पाकिस्तान के साथ शांतिपूर्ण संबंध के पक्ष में लेकिन हिंसा बर्दाश्त नहीं : राहुल गांधी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 13 जनवरी 2019

पाकिस्तान के साथ शांतिपूर्ण संबंध के पक्ष में लेकिन हिंसा बर्दाश्त नहीं : राहुल गांधी

favor-of-peaceful-relations-with-pakistan-but-can-not-tolerate-violence-rahul-gandhi
दुबई 12 जनवरी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को संयुक्त अरब अमीरात(यूएई) में विभिन्न मुद्दों पर विचार व्यक्त करते हुए पाकिस्तान पर निशाना साधा और कहा कि वह पड़ोसी देश के साथ शांतिपूर्ण संबंध के पक्षधर हैं लेकिन निर्दोष भारतीयों के खिलाफ हो रही हिंसा को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। यूएई की यात्रा पर गए श्री गांधी ने वहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कई मसलों पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा, “मैं पाकिस्तान के साथ शांतिपूर्ण संबंध के पक्ष में हूं, लेकिन निर्दोष भारतीयों पर की जा रही हिंसा को सहन नहीं करूंगा।” श्री गांधी ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा)और बहुजन समाज पार्टी(बसपा) के बीच हुए गठबंधन की चर्चा करते हुए कहा,“ सपा और बसपा ने राजनीतिक निर्णय लिया है। यह हम पर है कि हम उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को कैसे मजबूत बनाये। हम अपनी पूरी क्षमता से लड़ेंगे।” उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा,“भाजपा बहुत आक्रामक, असहिष्णु हो रही है और हमारे संस्थानों को नष्ट कर रही है। यह कुछ समय की परेशानी है हम 2019 के चुनावों के बाद इसे देखेंगे।”

कोई टिप्पणी नहीं: