत है।उन्हाेंने देश की पुरातन परंपराओं और रीति-रिवाजों के नवजागरण का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पारंपरिक भोजन की आदतें, स्वाद और रीति-रिवाजें ना सिर्फ समय के साथ परखी हुई है बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी अच्छी हैं क्योंकि ये प्रत्येक मौसम और क्षेत्र की आवश्यकताओं अनुरूप बनाई गईं हैं। उन्होंने कहा, “ हमें अपने पूर्वजों के रीति-रिवाजों और प्रथाओं का पालन करने और पश्चिमी जीवन शैली को त्यागने की जरूरत है।”
रविवार, 13 जनवरी 2019
वेंकैया ने सांस्कृतिक नवजागरण का किया आह्वान
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें