ममता बनर्जी की रैली ‘राजनीतिक अवसरवादिता’ : भाजपा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 19 जनवरी 2019

ममता बनर्जी की रैली ‘राजनीतिक अवसरवादिता’ : भाजपा

शत्रुघ्न सिन्हा पर कार्रवाई के संकेत
mamata-rally-opportunism-action-bjpनयी दिल्ली,19 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की रैली को ‘राजनीतिक अवसरवादिता’ बताया और मंच पर पार्टी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की मौजूदगी का संज्ञान लेते हुये उन पर कार्रवाई के संकेत दिये।  कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में आयोजित यह रैली एक प्रकार से राष्ट्रीय राजनीति में गैर-राजग दलों का शक्ति प्रदर्शन थी। रैली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार, नेशनल कांफ्रेंस के फारुक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला, सपा प्रमख अखिलेश यादव, आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे और अभिषेक मनु सिंघवी, जनता दल (एस) के नेता तथा पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा और कुमारस्वामी, तेलुगुदेशम् पार्टी प्रमुख एन चंद्र बाबू नायडू, भाजपा के पूर्व सांसद अरुण शौरी और यशवंत सिन्हा तथा राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव, राष्ट्रीय लोकदल के जयंत चौधरी, द्रमुक नेता एमके स्टालिन तथा लोकतांत्रिक जनता दल के शरद यादव मौजूद थे। 

भाजपा प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने यहाँ पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा “ये सभी दल सिर्फ एक व्यक्ति (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) के खिलाफ अपने व्यक्तिगत स्वार्थों के कारण एकजुट हुये हैं। लेकिन, जनता समझदार है और उनके झाँसे में नहीं आयेगी।” उन्होंने इसे ‘राजनीतिक अवसरवादिता’ करार देते हुए कहा “ये जो 50-55 लोग वहाँ एकत्र हुये हैं, मैं यह जानना चाहता हूँ कि उनका नेता कौन है।” बिहार के पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पर कार्रवाई के संकेत देते हुये भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी ने इस घटना का संज्ञान लिया है और जल्द ही उचित कदम उठाये जायेंगे। उन्होंने कहा “वे ह्विप का हर समय पालन करते हैं ताकि उनकी पार्टी की सदस्यता बनी रहे। ह्विप जारी होने पर वे हमसे पहले जाकर अपनी सीट पर बैठ जाते हैं। लेकिन, साथ ही वे इतने मौका परस्त हैं कि उनमें मंच पर चढ़ने और सम्मेलन में उपस्थित रहने की भी चाहत है। जिस प्रकार से उनकी गतिविधि है ...अब तो पार्टी संज्ञान ले चुकी है और मुझे लगता है कि पार्टी कदम उठायेगी।” उन्होने आरोप लगाया कि कुछ लोग सांसदों को मिलने वाली सुविधाएँ लेने के लिए सिर्फ भाजपा का ठप्पा लगाकर घूमना चाहते हैं। इससे पहले कोलकाता में रैली को संबोधित करते हुये श्री सिन्हा ने यह साफ कर दिया कि उन्हें पार्टी से निकाले जाने का कोई डर नहीं है। उन्होंने कहा “यदि सच कहना बगावत है तो मैं बागी हूँ। ...मैं देश के लोगों के प्रति जवाबदेह हूँ।” उन्होंने कहा कि वे सिर्फ वे सिर्फ पार्टी को ‘आइना दिखाने के प्रयास’ में रैली में आये हैं। श्री सिन्हा अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: