जय किसान फसल ऋण माफी योजना
डेढ़ लाख से अधिक किसानों के आवेदन भरवाए गए
जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत जिले में पात्रताधारी सभी किसानों के आवेदन पत्र दर्ज कराने का कार्य क्रियान्वित है। प्रभारी कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने बताया कि जिले में अब तक एक लाख 55 हजार 452 किसानों के आवेदनों का पंजीयन किया जा चुका है। जिसमें 109097 हरा रंग के तथा 46355 सफेद रंग के आवेदन शामिल है। जिले के सातो विकासखण्डो में अब तक जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत हरा एवं सफेद आवेदनों के पंजीयनों की जानकारी इस प्रकार से है। जनपद पंचायत बासौदा मंे 16121 हरा आवेदन एवं 7501 सफेद आवेदन, ग्यारसपुर में 17674 हरा तथा 7358 सफेद, कुरवाई में 17040 हरा, 4399 सफेद, लटेरी में 9450 हरा, 2915 सफेद, जनपद पंचायत नटेरन में 11445 हरा और 9796 सफेद, सिरोंज जनपद पंचायत में 13516 हरा, 5528 सफेद, विदिशा जनपद पंचायत में 23851 हरा तथा 8858 सफेद रंग के आवेदनों का पंजीयन किया गया है।
चयन परीक्षा दो फरवरी को
जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद में कक्षा नवमीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा दो फरवरी को आयोजित की गई है। उक्त परीक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए संस्था के प्राचार्य श्री बीडी रामटेके ने बताया कि प्रवेश हेतु आॅन लाइन आवेदन पत्र प्राप्त किए जा सकते है। चयन परीक्षा विद्यालय में प्रातः साढे नौ बजे से आयोजित की गई है। ऐसे विद्यार्थी जिन्हें आॅन लाइन प्रवेश पत्र प्राप्त नही हो पा रहा है वे जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद में आकर अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर परीक्षा में शामिल हो सकते है।
शैक्षणिक संस्थाओं का औचक निरीक्षण अनुपस्थितों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश
जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन ने आज शैक्षणिक संस्थाओं का औचक निरीक्षण कर विद्यार्थियों की शैक्षणिक स्तर का आंकलन किया वही अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। जिला पंचायत सीईओ ने मदरसे में पहुंचकर मीजल्स रूबेला अभियान के टीकाकरण के संबंध में फैली भ्रांतियों को दूर कराया और मौके पर टीकाकरण कार्य को सतत प्रारंभ कराया। भ्रमण के दौरान जिपं सीईओ ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत भरे जा रहे आवेदनो के पंजीयन प्रक्रिया का भी मौके पर जायजा लिया और समस्याओं का निदान किया है। जिपं सीईओ ने डाॅ जैन नटेरन विकासखण्ड की शासकीय प्राथमिक शाला खैरयाई का निरीक्षण किया। यहां 23 में से 09 बच्चे ही उपस्थित पाए गए पदस्थ दो शिक्षको के द्वारा अल्टरनेटिव व्यवस्था के तहत शैक्षणिक कार्य किया जा रहा था निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए सहायक शिक्षक अमर लाल धाकड़ को निलंबित करने के निर्देश दिए है। ग्राम धनवास के हाई स्कूल का भी जिपं सीईओ द्वारा निरीक्षण किया गया है यहां संस्था के प्राचार्य श्री ईवेक राज को हटाने, रामनिवास मिश्रा का अवकाश आवेदन रखा पाए जाने पर उन्हें नोटिस देने तथा गणित के अतिथि शिक्षक मनीष भार्गव द्वारा अध्यापन कार्य ना करा पाने के कारण उसे हटाने और अनुपस्थित सहायक शिक्षक श्री मनोज कुशवाह को शोकाॅज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। ग्राम दनवास में संचालित कन्या आश्रम छात्रावास का भी उनके द्वारा निरीक्षण किया गया और यहां तमाम व्यवस्थाएं सुनिश्चित पाए जाने पर, संस्था की छात्राओं द्वारा हाजिर जबाव दिए जाने पर उन सभी का हौंसला अफजाई जिपं सीईओ द्वारा किया गया है। ग्राम मुरवास के मदरसे में पहुंचकर मीजल्स रूबेला अभियान टीकाकरण के प्रति फैली भ्रंाति को दूर कराया और मौके पर टीकाकरण कार्य की शुरूआत कराई है।
अमानक कीटनाश्क निर्माता को शोकाॅज नोटिस
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीके चैकसे ने अमानक कीटनाशी औषधी नमूने के फलस्वरूप निर्माता एवं विक्रेता कंपनी को कारण बताओ पत्र जारी किया गया है। श्री चैकसे के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि कीटनाशी निरीक्षक एवं वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा निर्माता एवं विक्रेता मेसर्स एग्रो एसिड पेस्टीसाइट्स सेकण्ड इंडस्ट्रियल एस्टेट विदिशा से लिया गया सेम्पल पौध संरक्षण प्रयोगशाला कीटनाशक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला आधारताल जबलपुर में जांच उपरांत मिस ब्रांड अमानक पाया गया है। ततसंबंध में निर्माता एवं विक्रेता कंपनी को दस दिवस के भीतर समस्त अभिलेखों सहित अनिवार्य रूप से जबाव प्रस्तुत करने की निर्देश दिए है।
सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालो पर होगी कार्यवाही
सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान ओर तम्बाकू पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग संयुक्त रूप से शीघ्र ही अभियान संचालित करने वाला है जिसके तहत सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करते पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। जिला तम्बाकू नियंत्रण समिति के सचिव एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ शशि ठाकुर ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान के कारण कई लोग प्रभावित हो रहे है और कैंसर के मरीजो में लगातार इजाफा हो रहा है। समिति के नोडल अधिकारी डाॅ राकेश सक्सेना ने बताया है कि कोट्पा एक्ट 2003 की धारा 4 के अनुसार यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करते पाया गया तो उसके विरूद्व दो सौ रूपए तक के जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी। कोट्पा की धारा 6(अ) व 6(बी) के अनुसार 18 वर्ष से कम उम्र के व्यक्ति को तम्बाकू उत्पाद बेचना एवं शिक्षण संस्था की 150 मीटर की परिधि में तम्बाकूयुक्त उत्पाद बेचना भी दंडनीय अपराध है। दोनो ही स्थिति में दो सौ रूपए तक का जुर्माना किया जाएगा।
फसलों को पाले से बचाव के उपाय
मौसम विभाग द्वारा जारी सूचनाओं के आधार पर जिले में तापमान तेजी से कम होने की संभावना है ऐसी स्थिति में फसलों पर पाले के रूप में होने की आशंका रहती है कि जानकारी देते हुए किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के आत्मा परियोजना संचालक ने किसानो के लिए फसलों को पाले से बचाव के उपाय सुझाए है। जिनका उपयोग कर किसानबंधु अपनी फसल को पाले से होने वाली क्षति से बचाने का प्रयास कर सकते है। किसानों को सलाह दी गई है कि शाम के समय खेत की उत्तर पश्चिम सीमा पर धुंआ करें। स्प्रिकलर के माध्यम से हल्की सी सिंचाई करें, पांच सौ ग्राम थायोयूरिया एक हजार लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें, गंधक का अम्ल एक हजार मिलीलीटर को एक हजार लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें। नर्सरी के पौधो को पाॅलिथिन से कवर करें इत्यादि शामिल है।
कूप अधिग्रहण
पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो इसके लिए विकासखण्ड ग्यारसपुर के ग्राम बिलराई में अनुविभागीय अधिकारी श्री बृजबिहारी श्रीवास्तव ने कूप अधिग्रहण करने का आदेश जारी कर दिया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री अविनाश दिवाकर ने बताया कि ग्राम बिलराई में खनित नलकूप में पर्याप्त जल आवक क्षमता ना होने के कारण ग्रीष्मकाल में पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो इस हेतु कुंआ कृषि भूमि खसरा क्रमांक 396/2 के भूमि स्वामी हरनाम पुत्र कमर सिंह की भूमि पर स्थित कुंआ को पेयजल परिरक्षण अधिनियम के तहत अधिग्रहण करने हेतु आदेशित किया गया है जिससे ग्राम की नलजल योजना ग्रीष्मकाल के दौरान भी सुव्यवस्थित रूप से संचालित हो सकें और ग्रामवासियों के लिए पेयजल की आपूर्ति सतत बनी रहें।
दिव्यांगो के लिए मोबाइल कोर्ट का आयोजन आज
दिव्यांगजनों की शिकायतो के निराकरण हेतु मोबाइल कोर्ट का आयोजन 31 जनवरी को विदिशा के एसएटीआई के कैलाश सत्यार्थी सभागृह में आयोजित किया गया है। उक्त मोबाइल कोर्ट प्रातः 11 बजे से शाम पांच बजे तक क्रियाशील रहेगा। चलन्त न्यायालय (मोबाइल कोर्ट) में जिन शिकायतो की विशेष तौर पर सुनवाई की जाएगी उनमें दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने संबंधी, 18 वर्ष तक की आयु के दिव्यांग बच्चों के निःशुल्क एवं उचित वातावरण में शिक्षा से संबंधित, शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश में आरक्षण से संबंधित शिकायतो के अलावा शासकीय रोजगार, नौकरियांे में आरक्षण संबंधी, गरीब उन्मूलन कार्यक्रम में आरक्षण से संबंधित के अलावा दिव्यांग व्यक्तियों को दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के तहत शासकीय आदेश, अन्य सरकारी निर्देशो इत्यादि के तहत अधिकारों एवं सुविधाओं से संबंधित शिकायते तथा दिव्यांगता के आधार पर किसी भी प्रकार के भेदभाव से संबंधित प्राप्त शिकायतो का सर्वोच्च प्राथमिकता से सुनवाई की जाएगी। चलन्त न्यायालय (मोबाइल कोर्ट) में दिव्यांगजनों के अधिकार अधिनियम हेतु क्रियान्वित विभागोें की सहभागिता भी सुनिश्चित की गई है जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मोबाइल कोर्ट स्थल पर मेडीकल बोर्ड की व्यवस्था एवं अन्य स्टाफ उपस्थित कराने, जिला शिक्षा अधिकारी एवं अधीनस्थ अन्य स्टाफ को 18 वर्ष तक की आयु के दिव्यांग बच्चों के निःशुल्क एवं उचित वातावरण में शिक्षा से संबंधित शिकायते तथा प्रवेश में आरक्षण सहित अन्य शैक्षणिक गतिविधियो पर आधारित शिकायतो का निराकरण करेंगे। इसी प्रकार सामाजिक न्याय, लीड बैंक मैनेजर, उद्योग एवं व्यापार केन्द्र, अन्त्यावसायी, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, खादी ग्रामोद्योग, हाथकरघा, मध्यप्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन, आईटीआई एवं समस्त जनपदो के सीईओ, निकायों के अधिकारियों को दिव्यांगजनों के लिए क्रियान्वित कार्यक्रमों तथा दिव्यांगजन अधिनियम 2016-17 के तहत शासकीय आदेशों का पालन सहित अन्य प्रकार की प्राप्त शिकायतो का निराकरण पूर्व उल्लेखितों द्वारा विभाग से संबंधित प्राप्त शिकायतो का निराकरण किया जाएगा। चलन्त न्यायालय (मोबाइल कोर्ट) अन्य विभागों के अधिकारी विभागीय योजनाओं से अवगत कराने हेतु मौके पर स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित करेंगे। साथ ही साथ काउंटर लगाकर आवेदन पत्र तैयार कराने, जानकारी देने के दायित्व का निर्वहन करेंगे।
नगद इनाम की उद्घोषणा
पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ने थाना सिरोंज एवं बासौदा में दर्ज अपराधो के फरार दो आरोपियों की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने में मदद करने वाले के लिए क्रमशः दस-दस हजार रूपए की राशि इनाम में देने की उद्घोषणा की है। पाक्सो एक्ट के तहत सिरोंज थाना में दर्ज अपराध क्रमांक 471/18 का फरार आरोपी पप्पू पुत्र शंकरनाथ सपेरा निवासी ग्राम चकरा सिरोंज की तथा थाना बासौदा शहर में दर्ज अपराध क्रमांक 391/18 का फरार आरोपी अमर सिंह उर्फ भूरा पुत्र हीरालाल कुशवाह निवासी ग्राम धनसिंहपुर चक्क त्योंदा उक्त दोनो आरोपियों की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी में मदद करने वाले के लिए क्रमशः 10-10 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया है सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।
शहीदो को श्रद्वांजलि अर्पित
भारत के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले शहीदो की स्मृति में आज 30 जनवरी को कलेक्टेªट के प्रागंण मेें प्रभारी कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिह चैहान के अलावा अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दो मिनिट का मौनधारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। क्रमांक205/अहरवाल

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें