प्रयागराज, 20 जनवरी, प्रयाग में चल रहे कुंभ को लेकर स्कूली बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इनका कहना है कि देश और विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए की गई तैयारियों को लेकर वे बेहद उत्साहित हैं। प्रयाग कुंभ मेला मकर संक्रान्ति पर 15 जनवरी से शुरू हुआ था जो इस मेले का पहला स्नान पर्व था और इसका समापन चार मार्च को महाशिवरात्रि पर होगा। कक्षा सातवीं के छात्र अप्रतिम नियोगी ने बताया, ‘‘मैंने हाल में शहर में आये विभिन्न देशों के प्रतिनिधिमंडल को देखा। यहां स्कूली बच्चों द्वारा बनायी गयी मानव श्रृंखला का भी मैं हिस्सा रहा और विदेशी मेहमानों का स्वागत किया। अपने शहर में विदेशी मेहमानों का स्वागत करने का अनुभव यादगार और रोमांचक रहा।’’ छात्र हितेन ने कहा, ‘‘यहां पहुंचने वाले विदेशी मेहमानों की एक झलक देखना बेहद सुखद रहा।’’ कक्षा 11वीं के छात्र अनुप्रिय सिंह ने बताया कि पूरे शहर की इमारतों और दीवारों पर बनाये गये चित्रों का रंग संयोजन और सिविल लाइन्स इलाके के चारों तरफ की साज-सज्जा आकर्षक है। सिंह ने कहा, ‘‘यह देखकर अच्छा लगता है कि सरकारी एजेंसियों ने अतिक्रमित क्षेत्रों को अतिक्रमण मुक्त कर दिया है। स्टील के गोलचक्करों ने शहर को एकदम नया रूप दे दिया है।’
रविवार, 20 जनवरी 2019
कुंभ में श्रद्धालुओं के लिए की गई तैयारी से स्कूली बच्चे उत्साहित
Tags
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें