अरुण कुमार (बेगूसराय) पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार,एएसपी अभियान अमृतेश कुमार का शनिवार को चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के मैदा शाहपुर गरमा इनार के मुसहरी टोला में मुठभेड़ हो गया।दर्जनों अपराधी के वहां जमा होने की सूचना पर एसपी अवकाश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी करने पहुंची पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग करते हुए भागना चाहा।अपराधी पुलिस की नाकेबंदी तोड़ने के लिए जब ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी तो जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दिया,दोनों ओर से एक के बाद एक फायर के जवाब में फायर करते रहे जिसमे दर्जनों राउंड फायरिंग का सिलसिला चलता रहा।अंत में जिले के 3 कुख्यात अपराधियों के मारे जाने की सूचना सामने आई है।मारे गए अपराधियों में नगर थाना के सर्वोदय नगर निवासी सुमंत कुमार सिंह उर्फ सुमंता, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धबौली निवासी धर्मा यादव और चिरैया के नाम सामने आ रहे हैं।पुलिस ने चारों ओर से गांव को घेर लिया है।एसपी अवकाश कुमार सहित सभी वरीय पुलिस पदाधिकारियों के इस आँपरेशन में शामिल होने के कारण मारे गए अपराधियों की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है।शाम के छह बजे तक आँपरेशन जारी है।पुलिस के जमावड़ा से इलाका छावनी में तब्दील हो गया है।
शनिवार, 12 जनवरी 2019
बेगूसराय : आज के ऑपरेशन में मुंगेर DIG मनु महाराज भी पहुँचे बेगूसराय
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें