जानलेवा बीमारियांे पर विराम-विधायक श्री भार्गव
टीकाकरण से शिशु मृत्यु दर मंे कमी आई-नपा अध्यक्ष श्री टण्डनमीजल्स रूबेला अभियान का शुभांरभ शिवांश को टीका लगाकर शुरू हुआ
खसरा (मीजल्स) रोग निर्मूलन एवं रूबेला रोग के नियंत्रण हेतु प्रदेशयापी अभियान की शुरूआत विदिशा जिले में भी 15 जनवरी से हुई। विदिशा जिला चिकित्सालय में आयोजित मीजल्स रूबेला अभियान का शुभांरभ कार्यक्रम में अतिथियों की उपस्थिति में तीन वर्षीय मास्टर शिवांश को टीका लगाकर की गई है। विधायक श्री शशांक भार्गव ने शुभांरभ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिन प्रतिदिन प्रगति हो रही है अब जानलेवा बीमारियों पर विराम लगा है। पहले अज्ञानता तथा टीकाकरण नही होने से अनेक ऐसी महामारियां फैल जाती थी जिसमें अनेक काल के गाल में समाहित हो जाते थे। उन्होंने कहा कि अब हम पोलियो विमुक्त देश हो गए है। निश्चित ही मीजल्स और रूबेला जैसा जानलेवा बीमारियों पर भी शीघ्र नियंत्रण हो जाएगा और टीकाकरण अभियान के माध्यम शीघ्र पोलियो की तरह इन घातक बीमारियों से मुक्त हो जाएंगे। विधायक श्री भार्गव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने प्रदेश में शीघ्र ही खसरा और रूबेला टीकाकरण अभियान को मूर्तरूप दिया है। जिससे हमारे प्रदेश के बच्चे पूर्ण स्वस्थ्य हो सकें उन्होंने टीकाकरण के अभियान का पूर्ण ईमानदारी से क्रियान्वयन करने की समझाईंश स्वास्थ्य विभाग के अमले को देते हुए कहा कि टीकाकरण जैसे कार्य में जहां हमारी जरूरत हो अविलम्ब जानकारी मंें लाए ताकि हम शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य की प्राप्ति कर सकें। नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने कहा कि टीकाकरण मानव जीवन के लिए वरदान साबित हो रहे है। टीकाकरणों से जहां प्रदेश में शिशु मृत्यु दर में कमी आई है। शिक्षा और स्वास्थ्य किसी भी देश के मानव को आगे बढाने में अति आवश्यक है। खसरा और रूबेला टीकाकरण के लक्ष्य शत प्रतिशत हासिल किए जाए इस कार्य में बच्चों के माता पिता की भी महत्वपूर्ण भूमिका है वे अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए इस अभियान में योगदान दंे ओर अपने बच्चों को टीकाकरण स्थल पर अनिवार्यतः लाएं। मेडीकल चिकित्सा शिक्षा की संचालक डाॅ उल्का श्रीवास्तव ने इस अभियान को अति महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि बीमारियों पर शुुरू से नियंत्रण हो सकें इसलिए टीके लगवाना अति आवश्यक है। आज मकर सक्रांति के दिन हम संकल्प ले कि स्वंय के बच्चो के साथ-साथ पड़ोस के बच्चों का टीकाकरण कराने में कोई कोर कसर नही छोड़ेगे। स्वस्थ भारत के निर्माण में बच्चों का योगदान अति आवश्यक है और यह उन्हें स्वास्थ्य हेतु आवश्यक है। प्रभारीमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं टीकाकरण के नोडल अधिकारी डाॅ केएस अहिरवार ने बताया कि खसरा और रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत चिन्हित आयु वर्ग के जिले के चार लाख 37 हजार 29 बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। मकर सक्रांति के दूसरे दिन अर्थात 15 जनवरी को स्थानीय अवकाश होेने के कारण जिले में विधिवत खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में उक्त अभियान की शुरूआत 16 जनवरी से होगी। प्रथम चरण में जिले के सभी शासकीय, अशासकीय स्कूल एवं मदरसों में अध्ययनरत 15 वर्ष आयु के सभी बच्चों को टीके लगाए जाएंगे। द्वितीय चरण में जिले की सभी आंगनबाडी केन्द्रों में दर्ज छह वर्ष आयु तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। अभियान के उद्वेश्यों की प्राप्ति हेतु जिले में 237 टीमे गठित की गई है जो हर रोज टीकाकरण के दायित्व का निर्वहन करेंगे। डाॅ अहिरवार ने बताया कि अभियान के तहत नौ से 15 वर्ष आयु तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए जिले के सभी शासकीय अशासकीय स्कूल एवं शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत सभी बच्चों को अभियान के रूप में एमआर वैक्सीन से टीकाकृत किया जाएगा। टीकाकरण अधिकारी श्री अहिरवार ने बताया कि खसरा और रूबेला टीकाकरण अभियान के लक्ष्यों की शत प्रतिशत प्राप्ति हो इसके लिए कार्ययोजना तैयार की गई है जिले के सभी स्कूलों एवं आंगनबाडी केन्द्रों में दर्ज बच्चों की जानकारियां संकलित की जा चुकी है।
शपथ दिलाई
विधायक श्री शशांक भार्गव ने शुभारंभ कार्यक्रम मंे शपथ का वाचन किया ओर अन्य सभी ने शपथ को दोहराया।
प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाई
विधायक श्री शशांक भार्गव, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने संयुक्त रूप से प्रचार रथो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। खसरा और रूबेला टीकाकरण अभियान के उद्वेश्यों से अवगत कराने हेतु उक्त प्रचार-प्रसार रथ में साउण्ड सिस्टम के माध्यम से जानकारियां आमजनों को दी जा रही है। अभियान के शुभांरभ कार्यक्रम में रोटरी, लायंस क्लब के पदाधिकारियों के अलावा चिकित्सकगण, गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
कृषक ने कलेक्टर को चैक से राशि लौटाई
लटेरी के कृषक श्री गिरिजा प्रसाद शर्मा के बैंक खाते में विक्रय फसल की राशि दो बार जमा हो जाने पर आज कृषक द्वारा राशि का चैक कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम ंिसह को उनके चैम्बर में लौटाया। ज्ञातव्य हो कि विगत दिनों कृषक गिरिजा प्रसाद शर्मा ने 38 क्ंिवटल 50 किलो मसूर उपार्जन केन्द्र सेवा सहकारी समिति मर्यादित लटेरी में समर्थन मूल्य पर बेची थी और उनके बैंक खाते में एक लाख 63 हजार 625 रूपए जमा हो गए थे किन्तु कुछ दिनों उपरांत उनके बैंक खाते में पुनः एक लाख 63 हजार 625 रूपए त्रुटिवश पुनः जमा हो गए थे कि जानकारी मिलने पर कृषक गिरिजा प्रसाद शर्मा ने इसकी जानकारी कलेक्टर एवं एसडीएम को दी। तदोपरांत प्राथमिक कृषि साख समिति मर्यादित लटेरी के प्रबंधक श्री मुकेश शर्मा को कलेक्टर के माध्यम से चैक प्रदाय कराया है।
जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित नलकूप खनन हेतु अनुमति की अनिवार्यतः
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले में भू-जल स्तर में निरंतर गिरावट एवं सतही स्त्रोतों में जल प्रवाह की घटती हुई स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए जिले की राजस्व सीमा को जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित करने के आदेश जारी कर दिए है। जिसके तहत अब नलकूप खनन कार्य बिना अनुमति के संभव नही होगा। कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा मध्यप्रदेश पेयजल परीक्षण अधिनियम 1986 की धारा तीन में दी गई शक्तियों का उपयोग करते हुए जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित आदेश जारी किया है जिसमें उल्लेख है कि प्रतिबंधों की शिथिलीकरण की अनुमति देेने हेतु संबंधित तहसील के अनुविभागीय अधिकारी सक्षम अधिकारी होंगे। उक्त आदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा नगरीय निकायों के पेयजल कार्य हेतु विभागीय नलकूप खनन पर लागू नही होगा। कलेक्टर द्वारा जारी जल अभावग्रस्त क्षेत्र आदेश तीस जून तक के लिए तत्काल प्रभाव से लागू होगा। आदेश का उल्लघंन करने वालो के खिलाफ मध्यप्रदेश पेयजल परीक्षरण अधिनियम के अंतर्गत दण्डनीय अपराध होगा। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी राजस्व अधिकारियों के साथ-साथ तहसीलदारों एवं अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि कार्य क्षेत्रों में जारी उक्त आदेश का अक्षरशः पालन कराया जाना सुनिश्चित हो।
आर्मी भर्ती रैली आज से शुरू पहले दिन धर्मगुरू और हवलदार पद हेतु भर्ती
विदिशा जिला मुख्यालय पर एसएटीआई इंजीनियरिंग काॅलेज परिसर में आर्मी भर्ती रैली का आयोजन 16 से 24 जनवरी तक विदिशा में किया गया है। भर्ती रैली अवधि में नौ जिलो के 39924 अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे। आर्मी द्वारा जारी भर्ती रैली कार्यक्रम के अनुसार पहले दिन अर्थात 16 जनवरी को सभी नौ जिले क्रमशः विदिशा, रायसेन, बैतूल हरदा, होशंगाबाद, भोपाल, छिंदवाडा, सीहोर, राजगढ के 2800 अभ्यर्थी धर्मगुरू और हवलदार पद की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे। ज्ञातव्य हो कि आर्मी भर्ती के लिए पूर्व में आॅन लाइन आवेदन जमा करने वाले अभ्यर्थी उक्त प्रक्रिया में शामिल होंगे। आर्मी भर्ती रैली के शेष अन्य पद सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक लिपिक, स्टोरकीपर, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिंग सहायक, सैनिक नर्सिंग सहायक (वैटनरी), सैनिक टेªड्समैन पद हेतु हर रोज जिलेवार अभ्यर्थी रैली में शामिल होंगे। इसके लिए जारी शेडयूल इस प्रकार से है। दिनांक 17 जनवरी को विदिशा और बैतूल जिले के 4725 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसी प्रकार 18 जनवरी को बैतूल जिले और हरदा के 4827, 19 जनवरी को छिंदवाडा के 4729, 20 जनवरी को भोपाल और छिंदवाडा के 4335, 21 जनवरी को सीहोर जिले के 5081 तथा 22 जनवरी को होशंगाबाद एवं राजगढ़ जिले के 4466, 23 जनवरी को राजगढ़ के 4668 तथा 24 जनवरी को होशंगाबाद एवं रायसेन जिले के 4293 अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे। चयनित अभ्यर्थियों का मेडीकल परीक्षण 25 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।
सत्यापन हेतु अधिकारी नियुक्त
सेना भर्ती रैली के नोड्ल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ के द्वारा अभ्यर्थियों के पंजीकरण सत्यापन हेतु अधिकारी, कर्मचारी की ड्यूटी आदेश जारी कर दिया है। उक्त कार्य हेतु कुल 13 अधिकारी, कर्मचारी को एसएटीआई में 16 से 24 जनवरी को रात्रि दो बजे से पंजीकरण, सत्यापन होने तक उपस्थित रहकर अपने कार्यो का सम्पादन करने का दायित्व सौंपा गया है। इस व्यवस्था में तकनीकी सहयोग के प्रभारी लोक सेवा केन्द्र के जिला प्रबंधक एवं ई-गवर्नेंस के जिला प्रबंधक को भी संलग्न किया गया है।
बिजली बिलों के आॅन लाइन भुगतान हेतु नही लगेगा अतिरिक्त शुल्क
विद्युत विभाग अंतर्गत विद्युत देयकों के भुगतान हेतु वर्तमान में आॅन लाइन के अतिरिक्त नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड इत्यादि के माध्यम से भी (अन्य आॅन लाइन माध्यमों से) भुगतान कराया जा रहा है जिसमें विद्युत देयकों के अलावा कोई अतिरिक्त शुल्क लिए जाने का प्रावधान नही है। समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे विद्युत देयकों के आॅन लाइन भुगतान हेतु अतिरिक्त भुगतान ना करें तथा यदि किसी व्यक्ति, संस्थान द्वारा अतिरिक्त भुगतान लिया जाए अथवा मांगा जाता है तो उसकी सूचना ऊर्जा विभाग कार्यालय को लिखित रूप से अनिवार्यतः दे ताकि संबंधित के खिलाफ कार्यवाही हो सकें।
मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य 25 जनवरी तक
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुर्नरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जिन व्यक्तियों की आयु एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है वे मतदाता सूची में अपना नाम 25 जनवरी तक जुड़वा सकेंगे। जिले के मतदान केन्द्रों में बीएलओ उपस्थित रहकर दावे आपत्तियां भी प्राप्त कर रहे है। नवीन मतदाता एवं छूटे मतदाताओं से अपील की गई है कि वे अपने मतदान केन्द्र में पहुंचकर प्रारूप छह बीएलओ से प्राप्त कर प्रविष्टियो की पूर्ति उपरांत बीएलओ को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। मतदान केन्द्र के क्षेत्र के ग्राम अनुविभाग में निवास करने वाले मतदाताओं (विशेष रूप से महिलाओं) से अपील की गई है कि वे मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा लें यदि मतदाता सूची में उनके नाम, पिता, पति का नाम, उम्र या अन्य किसी भी प्रकार की विसंगति त्रुटि हो तो बीएलओ से फार्म सात, आठ एवं आठ (क) प्राप्त कर संशोधन हेतु बीएलओ के पास फार्म जमा कर सकते है। जिन मतदाताओं को अपनी प्रविष्टिी एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र (उसी विधानसभा क्षेत्र) में स्थानांतरित करनी है तो वे प्रारूप आठ (क) आवेदन बीएलओ के पास जमा कर सकते है। जिले की सभी विधानसभाओं क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्र क्षेत्रों के ग्राम अनुभाग अंतर्गत निवासरत आम जनता मतदाताओं से अपेक्षा की गई है कि वे अधिकाधिक संख्या में मतदान केन्द्र में उपस्थित होकर दावे आपत्तियां 25 जनवरी तक प्रस्तुत कर सकते है।
सभी पंचायतों में मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना के फार्म उपलब्ध
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि मुख्य सचिव श्री एसआर मोहंती के द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से दिए गए निर्देशो के अनुपालन में जिले की सभी पंचायतों में मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना के आवेदन फार्म उपलब्ध कराए जा चुके है। कलेक्टर श्री सिंह ने उपलब्ध कराए गए फार्मो में जानकारियां सुगमता से अंकित हो इसके लिए प्रत्येक विकासखण्ड में नियुक्त अधिकारी, कर्मचारियों को बकायदा प्रशिक्षित किया गया है। प्रत्येक पंचायत में हरे, सफेद और गुलाबी रंग के आवेदन फार्म उपलब्ध कराए गए है।
आधार सीडिंग का कार्य शुरू
मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना के तहत आधार सीडिंग का कार्य विदिशा जिले में भी शुरू हुआ है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने ततसंबंध में बताया कि जिले के किसान भाईयों से अपील की गई है कि वे आधार कार्ड की स्वप्रमाणित काॅपी संबंधित बैंक जहां किसान का फसल ऋण खाता है उस बैंक में जाकर जमा करें एवं आधार से लिंक कराएं। जिससे किसान भाई मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना का लाभ त्वरित ले सकें।
विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव जी ने किया मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना का शुभारंभ
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी द्वारा की गई घोषणा को साकार रूप देते हुए मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी ने किसानों के फसल ऋण माफ किए हैं जिनकी सूची क्रमबद्ध रूप से सोसायटियों में प्रशासन के द्वारा पहुंचाई जा रही है। लाभकारी किसानों को इसी श्रंखला में ऋण माफी कार्यक्रम के अंतर्गत बर्रीघाट ग्राम में माननीय शशांक भार्गव जी और प्रशासनिक अमले सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता वहां पहुंचे और एक कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को लिस्ट दिखाते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री शशांक भार्गव जी ने कहा कांग्रेस ने जो भी वादा किया है वह निभाया है और जो भी वादा करेंगे वह निभाएंगे इसी माध्यम से यह पहली सूची जारी हो रही है जिसमें लाभार्थियों के नाम हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे ग्यारसपुर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि वरिष्ठ इंका नेता श्री राकेश कटारे,श्री नन्दकिशोर शर्मा जी,विधायक प्रतिनिधि अनुज लोधी जी,श्री दीवान किरार जी श्रीमान कैलाश जी देवेंद्र दांगी जी संजीव प्रजापति, सोमेशतिवारी,नवीन शर्मा ,श्री राम दांगी आदि उपस्थित रहे।
आघुनिक मषीनों से सुनने की जांच 20 जनवरी को
विदिषां ंसेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 20 जनवरी रविवार को सुबह11बजे से माई ईयर हियरिंग एंड स्पीच क्लीनिक भोपाल की डा ईषा जैन एंव उनकी टीम दृारा सुनने की जांच की जायेगी। सेवाभारती के सचिव राजीव भार्गव ने ऐसे बच्चे जो जन्म से ही गूग,ेंबहरे,सुनने और बोल ना पाते हों जिनकी आयु 5 साल से कम हो उनके आपरेषन निःषुल्क किये जायेगें। ऐसे मरीज भी जिनको सुनने में दिक्कत हो, कान के कारण चक्कर आते हों,जिनको कान में सुनने के लिये मषीन लगाने की आवष्यकता बताई हो वह भी इस षिविर का लाभ ले सकतें हैं।मरीजों का पंजीयन 20 जनवरी रविवार को सुबह 10बजे से 12 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं। विदिषा से बाहर के मरीज अपना पंजीयन डाॅ,प्रकाष पीतलिया मोबाइ्रल नं.9827720892 पर करा सकते हैं।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें