झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 31 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 31 जनवरी 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 31 जनवरी

अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने निकाल तीरंगा यात्रा
’स्कूल मैं विद्यार्थी उपस्थिति दर्ज होने पर ‘यस सर‘ की जगह ‘वंदे मातरम‘ व जय हिंद बोल कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाये- निलेश सोलंकी’ 
jhabua news
पारा । आज दिनांक 30 जनवरी को पारा नगर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने तिरंगा मार्च यात्रा निकाली गई जो कि बॉयज हाई सेकेंडरी स्कूल से होली चैक, सदर बाजार से होते हुए बस स्टॉप पर समापन किया गया। जिसमें पारा नगर मे बड़ी संख्या में छात्र ने सहभागिता की । नगर के हाई सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड एकत्रित होकर वहीं से रैली के रूप में होली चैक, सदर बाजार, होते हुये बस स्टैंड पहुचे जहा पर तिरंगा मार्च का समापन हुआ स समापन में अभाविप के प्रदेश मंत्री व धार विभाग संगठन मंत्री श्री निलेश सोलंकी द्वारा छात्रों को संबोधित कर आह्वान किया व संकल्प दिलाया की विद्यार्थी अपने स्कूल में उपस्थिति दर्ज होने पर यस सर नहीं बोलकर वंदे मातरम ,जय हिंद के साथ उपस्थिति दर्ज करवाएं साथ ही सोलंकी ने बताया कि इस देश की आजादी स्वतंत्रता के लिए युवा शक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका रही है यह देश हमें सब कुछ देता है हमें भी देश सेवा के लिए अपनी भूमिका निभानी चाहिए कुछ लोग केवल स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस पर ही अपनी राष्ट्रभक्ती देखाते है परंतु अभाविप वर्ष के 365 दिन देशभक्ति के जुनून के साथ राष्ट्र के लिए कार्य करने के लिए संकल्पित रहते हैं स आज देश में अलग-अलग प्रकार के विचारधारा काम कर रही है जो कहीं ना कहीं युवाओं को भ्रमित करने का काम करते हैं अलग अलग जाति समाज के नाम पर बांटने का काम किया जा रहा है परंतु अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संपूर्ण समाज देश के साथ राष्ट्र के साथ जोड़ने का कार्य कर रही है छात्रों से कहा की देश सर्वोपरि है देश सुरक्षित रहेगा तो समाज भी सुरक्षित होगा जब हमारा राष्ट्र ही असुरक्षित रहेगा तो समाज कैसे सुरक्षित रहेगा स अभाविप के जिला संयोजक व प्रान्त जनजाति छात्र प्रमुख मानसिंह बारिया ने कहा कि हमें अंग्रेजों ने  उनकी शिक्षा पद्धति हम पर थोप दी जो पढ़ाया जाना चाहिए वह हमें पढ़ाया नहीं जाता और पढ़ाया क्या जाता है ‘‘ए फॉर एप्पल‘‘  बी फॉर बॉल,  अगर इसकी जगह हमे  ए फॉर अंबेडकर, बी फॉर  भगत सिंह और सी फॉर चंद्रशेखर आजाद  पढ़ाया जाता होता तो आज देश के  यूनिवर्सिटी जेएनयू में  देश विरोधी नारे नहीं लगते इसके साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए जिन छात्र युवाओं की 18 वर्ष आयु हो चुकी है वैसे युवाओं को मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए आह्वान किया है । साथ ही देशहीत, राष्ट्रहित में अपने मत का प्रयोग करने के लिए कहा है । रामा विकास खंड संयोजक कहा की हम सभी समाज के साथ एक साथ रहकर आगे बढ़ेंगे बिना किसी भेदभाव के आगे बढ़ने के लिए संपूर्ण समाज का सहयोग चाहिये किसी एक समाज से हम आगे बढ़ने में सफल नही हो सक्ते । इस अवसर पर जिला जनजाति प्रमुख पवन परमार, जिला मीडिया प्रमुख बुरहान बंगड़वाला,अजमेर सिंह बघेल, कमलेश मावी, तानसिंह डामोर, हेमंत मोहनिया, भारत डोडवा, राजेश चैहान आदी कार्यकर्ता उपस्थित थें। आभार भारत गुर्जर ने माना ।

षिक्षक छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को पहचान कर उसे निखारने का कार्य करते है -ः विधायक जीएस डामोर
वार्षिकोत्सव छात्र-छात्राओं में प्रतिभा को निखारने के लिए किए जाते है -ः भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण सुराना, वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन
jhabua news
झाबुआ। दुनिया में इंसान के लिए कई प्रकार के कार्य है, परन्तु षिक्षा का दान देना, षिक्षा देना सबसे पुण्य का और महान कार्य है। एक कुम्हार माटी को अपने अनुरूप ढालकर आकार प्रदान करता है, वैसे ही षिक्षक भी अपने छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को पहचान कर उसकी रूचि अनुसार उनका व्यक्तित्व निर्माण करता है। उक्त प्रेरणादायी उद्बोधन मां भगवती प्राथमिक विद्यालय भगोर के वार्षिक स्नेह सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झाबुआ विधायक गुमानसिंह डामोर ने दिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाष शर्मा एवं भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण सुराना ने की। विषेष अतिथि के रूप में भगोर के संकुल प्राचार्य आरएस भूरिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष कल्याणपुरा भुरू चोहान, भाजपा मंडल महामंत्री प्रकाष राठौर मौजूद थे। अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वतीजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन किया गया। सरस्वती वंदना शालेय छात्राओं ने प्रस्तुत की। शाला स्टाॅफ की ओर से सभी अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया।

शाला की प्रगति से करवाया अवगत
स्वागत भाषण संस्था प्रभारी राजेष बैरागी ने देते हुए शाला का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिसमें वर्षभर होने वाली गतिविधियों एवं विषेषताओं पर प्रकाष डाला गया। बताया गया कि अब तक संस्था के 12 छात्र नवोदय विद्यालय में प्रवेषित हो चुके है और महापुरूषों की जयंती तथा विषेष दिन यहां मनाने आते है। इस दौरान शाला प्रभारी राजेष बैरागी ने विधायक श्री डामोर से शाला के लिए फर्निचर, बाउंड्रीवाल एवं खेल संसाधन की मांग रखी। जिस पर विधायक श्री डामोर ने स्वेच्छानुदान से सहायता देने का विष्वास दिलाया।

हिन्दी माध्यम की शालाओं से बच्चों में संस्कार आते है
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाष शर्मा ने उक्त स्कूल को ग्राम के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि आज अंग्रेजी माध्यम की शालाओं ने मकड़जाल फैला रखा है। हिन्दी माध्यम की शालाएं बच्चों को संस्कार और हिन्दी संस्कृति से जोड़े रखती है। भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण सुराना ने कहा कि वार्षिकोत्सव कार्यक्रम छात्र-छात्राओं में प्रतिभा को निखारने के लिए किए जाते है। इस दौरान विद्यार्थी नृत्य, गीत, नाटक, खेलकूद आदि में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा को निखारते है। कार्यक्रम को विषेष अतिथि संकुल प्राचार्य आरएस भूरिया एवं भाजपा मंडल महामंत्री प्रकाष राठौर ने भी संबोधित किया।

गीत, नाटक और नृत्य ने बांधा समां
सांस्कृतिक कार्यक्रम में नन्हीं बालिका सृष्टि ने दादी अम्मा, दादी अम्मा मान जाओ ना .... और हितैषी बैरागी ने ‘कमरिया’ तथा समूह नृत्य ‘लव यू जिंदगी’, तू मेरा कर्मा, तू मेरा धर्मा’ ने सभी का मन मोह लिया और झूमने पर मजबूर कर दिया। दिनभर चले कार्यक्रम में गीत, नाटक और नृत्य ने समां बांधा।

पुरस्कार वितरित किए गए
कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रधान श्रीमती अर्चना बैरागी ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम को सफल बनाने में अल्केष नायक, षिवम मालीवाड़, निलेष बैरागी, अनसिंह मेड़ा, दीपक बारिया, सूरज, भूरा, गीता धंुध, लक्ष्मी देवल का सराहनीय सहयोग रहा। वार्षिकोत्सव का सफल संचालन केषव बुंदेला ने किया एवं आभार राजेष बैरागी ने माना।

मेघनगर में निकला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन 
नगर में जगह-जगह फूलों की वर्षा कर किया स्वागत,मंडी मैदान पर हुआ बौद्धिक
jhabua news
मेघनगर निप्र-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मेघनगर खंड तहसील इकाई द्वारा विशाल पथ संचलन निकाला गया। इसके तहत नगर में अनुशासन का परिचय देते हुए। आरएसएस का पथ संचलन निकला। नगर में 40 से भी अधिक जगह नगर की महिला मंडल एवं सामाजिक संस्थाओं में फूलों की वर्षा कर पथ संचलन का स्वागत हुआ। मंडी प्रांगण में स्वयं सेवक व संघ के कार्यकर्ता मैदान पर एकत्र हुए। एक कतार में खड़े होकर सभी ने अनुशासन का परिचय दिया और धर्म ध्वज फहराया। सरस्वती शिशु मंदिर की महिला मंडल द्वारा एक शानदार रंगोली भी ध्वज के नीचे बनाई गई इस पथ संचलन की विशेष बात यह रही नन्हे मुन्ने बच्चे भी पूर्ण गणवेश पर इस पथ संचलन में उत्साह उमंग के साथ नजर आए। इसके बाद शहर के मुख्य मार्गों से पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन प्रारंभ से पहले संघ के जिला सर संचालक बाबू सिंह हाडा, जिला प्रचारक धर्मेंद्र मौर्य ,श्रम विभाग प्रचारक जीवन सिंह भंवर,विभाग व्यवस्था प्रमुख बलवंत हाड़ा एवं तहसील कार्यवाह अर्जुन डामोर की उपस्थिति में संघ के पदाधिकारियों ने बौद्धिक विषयों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। संचलन के पूर्व बौद्धिक में संघ के विभाग संपर्क राष्ट्रीयता, आत्मीयता, नैतिकता यह मात्र शब्द नहीं, यह हमारी संस्कृति है। हमारी संस्कृति विश्व की सबसे श्रेष्ठ संस्कृति है। आज हम बहुत सी चुनौतियों से घिरे हुए हैं। हमें आज आत्मचिंतन की आवश्यकता है। दोपहर 1 बजे सभी स्वयंसेवक मंडी ग्राउंड पर एकत्रित हुए। इसके बाद तैयारियों के साथ पथ संचलन निकाला गया। कंधे पर डंडा रखकर कार्यकर्ता कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। संचलन के दौरान आधा दर्जन कार्यकर्ता बैंड बाजों पर देशभक्ति धुन बजाकर चल रहे थे। सभी कार्यकर्ता फुलपेंट और सफेद शर्ट पहने थे।स्वयं सेवकों द्वारा आगामी दिनों में राष्ट्रहित में संकल्पित होकर देश सेवा करने का प्रण लिया।

इन मुख्य मार्गो से होकर निकला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन
पथ संचलन मंडी प्रांगण ,झाबुआ रोड, नयापुरा ,शंकर मंदिर ,पारसनाथ मंदिर आजाद चैक ,ब्लॉक ऑफिस, साई चैराहा ,दलखली मोहल्ला, दशहरा मैदान रामदल अखाडा, मांर्ग होता हुआ पुन मंडी प्रांगण पहुंचा यहां पर सदा वत्सले मातृभूमि गान गाकर समापन किया गया।पथ संचलन के दौरान नगर में जगह-जगह पुलिस मुस्तैदी रही। लाइन व ऑर्डर को देखते हुए मस्जिदों व संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस ड्यूटी करती नजर आई।

इंडियन ऑयल द्वारा इनामी स्कीम का हुआ लक्की ड्रा, बाईक विजेता बना गड़वाड़ा का राकेश डामोर

jhabua news
झाबुआ। स्वतंत्रता दिवस से लेकर गणतंत्र दिवस तक झाबुआ के सात पेट्रोल पंप इनामी योजना में शामिल हुए थे, जिसमें नेशनल पेट्रोल पंप और उसकी तीन ब्रांचेस भी इस इनामी योजना में सम्मिलित हुई। वहीं वरुण मल्टी केयर सेंटर (पेट्रोल पंप) अनास नदी के पास, आराधना पेट्रोल पंप रानापुर, एमआर देसाई, जैन ऑटो मोबाइल्स थांदला इस इनामी योजना में शामिल हुए। इस योजना में सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रति सप्ताह दीवार घड़ी एवं बैग इनामी योजना में विजेता होने पर ग्राहकों ंको प्रदान किया गया। जिसमें 24 घड़ी, 24 बैग इनाम के रूप में ग्राहकों को मिला। इसी कड़ी में वरुण पेट्रोल पंप अनास नदी पर लक्की ड्रा का आयोजन 30 जनवरी, बुधवार को दोपहर किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नेषनल पेट्रोल पंप के आॅनर नुरुद्दीनभाई बोहरा, वरुण पेट्रोल पंप के संचालक मनोज अरोरा, वरिष्ठ समाजसेवी यशवंत भंडारी, सुरेश चैहान, रोटरी क्लब ‘मेन’ अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव), हरिश यादव, ओमप्रकाश सोलंकी, नरेन्द्र राठौर, झाबुआ विधायक गुमान सिंह डामोर के प्रतिनिधि के रूप में सागरसिंह रावत, राजेश कांसवा, राकेश पोद्दार आदिं की मौजूदगी में इनामी योजना का लकी ड्रा किया गया।

समय-समय पर चलती है रहती है योजनाएं
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नुरूद्दीनबाई बोहरा ने अपने उद्बोधन में एक्स्ट्रा रिवॉर्ड कार्ड का महत्व बताया कि यह कार्ड आधार कार्ड की तरह कार्य करता है। इस कार्ड पर बारह मासी इनामी स्कीम चलती रहती है। जन्मदिन पर इस कार्ड पर स्वेप करने पर शो प्वाइंट ग्राहक को मिलते हैं। समाजसेवी यशवंत भंडारी ने अपने उद्बोधन में मौजूदा प्लान के बारे में भी अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप संचालक इनामी योजनाएं अक्सर चलाते रहते हैं। इस तरह से ग्राहकों को अपने मुनाफे में से तोहफा दिया जाता हैं।

राकेष डामोर बना बाईक विजेता
उद्बोधन के पश्चात इनामी लकी ड्रा खोला गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों के सामने लकी ड्रा का विनर राकेश डामोर गडवाडा बनकर हीरो एचएफ डीलक्स बाईक विजेता बना। बाईक विजेता राकेश डामोर का कहना है कि यह योजना पूरी तरह पारदर्शिता से हो कर छोटी बच्ची के हाथों से लकी ड्रा का कूपन सभी के सामने निकलवाया गया। जिसमें उसका भाग्य चमक गया। बाइक विजेता का नाम घोषित होते ही राकेष का चेहरा खिल उठा।

31 जनवरी को खुलेगा कार का लकी ड्रा
31 जनवरी गुरुवार को जिले के इंडियन ऑयल के सातों पेट्रोल पंप पर जो इस इनामी योजना में शामिल थे, उस कार का लकी ड्रा नेशनल पेट्रोल पंप मेघनगर नाके पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें नूरुद्दीनबाई बोहरा ने नागरिकों से आह्वान किया है कि वह पधार कर उक्त कार्यक्रम का हिस्सा बने।योजना को पूरी तरह पारदर्षी रखा गया है। योजना का लक्की ड्रा दोपहर 2 बजे से किया जाएगा। जिसमें इंडियन ऑयल के अधिकारी रविकांत राठौर, सेल्स ऑफिसर भूपेश कुमार यादव शामिल होंगे। वहीं इंडियन ऑयल के सातों पेट्रोल पंप के डीलर भी इस इनामी योजना मैं उपस्थित रहेंगे।

जोड़ो का दर्द निवारण एवं तनाव मुक्त षिविर 2 एवं 3 फरवरी को, बड़ौदा के प्रसिद्ध डाॅ.राजूभाई एवं श्यामभाई देंगे सेवाएं

झाबुआ। प्रजापिता ब्रहा्राकुमारी ईष्वरीय विष्वविद्यालय के तत्वावधान में निःषुक जोड़ो का दर्द निवारण एवं तनाव मुक्त षिविर का आयोजन शहर के समीपस्थ ग्राम गोपालपुरा में ब्रहा्राकुमारी संस्था पर 2 एवं 3 फरवरी को किया जा रहा है। जिसमें बड़ौदा के प्रसिद्ध डाॅ. राजूभाई एवं श्यामभाई अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। यह जानकारी देते हुए ब्रहा्राकुमारी संस्था की बीके जयंती दीदी एवं ज्योति दीदी ने बताया कि 2 फरवरी, शनिवार को गोपालपुरा संस्था पर दोपहर 2 से रात्रि 8 बजे तक जोड़ो का दर्द निवारण षिविर होगा। षिविर में जिस व्यक्ति को गर्दन, कमर, कोहनी, कंधे, घुटने, एड़ी का दर्द है, वह षिविर में आकर बड़ौदा से पधारे डाॅ. राजूभाई से उपचार करवा कर राहत प्राप्त कर सकते है। इस ट्रीटमेंट में कोई गोली-दवाई नहीं दी जाती है। डाॅ. राजूभाई द्वारा शारीरिक कसरत अलग-अलग तरीके से करवाकर दर्द से राहत दिलवाई जाती है। इसके साथ ही 3 फरवरी को संस्था पर ही सुबह 8 से 9 बजे तक तनाव मुक्त एवं संगीतमय योग षिविर का भी आयोजन होगा। जिससे राजूभाई एवं श्यामभाई के साथ जयंती दीदी एवं ज्योति दीदी द्वारा तनाव से मुक्त रहने के उपाय बताएं जाएंगे। साथ ही योग भी करवाया जाएगा।

मेघनगर और थांदला में भी होगा आयोजन
बीके ज्योति दीदी ने बतायार कि 2 फरवरी, शनिवार को दोपहर 11 से 2 बजे तक मेघनगर में रंभापुर रोड़ पर गणेष मंदिर के पास ब्रहा्राकुमारी संस्था एवं 3 फरवरी, रविवार को दोपहर 12 से शाम 6 बजे तक थांदला में पुलिस थाने के समीप काॅपरेटिव बैंक के सभा कक्ष में उक्त षिविर का आयोजन रखा गया है, जो भी भाई-बहन लाभ लेना चाहते है, वह ले सकते है। इन षिविरों में भी डाॅ. राजूभाई एवं श्यामभाई अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। इस हेतु संस्था पर पूर्व पंजीयन करवाना आवष्यक है। षिविर में प्रवेष पूर्णतः निःषुल्क रखा गया है।

गिरनार (गुजरात) की पहाड़ियों से लापता दिगंबर जैन संत मुदित सागरजी की तलाष हेतु उच्च स्तरीय जांच की मांग
दिगंबर जैन समाज झाबुआ ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर प्रबल सिपाहा को सौंपा ज्ञापन
jhabua news
झाबुआ। बीती 23 जनवरी को परम् पूज्य आचार्य श्री 108 सुनिल सागरजी महाराज के संघस्थ मुनि श्री मुदित सागरजी महाराज प्रातः गिरनारजी की वंदना करने हेतु गए थे, जो पुनः नहीं लौटे, उनकी तलाष हेतु उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर देष में जगह-जगह दिगंबर जैन समाज द्वारा ज्ञापन सौंपे जाने के क्रम में ही झाबुआ में भी समाजजनों द्वारा मिलकर 30 जनवरी, बुधवार को दोपहर करीब 12.30 बजे कलेक्टोरेट पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन कलेक्टर प्रबल सिपाहा को सौंपा गया। सौंपे गए ज्ञापन में समाजजनों ने बताया कि परम् पूज्य आचार्य श्री 108 सुनिल सागरजी महाराज के संघस्थ मुनि श्री मुदित सागरजी महाराज गत 23 जनवरी को प्रातः गिरनारजी (गुजरात) की वंदना करने हेतु गए हुए थे, जहां से मुनिश्री वापस नहीं लौटे। जिससे पूरे देष में साधु-संत एवं जैन समाज व्यथित एवं व्याकुल है। ज्ञापन में बताया कि जैन समाज अल्पसंख्यक समाज है एवं समाज के धर्म गुरू, जो अहिंसा तथा विष्व शांति का संदेष देते है, ऐसे मुनि श्रीजी का 7 दिन तक पता नहीं चल पाना, प्रषासन की अकर्मण्यता का प्रतीक है। 22वें तीर्थंकर भगवान श्री नेमिनाथजी की मोक्ष स्थली गिरनारजी सिद्ध क्षेत्र पर गुजरात सरकार एवं प्रषासन की मिलीभगत से अवांछित तत्वों ने कई वर्षों से कब्जा जमाएं रखा है, ये आए दिन वंदना करने हेतु आने वाले साधु-संतों तथा जैन तीर्थ यात्रियों पर हमले करते रहते है, इन अवांछित तत्वों पर कार्रवाई की जाएं।

उच्च स्तरीय जांच की मांग
ज्ञापन में समाजजनों ने मांग करते हुए कहा कि मुनिश्री मुदित सागरजी महाराज की शीघ्र खोज हेतु उच्च स्तरीय जांच की जाएं एवं अवांछित तत्वों को गिरनारजी की पहाड़ियों से हटाकर उनसे कड़ाई से पूछताछ की जाए। इस तरह के आदेष गुजरात सरकार एवं प्रषासन को देने की मांग समाजजनों ने महामहिम राष्ट्रपति से ज्ञापन के माध्यम से की है।

यह थे उपस्थित
ज्ञापन सौंपते समय श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर दिंगंबर जैन समाज झाबुाअ के अध्यक्ष भानुलाल  शाह, उपाध्यक्ष विरेन्द्रकुमार मोदी, सचिव रमेषचन्द डोषी, सह-सचिव विपिनकुमार जैन, कोषाध्यक्ष विजय शाह, व्यवस्थापक निलेष शाह, कार्यकारिणी सदस्यों में विमल दाणी, सुरेन्द्रकुमार मोदी, चन्द्रकांत पीठवा, शषिकांत कोठारी, प्रो. सुरेषचन्द्र जैन, मुकेष शाह, जयंतीलाल शाह, जयंतकुमार शाह, दिनेषकुमार शाह, अमित मिंडा, निर्मल डोषी, आषीष डोषी, महक मोदी, विरेन्द्र मोदी, शेखर जैन, अष्विन सोनटके, प्रदीप जैन निर्मल मोदी, मीडिया प्रभारी कु. भूिमका डोषी, महिलाओं में महिला मंडल अध्यक्ष पुष्पा शाह, हंसा जैन, जयमाला कोठारी, बाला जैन, कोकिला डोषी, इंदिरा जैन, भावना जैन, मंजु जैन, प्रमोद जैन, पद्मा जैन, नूतन, सीमा, मीना, रूपमति जैन आदि उपस्थित थी।

शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी क¨ रखा गया 2 मिनट का मौन
        
jhabua news
झाबुआ । स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान करने वाले शहीद¨ं की स्मृति में आज शहीद दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश के साथ ही झाबुआ जिले में भी 2 मिनट का मौन धारण किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस तथा अन्य शहीदों की स्मृति में आयोजित इस मौन धारण कार्यक्रम मे कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में कलेक्टर प्रबल सिपाहा सीईओ जिला पंचायत जमुना भिडे, एसडीएम श्री के सी परते, डिप्टी कलेक्टर श्री एम एल मालवीय सहित अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा मौन धारण किया गया। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा एवं उपस्थित अधिकारियो ने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पंाजलि भी अर्पित की। सायरन बजाकर म©न शुरू ह¨ने तथा समाप्त ह¨ने की सूचना दी गई। सायरन सुनकर सभी व्यक्तियो ने खड़े ह¨कर म©न धारण किया। जिले की सभी शैक्षणिक संस्थाअ¨ं अ©र निजी एवं सार्वजनिक उपक्रम¨ं क¨ शहीद दिवस सम्पूर्ण गरिमा के साथ मनाया गया।

जिले मे मद्य निषेध संकल्प दिवस के अवसर पर संकल्प पत्र भरवाये गये

jhabua news
झाबुआ । महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि एवं शहीद दिवस पर आज 30 जनवरी को मद्य निषेध संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर समाज में बढ़ती हुई मदिरापान प्रतिबंधात्मक मादक पदार्थ/दृव्यों के सेवन की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिये तथा इससे होने वाले दुष्परिणामों से समाज को अवगत कराने के उद्देश्य से विभिन्न जागरूकता के कार्यक्रम, गोष्ठी, रैली, प्रर्दशनी, गीत एवं नाटक का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, नगर पालिका, नगर पंचायत, जिला पंचायत एवं जनपद पंचायतो में स्वैच्छिक संस्थाओं तथा समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सेमीनार, वर्कशाप, रैली, प्रदर्शनी, वाद-विवाद, निबंध, पोस्टर प्रतियोगितायें, नाटक, गीत, नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सभाएं आयोजित कर मद्य निषेध संकल्प दिवस हेतु वातावरण निर्मित किया गया तथा लोगो से संकल्प पत्र व शपथ पत्र भरवाये गये। झाबुआ शहर मे स्थानीय राजवाडा चैक पर संकल्प पत्र भरवाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे एसडीएम श्री के सी परते, तहसीलदार श्री भिलाला सहित आमजन ने उपस्थित होकर संकल्प पत्र भरे।

किसान पाले से बचाव के लिये फसलो की स्प्रिंकलर से हल्की सिंचाई कर े, चूहो के बिलो का निरीक्षण कर रोकथाम के उपाय करे
झाबुआ । कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि आगामी 5 दिवसों में आसमान मे साफ से मध्यम बादल रहने, तापमान सामान्य से कम रहने व वर्षा नहीं होने की संभावना है इसे देखते हुए पाला पडने की संभावना बन सकती है अतः पाले से बचाव के लिये फसलो की स्प्रिंकलर से हल्की सिंचाई करे, रात के तीसरे व चैथे प्रहर धुआं करे, या थायो यूरिया 0.5 ग्राम प्रति लीटर या घुलनशील सल्फर 3.0 ग्राम प्रति लीटर के घोल का छिडकाव करे। चना व सरसो फसल की कीट का प्रकोप बढने पर कीटनाशक दवा की अनुशंसित मात्रा का छिडकाव करे। चूहो के बिलो का निरीक्षण कर रोकथाम के उपाय करे।

अज्ञात रूप से प्राप्त नवजात शिशुओ को वैधानिक संरक्षण प्रदान कर दत्तक ग्रहण हेतु मुक्त किया जाएगा
       
झाबुआ । जिला झाबुआ मे अज्ञात रूप से प्राप्त नवजात शिशु को किशोर न्याय अधिनियम अंतर्गत वैधानिक संरक्षण प्रदान कर दत्तक ग्रहण एजेंसी/बाल देखरेख संस्था मातृछाया शिशुग्रह बाम्बे हास्पिटल के पास इंदौर मे प्रवेशित कराया गया है। शिशु अनिरूद्ध पुरूष को 14.10.2018 को नेशनल पेट्रोलियम झाबुआ, शिशु रितेश पुरूष को 9.10.2018 को काकनवानी क्षेत्रांतर्गत पाया गया। शिशु को प्रावधानो के अंतर्गत वैधानिक संरक्षण प्रदान कर दत्तक ग्रहण एजेंसी मे प्रवेशित कराया गया है, उपरांत जिन्हे विधिक रूप से दत्तक ग्रहण हेतु मुक्त किया जाना है। तदनुसार शिशु के जैविक माता पिता एवं अन्य संबंधित द्वारा सुपुर्दगी प्राप्त करने हेतु विज्ञप्ति प्रकाशित होने के 7 दिवसीय कार्यालयीन अवधि एवं समय मे दावा आपत्ति कार्यालय जिला बाल संरक्षण अधिकारी झाबुआ, बाल संप्रेक्षण गृह परिसर झाबुआ मे उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है, उपरांत शिशुओ का दत्तग्रहण हेतु मुक्त कर दिया जावेगा।

जिले मे मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत बच्चो का टीकाकरण सतत जारी

झाबुआ । मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत झाबुआ जिले में अभियान 15 जनवरी से चलाया जा रहा है। जिले के अन्य स्कूलो के साथ ही आज थांदला ब्लाक के शासकीय माध्यमिक विद्यायल नारेला के बच्चो को टीकाकृत किया गया। खसरा रूबेला रक्षक अभियान अंतर्गत पूरे जिले में 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को टीकाकृत किया जा रहा है। सुक्ष्मकार्ययोजना के अनुसार सभी शासकीय व अशासकीय स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा नसर्री से कक्षा 10 वी तक के बच्चों को दाहिनी बाजू में चमडी के भीतर दर्दरहित एवं सुरक्षित टीका प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारियों के माध्यम से समस्त स्कूलों में लगाया जा रहा है।

आज से शुरू हुुआ स्पर्श कुष्ठ जन जागरूकता अभियान, 13 फरवरी तक संचालित होगा जागरूकता पखवाडा

झाबुआ । आज 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कुष्ठ रोगियों के प्रति सम्मानजनक व्यवहार के लिए ग्राम स्तर पर संकल्प लिया गया। 30 जनवरी से 13 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान पखवाडे का आयोजन भी किया जाएगा। कुष्ष्ठ मुक्त जिला बनाने के लिए तथा कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्ति के प्रति सम्मान जनक व्यवहार करने तथा समाज में उसे समानता का स्थान देने के लिए ग्राम स्तर पर संकल्प लिया जाएगा। 13 फरवरी तक आयोजित पखवाडे में कुष्ठ कार्यकर्ता द्वारा घर-घर सर्वेक्षण कर सामुदायिक एवं सामुहित बैठकों का आयोजन किया जाएगा। सर्वेक्षण में नए खोजे गए मरीजों को बहु औषधि पद्धति द्वारा उपचार दिया जाएगा। ग्रामों में समूह बैठक ग्राम वासियों को कुष्ठ रोगों के लक्षण एवं उपचार के बारे में बताया जाएगा। आमजन से संपर्क के दौरान कुष्ठ रोग तथा कुष्ठ प्रभावित व्यक्ति के प्रति फैली हुई भ्रांतियो को दूर करने का प्रयास किया जाएगा तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कुष्ठ मुक्त भारत बनाने के सपने को साकार करने का संकल्प दिलाया जाएगा।

जय किसान फसल ऋण माफी य¨जना
किसान¨ं द्वारा भरे गये हरे, सफेद अ©र गुलाबी आवेदन पत्र¨ं क¨ सुरक्षित रखेंकिसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग ने जिला कलेक्टर्स क¨ जारी किये निर्देश
झाबुआ । प्रमुख सचिव, किसान कल्याण एवं कृषि विकास डाॅ. राजेश राज©रा ने जिला कलेक्टर्स क¨ निर्देश दिये हैं कि ग्राम पंचायत¨ं में किसान¨ं से प्राप्त किये जा रहे सभी हरे, सफेद अ©र गुलाबी आवेदन पत्र¨ं क¨ प¨र्टल पर आॅनलाईन दर्ज करें। तत्पश्चात आवेदन¨ं क¨ ग्राम पंचायतवार एवं जनपद पंचायतवार संधारित करें। इन सभी आवेदन पत्र¨ं क¨ उप संचालक, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के कार्यालय अथवा जिला कलेक्टर के कार्यालय में आगामी आदेश तक सुरक्षित रखें। जिला कलेक्टर्स से कहा गया है कि प्रत्येक न¨डल आॅफीसर, ग्राम पंचायत द्वारा जिला कार्यालय में जमा कराये गये हरे, सफेद अ©र गुलाबी आवेदन पत्र¨ं की ग्राम पंचायतवार संख्या क¨ रजिस्टर में आवश्यक रूप से संधारित करें। प्रमुख सचिव ने इस कार्य क¨ प्राथमिकता के साथ संचालित किये जाने के निर्देश दिये हैं।
ज्ञातव्य है कि प्रदेश में जय किसान फसल ऋण माफी य¨जना के अंतर्गत 15 जनवरी से 5 फरवरी 2019 तक बैंक अभिलेख¨ं के अनुसार आधार-सीडेड ऋण खात¨ं की जानकारी हरी सूची में अ©र गैर-आधार सीडेड ऋण खात¨ं की जानकारी सफेद सूची में प्रदर्शित की जा रही है। जिन किसान¨ं के नाम द¨न¨ं सूचिय¨ं में नहीं है, उनके द्वारा दावा तथा सूची में त्रुटि पूर्ण जानकारी ह¨ने पर आपत्ति प्रस्तुत करने पर गुलाबी आवेदन-पत्र भी ग्राम पंचायत¨ं में प्राप्त किए जा रहे हैं। ग्राम पंचायत¨ं में प्राप्त हरे,सफेद अ©र गुलाबी आवेदन-पत्र¨ं क¨ जय किसान फसल ऋण माफी य¨जना में प¨र्टल पर अपल¨ड किये जाने का कार्य भी किया जा रहा है।

आवेदन में कर सकते हैं ईआईडी नम्बर का उपय¨ग
प्रमुख सचिव डाॅ. राज©रा ने जिला कलेक्टर्स से कहा है कि जिन किसान¨ं के आधार कार्ड नहीं बने हैं, जय किसान फसल ऋण माफी य¨जना में उनका आधार कार्ड के लिए पंजीयन कराएं। इसके अतिरिक्त किसान¨ं क¨ बतायें कि उन्हें क्रं. पंजीयन पर दिया जा रहा ईआईडी (म्दतवसउमदज प्कमदजपपिबंजपवद) नम्बर का उपय¨ग वे आवेदन-पत्र भरने में कर सकते हैं। ज्ञातव्य है कि आधार कार्ड बनाने की कार्यवाही यू.आई.डी.ए.आई. द्वारा जारी है। प्रत्येक जिले में वेबसाइट पर अधिकृत बैंक¨ं एवं प¨स्टआॅफिस की सूची उपलब्ध है। प्रदेश के सभी जिल¨ं में एमपीएसईडीसी द्वारा कलेक्टर¨ं क¨ बाय¨मैट्रिक मशीन से आधार कार्ड प्रदाय करने की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है। जिला कलेक्टर्स क¨ आधार कार्ड विहीन सभी हितग्राहिय¨ं का शीघ्र पंजीयन कराकर उनका आधार कार्ड बनवाने की कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया है।

ल¨कसभा निर्वाचन 2019 में प्रत्याशिय¨ं के लिये व्यय सीमा 70 लाख निर्धारित

झाबुआ । भारत निर्वाचन आय¨ग ने ल¨कसभा निर्वाचन 2019 में अभ्यर्थिय¨ं के लिये व्यय सीमा रूपये 70 लाख निर्धारित की है। ल¨क प्रतिनिधित्व अधिनियम के अंतर्गत अभ्यर्थी का व्यय निर्धारित व्यय सीमा से अधिक  नहीं ह¨ना चाहिये। ल¨क सभा निर्वाचन में प्रत्याशिय¨ं द्वारा कानून के अन्तर्गत सीमा में किये गये सभी व्यय जैसे प¨स्टर, बैनर, वाहन, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक विज्ञापन, जन-सभा, टेंट अ©र ऐसे सभी व्यय जिनका रिकार्ड संधारित किया जाता है, इन सभी के लिए व्यय सीमा निर्धारित की गई है। सभी अभ्यर्थिय¨ं क¨ व्यय के लिये बैंक में खाता खुलवाना अनिवार्य ह¨गा अ©र व्यय का भुगतान चैक द्वारा किया जायेगा। कानून के अधीन अनुमति प्राप्त नहीं ह¨ने वाले व्यय- जैसे निर्वाचक¨ं क¨ प्रभावित करने के उद्देश्य से रूपये, शराब या अन्य किसी वस्तु एवं रिश्वत का वितरण करना आदि यह भारतीय दण्ड संहिता के अधीन अपराध है अ©र ल¨क प्रतिनिधित्व अधिनियम के अधीन एक भ्रष्ट आचरण है। निर्वाचन की घ¨षणा की तारीख से लेकर परिणाम घ¨षणा की तारीख तक राजनैतिक दल¨ं के पार्टी व्यय पर उड़नदस्ता के जरिये जिला प्राधिकारिय¨ं द्वारा नजर रखी जायेगी। यह व्यय अभ्यर्थी के व्यय में नही ज¨ड़ा जायेगा फिर भी साक्ष्य के साथ अभिलेखवद्ध प्रेक्षक¨ं की रिप¨र्ट निर्वाचन परिणाम¨ं की घ¨षणा के 45 दिन¨ं में विनिर्दिष्ट प्र¨फार्मा में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी क¨ दी जानी चाहिये। जिन प्रकरण¨ में अभ्यर्थी निर्वाचन व्यय का दिन-प्रतिदिन का लेखा निरीक्षण के लिए प्रस्तुत करने में विफल ह¨ जाता है, अ©र न¨टिस दिये जाने के बावजूद यह विफलता बनी रहती है त¨ ऐसे न¨टिस के तामील किये जाने के 48 घंट¨ के बाद भारतीय दण्ड संहिता के अंतर्गत एफ आई आर दर्ज की जायेगीं, अ©र निर्वाचन अभियान के लिए अभ्यर्थी द्वारा वाहन¨ं के इस्तेमाल के लिए अनुमति वापस ले ली जायेगी। जिन मामल¨ं में अभ्यर्थी या उसके निर्वाचन एजेन्ट द्वारा न¨टिस मिलने के 48 घण्ट¨ं की समय सीमा में उत्तर प्रस्तुत नही किया जाता है त¨ यह माना जायेगा कि न¨टिस में उल्लेखित छुपाई गई धनराशि की बात स्वीकार कर ली है अ©र ऐसे अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय  में राशि क¨ ज¨ड़ा जायेगा। निर्वाचन व्यय माॅनीटरिंग के लिये केन्द्रीय व्यय प्रेक्षक, सहायक प्रेक्षक, न¨डल अधिकारी, वीडिय¨ निगरानी, वीडिय¨ अवल¨कन, लेखा टीम, उडनदस्ता दल(एफ.एस.टी), स्थैतिक निगरानी दल (एस.एस.टी) एवं कंट्र¨ल रूम के जरिये व्यय निगरानी रखी जावेगी।

विधानसभा निर्वाचन 2018 के अभ्यर्थिय¨ं के व्यय लेखे वेबसाईट पर उपलब्ध
       
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 के 2 हजार 796 अभ्यर्थिय¨ं द्वारा प्रस्तुत व्यय लेखा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाइट ूूूण्बमवउंकीलंचतंकमेीण्दपबण्पद पर उपलब्ध है। केन्द्रीय व्यय प्रेक्षक¨ं की उपस्थिति में जिला निर्वाचन अधिकारिय¨ं द्वारा 2 हजार 899 अभ्यर्थिय¨ं में से 2 हजार 796 अभ्यर्थिय¨ं की स्क्रूटनी एवं समरी रिप¨र्ट मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय क¨ प्रस्तुत की गई। निर्वाचन व्यय लेखा 103 अभ्यर्थिय¨ं समय सीमा में प्राप्त नहीं हुआ। मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2018 में राज्य के सभी 230 विधानसभा क्षेत्र¨ं के मतगणना परिणाम 11 दिसम्बर, 2018 क¨ घ¨षित किये गये। परिणाम की घ¨षणा के 30 दिन के अंदर अभ्यर्थिय¨ं क¨ अपने व्यय लेखा जिला निर्वाचन अधिकारी के पास प्रस्तुत करने ह¨ते हैं। आय¨ग द्वारा नियुक्त 126 केन्द्रीय निर्वाचन व्यय प्रेक्षक अभ्यर्थिय¨ं के निर्वाचन व्यय लेखे की जाँच के लिये  5 जनवरी, 2019 क¨ आये। प्रेक्षक¨ं ने जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बनायी जाने वाली अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय लेखे की स्क्रूटनी रिप¨र्ट तैयार करने में सहय¨ग किया। परिणाम घ¨षणा के 26वें दिन अभ्यर्थिय¨ं/निर्वाचन एजेन्ट¨ं की लेखा समाधान बैठक¨ं में भी केन्द्रीय व्यय प्रेक्षक उपस्थित रहे।

जय किसान फसल ऋण माफी य¨जना मे 42 लाख से अधिक किसान¨ं ने जमा किये ऋण माफी आवेदन
        
झाबुआ । प्रदेश में जय किसान फसल ऋण माफी य¨जना क्रियान्वित ह¨ने से किसान उत्साहित हैं। आज तक 53 लाख 18 हजार 757 ऋण खाता धारक किसान¨ं में से लगभग 79 प्रतिशत अर्थात 42 लाख 4 हजार 463 किसान¨ं ने ऋण माफी के लिये आवेदन पत्र भरकर प्रस्तुत कर दिये हैं। किसान¨ं द्वारा प्रस्तुत ऋण माफी आवेदन¨ं में से 14 लाख 29 हजार 879 किसान¨ं के ऋण खाते पंच किये जा चुके हैं। पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष गठित किये गये हैं, जहाँ किसान¨ं की शिकायतें प्राप्त की जा रही हैं। कुल 342 शिकायतें अब तक प्राप्त हुई हैं। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के निर्देश पर राज्य में ऋण प्रकरण¨ं में गड़बड़िय¨ं की शिकायत¨ं पर सख्त कार्यवाही की जा रही है।

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड हेतु नागरिकों की पहचान एवं पंजीयन प्रक्रिया निर्धारित
       
झाबुआ । आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के 10 करोड़ से अधिक परिवारों के लगभग 50 करोड़ लोगों को सालाना 5 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झाबुआ ने बताया कि भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना के पंजीयन प्रक्रिया सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा संचालित जिले के समस्त कॉमन सर्विस सेंटरों द्वारा आधार ई केवायसी के माध्यम से पात्र हितग्राहियों के पंजीयन कर गोल्डन कार्ड प्रदान किया जा रहा है। झाबुआ जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में संचालित केन्द्रों पर जाकर नागरिक अपनी पात्रता की जाँच कर सकते हैं। आयुष्मान गोल्डन कार्ड पंजीयन के लिए निर्धारित गाइडलाइन सरकार द्वारा बनायी गयी है।

कैसे चेक करें अपना नाम
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के मध्य हुए समझौते के अन्तर्गत देश के तीन लाख कॉमन सर्विस केन्द्रों पर पात्रता जाँच एवं पंजीयन की सुविधा उपलब्ध की जा रही है। योजना को संचालित करने वाली नेशनल हेल्थ एजेंसी ने एक वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर लॉन्च किया है, जिसके जरिये कोई भी यह जाँच सकता है कि लाभार्थियों की फाइनल लिस्ट में उसका नाम शामिल है या नहीं। लिस्ट में अपना नाम जाँचने के लिये वेबसाइट उमतंण्चउरंलण्हवअण्पद देख सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर 14555 पर कॉल कर सकते हैं।

कैसे करें क्लेम
सरकार के पैनल में शामिल हर अस्पताल में आयुष्मान मित्र हेल्प डेस्क होगा। वहाँ लाभार्थी अपनी पात्रता को डॉक्यूमेंट्स के जरिये वेरिफाई कर सकेगा। इलाज के लिये किसी स्पेशल कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी। सिर्फ लाभार्थी को अपनी पहचान स्थापित करना होगी। पात्र लाभार्थी को इलाज के लिये अस्पताल को एक पैसे भी नहीं देने होंगे।

किन बीमारियों का होगा इलाज
इसमें इलाज के कुल एक हजार 354 पैकेज हैं, जिसमें कैंसर सर्जरी और कीमोथैरेपी, रेडिएशन थैरेपी, हार्ट बायपास सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, रीढ की सर्जरी, दांतों की सर्जरी, आँखों की सर्जरी और एमआईआई, सीटी स्कैन जैसे जाँच शामिल हैं।

क्या आधार कार्ड है जरूरी
इस स्कीम का फायदा उठाने के लिये आधार कार्ड अनिवार्य नहीं है। इसमें बस अपनी पहचान स्थापित करना होगी, जिसे समग्र आईडी या आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र या राशन कार्ड जैसे पहचान पत्रों से स्थापित कर सकते हैं।

सीएससी केन्द्र की भूमिका
जिले की समस्त ग्राम पंचायत, तहसील एवं शहरी क्षेत्रों में सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा कॉमन सर्विस सेंटर केन्द्र स्थापित किये गये हैं। जिसके माध्यम से डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के अन्तर्गत डिजिटल सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। आयुष्मान भारत योजना में इन केन्द्रों के माध्यम से पंजीयन एवं गोल्डन कार्ड प्रदान करने में प्रमुख भूमिका रहेगी। पात्र हितग्राही द्वारा आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड आवेदन के लिये आधार कार्ड, समग्र आईडी एवं मोबाइल नंबर होना चाहिये।

क्या इसमें किसी प्रकार का शुल्क लगता है
पात्रता जाँच एवं पंजीयन पूर्णता निःशुल्क है। केवल नॉन हास्पिटल वाले पात्र हितग्राही कॉमन सर्विस सेंटर केन्द्रों द्वारा गोल्डन कार्ड का निर्धारित शुल्क 30 रूपये लिया जायेगा। योजना के अन्तर्गत यदि परिवार पात्र है तो परिवार के सभी सदस्यों का अलग-अलग पंजीयन एवं कार्ड बनेगा।

चुनाव में धन-बल का उपयोग रोकने के लिये सघन निगरानी रखी जाये-मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

झाबुआ । आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 की तैयारियों के लिये निर्वाचन व्यय निगरानी तंत्र को मजबूती से लागू करने के लिये उड़नदस्ता दल तथा स्थैतिक निगरानी दल का गठन कर कार्यवाही शुरू की जायें। संवेदनशील निर्वाचन व्यय निगरानी क्षेत्रों का चयन कर, विशिष्ट कार्यवाहियों की जानकारी प्रतिदिन निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करायें। निर्वाचन व्यय निगरानी के संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने पुलिस विभाग को ये निर्देश दियें।  आयकर विभाग को निर्देश दिये कि संदेहास्पद लेन-देन वाले खातों की जांच की जायें। एयरपोर्ट/एयरस्ट्रिप/हेलीपेड पर जांच की कार्यवाही हेतु टीम का गठन करें। एयरपोर्ट अथॉरिटी को निर्देशित किया कि एयरपोर्ट/एयरस्ट्रिप/हेलीपेड पर कार्यवाही की सूचनायें, विमानों/चार्टेड प्लेन/हेलीकॉप्टर की आवाजाही की सूचना तथा विस्तृत रिपोर्ट मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं आयकर नोडल अधिकारी को उपलब्ध करवाई जायें ताकि निगरानी टीमें कार्यवाही कर सकें। सीआईएसएफ को निर्देशित किया कि इंटेलीजेंस यूनिट के साथ समन्वय कर एयरपोर्ट/एयरस्ट्रिप/हेलीपेड पर चेकिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें। राज्य स्तरीय उडनदस्ते बनाकर आबकारी विभाग द्वारा छापे की कार्यवाही की जायें। बैंको को निर्देशित किया कि संदेहास्पद लेन-देन की जानकारी आयकर विभाग को तुरंत उपलब्ध करवायी  जायें। परिवहन विभाग को निर्देशित किया कि अवैध वाहनों की सघन चैकिंग की जायें। स्टार प्रचारकों के वाहनों के परमिट जारी करते समय दस्तावेजों की जांच के लिये नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जायें। दूरसंचार विभाग को निर्देशित किया कि एसएमएस की दरों का निर्धारण किया जायें। शैडो ऐरिया में वैकल्पिक संचार व्यवस्था - मोबाईल टॉवर्स स्थापित किये जायें। फ्लाईंग स्कॉड, एसएसटी टीमों के वाहनों में जीपीएस सिस्टम को ट्रेक करने तथा सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिये मजबूत नेटवर्क की व्यवस्था की जायें। रेलवे विभाग को निर्देशित किया कि निर्वाचन व्यय निगरानी के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों पर अवैध सामग्री, मदिरा, अवैध धन, अवैध हथियार की रोकथाम के लिये कार्यवाही की जायें।

कोट्पा एक्टा का उल्लंघन करने पर बस स्टै‍ण्ड झाबुआ पर चालानी कार्यवाही
      
jhabua news
झाबुआ 30 जनवरी 2019/राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत विगत 29 जनवरी 2019 को कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा के आदेशानुसार एवं मुख्य चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला झाबुआ के निर्देशन में नोडल ऑफिसर डॉ. एस.एस. गर्ग एवं खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला झाबुआ के औषधि निरीक्षक श्री अलकेश यादव द्वारा कोट्पा एक्टा की धारा 4 का उल्लंघन करने पर धारा के तहत् शहीद चन्द्रशेखर आजाद बस स्टै‍ण्ड झाबुआ पर चालानी कार्यवाही करते हुए तम्बा‍कू उत्पादकों का सेवन जनसमुदाय परिसर के आस-पास नहीं करने की हिदायत दी गई। तथा कोट्पा एक्ट की धारा 6 ‘अ’ के अनुसार जिन दुकानों पर तम्बाकू उत्पाद प्रदर्शित हो रहे थें, उनको धारा का उल्लंघन न करने हेतु चेतावनी दी गई तथा शैक्षणिक संस्थानों मिशन स्कूल, उत्कृष्ट विद्यालय में जाकर 100 गज के दायरें में तम्बाकू उत्पादकों की बिक्री न करने हेतु बेनर लगाने के लिए कहा गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: