अरुण कुमार (बेगूसराय) पुलिस कप्तान हो तो मीनू कुमारी के जैसा ये बात खगड़िया जिले के आम नागरिकों का कहना है।लोक सभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है,वैसे-वैसे न केवल प्रशासनिक सक्रियता बढ़ती जा रही है बल्कि,पुलिस का अपराधियों पर शिकंजा भी कसता जा रहा है।लेडी सिंघम के रुप में खगड़िया जिले के पुलिस कप्तान के रूप में कमान संभालने वाली मीनू कुमारी के दिशा-निर्देश पर एएसपी (अभियान)राजकुमार राज, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय),अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित कर शनिवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष समकालीन अभियान चलाया गया।चलाए गए विशेष समकालीन अभियान में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किए गए 73अभियुक्तों में से 55को जेल भेज दिया गया जबकि अन्य को जमानतीय धारा के कारण थाना से ही मुक्त कर दिया गया।इस अभियान के दौरान पसराहा थाना क्षेत्र से एक देशी कट्टा व पन्द्रह ज़िन्दा कारतूस (गोलियां) भी बरामद की गई है,साथ ही एक चार चक्का वाहन भी पुलिस प्रशासन के द्वारा जब्त किया गया है। इसी सिलसिले में प्राप्त जानकारी से यह ज्ञात हुआ है कि विशेष समकालीन अभियान के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले पुलिस निरीक्षक दीपक कुमार दीपक,अलौली थानाध्यक्ष राजीव लाल तथा मड़ैया सहायक थानाध्यक्ष राजकुमार साह को पांच-पांच सौ रुपये नकद देकर पुरस्कृत किया गया है।इतना ही नहीं,पसराहा के थानाध्यक्ष संजीव कुमार को भी बेहतर कार्य के सम्मान के रुप में बतौर पुरस्कार एक हजार रुपये दिए गए हैं।दूसरी तरफ एसपी मीनू कुमारी के द्वारा तमाम मातहतों को स्पष्ट कह दिया गया है कि फरारी जीवन जी रहे अपराधियों की गिरफ्तारी तो सुनिश्चित हो ही,किसी भी कीमत पर अपराधियों को नहीं बख्शा जाना है।बहरहाल,पुलिस कप्तान के दिशा-निर्देश पर अपराधियों के नाक में नकेल डाल रही खगड़िया जिला पुलिस ने अपराधियों के बीच एक बार फिर ऐसा खौफ पैदा कर दिया है कि अपराधियों के होश उड़ गए है,चेहरे का रंग फीका पड़ गया है और ऐसा लगता है कि सभी बे-पनाह होकर पनाह की खोज में जुट गए हैं। अब अपराधियों के लिये यह सुनहरा अवसर है कि अपराध जगत स्व है तौबा कर लें और पनाह के लिये कानून की ही पनाह में आत्म समर्पण कर दें इनके सेहत के लिये इससे बेहतर कुछ भी नहीं।हाँ ये संभव भी तभी हो सकता है जब कि खगड़िया पुलिस कप्तान ने जिस तरह से अपनी ड्यूटी जिस इएमण्डारी से कर रही हैं राजनीति दाल भी इस बात को समझे और जनता के हिट के लिये जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की सहायता करे न कि अपराधकर्मियों की तरफदारी,अपराध को जन्म देनेवाले बड़े बड़े सत्ताधारी ही होते हैं ऐसा बुजुर्गों का कहना है।सत्यासत्य क्या है ये तो सत्ताधारी और पुलिस प्रशासन के साथ साथ जिला प्रशासन बेहतर जानती है।
रविवार, 20 जनवरी 2019
बिहार : खगड़िया के SP लेडी सिंघम के कारनामों से अपराधकर्मियों में मचा हड़कंप
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें