17 जनवरी 2019 को केबीनेट मंत्री, झाबुआ-अलिराजपुर प्रभारी मंत्री सुरेन्द्रसिंह (हनी) बघेल, का जिले में प्रथम प्रवास व कांग्रेस कार्यकताओं का विशाल सम्मेलन
झाबुआ । जिला कांग्रेस कमेटी झाबुआ द्वारा हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में काग्रेस पार्टी की विजय एवं प्रदेश के कांग्रेस पार्टी की सरकार अने पर तथा प्रदेश के केबीनेट मंत्री एवं झाबुआ-अलिराजपुर प्रभारी मंत्री सुरेन्द्रसिंह (हनी) बघेल, के मंत्री एवं प्रभारी मंत्री बनने के पश्चात प्रथम बार झाबुआ नगर आगमन एवं नव निर्वाचित विधायक के नगर प्रवेश पर विशाल रैली एवं कार्यकताओं का मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा हैं । जिला कांग्रेस के अध्यक्ष निर्मल मेहता एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 17 जनवरी गुरूवार को जिले के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकताओं झाबुआ के बस स्टेण्ड पर प्रातः 10ः30 बजे से 11ः00 बजे तक जिले के कांग्रेसी कार्यकता आने लगेगें । बस स्टेण्ड पर कार्यकताओं का एकत्रितकरण होने के बाद ढोल मांडल, बैण्ड व खुले वाहन आदि के माध्यम से शहर में स्वगत रेली निकाली जावेगी, जो बस स्टेण्ड से थान्दला गेट, बाबेल चैराहा, आजाद चैक, राजवाडा चैक, लक्ष्मीबाई मार्ग, राधाकृष्ण मार्ग, फुब्बारा चैक, होते हुए उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान पहुॅचेगी । विशाल सम्मेलन में क्षैत्रिय सांसद कातिलाल भुरिया, विधायकगण वालसिंह मेडा, वीरसिंह भुरिया, सुश्री कलावति भूरिया, मुकेश पटेल, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेशचन्द्र जैन , युवा नेता डाॅ विक्रांत भूरिया, विशेष रूप से उपस्थित होकर सभा को संबोधित करेंगे । जिला कांग्रेस ने जिले के सम्स्त वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारियों, किसान कांग्रेस, सेवादल, युवक कांग्रेस, एन.एस.यू.आई. विभिन्न मोर्चा के प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों जनप्रतिनिधिगण, सेक्टर प्रभारी, बुथ प्रभारी, सरपंच, पंच तडवी एवं कांग्रेस कार्यकताओं से इस सम्मेलन में उपस्थित हाकर सम्मेलन को सफल बनावें ।
शैक्षणीक सत्र में महाविद्यालय विधि विषय को पुनः प्रारंभ किये जाने की मांग लेकर श्री जीतु पटवारी, केबीनेट मंत्री, खेल एवं युवक कल्याण, उच्च षिक्षा मंत्री से झाबुआ जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ. विक्रांत भूरिया,
झाबुआ । प्रदेश के आदिवासी बाहूल्य झाबुआ के अमर शहीद चन्द्रशेखर शासकीय महाविद्यालय झाबुआ में विधि संकाय की कक्षाओं का संचालन पूर्व में किया जाता था, किन्तु शासन द्वारा विगत कई वर्षो से विधि संकाय को महाविद्यालय में बंद कर दिया हैं, जिससे क्षेत्र के हजारों छात्र-छात्राओं को विधि संकाय की पडाई से वंचित रहना पड रहा हैं, व कई छात्र-छात्राओं को विधि की पडाई हेतु झाबुआ से अन्य शहरों में जाना पड रहा हैं । छात्र-छात्राओं की कई वर्ष पुरानी इस मांग को लेकर युवा नेता व जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ विक्रांत भूरिया, द्वारा लिखित मांग पत्र लेकर इस श्री जीतु पटवारी, केबीनेट मंत्री, खेल एवं युवक कल्याण, उच्च षिक्षा मंत्री से उनके निवास स्थान भोपाल में मिले व विधि विषय को महाविद्यालय के शैक्षणीक सत्र में विधि विषय को पुनः प्रारंभ किये जाने की मांग रखी, व झाबुआ जिले में विधि विषय की कक्षाऐं लगाने हेतु प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा विभाग भोपाल को भी निर्देशित करवाया गया ।
नए साल का आगाज खाटू वाले के साथ .... आज, श्री श्याम महाकीर्तन एवं ज्योत दर्षन का आयोजन शहर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा पर
भव्य निषान यात्रा निकाली जाएगी
झाबुआ। शहर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा पर नए साल का आगाज खाटूवाले के साथ .... का आयोजन 15 जनवरी, सोमवार को होगा। यह आयोजन हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा समिति झाबुआ द्वारा किया जाएगा। जिसमें 15 जनवरी को प्रातः 9 बजे राजवाड़ा से भव्य निषान यात्रा निकलेगी तो वहीं संध्या में श्री श्याम महाकीर्तन एवं ज्योत दर्षन का भव्य आयोजन होगा। श्री श्याम महाकीर्तन में निस्वार्थ श्यामप्रेमी बंटी सोनी मक्सी एवं लक्ष्मीनारायण कुमावत इदंौर द्वारा खाटू श्यामजी के समधुर भजनों से समां बांधा जाएगा।
संपूर्ण आयोजन की जानकारी देते हुए समिति के सदस्यों ने बताया कि 15 जनवरी, मंगलवार को सुबह 9 बजे से राजवाड़ा से विषेष आकर्षण में निषान यात्रा निकाली जाएगी, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कीर्तन स्थल पर समाप्त होगी। बाद शाम 7 बजे से राजवाड़ा के मंच पर श्री श्याम महाकीर्तन एवं ज्योत दर्षन का आयोजन होगा, जो देर रात तक चलेगा। इसमें भगवान का आलौकिक श्रृंगार करने के साथ भव्य दरबार सजाया जाएगा। अखंड ज्योत प्रज्जवलित की जाएगी। खाटू श्याम बाबा को छप्पन भोग लाया जाएगा। इत्र एवं केसर से पुष्प वर्षा की जाएगी। उक्त आयोजन में विषेष रूप से निस्वार्थ श्याम प्रेमी बंटी सोनी मक्सी एवं लक्ष्मीनारायण कुमावत इंदौर षिरकत करेंगे। जिनके द्वारा खाटु श्याम बाबाजी के समधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।
आयोजन की संपूर्ण तैयारियंा पूर्ण
आयोजन की संपूर्ण तैयारियां आयोजक समिति द्वारा पूर्ण कर ली गई है। आयोजन के शहर के मुख्य बाजारों में होर्डिंग्स-बेनर लगे होने के साथ ही कार्यक्रम की आमंत्रण पत्रिकाओं का भी शहर में आयोजक समिति के युवाओं द्वारा वितरण किया जा चुका है। उक्त आयोजन को लेकर पूरे शहर में उत्साह का माहौल बना हुआ है।
आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट झाबुआ द्वारा सद्गुरू गौषाला में गौ-माताओं को करवाया आहार, गौषाला की व्यवस्थाएं देखी
झाबुआ। मकर सक्रांति के पावन पर्व पर दान-पुण्य करने का विषेष महत्व होता है। इस उपलक्ष में आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट झाबुआ द्वारा भी 14 जनवरी सोमवार को दोपहर डेढ़ बजे स्थानीय लक्ष्मीनगर स्थित सद्गुरू गौषाला पहुंचकर यहां गौ-माताओं को आहार करवाया गया। बाद गौषाला की व्यवस्थाएं भी देखी। आसरा ट्रस्ट के मेनेजिंग ट्रस्टी यषवंत भंडारी, संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर, संस्थापक सचिव नीरजसिंह राठौर, सेवा प्रकल्प परामर्षदाता सुधीरसिंह कुषवाह, सेवा प्रकल्प अध्यक्ष रविराजसिंह राठौर, सचिव सुनिल चैहान, ट्रस्ट की आजीवन अध्यक्ष श्रीमती वंदना व्यास, लीना नागर, पाविनी व्यास के साथ रोटरी क्लब ‘मेन’ अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव), वरिष्ठ रोटेरियन प्रतापसिंह सिक्का एवं श्रीमती शारदा सिक्का, मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी आदि सद्गुरू गौषाला पहुंचे और यहां गौ-माता को आहार करवाया।
गौ-माता की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य
इस अवसर पर ट्रस्ट के मेेनेजिंग ट्रस्टी श्री भंडारी एवं संस्थापक अध्यक्ष श्री नागर ने बताया कि हमारे देष में गौ-माता को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिया गया है और गौ-माता की सेवा करना एवं उन्हें आहार करवाना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। संस्थापक सचिव श्री राठौर एवं आजीवन अध्यक्ष श्रीमती व्यास ने कहा कि हम स्वयं गौ-रक्षा का संकल्प लेने के साथ ओरो को भी गौ-रक्षा, गौ-संवर्धन के लिए प्रेरित करे। इस अवसर पर गौ-माता के जयकारे भी लगाए गए।
गौषाला की व्यवस्थाएं देखी
इस अवसर पर सद्गुरू गौषाला के व्यवस्थापकों में कमलेष सोलंकी, राजेष राठौर, संदीप भावसार, रामूभाई कतिजा, टीडूभाई भगत आदि उपस्थित थे। जिनसे आसरा ट्रस्ट एवं रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने चर्चा कर गौ-षाला की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। अंत में इस पुण्य कार्य के लिए दोनो संस्थाओं के प्रति आभार गौषााला के सेवक रणजीतसिंह चैहान ने माना।
महेन्द्रसिंह मेहसन ने सिविल जज 2018 की परीक्षा की उत्र्तीण, 5वीं रेंक प्राप्त की
झाबुआ। वर्तमान में उप पंजीयक कार्यालय थांदला में सब रजिस्ट्रार के पद पर पदस्थ महेन्द्रसिंह मेहसन को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। उनका सिविल जज 2018 की परीक्षा में चयन हो गया है। उन्होंने अनुसूचित जनजाति वर्ग में 5वीं रंेक प्राप्त की है। श्री मेहसन ग्राम रूपगढ़ तहसील पेटलावद के निवासी है। उन्होंने 3 साल की कड़ी मेहनत करने के बाद यह परीक्षा पास की है। वह अपनी इस सफलता का श्रेय ईष्वर के आर्षीवाद के साथ गुरूजनों एवं अपने पिता नेमालाल मेहसन तथा माता के मार्गदर्षन को देते है।
ऋण माफी योजना मे समयावधि के अनुसार प्राथमिकता से कार्य करें सीएम हेल्पलाईन एवं जनसुनवाई के प्रकरणो का निराकरण तत्काल करे-कलेक्टर
पेयजल के लिये व्यवस्थित कार्ययोजना बना ले मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान मे सभी अधिकारी समन्वय के साथ कार्य करे समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न
ऐसे प्रकरण जिनमे मेडीकल रिपोर्ट की वजह से विलंब हो रहा है,
उनमे व्यक्ति भेजकर रिपोर्ट मंगवा ले-कलेक्टरअनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के लिये सतर्कता मूल्यांकन समिति की बैठक संपन्न
झाबुआ । अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण के लिये गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मूल्यांकन समिति की बैठक आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने की। बैठक मे विधायक झाबंुआ श्री जीएस डामोर, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एसडीओपी श्री एश्वर्य शास्त्री, एसी ट्रायबल श्री प्रशांत आर्य, सीएमएचओ डाॅ चैहान सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे। बैठक मे समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री सिपाहा ने निर्देश दिये कि जो प्रकरण मेडीकल रिपोर्ट की वजह से लंबित है, उनमे व्यक्ति/स्मरण पत्र भेजकर रिपोर्ट मंगवाकर समय सीमा मे निराकरण कर राहत देना सुनिश्चित करे। ऐसे प्रकरण जिनमे जाति प्रमाण पत्र की वजह से विलंब होता है, उनमे एसडीएम से संपर्क कर कार्यवाही तीव्र गति से करे।
मीजल्स रूबेला के संबंध मे मीडिया कार्यशाला संपन्न
झाबुआ । मीजल्स रूबेला अभियान अंतर्गत 9 माह से 15 वर्ष के बच्चो को टीकाकृत किया जाना है। इस अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता मे किया गया। कार्यशाला मे कलेक्टर श्री सिपाहा ने मीडिया प्रतिनिधियो को मीजल्स रूबेला टीकारण अभियान संबंधी जानकारी दी। कार्यशाला मे मीडिया प्रतिनिधियो को बताया गया कि सुक्ष्म कार्ययोजना के अनुसार सभी शासकीय व अशासकीय स्कुलो मे अध्ययनरत कक्षा नसर्री से कक्षा 10 वीं तक के बच्चों को दाहिनीं बाजु मे चमडी़ के भीतर दर्दरहित एवं सुरक्षित टीका प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारियों के माध्यम से समस्त स्कूलो मे लगाया जायेगा। कार्यशाला मे विधायक झाबुआ श्री जीएस डामोर, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, सीएमचओ डाॅ चैहान, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ राहुल गणावा सहित मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।
पेटलावद के बोलासा मे आयोजित किया गया आनंद उत्सव
झाबुआ । जिले में 14 से 24 जनवरी के बीच कलस्टर गाम पंचायत मुख्यालय, जनपद पंचायत मुख्यालय एवं नगर पंचायतों में आनंद उत्सव मनाया जाएगा। आनंद उत्सव के दौरान निर्धारित कलस्टर, पंचायत के मुख्यालय पर स्थानीय खेल, नृत्य संगीत, नाटक का आयोजन किया जाएगा। आनंद उत्सव के दौरान स्थानीय खेल, कबडडी,खो-खो, 100 एवं 200 मीटर दौड, रस्साकसी, कुश्ती, नीबू दौड, फुटबाल, चम्मच रेस, बोरारेस, कुर्सी दौड, स्काउट के गेम्स, सतोलिया, इत्यादि खेल आयोजित किये जायेगे। जिले के पेटलावद ब्लाक के ग्राम बोलासा मे आज आनंद उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमे ग्रामीणजनो ने बढ चढ कर सहभागिता की।
मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान अंतर्गत जनजागरूकता रैली निकाली गई
झाबुआ । संपूर्ण मध्यप्रदेश के साथ झाबुआ जिले में मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान दिनांक 15 जनवरी से प्रारंभ हो रहा है। अभियान के दौरान 9 माह से लेकर 15 वर्ष तक के समस्त बच्चों को एमआर का एक टीका दाहिने बाजू की चमड़ी में दर्द रहित लगाया जाएगा, जिससे 2 बीमारियों मिजल्स एवं रूबेला से बचाव होगा। मिजल रूबेला अभियान अंतर्गत रैली का आयोजन आज राजवाडा चैक से किया गया। रैली को डॉ डी एस चैहान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ राहुल गणावा जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस जनजागरूकता रैली का आयोजन झाबुआ शहर के सभी मुख्य स्थानो से किया गया।
झाबुआ जिले में 9 माह से लेकर 15 वर्ष के कुल 401616 बच्चों को टीका लगाया जाएगा
जिले के कुल 2836 स्कूलों में यह अभियान चलाया जाएगा एवं 2706 आंगनवाड़ी केंद्रों पर यह अभियान दूसरे चरण में चलाया जाएगा। इस अभियान हेतु कूल 290 टीकाकरण दल एवं 80 सुपरवाइजर दल बनाये गये है। यह अभियान प्रत्येक विकास खंडों में प्रथम चरण में स्कूलों एवं दूसरे चरण में समुदाय स्तर पर आंगनवाड़ी केंद्र पर चलाया जाएगा।
मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजनांतर्गत आवेदन प्रपत्र तीन रंगो मे तैयार किये जायेंगे
झाबुआ । मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजनांतर्गत जिलेवार, बैंक शाखावार ग्राम पंचायतवार हरी/सफेद/गुलाबी सूचियो मे प्राप्त आवेदन-पत्रो की जानकारी का प्रदर्शन तीन प्रपत्रो मे तैयार किया जाएगा, जिसके अनुसार मुख्यमंत्री किसान ऋण माफी के संबंध मे जिलेवार प्रेषित हरी/सफेद सूची की जानकारी, मुख्यमंत्री किसान ऋण माफी के संबंध मे शाखावार एवं ग्राम पंचायतवार हरी/सफेद सूची प्रदर्शन की जानकारी एवं मुख्यमंत्री किसान ऋण माफी के संबंध मे प्राप्त आवेदन पत्रो की जानकारी रहेगी। उपरोक्त प्रपत्रो मे पोर्टल 15 जनवरी से प्रतिदिन सीधे जानकारी आवश्यक रूप से दर्ज करने की कार्यवाही की जायेगी। निर्देशानुसार कार्यवाही करने हेतु कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया।
ग्राम पंचायतो मे हरी/सफेद सूची का प्रदर्शन किया जावेगा
मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजनांतर्गत राष्ट्रीयकृत बैंको द्वारा प्रदत्त जानकारी अंग्रेजी भाषा मे है, जिसका हिंदी मे अनुवाद किसी भी एप/प्रोग्राम के उपयोग से पोर्टल पर किये जाने मे त्रुटियां परिलक्षित हो रही है। चुंकि ग्राम पंचायतो मे प्रदर्शित सूचियांे मे नाम हिंदी मे प्रदर्शित करना आवश्यक है। इसलिये ग्रामवार हरी/सफेद सूचियो को पोर्टल से डाउनलोड करने के उपरांत सूची के अंग्रेजी मे लिखे नाम के काॅलम मे आगे कृषको के नाम हिंदी मे हाथ से लिखने उपरांत सूची प्रदर्शित करने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। किसी भी स्थिति मे हरी/सफेद सूची के नाम अंग्रेजी मे ग्राम पंचायतो मे प्रदर्शन नही किया जावेगा। ग्रामवार सूची मे अंग्रेजी मे प्रदर्शित नाम के बाद एक काॅलम हिंदी मे नाम दर्ज करने के लिये रिक्त छोडा गया है। उक्त रिक्त स्थान मे हिंदी मे हाथो से नाम लिखने का कार्य नोडल अधिकारी के द्वारा आवश्यक रूप से सुनिश्चित किया जावेगा। ग्राम पंचायतो मे सूचियां 15 जनवरी के बाद किंतु 26 जनवरी के पहले प्रदर्शित की जायेगी।
25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम
झाबुआ । राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2019 को सभी शासकीय विभागों/कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में प्रातः 11 बजे शपथ दिलाई जायेगी। यह शपथ सभी जिलों के शासकीय कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में दिलवाई जायेगी। इसका उद्देश्य सभी लोकतांत्रित परम्पराओं को अक्षुण्ण बनायें रखने और मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति प्रोत्साहित करना है।
निजी महाविद्यालयों/पाठयक्रमों की निरंतरता के लिये 20 जनवरी तक करें आवेदन
झाबुआ । नवीन निजी महाविद्यालय, नवीन संकाय, पाठयक्रम अथवा विषय प्रारंभ करने और पूर्व संचालित पाठयक्रमों की निरंतरता के संबंध में ऑनलाईन आवेदन करने की तिथि बढ़ाकर 20 जनवरी कर दी गई है। संस्थाएँ एमपी ऑनलाईन पोर्टल ीजजचरूध्ध्ीमकण्उचवदसपदमण्हवअण्पद 20 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाईन आवेदन करने के बाद शुल्क भुगतान रसीद तथा मार्गदर्शिका में उल्लेखित चेकलिस्ट के अनुसार सभी दस्तावेज जिले के शासकीय अग्रणी महाविद्यालय में 21 जनवरी तक जमा करना सुनिश्चित करें।
पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के ऑन लाईन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च
झाबुआ । राज्य शासन द्वारा पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के ऑन लाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि में वृद्धि की गई है। अब विद्यार्थी आगामी 31 मार्च तक पोर्टल पर ऑन लाईन छात्रवृत्ति के आवेदन भर सकते है। पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की सहायक संचालक ने जिले की शैक्षणिक संस्थाओं के प्रमुखों को निर्देश दिये है कि अपनी संस्था के पिछड़ा वर्ग के पात्र विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति आवेदन अनिवार्य रूप से समयावधि में प्राप्त कर छात्रवृत्ति की स्वीकृति और वितरण की नियमानुसार शत-प्रतिशत कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करें।
भारत पर्व का आयोजन 26 जनवरी को
झाबुआ । लोकतंत्र का लोक उत्सव भारत पर्व का आयोजन इस वर्ष भी आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की संध्या को जिला मुख्यालयों पर किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। संस्कृति विभाग तथा जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किये जाने वाले लोक उत्सव भारत पर्व मेे मध्य प्रदेश के पारम्परिक रूप से लोक रुचि के गायन, कवि सम्मेलन, वादन और नृतन इत्यादि के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। भारत पर्व के लिए कलाकारों एवं दलो का चयन समग्र मानदेय निर्धारण कर जिला मुख्यालयों पर भेजने की व्यवस्था मध्य प्रदेश शासन, संस्कृति विभाग के अंतर्गत स्वराज संस्थान संचालनालय भोपाल द्वारा की जाएगी। भारत पर्व के आयोजन से संबंधित संपूर्ण व्यवस्था जिला कलेक्टर द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर जिला संपर्क विभाग स्वराज संस्थान संचालनालय से भेजी गई प्रदर्शनी का आयोजन करेगा।
हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूल के परीक्षा आवेदनों में त्रुटि सुधार 15 जनवरी तक
झाबुआ । माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संचालित हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2018-19 के परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाईन भरने की अंतिम तिथि के पश्चात् भी कतिपय संस्थाओं एवं छात्रों द्वारा त्रुटि सुधार हेतु आवेदन किए जा रहे हैं। संशोधन प्रकरणों की संख्या न्यूनतम हो इसे दृष्टिगत रखते हुए मण्डल द्वारा निर्णय लिया गया है कि कियोस्क पर जहां से परीक्षा आवेदन पत्र भरे गए हैं उसी कियोस्क से त्रुटियों के सुधार की अनुमति 15 जनवरी तक शर्तों के अधीन प्रदान की जाती है। त्रुटि सुधार उपरांत संस्था प्राचार्य कियोस्क से नॉमिनल रोल प्राप्त कर इस आशय का प्रमाणीकरण करेंगे कि कोई त्रुटि तो शेष नहीं है। तत्पश्चात् नॉमिनल रोल की एक प्रति समन्वयक संस्था में 18 जनवरी तक जमा करना सुनिश्चित करेंगे।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें