झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 17 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 17 जनवरी 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 17 जनवरी

मेरे जीवित रहने के साथ मरणोपरांत भी मेरी आत्मा हाथीपावा में बसी रहेगी -ः महेषचन्द्र जैन
हाथीपावा को मप्र के साथ देष में भी नंबर वन स्थान पर लाना लक्ष्य है -ः श्री जैनहाथीपावा के सौंदर्यीकरण को लेकर शहर की सामाजिक-धार्मिक-रचनात्मक संस्थाओं के साथ सभी समाजजनों ने मिलकर दी महेषचन्द्र जैन को ‘पर्यावरण फरिष्ता’’ की उपाधि
jhabua news
झाबुआ। मैने अपने कार्यकाल में हाथीपावा का जितना सौंदर्यीकरण करना था उतना किया, उसमें आप सभीजनों एवं पूरे शहवासियों का सराहनीय सहयोग रहा। अब आप सभी लोगों की जवाबदारी है कि आप इसका सौंदर्यीकरण बरकरार रखे, अपितु इसे ओर अधिक सुंदर बनाएं। मेरे जीवित रहने के साथ मरणोपरांत भी मेरी आत्मा हाथीपावा में बसी रहेगी। हाथीपावा को मप्र के साथ देष में भी नंबर वन स्थान पर लाना हम सभी का लक्ष्य होना चाहिए। उक्त बात झाबुआ से स्थानांतरित हुए पुलिस अधीक्षक महेषचन्द्र जैन ने 16 जनवरी, बुधवार को दोपहर 11.30 बजे उनके निवास पर रखे सम्मान समारोह मे ंकहीं। उनका शहर की सभी सामाजिक-धार्मिक-रचनात्मक संस्थाओं के साथ समाजजनों द्वारा मिलकर विदाई समारोह के साथ शहर से सटी हाथीपावा पहाड़ी पर उनके द्वारा दिए गए अविस्मरणीय योगदान के लिए उनका भावभरा सम्मान रखा गया। आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्वयं पुलिस अधीक्षक श्री जैन के साथ अन्य अतिथियों में सेवानिवृत्त प्राचार्य एवं वरिष्ठ इतिहासकार डाॅ. केके त्रिवेदी, वरिष्ठ समाजसेवी यषवंत भंडारी, वरिष्ठ रोटेरियन नुरूद्दीनभाई बोहरा, प्रतिष्ठित व्यवसायी प्रवीण रूनवाल एवं वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. एलएस राठौर तथा आयोजन के सूत्रधार और सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंहर राठौर उपस्थित थे।

सामाजिक कार्यों से अपराधों में कमी लाने के श्री जैन ने किए अनूठे प्रयास
सर्वप्रथम संबोधित करते हुए वरिष्ठ इतिहासकार डाॅ. केके त्रिवेदी ने कहा कि हमारे जिले में पुलिस अधीक्षक पद पर रहने के दौरान महेषचन्द्र जैन ने सामाजिक कार्यों के जरिये अपराधों में कमी लाने के प्रयास किए है। उनमें सामाजिक एवं रचनात्मक समरसता की भावना कूट-कूट भरी हुई है। यदि कोई भी व्यक्ति पेड़ या पौधा लगाता है, तो निष्चित तौर पर इस कारण उसकी मानसिक विकृति बदलती है और उसमें अपराधों से दूर रहने की भावना आती है। श्री जैन ने इसी तरह लोगों के मानसिकता एवं भाव बदलने का कार्य किया। इसके साथ ही उनके द्वारा जिले के ग्रामीण अंचलों में कम उम्र में लडकियों का विवाह नहीं करने एवं दहेज-दापा प्रथा पर भी सख्ती से रोक लगाई गई। इसके साथ ही सत्त महिलाओं को सषक्त बनाने की दिषा में कार्य किया, जो अविस्मरणीय है।

सभी संस्थाओं ने किया भावभरा सम्मान
बाद उक्त गरिमामय आयोजन के सूत्रधार एवं सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने शहर की उपस्थित सभी सामामजिक, धार्मिक, रचनात्मक संस्थाओं के साथ समाजजनों को महेषचन्द्र जैन के सम्मान हेतु भावभरा आमंत्रण दिया। जिसमें मुस्लिम समाज एवं हजरत दीदार शाह वली रे.अ. उर्स कमेटी की ओर सदर नीरजसिंह राठौर, सचिव जैनुद्दीन शेख, संरक्षक डाॅ. केके त्रिवेदी, यषवंत भंडारी, उमंग सक्सेना के साथ समीउद्दीन सैयद, अयूबअली सेयद, यूनूस लोधी आदि द्वारा पुष्पमालाओं से, जिला आजाद साहित्य परिषद् की ओर से डाॅ. त्रिवेदी, श्री भंडारी, जयेन्द्र बैरागी द्वारा शाल ओढ़ाकर, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट की ओर से संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर, सेवा प्रकल्प परामर्षदाता सुधीरसिंह कुषवाह, सेवा प्रकल्प सचिव सुनिल चैहान, अषोक शर्मा, राजकुमार पाटीदार, सकल व्यापारी संघ से अध्यक्ष नीरजसिह राठौर, सचिव पंकज जैन मोगरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेष पटेल, सह-सचिव हरिष शाह लालाभाई, कोषाध्यक्ष राजेष शाह, वरिष्ठजनों में प्रवीण रूनवाल, कैलाषचन्द्र श्रीमाल, अषोक सकलेचा, अमित जैन, मनोज संघवी, हार्दिक अरोरा आदि ने श्री जैन का पुष्पमालाओं से भावभरा सम्मान किया ।

रोटरी क्लब ‘मेन’ एवं आजाद ने पुष्प गुच्छ भेंट किया
जैन सोष्यल ग्रुप ‘मेन’ से प्रेपम्रकाष कोठारी, जैन सोष्यल ग्रुप मैत्री की ओर से पंकज कोठारी, रोटरी क्लब ‘मेन’ की ओर से वरिष्ठ रोटेनियन नुरूद्दीनभाई बोहरा, यषवंत भंडारी, उमंग सक्सेना, मगनलाल गादिया, प्रतापसिंह सिक्का, अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव), कार्यवाहक सचिव राकेष पोतदार, रोटरेक्ट क्लब सचिव दौलत गोलानी, रोटरी क्लब आजाद की ओर से संजय कांठी, अजय रामावत, अध्यक्ष अजय शर्मा, सचिव देवेन्द्र पटेल, अषोक सकलेचा, अषोक शर्मा, श्री पाटीदार द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट किया गया।

गायत्री परिवार एवं पेंषनरों ने किया अभिनंदन
बचपन बचाओ आंदोलन, बाल अधिकार मंच, अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल एवं जिला टीबी फोरम से से डाॅ. एलएस राठौर, रामप्रसाद वर्मा, अरूण डामोर, जितेन्द्रसिंह सोलंकी, अयूब अली सैयद, रवि बारिया, कैलाष भाबोर, ओमप्रकाष मेड़ा ने श्री जैन का पुष्पामालाओं से भावभरा सम्मान किया। गायत्री परिवार की ओर से विनोदकुमार जायसवाल, श्री पुरोहित, सुजाता जायसवाल, कु. गरिमा जायसवाल एवं अन्य वरिष्ठ गायत्री परिजन, जिला पेंषनर्स एसोसिएषन की ओर से अध्यक्ष रतनसिंह राठौर, मणिलाल पडियार, राजेष नागर, अरविन्द व्यास, राजेष नागर, जयेन्द्र बैरागी ने स्थानांतरित पुलिस अधीक्षक का शाल ओढ़ाकर, श्रीफल भेंटकर भव्य सम्मान किया गया।

महिलाओं ने किया अभिनंदन
इस अवसर पर संकल्प ग्रुप की ओर से श्रीमती भारती सोनी, सीमा त्रिवेदी, मंजु मि़स्त्री, इन्हरव्हील क्लब शक्ति से डाॅ. शैलू बाबेल, शीतलसिंह जादौन, ऋतु सोडानी, रक्षा गादिया, निकीता जैन, षिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास एवं केषव इंटरनेषनल स्कूल से ओम शर्मा, पं. राजकुमार देवल, श्री मनकामेष्वर महादेव मंदिर समिति की ओर से अजय रामावत, अषोक शर्मा, निलेष शाह, राजेष शाह, मुस्लिम पंचायत की ओर से जिला सदर मुर्तना खान, अब्दुल गफफूर सा, सोना-चांदी व्यापारी एसोसिएषन की ओर से नितीन जैन धम्मानी एवं भव्य जैन, जिला टेबल टेनिस एवं कराते एसोसिएषन की ओर से उमंग सक्सेना, कमलेष पटेल, जितेन्द्रसिंह सोलंकी आदि ने श्री जैन का अभिनंदन किया।

समाजजनों ने किया सम्मान
श्वेतांबर जैन श्री संघ की ओर से संजय मेहता, तेरापंथ महासभा की ओर से पंकज कोठारी, स्थानकवासी श्री संघ से प्रवीण रूनवाल, कैलाषचन्द्र जैन, मीडिया ग्रुप की ओर से यषवंत भंडारी, अमितसिंह जादौन, दौलत गोलानी, राकेष पोतदार, राधेष्याम पटेल, संजय कांठी, विपुल पांचाल, जैनुद्दीन शेख आदि ने श्री जैन का भावभरा स्वागत किया। यूनिसेफ एवं चाईल्ड लाईन की ओर से जिम्मी निर्मल एवं उनकी टीम द्वारा श्री जैन का सम्मान किया गया।

पर्यावरण फरिष्ता की उपाधि से नवाजा गया
अंत में शहर की सभी सामाजिक-धार्मिक-रचनात्मक संस्थाओं तथा सभी समाजजनों की की ओर से शहर से सटे हाथीपावा को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थल में तब्दील करने एवं पर्यावरण के क्षेत्र में अनुकरणीतथा अविस्मरणीय कार्य करने पर महेषचन्द्र को ‘पर्यावरण  फरिष्ता’ की उपाधि से नवाजते हुए उन्हें ‘पर्यावरण फरिष्ता’ का अभिनंदन पत्र प्रदान किया गया। इस अभिनंदन-पत्र का वाचन यषवंत भंडारी ने किया। इसके साथ ही इस दौरान श्री जैन को शहर के कई नागरिकों एवं संस्थाओं ने भी उपहार, पुष्प गुच्छ आदि भी भेंट किए। समारोह का सफल संचालन मप्र उपभोक्ता हितैषी मंच के जिलाध्यक्ष जयेन्द्र बैरागी ने किया एवं इस अभूतपूर्व तथा ऐतिहासिक सम्मान के लिए सभी के प्रति आभार स्वयं महेषचन्द्र जैन ने माना।

बांस की बासूरिया पे घणो इतरावे कई सोना हीरा मोतिया की होती तो जाने कई करतो-
रात्री तीन बजे तक खाटू भजन संध्या में नाचते झुमते रहे श्रद्धालुबंटी सोनी ने एक से बढ कर एक भजनों की प्रस्तुति दी
jhabua news
झाबुआ । मकर संक्राति के पावन अवसर पर मंगलवार को राजवाडा चैक पर हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा समिति द्वारा आयोजित भजन संध्या श्याम महा कीर्तन एवं ज्योति दर्शन के  कार्यक्रम में नगर सहित बाहर से पधारे  श्रद्धालुओं ने रात्री 3 बजे तक खाटूवाले श्याम के दर्शन वंदन के लिये एकत्रित होकर अपनी आस्था एवं भक्ति को प्रवाहित किया । रात्री 9 बजे से राजवाडा चैक पर भव्य पाण्डाल पर श्री खाटूश्याम की मनोहारी झांकी सजाई गई जिसमें अलौकिक ज्योति प्रज्वलित की गई । हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने  ज्योति के दर्शन कर अपनी आहूतिया अर्पित की । भजन गायिक सोनल शर्मा ने म्हारा कीर्तन मे रस बरसाओ ं आओ जी गजानन आओ’’ से  कीर्तन की प्रस्तुति दी  । वही उन्होने हनुमानजी का भजन एक बार तो हाथ उठाओं मेरे हनुमान के लिये तथा जब से थारे  से हुई मलाकात सावरे की प्रस्त्रुति दी वही दुुर्गा गामड राजगढ ने नैनो की सूरतिया बहुत सतावेरे आल्यू आवे रेे भजन से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया । वही लक्ष्मी नारायण कुमावत इन्दौर द्वारा ’’ सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आये है  तथा बाबा का दरबार सुहाना लगता है भक्तो का दिल दीवाना लगता है- जैसे भजनों से दर्शकों को थिरकने को मजबुर किया । समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विशेष रूप  से विधायक गुमानसिंह डामोर, नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती मन्नुबेन डोडियार, जिला भाजपाध्यक्ष ओम शर्मा सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे । भजन गायक बंटी सोनी के  मंच पर पहूंचते ही नगर की विभिन्न संस्थाओ ं की ओर उनका स्वागत किया गया । बण्टी सोनी ने अपने  भजनों की प्रस्तुति देते हुए  जग घुमिया थारे जेैसा न कोई, तथा हारे का सहारा आजा’’ जैेसे भजन प्रस्तुत करके लोगों को नाचने एवं झुमने को मजबुर कर दिया । बंटी सोनी द्वारा एक से बढ कर एक भजनों की प्रस्तुति रात्री 3 बजे तक दी गई । पूरे  पाण्डाल में इत्र , केशर एवं पुष्पो की वर्षा की गई । वही बंटी सोनी द्वारा होली गीत प्रस्तुत किये गये जिस पर पुरूष , महिलाओ , युवकों एवं बच्चों ने जमक र गुलाल रंग उडा कर अपनी आस्था व्यक्त की । उनका भजन महाभारत में आपने कृष्ण को शिश का दान किया- प्रस्तुत करके सभी को नमन करने का बाध्य कर दिया । कान्हा आयेगा, बाबा आयेगा, सच्चे मन से उसे पुकारा रूक नही पायेगा भजन पर सभी नाचने लगें । उनकी भजन प्रस्तुति इतनी कृपा सांवरे बनाये रखना...मरते दम तक सेवा मे लगाये रखना.. कोई्र नही आता मेरा श्याम आता है, मेरे दुख के समय  में वो बडे काम आते है.... बांस की बासूरिया पे घणो इतरावे कई सोना हीरा मोतिया की होती तो जाने कई करतो भजन पर श्रद्धालु थिरकने को बाध्य हो गये । महिलाओ ने जहां उनके भजनों पर गरबा रास खेला वही आदिवासी गीत काका बाबा नो पोरिया पर भी उन्होने  भजन देकर खुब नचाया । बंटी सोनी ने खाटू श्याम के चमत्कार एवं अवतरण की कथा सुनाते हुए कहा कि मे रे खाटू के दरबार में  हाजरी लगाने वाला कैसा भी हो उसका दुख दूर होता ही है  । उनकी भजन रचना पति के नाम कुर्बान हो जाये वो औरत, दुनिया मे अपना नाम अमर कर जाये वह औरत ने सभी की आंखे नम कर दी । उन्होने अन्तिम भजन प्रस्तुत करते हुए कहा कि जो भी गया खाटू उसका काम बन गया, निराशा ओर दुख दर्द से छूटकारा मिल गया । अन्त मे सभी श्रद्धालुओं को खाटू श्याम की ज्योति के पवित्र काजल एवं पुष्पों का वितरण किया गया तथा अर्पित की गई छप्पन भोग की प्रसादी का वितरण किया गया ।

भाजपा किसान मोर्चे की जिला स्तरीय बैठक संपन्न
  • 21 जनवरी को किसान मोर्चा ऋण माफी को लेकर कलेक्टर को सौंपेगा ज्ञापन

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चे की जिला स्तरीय बैठक भाजपा के विधानसभा कार्यालय पर जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शैलेष दुबे, दोलत भावसार, श्यामा ताहेड, सुशीला भाबर, सुनीता अजनार,किसान मोर्चे के जिला प्रभारी फकीरचंद राठौर, सीसीबी अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया, कमलेश दांतेला, कलमसिंह भाभो र, विलियम भाभोर, पण्डित महेन्द्र तिवारी, श्रीमती निर्मला अजनार, अजय पोरवाल, मुकेश महेता, मेजिया कटारा, मांगीलाल पडियार सहित जिले के विभिन्न मंडलों के अध्यक्ष, महामंत्री एवं पदाधिकारीगण मौजूद थे । पण्डित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुकर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक की कार्यवाही प्रारंभ करते हुए किसान मोर्चे के जिला प्रभारी फकीरचंद राठौर ने आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा किसान मोर्चे की भूमिका का जिक्र करते हुए  कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को चाहे बहुमत नही मिला हो किन्तु जनता का आशीर्वाद हमे सतत मिला है कांग्रेस ने सिर्फ जोड तोड करके ही सरकार बनाई है। लोकसभा के चुनाव को लेकरा हमारी जिम्मवचारी बढ गई है और एक जूट होकर हमे काम करना है तथा केन्द्र में फिर से नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार का गठन करना है  । उन्होने कांग्रेस पार्टी द्वारा किसानों की ऋण मुक्ति के बारे में चुनावी घोषणा पत्र में किये गये वादों को पूरा नही करने को लेकर प्रदेश भाजपा द्वारा 4 कार्यक्रमों के बारे मे जानकारी देते हुए किसानों की समस्याओं को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन देने की बात कहीं । वही 20 जनवरी को सभी विधानसभा क्षेत्र में मोर्चे की बैठक के आयोजन की जानकारी देते हुए कहा हकि 10 जनवरी से  10 फरवरी तक पूरे जिले में किसान गा्रम सभाओं का आयोजन किया जावेगा । आगामी 23 एवं 24 फरवरी को किसान मोर्चे का गोरखपुर मे राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित होने किये जाने की जानकारी भी दी । बैठक को संबोधित करते हुए जिला भाजपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने विगत दिनों हुई संभागीय बैठक के निर्णयों की जानकारी देते हुए सभी 7 मोर्चो की बैठक आयोजित होने तथा मंडजल स्तर पर बैठकों के आयोजन के बारे मे बताते हुए कहा कि विगत 10 से 12 जनवरी को दिल्ली में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन के निर्णय के अनुसार हम सभी को मिल जुल कर भाजपा को जिताने के लिये काम करना हे । उन्होने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव के पूर्व गांव गांव जाकर ऋण माफी के फार्म भरवाये थे किन्तु अब किसानो को उसका लाभ नही मिल रहा है। इसलिये किसानो के साथ वादा खिलाफी को लेकर कांग्रेस के विरोध में किसाना मोर्चा 21 जनवरी को सांई मंदिर परिसर से विशाल रैली निकालकर कलेक्टर को प्रातः 11 बजे ज्ञापन सौंपेगे। श्री शर्मा ने लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर मतदाताओ को आयुष्मान आवास एवं केन्द्र सरकार की योजनाओ की जानकारी देने का आव्हान किया। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेष दुबे ने लोकसभा चुनाव को लेकर किसान मोर्चे को सक्रिय रहने का आव्हान करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से अधिक मत भाजपा को मिले है किन्तु सीटो के आॅकडे मे हम पिछे रहे है। कांग्रेस को जनादेश नही मिला है बसपा, एवं निर्दलीय से मिलकर यह सरकार मिली है ओर यह सरकार जल्द ही गिरने वाली है। उन्होने कहा कि किसान .ऋण माफी के नाम पर कांगंे्रस की योजना में ही विसंगती है। किसान मोर्चे को सक्रिय होकर आगामी लोकसभा चुनाव के लिये तैयार रहना है। तथा मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है। उन्होने कहा कि लेागो का विश्वास भाजपा के प्रति अधिक है तथा प्रदेश में सभी 29 साीटो पर भाजपा परचम लहरायेगी। प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य दौलत भावसार ने भी अपने संबंोधन मे कहा कि सरकारे कोई भी रही हो भाजपा का संगठन सतत काम करता रहा है। सरकारे तो आती जाती है किंतु संगठन की सक्रियता आवश्यक है।ंकिसान मोर्चे को मिशन 2019 पर विशेष मेहनत कर एकजूट होकर काम करना है। आज भी देश में भाजपा की कई राज्यो में सरकारे है। नकारत्मक विचारो को छोडकर काम करना हमारा नैतिक दायित्व है। मिशन 2019 हमे जितना है जनमत हमारे साथ है। कांग्रेस के राज में किसान ओर आम आदमी की परेशानी बढी है। लोकसभा क्षेत्र में 8 मे से 5 सीटो पर हमे चुनौति के साथ काम करना है। ओर सभी संगठन को मजबूत बनाकर अभी से काम मे जूट जाना हैं तथा प्रवासी कार्यकत्र्ता तैयार करना है। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रभारी फकीरचंद राठौर ने किया तथा आभार प्रदर्शन कलमसिंह भाबोर ने व्यक्त किया।

 झाबुआ भाजपा महिला मोर्चा की ओर वृहद जिला बैठक पीपल खूंटा तीर्थ पर आयोजित’
’केंद्र में भाजपा की सरकार लाना है श्री नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है-.भाजपा महिला मोर्चा’’भाजपा महिला मोर्चा के साथ मिलकर शिक्षा हेतु 100 बच्चों को लगी गोद श्रीमती सूरज गुमान सिंह डामोर’
jhabua news
झाबुआ। भाजपा महिला मोर्चा जिला झाबुआ इकाई द्वारा मिशन 2019 को देखते हुए भाजपा महिला मोर्चा कि वृहद जिला बैठक पीपल खूंटा हनुमंत तीर्थ आश्रम में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा द्वारा तय धार की जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती मोहन पटेल को महिलाओं को उत्साहवर्धन करने हेतु मुख्य वक्ता हेतु भेजा गया। इसी तारतम्य में विशेष अतिथि के रूप में भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश शर्मा ,झाबुआ के विधायक श्री गुमान सिंह डामोर ,श्रीमती सूरज डामोर एवं रतलाम भाजपा महिला मोर्चा की जिलाअध्यक्ष श्रीमती पद्मा जायसवाल, झाबुआ भाजपा महिला मोर्चा के जिलाअध्यक्ष श्रीमती आरती भानपुरिया ,भाजपा के जिला महामंत्री श्याम ताहेड, मेघनगर जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुशीला प्रेम सिंह भाभार जिला जनपद सदस्य देवली ताहेड, रतलाम के जिला महामंत्री श्रीमती मनीषा मुख्य रूप से उक्त आयोजन में उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत में सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चरणों में दीप प्रज्वलित कर फूल माला अर्पित की गई। तत्पश्चात भारत माता की जयघोष के साथ बैठक को प्रारंभ किया गया। बैठक में सर्वप्रथम स्वागत भाषण भाजपा महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष आरती भानपुरिया द्वारा किया गया एवं फिर भाजपा फिर मोदी सरकार के लिए एकत्रित होकर चुनाव की रणभूमि में उतरने का आह्वान किया गया। उक्त बैठक में भाजपा महिला मोर्चा जिला प्रभारी श्रीमती सुशीला भाभर ने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं उज्जवला योजना जैसी योजनाओं के बारे में महिलाओं को बताया ।श्रीमती सूरज डामोर ने भाजपा महिला मोर्चा के कंधे से कंधा मिलाते हुए कहा कि जो असहाय बच्चे पढ़ाई में पिछड़ गए हैं उन बच्चों को मैं  गोद  लेकर उन्हें उच्च शिक्षा दिलवाउगी।रतलाम की भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती पदमा जयसवाल  ने कहा कि पूर्व में भाजपा झाबुआ,रतलाम लोकसभा सीट बीजेपी  के खाते में थी किसी कारणवश स्वर्गीय दिलीप सिंह भूरिया के स्वर्गवास के बाद यह सीट वापस कांग्रेसी की झोली में चली गई इसे हमें 2019 में हासिल करना है विधायक गुमान सिंह डामोर ने 2019 में भाजपा महिला मोर्चा की बहनों को एक सूत्र में बंध कर काम कर नरेंद्र मोदी की देश में फिर से सरकार बनाने का आह्वान किया। झाबुआ के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि सबका साथ सबका विकास करने वाली भाजपा सरकार हमेशा असहाय लोगों के लिए तत्पर रहती है। हमें मिशन 2019 के लिए कमर कस के हमारे क्षेत्र से कमल का फूल खिला कर दिल्ली भेजना है और माननीय प्रधानमंत्री मोदी को फिर से प्रधानमंत्री के रूप में देखना है इसी तारतम्य में भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश से झाबुआ महिला मोर्चा जिला बैठक में कई आगामी आयोजनों पधारी धार की जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती मोहन पटेल ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें आगामी बूथ स्तर तक अपनी टीमों को तैयार करना है एवं फिर से चुनावी शंखनाद का बिगुल बजाकर नारी शक्ति का रूप दिखाना है।

’भाजपा महिला मोर्चा ने किया नवनिर्वाचित विधायक गुमान सिंह का सम्मान’
भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष आरती भानपुरिया एवं जिला प्रभारी मेघनगर जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुशीला प्रेम सिंह भाभर ने नवनिर्वाचित विधायक गुमान सिंह डामोर का झाबुआ की आदिवासी संस्कृति का मोमेंटो देकर सिर पर हिंदू सम्मान की पगड़ी बांधकर विधायक गुमान सिंह व सूरज डामोर का स्वागत सम्मान किया।

’भाजपा महिला मोर्चा द्वारा हल्दी कुमकुम का आयोजन किया गया’
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर तिल,गुड़ की मिठास के साथ भाजपा महिला मोर्चा की जिला इकाई झाबुआ द्वरा समस्त बहनों द्वारा हल्दी कुमकुम का आयोजन किया गया। आयोजन में उपस्थित सभी नारी शक्ति को तिल गुड़ की मिठाई लड्डू के साथ भोजन प्रसादी करवाई गई व हल्दी कुमकुम लगाकर सभी तिल के लड्डू वितरित किए गए इतना ही नहीं विधायक गुमान सिंह डामोर द्वारा कुछ  खेती मजदूरी करने वाली ऐसी महिलाएं जो अपने घर से खेत पर जाते वक्त भोजन को कपड़े में लपेट के ले जाती है उन महिलाओं को स्टील के टिफिन भी प्रभावना के रूप में  विधायक गुमान सिंह  वितरित किए गए। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की जिला मंत्री कुंता सोनी, जिला मंत्री सायरा खान, जिला मंत्री अर्चना शर्मा, कार्यालय मंत्री रेखा शर्मा कोषाध्यक्ष आशा सोनी, पेटलावद मंडल अध्यक्ष शालिनी, मेघनगर से तरुण गुप्ता,बोरी मंडल अधयक्ष शारदा ,झाबुआ मंडल अध्यक्ष प्रति पांचाल,कल्याणपुरा मंडल अध्यक्ष गोरा बहन,पारामंडल अध्यक्ष वर्षा छाजेड,मदरानी मंडल उपाअध्यक्ष प्रभा नायक, पीपलखुटा सरपंच सहित भाजपा महिला मोर्चा के अन्य पदाधिकारी और सैकड़ों भाजपा महिला मोर्चा की बहनें उपस्थित रही।

जिला कांग्रेस कमेटी की रैली एवं आम सभा आज
पर्यटन मंत्री एवं प्रभारी मंत्री सुरेन्द्रसिंह बघेल, प्रदेष सह-प्रभारी संजय कूपर एवं एनएसयूआई प्रदेष अध्यक्ष विपिन वानखेड़े करेंगे षिरकत
झाबुआ। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 17 जनवरी, गुरूवार को रैली एवं आम सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विषेष रूप से मप्र सरकार के नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्रसिंह बघेल (हनी भैया), प्रदेष कांग्रेस कमेटी के सह-प्रभारी संजय कपूर, एनएसयूआई के प्रदेष अध्यक्ष विपिन वानखेड़े, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया, पेटलावद विधायक वालसिंह मेड़ा, थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया, जोबट विधायक सुश्री कलावती भूरिया, आलीराजपुर विधायक मुकेष पटेल,  
यह जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मप्र की कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने अपने वादे को पूर्ण करते हुए ऐतिहासिक फैसलेन ऋण माफी योजना को अमल में लाने पर प्रदेष सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करने हेतु विषाल रैली एवं आम सभा का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर कांग्रेसजनों द्वारा लोकसभा चुनाव में भागीदारी सुनिष्चित करने, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर जिले की समस्त पंचायतों में गौषाला के निर्माण के प्रस्तावों के प्रति समस्त सरपंचों द्वारा संकल्प लिया जाएगा।

रैली बस स्टेंड से एवं आम सभा उत्कृष्ट मैदान पर होगी
जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री मेहता एवं प्रवक्ता श्री फिटवेल ने आगे बताया कि रैली की शुरूआत 17 जनवरी, गुरूवार को दोपहर 11.30 बजे स्थानीय बस स्टेड से होगी, जो फव्वारा चैक, मेन बाजार, थांदला गेट, बाबेल चैराहा, आजाद चैक, श्री गौवर्धननाथ मंदिर तिराहा, राजवाड़ा, लक्ष्मीबाई मार्ग, रोहीदास मार्ग, सज्जन रोड से होते हुए उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर पहुंचेगी। जहां आमसभा को जिले के प्रभारी मंत्री श्री बघेल, कांग्रेस सह-प्रभारी श्री कपूर, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद श्री भूरिया, एनएसयूआई प्रदेष अध्यक्ष श्री वानखेड़े, विधायकगणों में वीरसिंह भूरिया, वालसिंह मेड़ा, कलावती भूरिया, मुकेष पटेल, हर्ष गेहलोत एवं जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ. विक्रांत भूरिया आदि द्वारा संबोधित किया जाएगा।

रैली एवं सभा को सफल बनाने की अपील
रैली एवं सभा में जिले के समस्त कांग्रेस पदाधिकारी-कार्यकर्तागण, जिले के ब्लाॅक अध्यक्ष, सरपंच-पंच, तड़वी, प्रदेष प्रतिनिधि, जिला प्रतिनिधि, युवा कांग्रेस, शहर कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, सेवादल, अल्पसंख्यक कांग्रेस, अनूसूचित जनजाति मोर्चा, आदिवासी विकास परिषद् एवं समस्त मोर्चा संगठनों के पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं, जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, नगर निकाय पार्षदों को आमंत्रित किया गया है। साथ ही इन समस्तजनो द्वारा जिलेवासियों से इस रैली एवं सभा में बड़ी संख्या में शामिल होकर सफल बनाने की भी अपील की गई है।

मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजनांतर्गत 86 कृषक हितग्राहियो के आवेदन फार्म भरवाये गये
       
jhabua news
झाबुआ । मध्यप्रदेष षासन द्वारा प्रदेष के किसानो की फसल ऋण से मुक्ति हेतु दिनांक 15 जनवरी 2019 से मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के अंतर्गत कृषको द्वारा फसलो हेतु लिये गये ऋण को 2 लाख रूपये तक माफ किये जाने की योजना प्रारंभ की गई है। इस क्रम मे आज दिनांक 16 जनवरी 2019 को विधायक झाबुआ श्री गुुमानसिंह डामोर द्वारा ग्राम गेहलर छोटी के पंचायत भवन मे उक्त योजना हेतु चयनीत 86 कृषक हितग्राहियो के आवेदन फार्म भरवाये गये है। कार्यक्रम मे ग्राम सरपंच, पंचगण तथा ग्रामीण, कृषको के साथ जिला कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार झाबुआ उपस्थित थे।

जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुरेंद्र बघेल जिले के एक दिवसीय भ्रमण पर
       
झाबुआ । जिले के प्रभारी मंत्री एवं मंत्री नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन विभाग मध्यप्रदेष षासन श्री सुरेंद्र बघेल जिले में 17 जनवरी को एक दिवसीय भ्रमण पर रहेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री बघेल 17 जनवरी को प्रातः 9 बजे कुक्षी से जोबट होते हुए झाबुआ प्रस्थान करेंगे। प्रातः 11.00 बजे झाबुआ सर्किट हाउस पहुंचकर दोपहर 12.00 बजे झाबुआ मे आमजन एवं जनप्रतिनिधियो से भेंट करेंगे एवं स्थानीय कार्यक्रम मे भाग लेंगे। तत्पष्चात दोपहर 3.30 बजे कलेक्टर कार्यालय झाबुआ के सभाकक्ष मे विभागीय अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक लेंगे। उसके बाद झाबुआ से कुक्षी के लिए प्रस्थान करेंगे।

कर्ज माफी योजना का लाभ लेने के लिये किसान अपना बैंक खाता आधार से लिंक करवा ले-सांसद
ग्राम हत्यादेली एवं परवट मे सांसद श्री भूरिया ने दी किसानो को कर्ज माफी योजना की जानकारी
jhabua news
झाबुआ । प्रदेश सरकार द्वारा किसान कर्ज माफी की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। जिले मे आज 16 जनवरी 2019 को सांसद श्री कांतिलाल भूरिया ने जिले का भ्रमण करते हुए ग्राम हत्यादेली एवं परवट में जय किसान फसल ऋण माफी योजना अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम मे किसानों को संबोधित करते हुए जय किसान मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना के बारे मे जानकारी दी। उन्होने किसानो को बताया कि जिन किसानो के बैंक खाते आधार से लिंक है, उनकी सूची ग्राम पंचायत मे हरे रंग के कागज पर एवं जिनके बैंक खाते आधार से लिंक नही है, उनके नाम की सूची सफेद रंग के कागज पर प्रदर्षित की गई है। उसमे अपना नाम देख लेे और जिन किसानो के नाम सफेद रंग की सूची मे है, वे अपने फसल ऋण संबंधी बैंक खाते को आधार से लिंक करवा ले। साथ ही ग्राम पंचायतो और कृषि सहकारी बैंको मे फार्म भी उपलब्ध है, किसान कर्ज माफी के लिये फार्म भरकर जमा करे। फार्म भरने की अंतिम तिथि 5 फरवरी है। किसानों से आवेदन लेकर षासकीय सेवको द्वारा ऑनलाईन भरे जायेंगे। प्रतिदिन ग्रामवार तथा शाखावार प्राप्त होने वाले आवेदनों की स्थिति की समीक्षा की जायेगी। कार्यक्रम मे श्री भूरिया ने किसानो को जानकारी देते हुए बताया कि जिले की समस्त बैंक शाखा/ऋण प्रदाता संस्था में फसल ऋण खातों का आधार सीडींग अभियान दिनांक 15 जनवरी 2019 से 25 जनवरी 2019 तक चलाया जाएगा। पात्र किसान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन फार्म समस्त ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायो, सहकारी संस्थाओ में निःषुल्क उपलब्ध है। किसान हरी एवं सफेद सूची में नाम देखकर हरी सूची वाले किसान हरे रंग का आवेदन फाॅर्म एवं सफेद रंग की सूची वाले किसान सफेद आवेदन फाॅर्म भरकर संबंधित बैंक शाखा/ऋण प्रदायक संस्था में जमा करावें। आवदेन फाॅर्म में समस्त विवरण सटीक और सुसंगत भरें। फाॅर्म जमा कराने से पहले पंचायत सचिव अथवा शासकीय कर्मचारी से चेक करा ले। पात्र किसान का यदि हरी और सफेद दोनो सूची में नाम दर्ज नही है तो वह आपत्ति अथवा दावा प्रस्तुत करने हेतु गुलाबी रंग का आवेदन पत्र भरकर जमा करावे। योजना से संबंधित कोई भी समस्या हो तो समाधान हेतु वरिष्ठ महा प्रबंधक, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास से सम्पर्क कर समाधान करवाये।

ऋण माफी योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करे-सासंद श्री भूरिया
अधिकारियो की बैठक लेकर सासंद ने दिये निर्देष

jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे आज सांसद रतलाम क्षेत्र श्री कांतिलाल भूरिया ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना के संबंध मे बैठक ली एवं अधिकारियो को आवष्यक निर्देष दिये। बैठक मे विधायक झाबुआ श्री गुमानसिंह डामोर, विधायक थंादला श्री वीरसिंह भूरिया, विधायक पेटलावद श्री वालसिंह मेडा, कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, एसपी श्री विनीत जैन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एडीषनल एसपी श्री प्रकाष परिहार, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नु डोडियार सहित जनपद पंचायतो के अध्यक्ष/सदस्य, जनप्रतिनिधि एवं षासकीय अधिकारी तथा बैंकर्स उपस्थित थे। बैठक मे कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप संचालक श्री जी.एस. त्रिवेदी ने पावर पाईंट के माध्यम से ऋण माफी योजना की विस्तृत जानकारी दी। बैठक मे सांसद श्री कांतिलाल भूरिया ने निर्देष दिये कि किसान ऋण माफी योजना के लिये जिले मे किसानो की मदद के लिये हेल्पलाईन नंबर जारी करे। आधार कार्ड बनाने एवं संषोधन करने के लिये तय दर से अधिक राषि संचालक द्वारा ली जाये तो उसके विरूद्ध कार्यवाही करे। सांसद श्री भूरिया ने बैठक मे निर्देष दिये कि योजना का ग्राम स्तर तक व्यापक प्रचार-प्रसार करवाये। लाउडस्पीकर से योजना की जानकारी के संबंध मे एनाउंस करवाये। ऐसे सार्वजनिक स्थल जहंा पर लोगो का जाना आना अधिक रहता है, वहां पर फ्लेक्स/पेम्पलेट्स लगवाये। पात्र सभी किसानो का कर्जा माफ हो यह सुनिष्चित करे। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने भी सभी जनप्रतिनिधियो से अनुरोध किया कि वे भी योजना के क्रियान्वयन मे सहयोग करे एवं किसानो को पात्रता अनुसार ऋणमाफी का लाभ दिलवाये। क्रियान्वयन मे कोई कमी हो, तो वह भी बताये, ताकि समय पर सुधार किया जा सके।

विद्युत बिल संबंधी षिकायतो के निराकरण हेतु समितियो का गठन जल्द करे-सांसद श्री भूरिया
विद्युत मंडल की योजनाओ की समीक्षा के दौरान दिये निर्देष
झाबुआ । कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे आज सांसद रतलाम क्षेत्र श्री कांतिलाल भूरिया ने विद्युत मंडल द्वारा संचालित योजनाओ की समीक्षा के लिये बैठक ली एवं अधिकारियो को आवष्यक निर्देष दिये। बैठक मे विधायक झाबुआ श्री गुमानसिंह डामोर, विधायक थंादला श्री वीरसिंह भूरिया, विधायक पेटलावद श्री वालसिंह मेडा, कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, एसपी श्री विनीत जैन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एडीषनल एसपी श्री प्रकाष परिहार, विद्युत मंडल के अधीक्षण यंत्री श्री आचार्य सहित जनप्रतिनिधि, षासकीय अधिकारी एवं विद्युत मंडल के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक मे समीक्षा के दौरान सासंद श्री भूरिया ने निर्देष दिये कि जिले मे विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रो मे किये गये कार्य के दौरान ठेकेदार द्वारा जो विद्युत तार अस्त व्यस्त लगाये गये है, उन्हे व्यवस्थित करवाये। एलईडी बल्ब वितरण मे झाबुआ क्षेत्र के गांवो की संख्या कम है, अतः आदिवासी अंचल को देखते हुए और अधिक गांवो को योजना मे षामिल करवाये। क्षेत्र मे आवष्यकतानुसार विद्युत ग्रिड भी आमजन की मांग अनुसार लगवाये। साथ ही संबंधित अधिकारियो को निर्देष दिये कि किसानो को सिंचाई के लिये पर्याप्त बिजली देना सुनिष्चित करे। बिल माफी योजना का लाभ भी सभी पात्र किसानो को देना सुनिष्चित करे। बैठक मे अधीक्षण यंत्री एमपीईबी श्री आचार्य ने बताया कि जिले मे 1 से 30 दिसंबर तक वितरण केंद्रो पर षिविर लगाकर बिजली बिलो से संबंधी षिकायतो का निराकरण किया गया। षासन के निर्देषानुसार विद्युत बिल संबंधी षिकायतो के निराकरण हेतु समितियो का गठन जल्द कर लिया जाएगा। जिले मे खराब ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य त्वरित किया जा रहा है। बैठक मे मुख्यमंत्री स्थाई कृषि पंप कनेक्षन योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, सौभाग्य योजना, एकीकृत विद्युत विकास योजना, एलईडी बल्ब वितरण योजना, विद्युत प्रदाय का षेड्यूल इत्यादि की समीक्षा की गई।

सरकारी अस्पतालो मे सेवा मे कमी करने वाले जिम्मेदार डाॅक्टर पर होगी सख्त कार्यवाही-मुख्यमंत्री
       
झाबुआ । मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में मरीज़ों के इलाज में लापरवाही, अव्यवस्थाएँ, मरीज़ों को परेशानी को लेकर आज कड़ा रूख अपनाया। उन्होंने प्रदेश के मुख्य सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि वे प्रदेश के ज़िम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दे कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हो चुका है। ज़िम्मेदार अधिकारी, डॉक्टर्स अपनी मानसिकता बदल ले। मेरी सरकार में सरकारी अस्पतालों में आने वाले ग़रीब मरीज़ों के इलाज में लापरवाही, उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी, अव्यवस्थाएँ, भ्रष्टाचार में बर्दाश्त नहीं करूँगा। मरीज़ों को इलाज के लिये समय पर बेड नहीं मिलना, समय पर इलाज नहीं होना, स्ट्रेचर सहित आवश्यक संसाधनो का सही समय पर नहीं मिलना, बहनो की प्रसूति में लापरवाही की घटनाएँ, आवश्यक दवाइयाँ नहीं मिलना, डॉक्टर्स की ग़ैरमौजूदगी, समय पर एंबुलेंस का नहीं मिलना, जिससे मरीज़ों को होने वाली परेशानियो सहित मरीज़ों से संबंधित लापरवाही के किसी प्रकार के मामले मैं बर्दाश्त नहीं करूँगा। अस्पताल प्रशासन व ज़िम्मेदार डॉक्टर्स अपने रवैये में सुधार लाये। अन्यथा अगली कड़ी में कार्यवाही के लिये तैयार रहे। समय- समय पर आकस्मिक निरीक्षण भी होगा। हर व्यवस्था को सुचारू करे।  सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर्स और स्टाफ के साथ साधनों की कमी पर भी रिपोर्ट बनाकर सरकार को सौपे और जल्द से जल्द खाली पदों को भरने की प्रक्रिया भी शुरू करवायी जाये। प्रदेश पर स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में लगे बदहाली के दाग़ को हमें धोना है। प्रदेश की जनता को सत्ता परिवर्तन का बदलाव दिखना चाहिये। सरकारी अस्पतालों में ग़रीबों को निशुल्क बेहतर इलाज मिले, यह सुनिश्चित हो। सरकारी अस्पताल अव्यवस्थाओं के अड्डे ना बनकर बेहतर इलाज का स्थान बने। मरीज़ों को इलाज के लिये भटकना ना पढ़े। यह सरकार ग़रीबों के हितो वाली सरकार है, इसमें ग़रीबों के इलाज में लापरवाही या किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

गोपाल पुरस्कार योजना मे गोपालको को दिये गये पुरस्कार, जिला मुख्यालय पर हुआ कार्यक्रम आयोजित

jhabua news
झाबुआ । भारतीय उन्नत नस्ल के गौवंशीय एवं भैंस वंशीय दुधारु पशुओं के पालन को बढावा देने एवं अधिक दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिये जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार योजना वर्ष 2018-19 का आयोजन आज जिला मुख्यालय पर पाॅली क्लीनिक पशु चिकित्सा विभाग टूरिस्ट मोर्टल के पास झाबुआ मे किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सांसद श्री कांतिलाल भूरिया ने पशु पालको को पुरस्कार का वितरण किया। इस अवसर पर विधायक झाबुआ श्री गुमानसिंह डामोर, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती मन्नु डोडियार, जिला कृषि स्थाई समिति अध्यक्ष श्री रूपसिंह डामोर, उप संचालक पशु चिकित्सा श्री डामोर, पशु चिकित्सक डाॅ षुक्ला, डाॅ धूरिया सहित जनप्रतिनिधि, षासकीय सेवक एवं पशु पालक उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सासंद श्री भूरिया ने कहा कि क्षेत्र के किसान कृषि के साथ-साथ उन्नत नस्ल के दुधारू पशु भी पाले। इस तरह किसान को तो फायदा होगा ही साथ ही देष एवं प्रदेष मे बढती हुई दूध की मांग भी पूरी होगी और इस तरह के आयोजन मे किसान पुरस्कार प्राप्त कर अतिरिक्त आर्थिक मदद भी पा सकते है।

इन्हे मिला पुरस्कार
गौवंशीय एवं भैंस वंशीय पशुओं की प्रतियोगिता के पुरस्कार पृथक-पृथक प्रदान किये गये। भैसवंशीय नस्ल मे जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार रानापुर के श्री मनीष नरेंद्र जोषी की भैस को, द्वितीय पुरस्कार मेघनगर के श्री राजेंद्र प्रेमसिंह हाडा की भैस को, तृतीय पुरस्कार खरडूबडी के श्री वर्दीचंद्र रूघनाथ पांचाल की भैस को प्रदान किया गया एवं 7 भैंसपालको को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये गये जिसमे मेघनगर के श्री अनोखीलाल गोविंद प्रजापति, कल्याणपुरा के श्री लूणाजी धन्नाजी चैहान, मेघनगर के श्री समरथमल गोविंद प्रजापति, पेटलावद के श्री चेतन ईष्वरलाल गुर्जर, टांडी के श्री बाबूलाल पंूजिया हरवाल, श्री सकरिया मूलिया हरवाल एवं खरडूबडी की श्रीमती आरती संजय पांचाल को प्रदान किया गया। गौवंषीय पुरस्कार मे प्रथम पुरस्कार खरडूबडी की श्रीमती नंदनी आषीष पांचाल की गाय को, द्वितीय पुरस्कार करडावद बडी के श्री रामचंद कन्नु गारी एवं तृतीय पुरस्कार पेटलावद के श्री चेतन ईष्वरलाल गुर्जर को प्रदान किया गया। सांत्वना पुरस्कार मे रंभापुर की श्रीमती मीरा सुंदर सिंह नायक, झाबुआ के श्री चेतन किषोर सतोगिया, भूतखेडी के श्री हाबू दुले सिंह सोलंकी, राणापुर के श्री दीपक कांतिलाल प्रजापत, टांडी के श्री कालू डाया हरवाल, मेघनगर के श्री समरथमल गोविंद प्रजापति एवं अनोखीलाल गोविंद प्रजापति को प्रदान किया गया।

ग्राम पंचायत कंजावनी में आनंद उत्सव आयोजित 28 जनवरी तक होगा ’आनन्द उत्सव’ का आयोजन  
  
झाबुआ । राज्य शासन के निर्देशानुसार आनन्द विभाग द्वारा प्रत्येक जिले में 14 से 28 जनवरी तक ’’आनन्द उत्सव-2019’’ का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न स्तरों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी तारतम्य में जिले के राणापुर ब्लाॅक के ग्राम कंजावनी में आनंद उत्सव आयोजित किया गया। इसके तहत लंबी दौड़, रस्साकसी, कबड्डी तथा स्थानीय खेल आयोजित किये गये। कार्यक्रम आयोजन के बाद सहभोज का आयोजन भी किया गया। आनन्द उत्सव-2019 के तहत 14 जनवरी से 21 जनवरी तक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों मे कार्यक्रम होंगे। विकासखण्ड स्तर पर 22 से 24 जनवरी और जिलास्तर पर 25 से 28 जनवरी 2019 तक विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

विधायक श्री भूरिया द्वारा किसानों को वितरित किये फसल ऋण माफी के आवेदन पत्र
       
झाबुआ । मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी जय किसान फसल ऋण माफी योजना का शुभारम्भ नगर परिषद कार्यालय थांदला में विधायक श्री वीरसिंह जी भूरिया, द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे विधायक श्री भूरिया द्वारा किसानों को फसल ऋण माफी आवेदन पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री अनिल भाना, जनपद अध्यक्ष श्री गेंदाल डामोर, नगर परिषद अध्यक्ष श्री बंटी डामोर, उपाध्यक्ष श्री मनीष बघेल एवं समस्त विभागों के अधिकारी/कर्मचारी के साथ सांसद प्रतिनिधि श्री गुरुप्रसाद अरोरा, पार्षद श्री आनंद चैहान, श्री पीटर बबेरिया एवं नागरिक उपस्थित थे।

जिले मे 2 दिन मे 30 हजार से अधिक बच्चो का हुआ टीकाकरण
कलेक्टर श्री सिपाहा ने स्कूल मे पहुंचकर टीकाकरण कार्य का निरीक्षण कियाटीकाकरण के बाद प्रसन्न मुद्रा मे बच्चो ने कलेक्टर के साथ खिंचवाया ग्रुप फोटो
jhabua news
झाबुआ । मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत झाबुआ जिले में अभियान 15 जनवरी से चलाया जा रहा है। जिले मे दोे दिन मे 30 हजार से अधिक बच्चो का टीकाकरण हो चुका है। अभियान के क्रियान्वयन की जांच करने के लिये कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने कैथोलिक मिषन स्कूल मे चल रहे टीकाकरण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं बच्चो से चर्चा कर जाना कि उन्होने टीका लगवाया है या नही। टीकाकरण के दौरान सुई लगने से दर्द हुआ या कोई और समस्या हुई क्या। चर्चा के दौरान ग्रीष्मा राठौर एवं अन्य बच्चो ने बताया कि उन्होने एमआर का टीका लगवा लिया है एवं उन्हे बिल्कुल दर्द नही हुआ है। बच्चो ने कलेक्टर श्री सिपाहा से ग्रुप फोटो करवाने का आग्रह किया। संवेदनषील कलेक्टर श्री सिपाहा ने प्रसन्नचित्त दिखे बच्चो के साथ ग्रुप फोटो करवाया एवं बच्चो से कहा कि अपने आस पास के सभी बच्चो को बताये कि यह टीकाकरण दो बीमारियो से बचाव के लिये बहुत जरूरी है। और इसे लगाने से कोई दर्द नही होता और न ही बुखार आता है। आप भी इस टीके को जरूर लगवाये। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सीएमएचओ डाॅ चैहान एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ राहुल गणावा भी उपस्थित थे। खसरा रूबेला रक्षक अभियान अंतर्गत पूरे जिले में 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को टीकाकृत किया जा रहा है। सुक्ष्मकार्ययोजना के अनुसार सभी षासकीय व अषासकीय स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा नसर्री से कक्षा 10 वी तक के बच्चों को दाहिनी बाजू में चमडी के भीतर दर्दरहित एवं सुरक्षित टीका प्रषिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारियों के माध्यम से समस्त स्कूलों में लगाया जा रहा है। अपर कलेक्टर श्री एसपीएस चैहान एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रीति संघवी ने भी ग्राम आमलीपठार मे विद्यालय मे पहंुचकर निरीक्षण किया एवं बच्चो से चर्चा की।

मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

झाबुआ । राज्य शासन ने मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार (वर्ष 2017-18) के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। यह पुरस्कार व्यक्ति/दल/संस्था पुरस्कार वर्ष 2018 में प्रदान किए जाने वाला पुरस्कार वित्तीय वर्ष (1 अपै्रल 2017 से 31 मार्च 2018) तक आवेदकों द्वारा किए गए कार्यों के लिए ही दिया जाएगा। इसके लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 6 फरवरी 2019 नियत की गई है। पुरस्कार के लिए श्रेणी “क“ राज्य स्तर पर और श्रेणी “ख“ के प्रतिभागी के लिए संभाग स्तर पर संभागायुक्त की अध्यक्षता में एक स्क्रीनिंग समिति का गठन होगा। इसमें संभाग के पुलिस महानिरीक्षक, वन संरक्षक संभाग में पदस्थ दो कलेक्टर जिन्हें संभागायुक्त सहयोजित करंे, सदस्य होंगे। संभागायुक्त कार्यालय में पदस्थ उपायुक्त राजस्व अथवा विकास समिति के संयोजक सदस्य होंगे। प्राप्त प्रविष्टियों का परीक्षण कर संभाग स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी अधिकतम 5 प्रविष्टि को अपनी अनुशंसा सहित अपर मुख्य सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग को 15 मई 2019 तक प्रेषित करेगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि अनुशंसा भेजते समय यह सुनिश्चित किया जाना होगा कि अनुशंसित प्रतिभागी के विरूद्ध किसी प्रकार की विभागीय जांच/अपराधिक मामला/गंभीर आचरण की कोई शिकायत प्रचलित न हो।

कोई टिप्पणी नहीं: