झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 11 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 11 जनवरी 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 11 जनवरी

इनरव्हील क्लब ‘‘शक्ति’’ ने ‘इंटरनेषनल इनरव्हील-डे’ रामकृष्ण आश्रम के बच्चों के साथ मनाया, मकर सक्रांति को लेकर स्कूली बच्चों को पतंग-डोरो और जरूरी सामग्री की भेंट
इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगाया ‘वेलकम झाबुआ’ का बोर्ड
jhabua news
झाबुआ। 10 जनवरी, गुरूवार को ‘इंटर-नेषनल इनरव्हील-डे’ पर इनरव्हील क्लब झाबुआ ‘‘षक्ति‘’ द्वारा गोद लिए विद्यालय राम-कृष्ण आश्रम झाबुआ में 100 बच्चों के साथ मकर सक्रांति पर्व मनाया। इस अवसर पर स्कूल छात्रों को जहां पतंगे और मांजों का तो छात्राओं को रूमाल, रबर बैंड आदि वितरित किए गए। साथ ही सभी बच्चों को मकर सक्रांति पर्व के दौरान ग्रहण किए जाने वाले व्यंजन खिलाकर उन्हें इस पर्व की शुभकामनाएं भी प्रेषित की गई। बाद इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्षतिग्रस्त हुए संकेतक को दुरस्त कर पुनः लगाया गया। इहरव्हील क्लब की वर्तमान अध्यक्ष डाॅ. शैलू बाबेल, सचिव शीतल जादौन, आईएसओ ऋतु सोडानी, कोषाध्यक्ष रक्षा गादिया, कार्यकारिणी सदस्यों में प्रीती चैधरी, निक्की जैन, श्वेता जैन, हंसा कोठारी, प्रिया जैन, परी गादिया, श्रद्धा जैन, निधिता रूनवाल, विधि धारीवाल, निकिता जैन आदि ने सर्वप्रथम रामकृष्ण आश्रम पहुंचकर यहां मकर सक्रांति पर्व स्कूली बच्चों के साथ सेलिब्रेषन किया। सभी छात्रों को पतंग के साथ ऐसे मांजे (डोरो) का वितरण किया गया, जिससे पशु-पक्षियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचे। वहीं स्कूली छात्राओं को रूमाल, लीप बलम, रबर बैंड के पैकेट पैकेट बांटे गए।

स्वादिष्ट व्यंजन खिलाएं गएं
बाद सभी स्कूली छात्र-छात्राओं को इनरव्हील क्लब ‘षक्ति’ की सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा मिलकर मकर सक्रांति पर ग्रहण किए जाने वाले व्यंजनों में लड्डू और तिल की चिक्की खिलाई गई। साथ ही उन्हें चाॅकलेट का भी वितरण किया। अपनत्व पाकर स्कूली छात्र-छात्राएं काफी प्रसन्नचित दिखाई एि। इस अवसर पर रामकृष्ण आश्रम स्कूल का स्टाॅफ भी उपस्थित था।

क्षतिग्रस्त बोर्ड को व्यवस्थित कर लगवाया
इनरव्हील क्लब ‘‘शक्ति’’ की सभी पदाधिकारी एवं सदस्याएं इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर जहां इनरव्हील क्लब ‘‘शक्ति’’ द्वारा झाबुआ पधारने के मार्ग का संकेतक लगाया गया था, जो झाबुआ की काफी शोभा बढ़ा रहा था, वह गत नवंबर माह में ट्रक की टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गया था, उसे पुनः व्यवस्थित कर लगाया गया, ताकि हाईवे पर सफर करने वाले वाहन चालकों एवं यात्रियों को इससे सुविधा मिल सके एवं झाबुआ के सौंदर्यीकरण में वृद्धि हो सके।

सामान्य वर्ग के गरीबो को 10 प्रतिशत आरक्षण ओर कानुन बनाने पर पी एम मोदी को प्रेषित की बधाई 

झाबुआ । सबका साथ सबका विकास के नारे को सार्थक करते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा आजादी के बाद पहली बार संसद ओर राज्य सभा मे सामान्य वर्ग के गरीब वर्ग के लिये 10 प्रतिशत आरक्षण का कानुन बनाना इस सदी का ऐतिहासिक ओर स्वर्णिम कदम है। उक्त बात भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पुर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता दौलत भावसार एवं अंर्तराष्ट्रीय गुर्जर गौड ब्राहमण सभा के जिलाध्यक्ष आशिष शर्मा ने भी उक्त कानुन बनाने पर समर्थन करते हुए देश की नरेन्द्र मोदी की सरकार ओर देश के प्रत्येक सासंदो को जिन्होने उक्त बिल का दोनो सदनो मे समर्थन कर इसे कानुन बनाने का अमलीजामा पहनाया उन सबके प्रति कृत्घनता प्रेशित की है। भावसार ने कहा कि 10 प्रतिशत सामान्य वर्ग के आरक्षण से सामान्य वर्ग मे आने वाले प्रत्येक वर्ग के व्यक्तियो को नौजवानो को इसका लाभ मिलेगा ओर वे अब अपनी कुण्ठा से मुक्त होने की दिशा मे कदम रख आगे बढेगे। निश्चित रुप से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री का ये कदम सामान्य वर्ग के हर वर्ग का दिल जीतने वाला साबित होगा। उक्त जानकारी एक प्रेसनोट के माध्यम से भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री दौलत भावसार ने हमारे प्रतिनिधि को दी है।

शिक्षकों ने अपनी विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए दिया ज्ञापन 

jhabua news
झाबुआ । जिले के शिक्षकों की विभिन्न जिला स्त्री समस्याएं जो काफी लंबे समय से लंबित हैं उनके निराकरण करने के लिए शिक्षकों ने सहायक आयुक्त झाबुआ श्री प्रशांत आरईजी को ज्ञापन सौंपा जिसमें शिक्षकों का सातवां वेतनमान कर निर्धारण शिक्षकों को 24 से 30 वर्ष की सेवा पूरी करने पर द्वितीय तृतीय क्रमोन्नति के आदेश जारी किए जाएं उत्कर्ष संस्थानों में विशेष कोचिंग का मानदेय शिक्षकों को नहीं मिलता है यह प्रकरण काफी समय से सहायक आयुक्त कार्यालय में लंबित पड़ा है उसका भी शीघ्र भुगतान एवं निराकरण किया जाए विभाग में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को समयमान आदेश जारी नहीं हुए हैं उनका भी निराकरण किया जाए सर्व शिक्षा अभियान में प्रतिनियुक्ति पूर्ण कर चुके शिक्षकों को अविलंब कार्यमुक्त कर उनकी संस्था में अध्यापन हेतु भेजा जाए ऐसी कई शैक्षणिक समस्याओं को लेकर शिक्षकों ने अपनी मांग रखी इनमें शिक्षक संघ के अध्यक्ष गणेश जी सचिव सुशील जायसवाल कोषाध्यक्ष श्री कटारा शिक्षा श्री लाल सिंह भूरिया श्री तोलिया भाबोर श्री भूपेंद्र सिंह बिलवाल श्री रावत जी श्री रायपुरिया जी अमर सिंह मेडा जी एवं श्रीवर सिंह बारिया, आदि शिक्षकों ने ज्ञापन दिया ।

रोटरी क्लब ‘मेन’ द्वारा शासकीय कन्या महाविद्यालय में सेनेट्री नेपकीन मषीन का फीता काटकर किया गया लोकार्पण
रो. साधनासिंह एवं रो. श्रीमती विनय गुप्ता इंदौर ने छात्राओं को मषीन के उपयोग संबंधी दी जानकारी
jhabua news
झाबुआ। रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ द्वारा स्थानीय शासकीय कन्या महाविद्यालय में 10 जनवरी, गुरूवार को दोपहर 12 बजे सेनेट्री नेपकीन मषीन का लोकार्पण किया गया। इस दौरान इंदोर से आई डिस्ट्रीक्ट प्रोजेक्ट चेयरमेन रो. साधनासिंह एवं रो. श्रीमती विनय गुप्ता ने छात्राओं को मषीन के उपयोग संबंधी जानकारी दी। बाद स्थानीय शासकीय कन्या उमा विद्यालय में भी उक्त आयोजन रखा गया। जहां भी रो. साधनासिंह एवं रो. विनय गुप्ता ने स्कूली छात्राओं को सेनेट्री नेपकीन मषीन के इस्तेमाल के बारे में विस्तार से बताया। रोटरी क्लब ‘मेन’ के वरिष्ठ सदस्य एवं रोटरी पब्लिक इमेज के डिस्ट्रीक्ट चेयरमेन उमंग सक्सेना के प्रयासों से झाबुआ शहर की छात्राओं को रोटरी इंटरनेषनल की डिस्ट्रीक्ट 3040 के सौजन्य में उक्त मषीने प्राप्त हुई। जिसका गुरूवार को शासकीय कन्या महाविद्यालय में फीता काटकर डिस्ट्रीक्ट प्रोजेक्ट चेयरमेन रो. साधनासिंह, रो. श्रीमती विनय गुप्ता इंदौर, रो. डाॅ. दीपकसिंह सागर के साथ झाबुआ के वरिष्ठ रोटेरियन यषवंत भंडारी, नुरूद्दीनभाई बोहरा, प्रदीप रूनवाल, प्रतापसिंह सिक्का, मगनलाल गादिया, रोटरी मंडल 3040 के डिस्ट्रीक्ट पब्लिक चेयरमेन उमंग सक्सेना, रोटरेक्ट क्लब सभापति नीरजसिंह राठौर, रोटरी क्लब ‘मेन’ अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव), उपाध्यक्ष अर्पित संघवी, कार्यवाहक सचिव राकेष पोतदार, कोषाध्यक्ष कार्तिक नीमा, रोटरेक्ट क्लब सचिव दौलत गोलानी, युवा रोटेरियन मनोज अरोरा आदि द्वारा लोकार्पण किया गया।

मषीन के इस्तेमाल की दी जानकारी
बाद इस मषीन के उपयोग के बारे में रो. साधनासिंह ने बताया कि इस मषीन के दायी ओर 5 रू. का सिक्का डालने पर बाद गोल चकरे के घूमाने पर मषीन के दूसरी ओर से नेपकीन बाहर आते है। यह मषीन छात्राओं की सुविधाओं की अनुसार शौचालय-बाथरूम कक्ष के समीप ही लगाई गई है। मषीन के अंदर रिंग अनुसार नेपकीन डालने के साथ नेपकीन का एक अतिरिक्त पैकेट भी महाविद्यालय स्टाॅफ को प्रदान किया गया, ताकि मषीन में नेपकीन खत्म होने के बाद वह मषीन के बाॅक्स को चाबी से खोलकर उसे रिंग अनुसार डाल सके। छात्राओं को नेपकीन के सुरक्षित इस्तेमाल के बारे मंे भी रो. साधनासिंह एवं रो. श्रीमती विनय गुप्ता द्वारा बताया गया।

महिला प्राध्यापकों को भी डिमोस्ट्रेषन करवाया
इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापकों में प्रो. प्रकाष अलंसे, डाॅ. अनुपम सक्सेना, श्रीमती प्रीती समदरिया, प्रो. मारूत नायक, डाॅ. लोेकेन्द्रसिंह झाला, मुनसिंह परमार, ग्रंथपाल राजेष पाल आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर काॅलेज की महिला प्राध्यापकों को भी मषीन का डिमोस्ट्रेषन कर दिखाया गया।

स्कूली छात्राओं को भी दी जानकारी
तत्पष्चात् सभी रोटेरियनस स्थानीय शासकीय कन्या उमा विद्यालय पहुंचे। जहां डिस्ट्रीक्ट प्रोजेक्ट चेयरमेन रो. साधनासिंह एवं रो. श्रीमती विनय गुप्ता तथा वरिष्ठ रोटेरियन का पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मान संस्था प्राचार्य आरपी वर्मा, प्रधान पाठक श्रीमती किरण श्रीवास्तव, श्रद्धा परसाई, अषोकबाला भाटी, सुषमा शर्मा आदि द्वारा किया गया। बाद वरिष्ठ रोटेरियन यषवंत भंडारी ने आयोजन के उद्देष्य पर प्रकाष डालते हुए बताया कि रोटरी इंटरनेषनल के डिस्ट्रीक्ट 3040 द्वारा महत्वाकांक्षी निर्मला प्रोजेक्ट संचालित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत स्त्री स्वाभिमान एक अभियान के अंतर्गत रोटरी क्लब ‘मेन’ द्वारा शासकीय कन्या महाविद्यालय में नेपकीन मषीन प्रदान करने के साथ ही आपकी स्कूल में भी यह मषीन उपलब्ध करवाई जा रहंी है। रो. साधनासिंह एवं रो. श्रीमती विनय गुप्ता ने सेनेट्री नेपकीन मषीन के सुरक्षित इस्तेमाल की उपस्थित सैकड़ों छात्राओं को जानकारी दी। अंत में आभार रोटरी क्लब ‘मेन’ अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव) ने माना।

पांच दिवसीय स्टार इलेवन क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन, काकु इलेवन क्रिकेट क्लब झाबुआ टीम रही विजेता

jhabua news
झाबुआ। जिले की पेटलावद तहसील अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कुंभाखेडी में चल रहे पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेन्ट का फाईनल मुकाबला लायंस क्रिकेट क्लब रायपुरिया एवं काकु इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब झाबुआ के बीच हुआ। जिसमें काकु स्टार इलेवन टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही द्वितीय मुकाबला स्टार इलेवन क्रिकेट क्लब कुंभाखेड़ी और रायपुरिया लायंस क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया, जो काफी रोचक रहा। यह मैच स्टार इलेवन क्रिकेट क्लब कुंभाखेडी ने जीतकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय मुकाबला लायंस क्रिकेट क्लब रायपुरिया वर्सेस झकनावदा क्रिकेट क्लब के बीच हुआ। जिसे जीतकर तृतीय स्थान लायंस क्रिकेट क्लब रायपुरिया ने प्राप्त किया।

यह थे अतिथि
टूर्नामेंट के समापन अवसर पर अतिथि के रूप में कानाजी गुर्जर, सरपंच राजू डामर, उप-सरपंच शंकरलाल चैहान,राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रदेशाध्यक्ष मनीष कुमट, संभागीय सचिव गोपाल विश्वकर्मा, अध्यापिका श्रीमती रेखा राव, मोहन डामर, अमृतलाल गुर्जर, हेमराज बारिया सचिव बोलासा, प्रकाश मखोड़़, प्रहलाद बैरागी (पेंटर), मोहनलाल पटेल, अमृतलाल बिलोदिया अतिथि थे। समापन के पूर्व समस्त अतिथियांे का आयोजक समिति के सदस्यों ने पुष्पमालाओं से स्वागत किया।

विजेता टीमों को किया गया पुरस्कृत
टूर्नामेंट में विजेता रही टीम को प्रथम पुरस्कार पुर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया की ओर से 21001 रूपए रखा गया था। किसी कारणवश सुश्री भूरिया के समापन अवसर पर उपस्थित नहीं रहने पर उनकी और से कुंभाखेडी के भाजपा नेता मोहन डामर एवं काना गुर्जर व मनीष कुमट ने प्रथम विजेता टीम काकु इलेवल स्टार क्रिकेट टीम के कप्तान पृथ्वीराज राव को शील्ड व 21001 नगदी भेट कर सम्मानित किया। द्वितीय स्थान पर स्टार इलेवन क्रिकेट क्लब कुंभाखेडी टीम के दीपक गुर्जर एवं हरीश बैरागी को उपसरपंच शंकरलाल चैहान बिजोरी की और से शील्ड व 11001 रूपये भेट कर सम्मानित किया गया। वहीं टूर्नामेंट में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली लायंस क्रिकेट क्लब रायपुरिया को सरपंच राजू डामर की और से शील्ड व 5001 रूपये नगद पुरस्कार भेट कर सम्मानित किया गया।

अन्य पुरस्कार भी प्रदान किए
इसी क्रम में आयोजक समिती ने अन्य पुरस्कार भी रखे थे। जिसमें फाईनल बेस्ट मेन के रूप में हरीश बैरागी, बेस्ट बाॅलर पुरस्कार, बेस्ट फिल्डर पुरस्कार, छक्का लगातार लगाने व 6 चैके लगातार लगाने बालर द्वारा लगातार 5 विकेट लेने पर राजू डामर, अमृतलाल गुर्जर, हेमराज बारिया, प्रकाश मखोड़, प्रहलाद बैरागी, मोहन पटेल व अमृतलाल बिलोदिया की और से प्रदान किया गया।

छोटे से गांव में हुआ बड़ा आयोजन
आयोजन के समापन में श्रीमती रेखा राव ने बताया कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। छोटे से गांव में इतना बड़ा सफल आयोजन होना बडे ही गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन होते रहना चाहिए, जिससे आने वाली पीढ़ियां भी मोबाईल में गेम खेलने की बजाय इस प्रकार के गेम को भी समझे। कार्यक्रम के समापन पर आभार मनीष कुमट ने माना।

वैष्य महासम्मेलन ने सामान्य वर्गो को आरक्षण देने पर प्रधानमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया

झाबुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संसद में सामान्य वर्ग के गरीबो के  लिये 10 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने एवं संसद द्वारा उक्त विधेयक को पारित करने से प्रधानमंत्री श्री मोदी का सबका साथ सबका विकास संकल्प पुरा हुआ हैं। सर्वणो को आरक्षण देने के लिये वैश्य महासम्मेलन की जिला ईकाइ द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनका आभार व्यक्त किया गया है।  वैश्य महासम्मेलन के मीडिया प्रभारी संदीप जैन राजरतन ने जानकारी देते हुए बताया कि वैश्य महासम्मेलन के संभागीय अध्यक्ष विनोद बाफ ना, जिला अध्यक्ष प्रवीण सुराणा, युवा अध्यक्ष अमित शाहजी, महामंत्री पुर्वेश कटारिया, दीपेश सकलेचा, बबलू मांडोत, निर्मल अग्रवाल, अनिल मुथा, मनोहर सेठिया, महेन्द्र अग्रवाल, अजय पोरवाल, संजय शाह, प्रवीण रूनवाल, मनिष कुमुट सहित वैश्य महासम्मेलन के सदस्यो ने सामान्य वर्ग के गरीबो के लिये 10 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने पर केन्द्र सरकार एवं संसद के दोनो सदनो का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इसे कल्याणकारी एवं सर्वजन हिताय वाला कदम निरूपित किया।

डिप्टी कलेक्टर डीईपीडब्ल्यूडी हेतु नोडल आॅफीसर नियुक्त
        
झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा द्वारा डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रीति संघवी को नोडल आॅफीसर्स फाॅर एक्सिसेबल इलेक्शन फ्राॅम डिपार्टमेंट आॅफ इमपाॅवरमेंट आॅफ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटी नियुक्त किया गया है।

बिजली बिल संबंधी समस्याओ के निराकरण हेतु होगा विद्युत समितियो का गठन
        
झाबुआ । विद्युत उपभोक्ताओ की सुविधा हेतु उन्हे प्रतिमाह जारी किये जाने वाले ऐसे बिजली बिल जिनसे कि उपभोक्ता संतुष्ट नही है, उनके निराकरण हेतु राज्य शासन की ओर से वितरण केंद्र स्तर पर समितियो के गठन के निर्देश जारी किये गए है। इस संबंध मे विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री आशीष आचार्य ने अवगत कराया कि उपभोक्ताओ के बिलो की समस्याओ के समयबद्ध निराकरण हेतु राज्य शासन के निर्देशानुसार झाबुआ वृत के दोनो जिले झाबुआ एवं अलीराजपुर के कार्यक्षेत्र मे संचालित प्रत्येक वितरण केंद्र स्तर पर समितियो का गठन जिला कलेक्टर द्वारा किया जायेगा। इन समितियो मे संबंधित वितरण केंद्र पर पदस्थ सहायक यंत्री/कनिष्ठ यंत्री सदस्य संयोजक रहेंगे तथा इन समितियो मे संबद्ध जिले के प्रभारी मंत्री की ओर से नामांकित 6 अशासकीय सदस्य रहेंगे जिनमे जनपद पंचायत सदस्य-1, नगरीय क्षेत्र मे पार्षद-1, कृषि/व्यावसायिक उपभोक्ता-1, घरेलू उपभोक्ता-1 एवं महिला सदस्य-2 सम्मिलित रहेगी। अधीक्षण यंत्री श्री आचार्य ने यह भी अवगत कराया कि प्रभारी मंत्री स्तर से अशासकीय सदस्यो के नामांकन उपरांत समिति की बैठक प्रत्येक माह के दूसरे मंगलवार को एवं इस दिन अवकाश होने पर अगले कार्यदिवस पर 12.00 बजे वितरण केंद्र कार्यालय मे आयोजित की जायेगी एवं समिति की बैठक मे प्राप्त आवेदनो का नियमानुसार निराकरण सुनिश्चित किया जायेगा।

 22 जनवरी को होगा जिला पंचायत अध्यक्ष का निर्वाचन
        
झाबुआ 10 जनवरी 2019/जिला पंचायत झाबुआ के रिक्त अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु दिनांक 15 जनवरी 2019 के स्थान पर दिनंाक 22 जनवरी 2019 मंगलवार की तिथि नियत की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा द्वारा पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम, 1993 की धारा 6 के तहत पीठासीन अधिकारी की सहायता के लिये श्री एसपीएस चैहान अपर कलेक्टर जिला झाबुआ को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। अपर कलेक्टर श्री चैहान दिनांक 22 जनवरी 2019 को जिला पंचायत झाबुआ के अध्यक्ष के निर्वाचन मे आवश्यक सहयोग करेंगे।

आनंद उत्सव के दौरान फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी प्रतियोगिता मे भाग ले
        
झाबुआ । जिले मे 14 से 24 जनवरी 2019 के बीच ग्रामीण क्षेत्रो मे आयोजित आनंद उत्सव के रोमांच और आनंद को कैमरे मे कैद कर वीडियो या फोटो राज्य आनंद संस्थान को वेबसाइट पर पुरस्कृत के लिये वीडियो फोटो बटन क्लिक कर भेजे। फोटो अथवा वीडियो ूूूण्ंदंदकंदेजींदउचण्पद पर अपलोड किये जा सकेंगे। वीडियो/फोटो प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार 15 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 10 हजार रूपये के एवं तृतीय पुरस्कार 5 हजार रूपये के रखे गये है। प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले प्रतिभागी अधिकतम 90 सेकंड का वीडियो एवं अधिकतम तीन फोटो ही भेज सकते है। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा द्वारा सभी सचिवो को निर्देशित किया है कि आनन्द उत्सव हेतु आयोजित कार्यक्रम हेतु तैयारियां कर लेवे। आपको क्लस्टर मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित करने है, पूर्व वर्ष अनुसार तीन या चार पंचायतो का एक क्लस्टर बनाया गया है, जो पूर्व वर्ष अनुसार ही है। खेलो में पारंपरिक खेल भजन कीर्तन आदि रखना है, कार्यक्रम के बाद फोटो भेजना है, जो आनन्द पोर्टल पर अपलोड करना है। आनन्द उत्सव का आयोजन एसडीएम की अध्यक्षता में होंगा एवं नोडल अधिकारी सीईओ रहेंगे।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजनांतर्गत राशि 28 हजार से बढाकर 51 हजार रूपये नियत
       
झाबुआ । प्रदेश मे मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं मुख्यमंत्री निकाह योजना संचालित है। जिसके अनुसार शासन द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजनांतर्गत राशि रूपये 28 हजार से बढाकर राशि रूपये 51 हजार रूपये की गई है। इस राशि मे सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन हेतु अधिकृत निकायो को रूपये 3 हजार, सामग्री की कीमत रूपये 5 हजार तथा शेष राशि 43 हजार रूपये कन्या के बचत बैंक खाते मे जमा कराई जायेगी। आदिवासी अंचलो मे जनजातियो मे प्रचलित विवाह प्रथा के अंतर्गत होने वाले विवाह चाहे सामूहिक हो या एकल हो, कन्या विवाह सहायता की राशि दी जायेगी। शासन द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रमो के अंतर्गत कन्या विवाह/निकाह सहायता की राशि का लाभ प्राप्त करने के लिये आय सीमा का बंधन समाप्त कर दिया गया है।

कक्षा 5 वी एवं 8 वी की वार्षिक परीक्षा के मूल्यांकन हेतु प्रश्नपत्र मुद्रण के लिये निविदाएं आमंत्रित
       
झाबुआ । राज्य शिक्षा केंद्र के अनुसार कक्षा 5 वी एवं 8 वी की वार्षिक परीक्षा 2018-19 के मूल्यांकन हेतु प्रश्न पत्रो का मुद्रण कार्य भंडार क्रय नियमो के तहत निर्धारित दरो की सीमा मे वास्तविक रूप से अध्ययनरत बच्चो की संख्या के आधार पर निर्धारित स्पेसिफिकेशन के अनुसार सुरक्षित तौर पर कराये जाना है। जिले मे कक्षा 5 वी मे कुल 23049 एवं कक्षा 9 वी मे कुल 15319 विद्यार्थियो हेतु प्रश्नपत्र मुद्रित किये जाना है। स्पेसिफिकेशन एवं दरो के अनुसार कक्षा 5 वी के लिये वार्षिक परीक्षा हेतु प्रश्न पत्र मुद्रण प्रति विद्यार्थी समस्य विषय हेतु कागज की गुणवत्ता 48 जीएसएम ए 5 साइज श्वेत श्याम 4 रूपये की अधिकतम दर एवं कक्षा 8 वी के लिये वार्षिक परीक्षा हेतु प्रश्न पत्र मुद्रण प्रति विद्यार्थी समस्य विषय हेतु कागज की गुणवत्ता 48 जीएसएम ए 5 साइज श्वेत श्याम 5 रूपये की अधिकतम दर निर्धारित की गई है। उक्त जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री प्रशांत आर्या द्वारा बताया गया कि राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार प्रश्नपत्र मुद्रण हेतु निविदाएं आमंत्रित की गई है। निविदा के भावपत्र आवेदन पत्र शर्तें नियम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ, सहायक आयुक्त कार्यालय, जिला शिक्षा केंद्र कार्यालय झाबुआ, डीपीसी कार्यालय जिला शिक्षा केंद्र झाबुआ के साथ ही जिले के 06 विकासखंडो के खंड शिक्षा कार्यालयो के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा किये गये है। उपरोक्तानुसार स्पेसिफिकेशन व दर अंतर्गत प्रश्न पत्र मुद्रण हेतु इच्छुक फार्म आवेदन पत्र दिनांक 17 जनवरी 2019 तक सहायक आयुक्त कार्यालय से कार्यालयीन समय मे निर्धारित शुल्क राशि 500 रूपये जमा कर प्राप्त कर सकते हैं। भावपत्र एवं नियत शर्तो मे अंकित अनुसार आवश्यक दस्तावेजो के साथ संपूर्ण रूप से भरा हुआ निविदा फार्म सील्ड लिफाफे मे अंतिम तिथि 18 जनवरी 2018 को दोपहर 3 बजे तक जमा करना अनिवार्य है। निविदा 18 जनवरी को ही सायं 4 बजे खोली जायेगी।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के लिये आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताएं
        
झाबुआ । राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2019 हेतु जिला स्तरीय निबंध/वाद-विवाद/चित्रकला/स्लोगन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमे निबंध प्रतियोगिता मतदाता जागरूकता विषय पर कु ललिता नानसिंह भूरिया कक्षा 12 वी शा कउमावि रामा प्रथम स्थान पर, बैलेट पेपर की अपेक्षा ईवीएम से चुनाव अधिक विश्वसनीय है वाद विवाद प्रतियोगिता (पक्ष)मे विजय केशु डामोर कक्षा 12 वी शा उत्कृष्ट उमावि झाबुआ प्रथम स्थान पर, लोकसभा एवं विधानसभा के चुनाव एक साथ होने के नुकसान वाद विवाद प्रतियोगिता (विपक्ष) मे सुनीता राधेश्याम चैधरी कक्षा 12 वी शा माॅडल स्कूल झाबुआ (कल्याणपुरा) प्रथम स्थान पर, आदर्श मतदान केद्र पर चित्रकला प्रतियोगिता मे कु लसिका दिनेश मोदी कक्षा 6 टी शा कउमावि झाबुआ प्रथम स्थान पर एवं लोकतंत्र एवं युवाओ की भूमिका पर स्लोगन प्रतियोगिता मे कु लक्ष्मी नरसिंह रावत कक्षा 9 वी शा कउमावि थांदला प्रथम स्थान पर रहे।

जिला स्तरीय सतर्कता एवं माॅनीटरिंग समिति तथा जिला स्तरीय अनुसूचित जाति सलाहकार समिति की चतुर्थ त्रैमास की बैठक 14 जनवरी को

झाबुआ । अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम के नियम 1995 के नियम 17 के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं माॅनीटरिंग समिति तथा जिला स्तरीय अनुसूचित जाति सलाहकार समिति की केलेण्डर वर्ष 2018 की चतुर्थ त्रैमास की बैठक दिनांक 14 जनवरी 2019 को दोपहर 12.45 बजे से कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता मे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे आयोजित की जायेगी। अजा. और अजजा. अधिनियम अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता एवं माॅनीटरिंग समिति बैठक मे शासकीय/अशासकीय सदस्यो को निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया है।

दिव्यांग विद्यार्थियों की प्री-मैट्रिक/पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का होगा ऑफलाईन सत्यापन

झाबुआ । दिव्यांग विद्यार्थियों के लिये भारत सरकार द्वारा संचालित प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का ऑफलाईन सत्यापन कराया जायेगा। वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 के ऑनलाईन सत्यापन के लिए लंबित आवेदनों का ऑफलाईन सत्यापन होगा। प्रदेश के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य/संस्था प्रमुख को 15 जनवरी 2019 तक शेष लंबित आवेदनों का ऑफलाईन सत्यापन कर राज्य नोडल अधिकारी के ई-मेल उंदवरइंजींउ19692181/हउंपसण्बवउ पर प्रेषित करने के निर्देश दिये गये हैं। 15 जनवरी तक जानकारी अप्राप्त होने की स्थिति में यह मानकर कि आवेदक विद्यार्थी अपात्र है, इसकी जानकारी भारत सरकार को प्रेषित की जायेगी। समस्त जवाबदारी संबंधित संस्था की होगी।

मद्यपान तथा मादक पदार्थ सेवन रोकने संकल्प-पत्र भरवाये जायेंगे प्रदेश स्तर पर चलेगा अभियान

झाबुआ । प्रदेश में मद्यपान, मादक पदार्थ और द्रव्यों की रोकथाम के लिये समाज के सभी वर्गों के लोगों और विशेषकर युवाओं को जागरूक किया जायेगा। इसके लिये प्रदेश भर में संकल्प-पत्र भरवाने के लिये विशेष अभियान चलाया जायेगा। महात्मा गाँधी की पुण्य तिथि 30 जनवरी 2019 को मद्य निषेध संकल्प दिवस मनाया जायेगा। प्रदेश में संकल्प-पत्र भरवाने के लिये सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण संचालनालय ने जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी किये हैं। निर्देश में कहा गया है कि मद्यपान निषेध पर केन्द्रित विषय पर विद्यालय और महाविद्यालय स्तर पर वाद-विवाद, निबंध लेखन और पोस्टर प्रतियोगिताएँ आयोजित की जायें। इसके साथ ही प्रदेश भर में नाटक, गीत, नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर मद्य निषेध के प्रति वातावरण निर्मित किया जाये। कलेक्टरों को जिलों में इस विषय पर केन्द्रित सेमीनार, वर्कशाप, रैली और प्रदर्शनी आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं।

मध्यप्रदेश के स्थाई निवासियों को 70 प्रतिशत रोजगार देना अनिवार्य एमएसएमई विकास नीति में नया प्रावधान

 झाबुआ । मध्यप्रदेश के स्थाई निवासियों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा एम.एस.एम.ई. विकास नीति-2017 में नया प्रावधान जोडा गया है। इस नीति के तहत प्रावधानित रियायतों एवं अन्य सुविधाओं का लाभ लेने वाली इकाइयों को उनके द्वारा उपलब्ध करवाये गये कुल रोजगार का 70 प्रतिशत रोजगार मध्यप्रदेश के स्थाई निवासियों को दिया जाना अनिवार्य होगा। मध्यप्रदेश एम.एस.एम.ई. विकास नीति-2017 में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम श्रेणी के विनिर्माण उद्यमों को सहायता के लिये किये गये प्रावधानों को क्रियान्वित करने की दृष्टि से राज्य शासन द्वारा लागू मध्यप्रदेश एम.एस.एम.ई. प्रोत्साहन योजना-2017 को इस आशय तक संशोधित माना जायेगा। यह प्रावधान 31 दिसम्बर, 2018 के बाद उत्पादन प्रारंभ करने वाली इकाइयों पर प्रभावी होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: