झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 23 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 23 जनवरी 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 23 जनवरी

सुने मकान मे लाखो  के आभुषण की चैरी
चैर ने दिवार पर लिखा -गरीबो का रुपया खाओगे  तो मे तुम्हे मार दुगां - मसीहा  गरीब मे भी हु,
jhabua news
झाबुआ । जिला चिकित्सालय परिसर के सरकारी क्वाटर मे निवास रत सचिन बेनेडिक के सुने मकान पर चोरो ने लाखो के आभुषण पर हाथा साफ किया। चोर राबिनहुड स्टाईल मे चोरी करने बाद दिवाल पर संदेश लिख गए। जोकि नगर मे चर्चा का विषय बना हे। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय परिसर के सरकारी क्वाटर मे निवास कर रहे सचिन बेनेडिक के निवास पर चोरो ने मकान के पिछे का दरवाजा तोड कर लाखो के आभुषण व नकछी पर हाथ साफ किया।  इस बात कि जानकारी सचिन को जब मिली तो वे  बिती रात अलिराजपुर से वापस अपने घर पहुचे। घर का ताला खोल कर देखा तो पता चला कि पुरा घर अस्तव्यस्त पडा हे। पिछे जाकर देखा  जो घर के पिछे का दरवाजा भी टुटा पडा था। घर मे सामान कि तलाशी ली तो पता चला की दो रजिस्ट्रीया 25 हजार नकद सहीत सोने के आभुषण गायब थे। घर रखे एटीएम व मोबाईल को चोर वही छोड गए। साथ ही चोर ने दिवार पर पेन से यह लिख दिया कि गरीबो का रुपया खाओगे तो मे तुम्हे मार दुगां -मसीहा, मे भी गरीब हु। यह लिख देख कर घर परिवार के लोग चोक गए। सचिन ने इस बाबत थाना कोतवाली झाबुआ को इस कि सुचना दि। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुची व मामले कि जांच मे जुटी हे।

जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस की श्रीमती शांति राजेष डामोर ने प्रचंड जीत दर्ज कराई
इस जीत से कांग्रेस के प्रति आम लोगों का विष्वास पुख्ता हुआ है- कांतिलाल भूरियाविकास के कार्यो को तेजी से मिलेगी गति-सुरेन्द्रसिहं बघेल प्रभारी मंत्री
jhabua news
झाबुआ।  सुश्री कलावती भूरिया के जोबट विधायक निर्वाचित होने के कारण तथा जिला पंचायत अध्यक्ष के पद से त्यागपत्र दिये जाने से रिक्त हुए जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिये  मंगलवार को हुए निर्वाचन मे कांग्रेस पार्टी की श्रीमती शांति राजेश डामोर ने डाले गये 10 मतो में से 7 मत प्राप्त करके जिला पंचायत के अध्यक्ष का निर्वाचन प्रचंड मतों से जीत कर जिला पंचायत मे एक बार फिर से कांग्रेस ने अपना परचम लहराने में कामयाबी हांसील की । इस चुनाव में 13 सदस्यों  चन्द्रवीरसिंह राठौर सारंगी मंेगजी अमलियार नरवालिया, संताबाई तेरसिंह परवट, रूपसिंह डामोर पीथनपुर, शारदाबाई राजेश डामोर काकनवानी, राजेश वसुनिया, नाहरपुरा, बहादुर भाबर चैनपुरा, कमलेश मचार बेडावली, अकमाल डामोर भीमकुण्ड ,ं देवलीबाई श्यामा ताहेड काजली डूंगरी, तथा कलावती गेहलोद बावडी को मतदान का उपयोग करना था । भाजपा समर्थित मंेगजी अमलियार नरवालिया एवं राजेश वसुनिया, नाहरपुरा, ने मतदान में भाग ही नही लिया । वही निर्दलीय अकमाल डामोर भीमकुण्ड  तथा कांग्रेस की ओर से  शांति रासजेश डामोर ने जिला पंचायत अध्यक्ष के पद के लिये नामांकन दर्ज किया । जिला निर्वाचन अधिकारी प्रबंल सिपाहा एवं सहायक पीठासीन अधिकारी एसपीएस चैहान द्वारा निर्वाचन संपन्न करवाये गये ।प्रातः 10 से दोपहर 12 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की जांच हुई 12 से 12-30 तक समीक्षा जांच , के बाद दो प्रत्याशी श्रीमती शांति राजेश डामोर एवं अकमाल  डामोर चुनावी मेदान मे रहे । दोपहर 2 से 2.30 तक मतदान हुआ जिसमे कुल 10 मत डाले गये । चुनाव परिण्णाम दोपहर 3 बजे घोषित किया गया जिसमे श्रीमती शांति राजेश डामोर 7 मतो से विजयी घोषित की गई । जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उन्हे विजय होने का प्रमाणपत्र दिया गया । जैसे ही कांग्रेस की श्रीमती शांति राजेश डामोर की जीत की खबर लगी जिला पंचायत के सामने सैकडो की संख्या में कांग्रेस समर्थितों मे उत्साह चरम पर दिखाई दिया । इसी बीच प्रभारी मंत्री सुरेन्द्रसिंह बघेल हनी भैया, सांसद कांतिलाल भूरिया, जोबट विधायक कलावती भूरिया  विजयी प्रत्याशी श्रीमती शांति डामोर के साथ जिला पंचायत कक्ष में गये । जहां नव निर्वाचित श्रीमती डामोर का पुष्पमालाओं से स्वागत किया । इस अवसर पर जिले के विधायक वीरसिह भूरिया, वालसिंह मेडा,  डा. विक्रांत भूरिया, सुरेशचन्द्र जैेन पप्पु सेठ, प्रकाश रांका, गुरूप्रसाद अरोडा, कैलाश डामोर सहित कांग्रेस के पर्यवेक्षक सौरभ शर्मा एवं संजय दुबे उपस्थित थे तथा इनका सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ । सांसद कांतिलाल भूरिया ने इस अवसर पर उपस्थित मीडिया एवं कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए तथा  नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्षा शांति डामोर को बधाइ्रया देते हुए कहा कि 15 साल तक भाजपा के प्रदेश में कुशासन के बाद यह पहला निर्वाचन हुआ है  जिसमें कांग्रेस ने  प्रचंड जीत दर्ज करा कर सन्देश दिया है कि  कांग्रेस के प्रति आम लोगों का विश्वास पुख्ता हुआ है । श्री भूरिया ने कहा कि प्रभारी मंत्री सुरेन्द्रसिंह बघेल ने भी जिला पंचायत के इस चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कांग्रेस की जिला पंचायत की जीत तो मात्र एक ट्रेलर है,आगामी लोकसभा चुनाव में भी पूरे प्रदेश एवे देश में काग्रेस पार्टी की सत्ता में तजी से वापसी हो रही है । श्री भूरिया ने कहा कि कुछ गद्दारों ने  गद्दारी की है उन्हे माफ नही किया जावेगा ।  श्री भूरिया ने कहा कि जिला पंचायत पर  कांग्रेस की सुश्री कलावती भूरिया ने 20 सालों से कब्जा किया है यह सब कांग्रेस की नीतियों एवं जनता का आशीवा्रद का फल है। उन्होने कहा कि जिले की हर गा्रम पंचायतों मे तेजी से काम किये जावेगें उन्होने मिशन 2019 के लिये भी सभी  कांग्रेसीजनों को एक जूट होकर  कांगे्रस की विजय के लिये  काम करने का आव्हान करते हुए कहा कि  कांतिलाल भूरिया ही नही आप सभी सांसद का चुनाव लड रहे है इसलिये सभी को उम्मीदवार के रूप  में काम करना है । प्रभारी मंत्री सुरेन्द्रसिंह बघेल हनी ने भी जिला पंचायत में कांग्रेस की श्रीमती शांति डामोर की प्रचंड जीत पर बधाईया देते हुए कहा कि सभी  जिला पंचायत सदस्य बधाई के पात्र है। उन्होने कहा कि मै झाबुआ जिले की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि नये सिरे से जिले के विकास के लिये त्वरित कदम उठाये जावेगें । जनता एवं जन प्रतिनिधियों के बीच तालमेल बना रहेगा तथा सामाजिक एवं राजनैतिक स्तर पर हम पूरा जोर लगा कर विकास को गति देगें । प्रभारी मंत्री ने आगे कहा कि गा्रमों का तेजी से विकास किया जावेगा । इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष चन्द्रवीरसिंह राठौर ने भी कहा कि भाजपा के राज मे जन प्रतिनिधियों को पूरी तरह से  भाजपा सरकार ने नकार रखा था तथा उनके साथ भेदभाव किया जाता रहा है।कलावती भूरिया ने जुझारूपन के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप  में मुख्यमंत्री प्रभारी मंत्री आदि का प्रखर सामना करके एक दंबग नेता के रूप  में अपनी पहचान बनाई है । जिले के विकास के लिये शांतिबहिन भी पूरी सिद्दत के साथ काम करके  विकास के लिये  सभी के सहयोग से काम करने में सुल होगी । उन्होने लोक सभा चुनाव में भी सांसद कांतिलाल भूरिया को विजयी बनाने के लिये एक जुट होकर काम करने का आव्हान किया । प्रदेश कांग्रेस कमेटी से आये पर्यवेक्षक एवं प्रदेश पदाधिकारी सौरभ शर्मा ने भी जिला पंचायत मे कांग्रेस की इस प्रचंड विजय पर  सांसद, विधायकगण ,नव निर्वाचित अध्यक्षा शांति डामोर सहित सभी को बधाइ्रया देते हुए अकलामसिंह एवं तेरसिंह के द्वारा कांग्रेस के बागी के रूप् में काम करके चुनाव लडने को लेकर आक्रोशस जताते हुए  इन्हे तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित करने की घोषणा करते हुए कहा कि कांग्रेस में  इस प्रकार के तत्वों की आवश्यकता नही है। अन्त मे डा. विक्रांत भूरिया ने आभार संबोधन में  सांसद कांतिलाल भूरिया, प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र बघेल  कलावती भूरिया सहित सभी विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों, जिला पंचायत के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस की मानसिकता सभी का विकास एवं साथ लेकर काम करना रहा है । प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के साथ ही भाजपाई नेता बौखला गये है । विधायक गुमानसिंह डामोर प्रदेश की लोकप्रिय कमलनाथ सरकार को गिराने की बात कर रहे है जबकि वास्तविकता यह है कि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में वे एक प्रत्याशी तक खडा नही कर पाये है ।शांतिबहिन की यह जीत कांग्रेस की नीतियों एव्रं लोगों के विश्वास की जीत है। और आगामी लोकसभा के चुनाव में भी कांग्रेस प्रचंड मतों से जीत दर्ज करावेगी तथा राहूंल गांधी के नेतृत्व में देश में कांग्रेस की सरकार बनायेगी । इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, प्रवक्ता हर्ष भट्ट, आचार्य नामदेव, साबीर फिटवेल,विजय पाण्डे अलीमुद्दीन सैयद, बंटू अग्निहौत्री, जिला पंचायत सदस्यों सर्व श्री रूपसिंह डामोर, चंद्रवीरसिंह लाला, श्रीमती कलावति गेहलोत, श्रीमती मनीषा डामोर, श्रीमती शारदा डामोर, के अतिरिक्त डाॅ विक्रांत भूरिया, सुश्री कलावति भूरिया, सुरेश जैन, विधायक वीरसिह भूरिया, वालसिंह मेडा, प्रकाश रांका, गुरूप्रसाद अरोडा आचार्य नामदेव, हर्ष भट्ट, साबिर फिटवेल, सेवादल अध्यक्ष राजेश भट्ट, आशीष भूरिया, विनय भाबोर, रायसिंह गेहलोत, राजेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री, गौरव सक्सेना, चंदुलाल पडियार, हेमचंद डामोर, गेंदाल डामोर, कालूसिंह नलवाया, कैलाश डामोर, यामिन शेख, गंेदाल डामोर, अग्निनारायण सिंह, नरेन्द्र सलुनिया, भुरसिंह,फतेसिंह जिला कांग्रेस महामंत्री विरेन्द्र मोदी, अलिमूद्दीन सैयद, बंटू अग्निीहोत्री गौरव सक्सेना, कांग्रेस नेता, शंकरसिंह भुरिया, निहालसिंह, सुरेश समिर, मन्नालाल हामड, वसीम सैयद, आई.टी.सेल जिला अध्यक्ष शम्मी, आदि ने बधाई दी । नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्षा शांति राजेश डामोर का नगर मे विजय जुलुस भी निकाला गया तथा कांग्रेस जन नाचते गाते हुए आतिशबजी कर अपनी प्रसन्नता जाहिर की तथा उन्हे बधाई्रया दी गई ।

तीन दिवसीय प्रतिबंधात्मक एवं उपचार षिविर का हुआ शुभारंभ, प्रथम दिन 312 लोगों ने किया आयुर्वेदिक काढ़े़ का सेवन

jhabua news
झाबुआ। आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट एवं शासकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा स्थानीय आफिसर्स काॅलोनी स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सालय पर संयुक्त रूप से आयोजित तीन दिवसीय प्रतिबंधात्मक एवं उपचार षिविर का 22 जनवरी, मंगलवार को शुभारंभ हुआ। शुभारंभ अतिथियों द्वारा भगवान धनवंतरिजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। बाद आयोजित षिविर में प्रथम दिन 312 लोगों ने इसका लाभ लिया। प्रथम दिन षिविर के शुभारंभ अवसर पर अतिथि के रूप में आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के मेनेजिंग ट्रस्टी यषवंत भंडारी, संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर, वरिष्ठ सदस्य उमंग सक्सेना एवं जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डाॅ. रमेष भायल तथा चिकित्सालय प्रभारी डाॅ. मीना भायल उपस्थित थी। जिनके द्वारा भगवान के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर माल्यार्पण किया। बाद आने वाले षिवरार्थियों को अपने हाथों से आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन करवाया। षिवरार्थियों का पंजीयन ओमप्रकाष राठौर एवं एचके पाठक ने किया। वहीं षिविर में प्रथम दिन आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट से वरिष्ठ सदस्य अषोक शर्मा, पद्मावती त्रिवेदी, मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी के साथ नीमा समाज से जितेन्द्र शाह, युवा अभिभाषक सौरभ सक्सेना आदि की सहभागिता रहीं।

312 लोगों ने पीया आयुर्वेदिक काढ़ा
प्रथम दिन 312 लोगों ने अपना पंजीयन करवाकर आयुर्वेदिक काढ़ा का सेवन किया। लोगों को आयुर्वेदिक काढ़ा आयुर्वेदिक चिकित्सालय के स्टाॅफ द्वारा पिलाया गया। इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र के कई महिला-पुरूष एवं स्कूली बच्चों ने भी पहुंचकर काढ़े का सेवन कर राहत महसूस की। प्रथम दिन षिविर दोपहर 12 बजे तक चला।

24 जनवरी तक चलेगा षिविर
ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर एवं चिकित्सालय प्रभारी डाॅ. मीना भायल ने बताया कि यह षिविर 24 जनवरी तक चलेगा। षिविर का समय प्रतिदिन सुबह 9 से 11 बजे तक रहेगा। आसरा ट्रस्ट एवं चिकित्सालय प्रबंधन द्वारा शहर सहित आसपास के क्षेत्रों के रहवासियों से अधिक से अधिक संख्या मे पहुंचकर मौसमी बिमारियों से निजात हेतु आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन करने हेतु आव्हान किया गया है। षिविर के अंत में आभार जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. रमेष भायल ने माना।

रोटरी क्लब ‘मेन’ ने किया नवागत पुलिस अधीक्षक विनीत जैन का भावभरा स्वागत
पुलिस अधीक्षक ने दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए रोटरी क्लब से खतरनाक मोड़ों पर स्पीड ब्रेकर लगाने हेतु किया अनुरोध
jhabua news
झाबुआ। रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ द्वारा जिले के नवागत पुलिस कप्तान विनीत जैन का 22 जनवरी, मंगलवार को दोपहर 11.30 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर उनके कक्ष में भावभरा स्वागत किया गया। इस दौरान रोटरी क्लब ‘मेन’ के पदाधिकारियों से चर्चा में एसपी श्री जैन ने कहा कि आप दुर्घटनाओं के ग्राफ में कमी लाने के लिए शहर से जुड़ने वाले हाईवे मार्गों पर जहां खतरनाक मोड़ है, वहां पर फेषनेबल स्पीड ब्रेकर लगवाएं, ताकि इन मोड़ों पर वाहनो की रफतार धीमी हो सके। सर्वप्रथम रोटरी मंडल के पूर्व सहायक मंडलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ रोटेरियन यषवंत भंडारी ने पुलिस अधीक्षक श्री जैन को पधारे सभी रोटरी क्लब पदाधिकारियों परिचय करवाया। बाद वरिष्ठ रोटेरियन श्री भंडारी के साथ रोटरी डिस्ट्रीक्ट 3040 के पब्लिक इमेज चेयरमेन उमंग सक्सेना, वरिष्ठ रोटेरियन प्रदीप रूनवाल, डाॅ. आईएस तोमर, जयेन्द्र बैरागी, रोटरी क्लब अपना मेघनगर से भरत मिस्त्री, रोटरेक्ट क्लब सभापति नीरजसिंह राठौर, रोटरी क्लब ‘मेन’ के अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव), कार्यवाहक सचिव राकेष पोतदार, रोटरेक्ट क्लब सचिव दौलत गोलानी द्वारा एसपी श्री जैन को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका भावभरा स्वागत किया गया।

रोटरी क्लब सेवा कायों में रहता है हमेषा तत्पर
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री जैन ने बताया कि आज रोटरी की हर शहरों में संस्थाएं है। रोटरी क्लब हमेषा सेवा कार्यों में तत्पर रहता है। इस हेतु उन्हांेने रोटरी क्लब के पदाधिकारियों से कहा कि आप पुलिस प्रषासन को भी सहयोग करते हुए जिले में दुर्घटनाओं के ग्राफ मे कमी लाने के लिए हाईवे मार्गों पर ऐसे खतरनाक मोड़ जहां पर अक्सर हादसे होते रहते है। जिसमें विषेष रूप से बस स्टेंड के पीछे से कलेक्टोरेट जाने वाले मार्ग, पिटोल के समीप बायपास मार्ग पर जहां पर पूर्व में दुर्घटनाएं होने से लोगों की जाने जा चुकी है, ऐसे मार्गों पर आप फेषनेबल स्पीड ब्रेकर कम ऊंचाई के लगवाएं। जिससे की रात्रि में यह स्पीड ब्रेकर दूर से ही दिखने पर वाहनों की गति धीमी हो सके और दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। इस पर रोटरी क्लब ‘मेन’ के उपस्थित समस्त पदाधिकारियों ने आष्वस्त किया कि जल्द ही इसे क्लब द्वारा अपने स्थायी प्रकल्पों में लेते हुए यह कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री जैन ने पदाधिकारियों से कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की।

सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने दिव्यांगजनो से प्रथम तल पर आकर लिये आवेदन
जनसुवाई में सुनी आमजन की समस्याएॅ
jhabua news
झाबुआ । षासन के निर्देषानुसार प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाले जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन आज 22 जनवरी को जिले के विभिन्न विभागो सहित कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया। कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई में समस्या लेकर आये आवेदको से सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने आवेदन लिये एवं समस्या का त्वरित निराकरण हो पाये इसलिये संबंधित अधिकारियों को आवष्यक निर्देष दिये।

दिव्यांग आवेदको से प्रथम तल पर ही लिये आवेदन
दिव्यांगजनों को अपनी समस्याएॅ बताने के लिए सीढिया चढकर ऊपर जनसुवाई कक्ष तक नहीं आना पडे। इसलिए सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने कलेक्टर कार्यालय में आवेदन लेकर समस्या बताने आये दिव्यांग आवेदको से प्रथम तल पर ही आवेदन प्राप्त किये एवं समस्या के निराकरण के लिए प्रभारी अधिकारी सामाजिक न्याय विभाग को निर्देषित किया। जनसुनवाई में श्री सुरेषचंद कवाड निवासी सांई चैराहा मेघनगर ने यात्री बसो में अधिक किराया वसूल करने एवं कोई टिकिट नहीं दिये जाने तथा वाहन में किराया सूची इत्यादि प्रदर्षित नहीं किये जाने की षिकायत की। भीमा पिता मंगलिया भाभर निवासी ग्राम रताम्बा तहसील पेटलावद ने रोजगार सहायक द्वारा षौचालय का काम पूरा नहीं करवाने एवं सी.सी. रोड का निर्माण कार्य उसके घर के पास अधूरा छोड देने की षिकायत की। सेकडिया पिता नाहरसिंह निवासी ग्राम रेहन्दा तहसील रामा ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृत आवास की राषि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती संगा पति राजू निनामा निवासी ग्राम बोचका तहसील झाबुआ ने आंगनवाडी केन्द्र ग्राम बोचका कालीदेवी फलिया का स्थान परिवर्तन करवाने के लिए आवेदन दिया। बाबू पिता दलसिंह निवासी खरडूबडी ने गांव के अन्य व्यक्ति द्वारा उसके घर के पास की षासकीय जमीन पर अतिक्रमण करने की षिकायत की। रमेष पिता सकरिया निवासी ग्राम झायडा तहसील झाबुआ ने खाद्यान्न हेतु पात्रता पर्ची दिलवाने के लिए आवेदन दिया। कैलाषबाई पति धन्नालाल निवासी पेटलावद ने घरेलू बिजली कनेक्षन पर आटा चक्की का बिल दिये जाने की षिकायत की एवं बिजली बिल में सुधार करवाने के लिए आवेदन दिया। बदिया पिता धनसिंग निवासी ग्राम तलावली तहसील झाबुआ ने खाद्यान्न हेतु पात्रता पर्ची दिलवाने के लिए आवेदन दिया। ष्ष्यामसिंह हिरजी, निवासी मोहकमपुरा तहसील पेटलावद ने सचिव द्वारा कपिलधारा, कुंआ, प्रधानमंत्री आवास एवं षौचालय का कार्य पूर्ण नहीं करवाने की षिकायत की एवं काम पूर्ण करवाने हेतु आवेदन दिया। भारतसिंह पिता गूलिया निवासी रूपाखेडा तहसील रानापुर ने सडक दुर्घटना में घायल होने पर इलाज की राषि दुर्घटना करने वाले वाहन मालिक से दिलवाने के लिए आवेदन दिया। नगर परिषद राणापुर के वार्ड क्र. 15 के पार्षद डुंगरसिंह ने सी सी रोड एवं नदी पर स्टाप डेम निर्माण कार्य स्वीकृति हेतु आवेदन दिया।

जिला पंचायत अध्यक्ष का निर्वाचन संपन्न अध्यक्ष पद हेतु षांति राजेष डामोर निर्वाचित घोषित
        
झाबुआ । जिला पंचायत झाबुआ के रिक्त अध्यक्ष के निर्वाचन हेतु आज 22 जनवरी 2019 को कलेक्टर एवं रिटर्निग अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा एवं एडीएम एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी श्री एसपीएस चैहान द्वारा पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम, 1993 की धारा 6 के तहत निर्वाचन संपन्न करवाया गया। निर्वाचन प्रक्रिया में जिला पंचायत के सदस्यो द्वारा सहभागिता की गई एवं अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो में से श्रीमती षांति राजेष डामोर को निर्वाचित घोषित किया गया।

जिले मे मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत बच्चो का टीकाकरण सतत जारी

झाबुआ । मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत झाबुआ जिले में अभियान 15 जनवरी से चलाया जा रहा है। जिले के षासकीय एवं निजी स्कूलो के बच्चो को टीकाकृत किया गया। खसरा रूबेला रक्षक अभियान अंतर्गत पूरे जिले में 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को टीकाकृत किया जा रहा है। सुक्ष्मकार्ययोजना के अनुसार सभी शासकीय व अषासकीय स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा नसर्री से कक्षा 10 वी तक के बच्चों को दाहिनी बाजू में चमडी के भीतर दर्दरहित एवं सुरक्षित टीका प्रषिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारियों के माध्यम से समस्त स्कूलों में लगाया जा रहा है।

25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम होगा आयोजित

झाबुआ । राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2019 को सभी शासकीय विभागों, कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में प्रातः 11 बजे शपथ दिलाने का कार्यक्रम आयेाजित किया जावेगा। यह शपथ सभी जिलों के शासकीय कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में दिलवाई जायेगी। इसका उद्देश्य सभी लोकतांत्रित परम्पराओं को अक्षुण्ण बनायें रखने और मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति प्रोत्साहित करने की दिशा में कार्यक्रम आयोजित किए जावेंगे।

30 जनवरी को मद्य निषेध “संकल्प दिवस” मनाया जायेगा
        
झाबुआ । प्रदेश में मद्यपान, मादक पदार्थ और द्रव्यों की रोकथाम के लिये समाज के सभी वर्गों के लोगों और विशेषकर युवाओं को जागरूक किया जायेगा। इसके लिये प्रदेश भर में संकल्प-पत्र भरवाने के लिये विशेष अभियान चलाया जायेगा। महात्मा गाँधी की पुण्य तिथि 30 जनवरी 2019 को मद्य निषेध संकल्प दिवस मनाया जायेगा। प्रदेश में संकल्प-पत्र भरवाने के लिये सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण संचालनालय ने निर्देश जारी किये हैं। निर्देश में कहा गया है कि मद्यपान निषेध पर केन्द्रित विषय पर विद्यालय और महाविद्यालय स्तर पर वाद-विवाद, निबंध लेखन और पोस्टर प्रतियोगिताएँ आयोजित की जायें। इसके साथ ही प्रदेश भर में नाटक, गीत, नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर मद्य निषेध के प्रति वातावरण निर्मित किया जाये। जिलों में इस विषय पर केन्द्रित सेमीनार, वर्कशाप, रैली और प्रदर्शनी आयोजित करने के निर्देश भी दिये गये हैं।

जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (दिषा) की बैठक 23 जनवरी को

झाबुआ । जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति की बैठक का आयोजन श्री कांतिलाल भूरिया, सासंद लोकसभा रतलाम म.प्र. की अध्यक्षता मे दिनांक 23 जनवरी 2019 को प्रातः 11.30 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे किया जाएगा। बैठक मे महाप्रबंधक रेलवे, महाप्रबंधक राष्ट्रीय राजमार्ग, मनरेगा, वनमंडलाधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, उपसंचालक कृषि विभाग, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग, अधीक्षक यंत्री म.प्र.क्षे.वि.वि. कंपनी एवं अन्य विभाग की योजनाओ की समीक्षा की जायेगी। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने संबंधित अधिकारियो को बैठक मे संबंधित जानकारी लेकर उपस्थित रहने हेतु निर्देषित किया है।

उड़द, मूँग, मूँगफली, तिल और रामतिल का उपार्जन की तिथि बढ़ी अब 25 जनवरी तक होगा उपार्जन का कार्य

झाबुआ । राज्य शासन ने उड़द, मूँग, मूँगफली, तिल और रामतिल उत्पादक किसानों से समर्थन मूल्य पर उपार्जन की अंतिम तिथि 19 जनवरी से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी है। राज्य में अब तक 2.55 लाख मेट्रिक टन उपार्जन हो चुका है। किसानों को उपार्जित उत्पादन के लिये 1600 करोड़ रूपये की राशि का भुगतान किया जा रहा है। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने उड़द, मूंग, मूंगफली, तिल और रामतिल का उपार्जन बढ़ी हुई तिथि तक करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं।

डिप्टी कलेक्टर श्री अभयसिंह खराडी ने अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया

jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा के निर्देषानुसार जिले में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर श्री अभयसिंह खराडी ने स्वास्थ्य संेवाओ के सुचारू संचालन हेतु जिला अस्पताल का निरिक्षण किया एवं आवष्यक सुधार हेतु सीएमएचओ को निर्देषित किया। निरीक्षण के बाद जिला अस्पताल में कार्यरत डाॅक्टर एवं स्वास्थ्य सेवको की बैठक लेकर व्यवस्थाओ में सुधार हेतु आवष्यक निर्देष दिये।

ग्राम पंचायतो मे किसानों को वितरित किये जा रहे फसल ऋण माफी के आवेदन
       
झाबुआ ।मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी जय किसान फसल ऋण माफी योजना अंतर्गत जिले की सभी ग्राम पंचायतो एवं सहकारी संस्थाओं में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के आवेदन पत्र वितरित किये गये जा रहे है एवं किसानो से आवेदन भरवाने की कार्यवाही की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: