नयी दिल्ली 15 जनवरी, कांग्रेस ने मोदी सरकार पर भारतीय अर्थव्यवस्था को तबाह करने का आरोप लगाया है और बहुचर्चित प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना पर श्वेत पत्र लाने की मांग की है। कांग्रेस के प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने मंगलवार को यहां पार्टी मुख्यालय में नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मोदी सरकार की नीति और नीयत ने भारतीय अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है। उन्होंने कहा कि खुदरा मुद्रास्फीति को बढ़ना और थोक मुद्रास्फीति का घटना इसका संकेत है कि किसानों पर दबाव बढ़ रहा है। किसानों को अपने फसल थोक बाजार में बेचने पड़ती है और अपना रोजमर्रा का सामान खुदरा बाजार से खरीदना होता है। इससे साफ है कि किसानों को उनकी उपज का दाम कम मिल हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को मुद्रा ऋण पर भारतीय रिजर्व बैंक की चेतावनी को गंभीरता से लेना चाहिए और इसका पूरा ब्योरा सार्वजनिक करना चाहिए। उन्होेंने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना के तहत दिये गये ऋणों और उनकी वसूली का विस्तृत ब्याेरा देते हुए श्वेत पत्र लाया जाना चाहिए। आरबीआई अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि सरकार को मुद्रा ऋण पर ध्यान देना चाहिए। आने वाले समय गैर निष्पादित परिसंपत्तियों में मुद्रा ऋण की बड़ी हिस्सेदारी हो सकती है। सरकार ने छोटे कारोबारियों को प्रोत्साहन देने तथा उनकी वित्तीय मदद के लिये प्रधानमंत्री मुद्र ऋण योजना शुरू की है जिसमें 50 हजार रुपए से लेकर 10 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाता है।
मंगलवार, 15 जनवरी 2019
मुद्रा ऋण योजना पर श्वेत पत्र लाये सरकार : कांग्रेस
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें