झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 30 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 30 जनवरी 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 30 जनवरी

म़द्य निषेध दिवस पर शहर की धार्मिक-सामाजिक संस्थाओं द्वारा मिलकर बनाई जाएगी मानव श्रृंखला, प्रदेष को नषा मुक्त बनाने का आव्हान किया जाएगा

झाबुआ। जिला प्रषासन के आव्हान पर 30 जनवरी को मद्य निषे़द्य दिवस पर शहर की सभी धार्मिक- सामाजिक संस्थाओं द्वारा मिलकर शहर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा पर दोपहर 11.30 बजे मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। जिसके माध्यम से प्रदेष को नषा मुक्त बनाने का आव्हान किया जाएगा। इस दौरान नषा मुक्ति के संकल्प पत्र भी भरवाएं जाएंगे। उक्त आयोजन के सूत्रधार आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा 30 जनवरी को दोपहर 11.30 बजे शहर की सभी सामाजिक-धार्मिक संस्थाओ के पदाधिकारी-सदस्यों से उपस्थित रहकर मानव श्रृंखला में सहभागिता हेतु अपील की गई है। आसरा ट्रस्ट द्वारा इस संबंध में फलेक्स-बेनर भी प्रकाषित करवाएं गए है।

’31 जनवरी को लोकसभा क्षेत्र का बृहद सम्मेलन ’
झाबुआ रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र का वृहद भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन 
झाबुआ । 31 जनवरी को झाबुआ मे रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र का वृहद भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन 11 बजे पेलेस गार्डन मे आयोजित किया जा रहा हे। जिसमे प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रामेश्वर जी शर्मा ,श्रीमती रंजना जी भगेल (झाबुआ प्रभारी ) , सम्भागीय संगठन मंत्री श्री जयपालसिंह जी चावड़ा , श्री गजेन्द्र पटेल जी , श्री किशोर खण्डेलवाल, श्री किशोर शाह , श्री महेंद्र जी चाचू बना  ,श्री गेंदालाल जी बमनकर  , श्री अम्रत जी शर्मा भीे  मार्गदर्शन प्राप्त होगा कार्यक्रम में जिलापदधिकारी मण्डल अध्यक्ष एवं महामंत्री वर्तमान एव पूर्व विधायकगण , जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष,मोर्चा के जिला अध्यक्,ष विधानसभा के प्रभारी व   सह- प्रभारी , लोकसभा की टोली व जिला प्रभारी आवश्यक रूप से उपस्थित रहे उक्त जानकारी जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने दी ।

मप्र कर्मचारी कांग्रेस ने सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को सौंपा ज्ञापन, 6 सूत्रीय मांगे रखी गई

jhabua news
झाबुआ। मप्र कर्मचारी कांग्रेस की जिला इकाई झाबुआ द्वारा 29 जनवरी, मंगलवार को दोपहर डेढ़ बजे कलेक्टोरेट कार्यालय में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग के कक्ष में जाकर सहायक आयुक्त प्रषांत आर्य को ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें 5 बिंदुओं का जिक्र करते हुए उनके निराकरण की मांग की गई। ज्ञापन संघ के जिलाध्यक्ष भेरूसिंह सोलंकी एवं जिला सचिव प्रदीप मग के नेतृत्व में सौंपा गया। जिसमें उल्लेख किया गया कि लिपिकीय, लेखापाल एवं चर्तुथ श्रेणी शासकीय सेवकों के लंबित स्वत्वों का निराकरण किया जाए, समयमान वेतनमान आदेष जारी नहीं किए जाने से लेखापालों को 7वां वेतनमान वेतन निर्धारण में कठिनाई आ रहीं है। ज्ञापन में मुख्य बिंुदओं में जनजातित कार्य वभाग अंतर्गत कार्यरत लिपिकीय (लेखापाल), सहायक ग्रेड-2, सहायक ग्रेड-3 एवं भृत्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को समयमान वेतनमान का लाभ समय पर नहीं दिया जा रहा है, जिसका लाभ देने, जनजातिय कार्य विभाग अंतर्गत कार्यरत दैनिक वेतन भोगी एवं स्थायी कर्मचारियों को 10-10 माह से वेतन का भुगतान नहीं होने से उन्हें परिवार के पालन पोषण में काफी कठिनाई आ रहंी है, प्रतिमाह वेतन भुगतान करने, जनजातिय कार्य विभाग अंतर्गत कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी से स्थायीकर्मी नियुक्त हुए कर्मचरियों को लंबित एरियर का भुगतान कई संस्थाओं द्वारा किया गया है तो कई संस्थाओं एवं कार्यालयों ने नहीं किया है, वंचित रहे कर्मचारियों को एरियर का भुगतान किया जाने, जनजातिय कार्य विभाग अंतर्गत कार्यरत स्थायीकर्मियों को शासन के निर्देषानुसार नियमित चतुर्थ श्रेणी के रिक्त हुए पदों पर समायोजित किया जाना है, जिसकी जानकारी आयुक्त (राजस्व) संभाग इंदौर द्वारा कई बार मांगी गई है, किन्तु विभाग द्वारा उक्त कर्मचारियों की जानकारी आयुक्त को अब तक प्रेषित नहीं की गई है, जिसके कारण कर्मचारी लाभों से वंचित हो रहे है, शीघ्र ही जानकारी आयुक्त को प्रेषित करने की मांग रखी गई।

ये भी मांग रखी गई
इसके साथ ही जनजातिय कार्य विभाग अंतर्गत जिन कर्मचारियों को स्थायीकर्मी नियुक्त किया गया है, उनकी सेवा पुस्तिका एवं वेतन निर्धारण अधीनस्थ कार्यालयों द्वारा नहंी किया जा रहा है, अधीनस्थ कार्यालयों में करवाया जाने एवं अंतिम मांग में जनजातिय कार्य विभाग अंतर्गत अनुकंपा नियुक्ति प्रकरणों में चतुर्थ श्रेणी शासकीय सेवकों की नियुक्ति (नियमित कांटीजेंसी) पद पर की गई है, 10-12 वर्ष का सेवाकाल पूर्ण होने के पश्चात् भी नियमित भृत्य के पद पर नियुक्त नहीं किया गया है, इन्हें नियमित करने की मांग ज्ञापन में की गई।

8 दिनों में मांगों का निराकरण किया जाएं
ज्ञापन में 8 दिनों में उक्त मांगों के निराकरण हेतु कहा गया, अन्यथा उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी गई। ज्ञापन पश्चात् सभी मांगों के उचित निराकरण का आष्वासन सहायक आयुक्त श्री आर्य ने दिया। ज्ञापन सौंपते समय संघ से जुड़े जीवनबाला जैन, अनूप डामोर, गोपालसिंह कुषवाह, जफर खाॅ, शांति वसुनिया, प्रेमसिंह डेनियल, निर्मला हटिला, विजय तोमर आदि उपस्थित थे।

सावित्री बाई फूले की पुण्यतिथि पर 10 मार्च को देष की ख्यात महिलाओं का होगा सम्मान समारोह
रोटरी क्लब ‘मेन’ के बेनर तले शहर की सामाजिक मिलकर करेगी आयोजन, अर्चना राठौर समिति का अध्यक्ष बनाया
jhabua news
झाबुआ। अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में आगामी 10 मार्च को विष्व की प्रथम षिक्षिका सावित्रीबाई फूले की पुण्यतिथि पर रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ द्वारा राष्ट्रीय षिक्षक संचेतना के अध्यक्ष डाॅ. प्रभु चैधरी के मार्गदर्षन में महिला सम्मान समारोह का आयोजन झाबुआ में किया जाएगा। जिसमें देष की विभिन्न क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त महिलाओं का विषेष सम्मान होगा। इस सम्मान समारोह में षिरकत हेतु जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा भोपाल पहुंचकर मप्र की महाहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भावभरा आमंत्रण दिया जाएगा। इस भव्य सम्मान समारोह के आयोजन को लेकर स्थानीय सिद्धेष्वर काॅलोनी स्थित रोटरी सदन में रोटरी क्लब ‘मेन’ सहित शहर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं की बैठक संपन्न हुई। जिसमें सम्मान समारोह को सफल बनाने हेतु समिति का भी गठन किया गया। बैठक में उक्त समारोह की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय षिक्षक संचेतना के अध्यक्ष डाॅ. प्रभु चैधरी, उज्जैन ने बताया कि 8 मार्च को अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस है, इस दिन शासन एवं प्रषासन स्तर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस हेतु 10 मार्च को सावित्रीबाई फुल की पुण्यतिथि पर झाबुआ में भव्य महिला सम्मान समारोह रखने का निर्णय लिया गया है। जिसमें देष के विभिन्न स्थानों की ख्यात महिलाओं का सम्मान किया जाएगा, इस सम्मान समारोह में झाबुआ जिले की भी महिलाएं शामिल की जाएगी, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य कर अपनी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बनाई ह। समारोह में एक स्मारिका एवं मासिक पत्रिका का भी विमोचन होगा। स्मारिका में साहित्यकारों का जीवन परिचय एवं फोटो का निषुल्क प्रकाषन किया जाएगा, जिसमें झाबुआ जिले से भी साहित्यकारों का इसमें चयन किया जाना है। यह स्मारिका एवं पत्रिका विमोचन के बाद समारोह में उपस्थित सभीजनों को निःषुल्क वितरित की जाएगी। उक्त आयोजन चार सत्रो में होगा।

मप्र की महामहिम राज्यपाल को आमंत्रित किया जाएगा
डाॅ. प्रभु चैधरी ने आगे बताया कि इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारने हेतु मप्र की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मौखिक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। आगामी दिनों एक प्रतिनिधि मंडल बनाकर भोपाल पहुंचकर उनसे समारोह में पधारने हेतु विधिवत् आमंत्रण-पत्र देकर स्वीकृति ली जाएगी। स्वीकृत मिलने पर राज्यपाल की गरिमानुसार तैयारियां की जाएगी। आयोजन के सूत्रधार वरिष्ठ समाजसेवी यषवंत भंडारी एवं समन्वयक निवेदिता सक्सेना को डाॅ. प्रभु चैधरी को मनोनीत किया गया है।

पूरा सहयोग करने की बात कहीं
उक्त आयोजन की रूपरेखा डाॅ. चैधरी से जानने के बाद बैठक मे ंउपस्थित संकल्प ग्रुप की संयोजक श्रीमती भारती सोनी, इन्हरव्हील क्लब ‘मेन’ की चेयरमेन श्रीमती अर्चना राठौर, इन्हरव्हील क्लब शक्ति की संस्थापक अध्यक्ष ज्योति रांका, पतंजलि योग समिति की प्रभारी सुश्री रूक्मणी वर्मा, इन्हरव्हील क्लब ‘शक्ति’ की अध्यक्ष डाॅ. शैलू बाबेल, सचिव शीतल जादौन, जिला आजाद साहित्य परिषद् के अध्यक्ष डाॅ. केके त्रिवेदी, वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ. जय बैरागी आदि ने उक्त समारोह में पूरी सहभागिता की बात कहीं।

समिति का किया गया गठन
इस अवसर पर उक्त सम्मान समारोह की तैयारियांें हेतु एक समिति का भी गठन किया गया। जिसमें संरक्षक का दायित्व डाॅ. केके त्रिवेदी, नीरजसिंह राठौर, उमंग सक्सेना को सौंपा गया है। परार्मषदाता के रूप में रोटरी क्लब अध्यक्ष अमितसिंह जादौन, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर एवं वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ. जय बैरागी को लिया गया है। अध्यक्ष अर्चना राठौर, उपाध्यक्ष भारती सोनी एवं ज्योति रांका, सचिव सुश्री रूक्मणी वर्मा, सह-सचिव डाॅ. शैलू बाबेल एवं शीतल जादौन, कोषाध्यक्ष अंजु भंडारी एवं कल्पना सकलेचा, प्रचार-प्रसार सचिव दौलत गोलानी, राकेष पोतदार के साथ सदस्यों में सुलोचना चैहान, सरिता बाबेल, हरिप्रिया निगम, राजकुमारी राठौर, मनोज अरोरा, राधेष्याम पटेल, रिंकू रूनवाल, माणकलाल जैन को शामिल किया गया। सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत भी हुआ। बैठक के प्रारंभ में शहीद चन्द्रषेखर आजाद के चित्र पर माल्यार्पण भी किया गया। अंत में आभार नव मनोनीत सचिव सुश्री रूक्मणी वर्मा ने माना।

आचार्य श्री विष्वरत्न सागर सूरीष्वरजी मसा आदि ठाणा-05 का आज होगा शहर में भव्य मंगल प्रवेष, श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में होंगे प्रवचन

jhabua news
झाबुआ। शहर की धन्य धरा पर जन-जन की आस्था के केंद्र, झाबुआ नाकोड़ा भैरूजी मंदिर के प्रतिष्ठाचार्य, तप सम्राट, मालव भूषण, परम् पूज्य आचार्य श्री नवरत्न सागर सूरीष्वरजी मसा के कृपा पात्र परम् पूज्य आचार्य श्री विष्वरत्न सागर सूरीष्वरजी मसा आदि ठाणा-05 का आचार्य पद पर विभूषित होने के पश्चात् 30 जनवरी, बुधवार को प्रथम बार शुभ आगमन हो रहा है। इस अवसर पर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। पश्चात् श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में प्रवचन होंगे। 2 दिनों तक आचार्य श्रीजी आदि ठाणा द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी निश्रा प्रदान की जाएगी। यह जानकारी देते हुए चल समारोह समिति के संयोजक शंषाक संघवी एवं नवरत्न परिवार के अध्यक्ष अर्पित जैन (चैधरी) ने बताया कि 30 जनवरी, बुधवार को सुबह 8 बजे आचार्य श्री विष्व रत्न सागरजी आदि ठाणा का स्थानीय दिलीप गेट स्थित महावीर बाग पर आगमन होगा। 8.30 बजे श्री संघ के सदस्य विनोद बाबेल के निवास पर  नवकारसी का आयोजन रखा गया है। 9.30 बजे आचार्य श्री के शहर में मंगल प्रवेष के उपलक्ष में शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए 10.30 बजे श्री ऋषभदेव बावन जिनालय पहुंचेगी। जहां आचार्य श्री का बावन जिनालय में प्रवेष बाद प्रवचन होंगे। 11.45 बजे से साधर्मी वात्सल्य का आयोजन रखा गया। बाद इसी दिन रात्रि 8 बजे पूज्य श्री युवाओं से धर्म चर्चा करेंगे।

मंगल प्रवचन एवं प्रष्नोत्तरी का होगा आयोजन
अगले दिन 31 जनवरी, गुरूवार को प्रातः 9.30 बजे पूज्य श्रीजी के मंगल प्रवचन बाद दोपहर 3 से 4 बजे तक प्रष्नोत्तरी एवं रात्रि 8 बजे युवाओं की धर्म संसद का आयोजन रखा गया है। 1 फरवरी, शुक्रवार को अलसुबह 5.40 बजे आचार्य श्रीजी आदि ठाणा का झाबुआ से पारा की ओर विहार होगा।

आचार्य पद्वी के बाद प्रथम बार हो रहा आगमन
श्री मालवा जैन श्वेतांबर महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता यषवंत भंडारी ने बताया कि आचार्य श्री विष्व रत्न सागरजी मसा हजारों युवाओं के पथ-प्रदर्षक है, उनसे षिक्षा लेकर हजारों युवाओं के जीवनकाल में काफी परिवर्तन आया है। इसके साथ ही आचार्य ओजस्वी वक्ता भी है। उनके आचार्य पद की पदवी प्रदान करने की शुभ-मुर्हुत की उद्घोषणा झाबुआ में हुई थी, और आचार्य पदवी प्राप्त करने के बाद उनका प्रथम बार शहर में आगमन हो रहा है, जिसको लेकर समाजजनों में उत्साह है।

दो दिवसीय आयोजन को सफल बनाने की अपील
दो दिवसीय आयोजन को सफल बनाने की अपील आयोजन समिति के अध्यक्ष संदीप जैन ‘राजरत्न’, मालवा जैन महासंघ के जिला प्रभारी योगेन्द्र नाहर, श्वेतांबर जैन श्री संघ व्यवस्थापक संजय मेहता एवं श्री जैन श्वेतांबर श्री संघ, श्री मालवा श्वेतांबर महासंघ तथा श्री नवत्रन परिवार द्वारा समाजजनों से की गई है। 

कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने जनसुवाई में सुनी आमजन की समस्याएॅ
       
jhabua news
झाबुआ । शासन के निर्देशानुसार प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाले जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन आज 29 जनवरी को जिले के विभिन्न विभागो सहित कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया। कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई में समस्या लेकर आये आवेदको से कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने आवेदन लिये एवं समस्या का त्वरित निराकरण हो पाये इसलिये संबंधित अधिकारियों को समस्या के त्वरित निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिये। बापू पिता दुबलिया निवासी ग्राम झकेला तहसील रामा ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा पारा से लिये 36 हजार फसल ऋण की जगह दो बार बकाया राशि बताये जाने पर ऋण राशि ठीक करवाने के लिये आवेदन दिया। दिव्यांग दिनेश पिता मडिया निवासी देवली तहसील पेटलावद ने स्वरोजगार योजनांतर्गत किराना दुकान के लिये स्वीकृत 1 लाख 50 हजार रूपये का ऋण नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक शाखा बरवेट द्वारा नही दिये जाने की शिकायत की एवं ऋण राशि का भुगतान करवाने के लिये आवेदन दिया। दशरथ पिता पूना गामड निवासी देवली तहसील पेटलावद ने सेंटिंग हेतु स्वीकृत 2 लाख रूपये लोन का भुगतान करवाने के लिये आवेदन दिया। ग्राम खुटाया एवं डूंगरी फलिया के ग्रामीणो ने हेंडपंप खनन करवाने के लिये आवेदन दिया। रालू पिता रामजी निवासी गोपालपुरा तहसील झाबुआ ने कपिल धारा कूप का खनन करवाने के लिये स्वीकृत राशि का भुगतान करवाने के लिये आवेदन दिया। भूतपूर्व सैनिक रमेशचंद्र बामनिया निवासी मौलाना आजाद मार्ग झाबुआ ने भरण पोषण हेतु भूमि उपलब्ध करवाने के लिये आवेदन दिया। सुखराम पिता रूमाल निवासी असालिया तहसील पेटलावद ने रोड निर्माण कार्य मे 63 दिन की गई मजदूरी का भुगतान ग्राम पंचायत से करवाने के लिये आवेदन दिया। ग्राम आम्बा तहसील रामा के ग्रामीणो ने गांव के तालाब का गहरीकरण कार्य स्वीकृत कराने हेतु आवेदन दिया। ग्राम केलकुंआ के ग्रामीणो ने ग्राम केलकुंआ के मोगा डाबरा फलिये मे विद्युत लाईन डलवाने का कार्य पूर्ण करवाने के लिये आवेदन दिया। श्रीमती मंजू पति विजय निवासी रामदास काॅलोनी झाबुआ ने बिलमाफी योजना मे नाम होने के बाद भी विद्युत मंडल द्वारा 3306 रूपये का बिल दिये जाने की शिकायत की एवं बिजली बिल की राशि माफ करवाने के लिये आवेदन दिया। रतना पिता सोमला निवासी चंद्रगढ तहसील पेटलावद ने रेलवे लाईन मे गई कृषि भूमि का मुआवजा दिलवाने के लिये आवेदन दिया।

जिले मे मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

jhabua news
झाबुआ । मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत झाबुआ जिले में अभियान 15 जनवरी से चलाया जा रहा है। जिले मे मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमे कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित जनप्रतिनिधियो एवं शासकीय सेवको ने हस्ताक्षर किये। खसरा रूबेला रक्षक अभियान अंतर्गत पूरे जिले में 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को टीकाकृत किया जा रहा है। सुक्ष्मकार्ययोजना के अनुसार सभी शासकीय व अशासकीय स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा नसर्री से कक्षा 10 वी तक के बच्चों को दाहिनी बाजू में चमडी के भीतर दर्दरहित एवं सुरक्षित टीका प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारियों के माध्यम से समस्त स्कूलों में लगाया जा रहा है।

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना का, लाभ प्राप्त करने हेतु प्रोफाईल पंजीकरण करवाना अनिवार्य

झाबुआ । आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार शैक्षणिक सत्र 2018-19 मे पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु महाविद्यालयीन/आईटीआई मे अध्ययनरत स्नातक/स्नातकोत्तर एवं अन्य डिग्री/डिप्लोमा के प्रथम वर्ष के समस्त विद्यार्थियो को सूचित किया गया है कि छात्रवृत्ति आवेदन करने से पूर्व जनजातीय कार्य विभाग मध्यप्रदेश के नवीन एमपीटीएएस एस पोर्टल पर दी गई लिंक ूूूण्जतपइंसण्उचण्हवअण्पदध्उचजंेध्नेमतचतवपिसमध्पदकमग पर हितग्राही प्रोफाईल पंजीकरण करवाना आवश्यक है अन्यथा हितग्राही को किसी भी योजना का लाभ प्राप्त नही हो सकेगा। छात्रवृत्ति हेतु जनजातीय कार्य विभाग मध्यप्रदेश का नवीन पोर्टल एमपीटीएएएस शीघ्र ही प्रारंभ होने वाला है। सहायक आयुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियो को आवेदन करने से पूर्व हितग्राही अपना प्रोफाईल पंजीकरण अनिवार्यतः करवाने के लिये निर्देश दिये।

उपभोक्ता संरक्षण विषय पर राज्य स्तरीय पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी
        
झाबुआ । उपभोक्ता को अपने अधिकारी के प्रति जागृति उत्पन्न कराने के उद्देश्य से शालाओ मे छात्र/छात्राओ की उपभोक्ता संरक्षण विषय पर राज्य स्तरीय पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश दिये गये है। इस संबंध मे शासन के निर्देशानुसार स्कूलो मे पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता 11 फरवरी 2019 तक आयोजित की जाकर प्रविष्टियो को दिनांक 15 फरवरी 2019 तक जिला आपूर्ति कार्यालय को भिजवाने के लिये निर्देश दिये है।

करडावद बडी मे मच्छर दानी का वितरण किया गया
        
jhabua news
झाबुआ ।ग्राम करडावद बडी के शासकीय हाई स्कूल मे जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुरेंद्र सिंह बघेल, विधायक थांदला श्री वीरसिंह भूरिया, कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा द्वारा ग्रामीणो को मच्छर दानी का वितरण किया गया। मच्छरदानी का वितरण करने के बाद ग्रामीणो को बताया गया कि सोते समय मच्छर दानी का उपयोग अवश्य करे ताकि मच्छर जनित बीमारियो से बचाव हो सके। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ चैहान, जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ दिनेश सिसौदिया सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

बाल विवाह रोक कर बालिका को शिक्षित करने मे सहयोग करे-कलेक्टर
बाल विवाह रोकथाम के लिये अधिकारियो को सूचित करे, तडवी पटेल सम्मेलन संपन्न
jhabua news
झाबुआ । विगत 28 जनवरी को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे तडवी पटेल सम्मलेन का अयोजन किया गया। सम्मेलन मे कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने बाल विवाह रोकने के लिये एवं बालिका को शिक्षित करने मे सहयोग करने के लिये तडवी पटेल से आग्रह किया। बाल विवाह रोकने के लिये परिजनो को समझाईश दे, उसके बाद भी नही माने, तो कानूनी कार्यवाही मे सहयोग करें। बाल विवाह की सूचना देने के लिये कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने तडवी पटेल एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका एवं पटवारी इत्यादि फील्ड स्तरीय अमले को उनके, मोबाइल नंबर 9424419090 पर सूचित करने के लिये निर्देशित किया। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने सभी आमजन से अपील की है कि बालिका के स्वास्थ्य एवं शिक्षा को ध्यान मे रखते हुए बाल विवाह रोक कर बालिका के स्वास्थ्य एवं शिक्षा को बचाने मे अपना सहयोग प्रदान करे। बाल विवाह होने से बालिका की पढाई पूरी नही हो पाती है। कम उम्र मे मां बनने से उसमे खून की कमी हो जाती है। उसकी संतान भी कमजोर होने का खतरा बना रहता है। पढाई पूरी नही होने से वह नौकरी करने योग्य भी नही बन पाती है एवं आर्थिक रूप से सक्षम नही हाने के अवसर मे भी वह पीछे रह जाती है। अतः बाल विवाह के दुष्परिणामो से बालिका को बचाने के लिये अपना सहयोग प्रदान करे। बाल विवाह रोकथाम के लिये पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन ने भी तडवी पटेल से अपील की और क्षेत्र मे होने वाले बाल विवाह की रोकथाम के लिये उनके मोबाइल नंबर 9425416822 एवं 7074100442 पर सूचित करने के लिये कहा। उन्होने क्षेत्र मे हो रही सडक दुघर्टनाओ मे कमी लाने के लिये भी क्षेत्र मे शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगो को समझाने एवं हेल्मेट का उपयोग करने हेतु समझाने के लिये कहा। जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री बघेल ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की जानकारी दी एवं अधिक से अधिक पंजीयन कराने के लिये कहा। जिले मे युनिसेफ के प्रतिनिधि श्री प्रवीण ने भी क्षेत्र मे बाल विवाह रोकथाम के लिये किये जा रहे प्रयासो की जानकारी दी। सम्मेलन मे एसडीएम पेटलावद श्री हर्षल पंचोली एवं एसडीएम झाबुआ श्री के सी परतेे ने भी अपने अनुभव साझा किये और बाल विवाह रोकथाम के लिये सहयोग करने के लिये आग्रह किया।

शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी क¨ रखा जाएगा 2 मिनट का मौन
        
झाबुआ । स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान करने वाले शहीद¨ं की स्मृति में 30 जनवरी क¨ म©न रखा जाएगा। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने 30 जनवरी को प्रातः 11 बजे कार्य अ©र गतिविधियाँ र¨क कर राष्ट्रपिता तथा शहीदों की स्मृति में विधिवत रूप से 2 मिनट का म©न धारण करने के संबंध में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में 30 जनवरी को दो मिनिट का मौन शुरू होने की सूचना प्रातः 10.59 बजे से प्रातः 11 बजे तक सायरन बजा कर दी जाएगी तथा शहीदों की स्मृति में दो मिनिट का मौन रखा जाएगा।

आमजन की हो भागीदारी
शासन द्वारा निर्देश जारी किये गये है कि यह श्रृद्धांजली केवल सरकारी दफ्तर¨ं तक सीमित न रहकर सार्वजनिक रूप से दी जाएगी। इस दिन व्यापक रूप से आम जनता की भागीदारी हो इसके लिए सुबह 11 बजे कार्य अ©र अन्य गतिविधियाँ र¨ककर 2 मिनट का म©न रखा जायेगा। सायरन बजाकर अथवा सेना की त¨प दागकर म©न शुरू ह¨ने तथा समाप्त ह¨ने की सूचना दी जायेगी। सायरन के माध्यम से म©न शुरू ह¨ने की सूचना 10.59 बजे से 11 बजे तक अ©र म©न समाप्त ह¨ने की सूचना 11 बजकर 2 मिनट से 11 बजकर 3 मिनट तक दी जाना चाहिये। सायरन सुनकर सभी व्यक्ति खड़े ह¨कर म©न धारण करें। संभव ह¨ त¨ अकेले खड़े ह¨ने की बजाय एक ही स्थान पर इकट्ठे ह¨कर म©न रखने की अपील की गई है। निजी संस्थाअ¨ं, औद्योगिक प्रतिष्ठान¨ं, अशासकीय संस्थाअ¨ं, स्कूल¨ं अ©र महाविद्यालय¨ं क¨ भी इस संबंध में निर्देश दिये गये हैं। जिले की सभी शैक्षणिक संस्थाअ¨ं अ©र निजी एवं सार्वजनिक उपक्रम¨ं क¨ शहीद दिवस सम्पूर्ण गरिमा के साथ मनाये जाने के निर्देश दिए गए है। जिले में विभिन्न वाणिज्य अ©र उद्योग संघ¨ं से भी अपनी भागीदारी करने क¨ कहा गया है।

सडक सुरक्षा सप्ताह 4 से 10 फरवरी तक

झाबुआ । प्रदेश में 30 वाँ राष्ट्रीय सडक सुरक्षा सप्ताह 4 से 10 फरवरी 2019 तक मनाया जायेगा। इस बार थीम होगी “सडक सुरक्षा-जीवन रक्षा“। सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये है। पिछले वर्षो की तरह सइ वर्ष भी सडक सुरक्षा सप्ताह में संबंधित विभागों की भागीदारी रहेगी। उच्च न्यायालय द्वारा गठित सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोडसेफ्टी द्वारा भी सडक सुरक्षा से संबंधित सभी विभागों से आवश्यक सहयोग प्राप्त कर प्रभावी ढंग से सडक सुरक्षा सप्ताह मनाने संबंधी निर्देश जारी किये गये है।

22 फरवरी से जिला स्तरीय समिति द्वारा स्वीकृत प्रकरणो मे ऋण
माफी की राशि ऋणखातो मे जमा कराया जाना प्रारंभ किया जायेगाकिसान 5 फरवरी तक भर सकते है आवेदन
झाबुआ । ग्राम पंचायतो एवं बैंक शाखाओ मे बैंक रिकार्ड अनुसार बकाया ऋण धारको की सूचियां दिनांक 15 जनवरी से 5 फरवरी तक प्रदर्शित की जा रही है। आधारसीडेड ऋण खातो की हरी सूची एवं गैर-आधार सीडेड ऋण खातो की सफेद सूचियां है। आगामी 5 फरवरी तक हरी सूची के ऋण खाताधारी किसान को हरे आवेदन पत्र भरने है। सफेद सूची के ऋण खाताधारी किसान को सफेद आवेदन पत्र भरने है तथा तथा सफेद सूची वाले किसानो को बैंक शाखा मे जाकर बैंक खाते की आधार सीडिंग करानी है। जिन किसानो के सूचियो मे नाम नही है अथवा सूचियों मे दर्ज जानकारी त्रुटिपूर्ण है। उन्हे 5 फरवरी तक गुलाबी आवेदन पत्र भरने है। आवेदक को आवेदन पत्र भरते समय आयकरदाता/शासकीय सेवा मे कार्यरत/वर्तमान अथवा भूतपूर्व जनप्रतिनिधि आदि के निहर्रता/अपात्रता नही होने का स्वप्रमाणीकरण किया जाना है। आगामी 5 फरवरी तक प्राप्त समस्त आवेदन पत्रो को ऋण माफी के पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा। बैंक ऋण खाते की जानकारी से बैंक शाखा मे आवेदक किसान के आवेदन की जानकारी का पुनः सुक्ष्मता से सत्यापन किया जावेगा। बैंक शाखा मे आॅनलाईन त्रुटि सुधार करने उपरंात पोर्टल पर प्रावधिक ऋण माफी की सूची तैयार की जायेगी। 18 से 20 फरवरी को प्रोविजनल ऋण माफी की सूची को प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता की जिला स्तरीय समितियो द्वारा स्वीकृति प्रदान की जायेगी। 22 फरवरी से जिला स्तरीय समिति द्वारा स्वीकृत प्रकरणो मे ऋण माफी की राशि ऋणखातो मे जमा कराया जाना प्रारंभ किया जायेगा। लाभंावित किसानो को एसएमएस से सूचना देने के अलावा फसल ऋण माफी प्रमाण पत्र/किसान सम्मानपत्र प्रदान किये जायेगे। ऋण माफी योजना मे लाभांवित किसानो की सूची बैंक शाखा और ग्राम पंचायतो मे चस्पा की जायेगी। किसानो के ऋण माफी संबंधी आवेदन पत्र भरने का कार्य सभी ग्राम पंचायतो, सहकारी संस्थाओ मे निरंतर जारी है। किसान वहां जाकर आगामी 5 फरवरी तक अपने आवेदन पत्र भर कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं: