खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर एकता परिषद की बैठक, आवासीय भूमि कानून का निर्माण एवं क्रियान्वयन पर दिया जोर
कुढ़नी, 23 जनवरी। मुजफ्फरपुर जिले में है कुढ़नी प्रखंड। उत्तर बिहार के कई जिले में एकता परिषद बिहार कार्यषील है। एकता परिषद के बैनर तले खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर बैठक की गयी। इसमें वक्ताओं ने कहा गया है कि आवासीय भूमि कानून के संघर्ष को तीव्र करने की जरूरत है। युवाओं में बेरोजगारी चरम पर है। बिना काम के मूल अधिकार मिले इसमें कमी नहीं आएगी। इसका संचालन विजय गोरैया व विषय प्रवेश रामलखेंद्र ने कराया। धन्यवाद ज्ञापन शिवनाथ पासवान ने किया। मौके पर रामबाबू सहनी, शंभू साह, कमलेश महतो, विद्यानंद पासवान, रमेशचंद्र, शंकर मांझी, प्रमिला देवी, वसंत कुशवाहा थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें