बेगुसराय : इग्नू में नामांकन के लिए बढ़ी अवधि - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 15 जनवरी 2019

बेगुसराय : इग्नू में नामांकन के लिए बढ़ी अवधि

2019 सत्र के छात्र एवं छात्रयें 31 जनवरी तक करा सकेंगे नामांकन
ignou-admission-extend
बेगूसराय (अरुण कुमार)  इग्नू क्षेत्रीय केंद्र दरभंगा से प्राप्त सूचना के आधार पर इग्नू कार्यक्रम अध्ययन केंद्र के निदेशक वीएन ठाकुर ने जानकारी दी है कि इग्नू ने अपने जनवरी 2019 सत्र में सभी पाठ्यक्रमों में नामांकन की तिथि 15 जनवरी से बढ़ाकर 31 जनवरी तक कर दिया है। छात्र–छात्राओं के बढ़ते हुए मांंग एवं कुछ दिनों के बैंकों के हड़ताल से छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी हुई और वे नामांकन लेने में सफल नहीं हो पाये, जिसको ध्यान मेंं रखते हुए विश्वविद्यालय ने नामांकन की तिथि बढ़ाई दी है।नामांकन तिथि बढ़ने से वैसे छात्र छात्राओं को जो महाविद्यालयों में सीट नहीं मिल पाने के कारण नामांकन से वंचित रह गए या फिर वैसे छात्र-छात्रायें जिन्होंने पूरक परीक्षा पास की हो या फिर एन०आई०ओ०एस०से इंटर पास किया हो, उनके लिए लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी की तरह है कि वे जनवरी सत्र में नामांकन लेकर अपने सत्र को बचा सकते हैंं। साथ ही वैसे छात्र-छात्राएं जो किसी भी पाठ्यक्रम मेंं दाखिला ले चुके हैंं और वे व्यवसायिक शिक्षा में रुचि रखते हैंं,इग्नू के माध्यम से वे बी०सी०ए, बी०कॉम, ए०सी०आई०एस०ई०,पी०जी०डी०आई० एस०,सी०आई०टी०,सी०सी०आई०टी०एस० के एवं अन्य पाठ्यक्रमों में भी नामांकन ले सकते हैंं।

कोई टिप्पणी नहीं: