हजिरा 19 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने गृहराज्य गुजरात के दक्षिणी जिले सूरत के हजिरा स्थित निजी क्षेत्र के पहले आयुध प्रणाली निर्माण संकुल को शनिवार को राष्ट्र को समर्पित किया। निजी क्षेत्र की अग्रणी टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, निर्माण, विनिर्माण और रक्षा निर्माण कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (एल एंड टी) के इस संकुल के उद्घाटन के मौके पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी उपस्थित थीं। इसमे अत्याधुनिक युद्धक टैंक, स्वचालित होवित्जर तोपें और अन्य आयुध बनाये जायेंगे। यह हजिरा में एल एंड टी के 755 एकड़ के फैले विनिर्माण परिसर के अंदर 40 एकड़ में फैला है। दुनिया के अत्याधुनिक आयुध निर्माण संकुल में नाभिकीय ऊर्जा से चलने वाले बिजली संयंत्रों के लिए स्टीम जेनरेटर तथा अन्य प्रकार के संयंत्रों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले उपकरण बनाये जाते हैं। इस मौके पर एल एंड टी समूह के अध्यक्ष ए एम नाइक ने कहा कि एल एंड टी के परिसर की परिकल्पना 1980 के दशक में परमाणु उपकरण, तेल और गैस, प्रक्रिया संयंत्रों और रक्षा क्षेत्रों में खानपान के लिए भारी उपकरण निर्माण परियोजनाओं के लिए विनिर्माण केंद्र के रूप में की गयी थी। राष्ट्र के विभिन्न बुनियादी ढाँचे, औद्योगिक और रक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए तकनीक में विश्व-स्तरीय सुविधा सबसे आगे रही है। हजिरा में बख्तरबंद सिस्टम कॉम्प्लेक्स एलएंडटी के वैश्विक विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र एक और पंख जोड़ता है और भारत की रक्षा आवश्यकताओं का निर्माण करने के लिए कार्य करता है।
शनिवार, 19 जनवरी 2019
मोदी ने निजी क्षेत्र की पहली आयुध प्रणाली निर्माण संकुल का किया लोकार्पण
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें