राजनीतिक दिग्गज थे फर्नांडिस : जेटली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 30 जनवरी 2019

राजनीतिक दिग्गज थे फर्नांडिस : जेटली

joerge-great-politician-jaitely
नयी दिल्ली, 30 जनवरी, केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली ने वरिष्ठ समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नांडिस को श्रद्धांजलि देते हुए बुधवार को कहा कि वह बिल्कुल अलग किस्म के नेता थे और उनके निधन से भारत ने एक दिग्गज नेता खो दिया है। पूर्व रक्षा मंत्री फर्नांडिस का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को निधन हो गया था। वह 88 साल के थे। जेटली ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि वरिष्ठ समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नांडिस के निधन से भारत ने एक राजनीतिक दिग्गज खो दिया है। जॉर्ज एक अलग किस्म के नेता थे। उनमें अकेले खड़ा होने, कोई रूख अख्तियार करने और उस पर टिके रहने की क्षमता थी।’’  जेटली ने कहा कि वह एक राजनीतिक कार्यकर्ता, असामान्य नेता, प्रभावशाली श्रमिक नेता, एक सांसद और सबसे बढ़कर एक असंतुष्ट थे जिनका सामना करने से कई लोग घबराते थे। जेटली ने कहा कि वह करिश्माई नेताओं में से एक थे और वरिष्ठ लोहियावादियों में से आखिरी थे। उन्होंने कहा कि फर्नांडिस के मेंटर राममनोहर लोहिया ने हमेशा नेहरू विरोधी , कांग्रेस विरोधी राजनीति का अपना स्वरूप कायम रखा और मशहूर नारा ‘कांग्रेस हटाओ देश बचाओ ’ दिया। उन्होंने कहा कि हालांकि ,डॉ लोहिया के बाद के दौर में भारतीय राजनीति के एक प्रमुख ध्रुव के रूप में भाजपा का उदय हुआ और कई लोहियावादियों ने अपना निषेध त्याग दिया और वे कांग्रेस के साथ राजनीतिक गठजोड़ करने लगे। वामपंथी भी पीछे नहीं रहे। उन लोगों ने इसे पुन: ध्रुवीकरण कहा।  जेटली ने कहा कि इनमें एक सम्मानजनक अपवाद सिर्फ जॉर्ज फर्नांडिस थे। वह जन्मजात लोहियावादी थे और जीवनपर्यंत वैसे ही रहे। उन्होंने कांग्रेस विरोधी अपने रूख से कभी समझौता नहीं किया।

कोई टिप्पणी नहीं: