सपा-बसपा का गठबंधन मोदी के लिए कोई चुनौती नहीं : रविशंकर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 12 जनवरी 2019

सपा-बसपा का गठबंधन मोदी के लिए कोई चुनौती नहीं : रविशंकर

sp-bsp-alliance-is-not-a-challenge-for-modi-ravi-shankar
नयी दिल्ली 12 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी एवं बहुजन समाज पार्टी के बीच गठबंधन को बेअसर बताते हुये आज कहा कि लोकसभा का चुनाव देश के मुद्दे पर लड़ा जायेगा और मतदाता इस आधार पर फैसला करेंगे कि देश के लिए किसने क्या किया। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहाँ रामलीला मैदान में पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन स्थल पर एक संवाददाता सम्मेलन में इस बारे में एक सवाल के जवाब में कहा कि यह चुनाव उत्तर प्रदेश का नहीं, देश का है। इसमें भारत का नेता चुनने के लिए मतदान होगा और मतदाता देखेगा कि भारत के लिए किसने क्या किया।  यह याद दिलाने पर कि 2004 में कांग्रेस बिना चेहरे के जीत गयी थी, श्री प्रसाद ने कहा कि 2004 और 2019 में बहुत अंतर है। यह चुनाव स्थिरता बनाम अस्थिरता, ईमानदारी बनाम सिद्धांत विहीन अवसरवादिता का चुनाव है। उन्होंने याद दिलाया कि 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एवं सपा के बीच गठबंधन हुआ था, लेकिन भाजपा को 325 सीटें आयीं थीं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में गत चुनाव में 73 लोकसभा सीटें जीते थे तो इस बार 73 से 74 होंगी, 72 नहीं। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा का यह अवसरवादी गठबंधन भाजपा के लिए कोई परेशानी की बात नहीं है। यह उनके लिए अस्तित्व के संकट से बचने का मामला है। उनका आधार मोदी विरोध के अलावा कुछ नहीं है। हम देश में इसका पर्दाफाश करेंगे। हाल ही में संपन्न पाँच राज्यों के विधानसभा चुनावों में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश एवं राजस्थान में पराजय के बारे जिक्र करने पर श्री प्रसाद ने कहा कि छत्तीसगढ़ को छोड़कर बाकी राज्यों में कड़ी टक्कर रही। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) एकदम मजबूत है। 

कोई टिप्पणी नहीं: