बेगूसराय : बिजली विभाग की लापरवाही ने ले ली एक बिजली मिस्त्री की जान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 13 जनवरी 2019

बेगूसराय : बिजली विभाग की लापरवाही ने ले ली एक बिजली मिस्त्री की जान

electrician-dies-begusarai
अरुण कुमार (बेगूसराय) बिजली विभाग की लापरवाही ने एक बिजली मिस्त्री की जान गुरुवार को ले ली। इसके विरोध में बिजली मिस्त्री व उनके परिजनों ने शुक्रवार को बेगूसराय के पावर हाउस चौक के पास शव को लेकर NH 31 को जाम कर दिया,इस कारण लगभग घंटों तक आवागमन बुरी तरह बाधित हो गया।सैकड़ों ट्रक व अन्य वाहन जाम में फंस गए थे।नगर थानाध्यक्ष त्रिलोक नाथ मिश्रा को जब सूचना मिली तो स्वयं सड़क जाम छुड़ाने के लिये पावर हाउस चौक N H 31 जाम कर रहे पीड़ितों से मिले और जाम कर रहे लोगों बातचीत कर उनको मनाने की कोशिशें की जिसमें उन्हें  भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना था कि इससे पूर्व भी कई बिजली मिस्त्री की जान जा चुकी है।इस हादसे में भी विभाग की लापरवाही के कारण ही यह घटना घटी है।भविष्य में इस तरह की घटना नहीं हो,इसके लिये सुनिश्चित किया जाय की विभागीय अधिकारी लोग पीड़ित परिवार को मुआवजादिलवाएंगे।सभी जनसैलाब मुवाज़ा देने की मांग पर अड़े रहे।काफी कहा-सुनी व सरकारी योजना का लाभ देने के आश्वासन के बाद शव लेकर परिजन रवाना हुए,तब कहीं जाकर सड़क जाम हटा। आगे आपको बताते चलें कि भगवानपुर थाना के दहिया गांव में शुक्रवार की देर शाम शटडाउन लेने के बाद बिजली मिस्त्री 11000 तार में जम्फर जोड़ रहा था,इसी दौरान लाइनमैन द्वारा बिजली सप्लाई शुरू कर दी गई।जिसके कारण बिजली मिस्त्री गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गया।गंभीर हालत में उसे भगवानपुर व बरौनी में इलाज कराने के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।मृतक बिजली मिस्त्री मुफस्सिल थाना के बासुदेवपुर गांव का रहने वाला था।मृतक का नाम दिलीप तांती बताया जा रहा है।मृतक के परिजन और साथ में काम कर रहे बिजली मिस्त्रियों का कहना है कि शटडाउन लेने के बाद जंफर की जुड़ाई चल रही थी,इसी दौरान लाइन दे दिया गया जिस कारण दिलीप तांती की मौत हुई है।नगर थाना पुलिस शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया,उसके बाद परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर शव को एनएच 31 के पावर हाउस चौक पर रखकर जाम कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: