बिहार : आज से मीजल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान शुरू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 15 जनवरी 2019

बिहार : आज से मीजल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान शुरू

एक साल से वेतन व डी.ए.नहीं मिलने से नाराज ए.एन.एम.हड़ताल परस्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि ए.एन.एम.की समस्या से वाकिब हैं
misseles-rubaile-in-bihar-starts
पटना,15 जनवरी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के समक्ष ए.एन.एम. वेतन व डी. ए. दिलवाने का गुहार लगाते रहे। वहीं स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ए.एन.एम. को आश्वासन किया था कि 10 जनवरी को 2011 हेड में राशि आवंटित कर दिया जाएगा। ऐसा न होने पर थकहार कर ए.एन.एम. ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को लिखित सामूहिक आवेदन दिए कि 15 जनवरी से वेतन व डी.ए.भुगतान को लेकर हड़ताल पर चले जाएंगे। नाराज ए.एन.एम. आज मंगलवार से हड़ताल पर चले गए।

मंगलवार से बेमियादी हड़ताल शुरू होते ही नौकरशाह पैतराबाजी करने लगेः ए.एन.एम.द्वारा मंगलवार से बेमियादी हड़ताल शुरू कर दी गयी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, प्रधान सचिव संजय कुमार व असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर प्रमोद झा ने वेतन व डी.ए. नहीं दिला सके। तब जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाक्टर एसपी विनायक मैदान में आ गए। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को वाट्सअप पर मैसेज कर दिए कि सरकार 300 करोड़ राशि व्यवस्था कर ली गयी। दो सप्ताह के अंदर वेतन भुगतान कर दिया जाएगा। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा मैसेज वायरल करने का असर बेअसर साबित कर दी हड़ताली ए.एन.एम.। बासी रसगुल्ला समझकर हड़ताली ए.एन.एम.को नामंजूर कर दिए।

2211 हेड में 600 करोड़ आवंटित करने की मांग है : विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर प्रमोद झा ने वेतन व डी.ए. भुगतान करने को लेकर 600 करोड़ की मांग की है। जो आवंटित नहीं हो रहा है। 600 करोड़ का प्रस्ताव प्रधान सचिव संजय कुमार के पास अग्रसारित किया है। इस प्रस्ताव को प्रधान सचिव वित्त विभाग के पास अग्रसारित करते हैं। इस तरह की सरकारी प्रक्रिया पूर्ण करते-करते 2 माह लग जाएगा।

और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहाः बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि मुझे मालूम है कि ए.एन.एम. की समस्या के बारे में जानकारी है। उनको महीने और सालभर से वेतन व डी.ए. भुगतान नहीं हो रहा है। सरकार का प्रयास चल रहा है कि उन लोगों का वेतन भुगतान कर दिया जाए। हड़ताली ए.एन.एम.से आग्रह किया कि मीजल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान में जुड़ जाए। वहीं हड़तालियों का कहना है कि बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ और ए.एन.एम. के कुछ सीनियरों ए.एन.एम.के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर जल्द से जल्द वेतन व डी.ए. का भुगतान का निर्णय ले लिया जाए।

रेफरल हाॅस्पीटल और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हड़ताल का समर्थनः रेफरल हाॅस्पीटल और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हड़ताल का समर्थन कर रहे हैं। एक साल से वेतन नहीं मिलने से परेशान ए.एन.एम. के साथ हैं। मगर तथाकथित माॅनिटर तानाशाह बन रहे हैं। हड़ताली ए.एन.एम.को सरकारी कार्य में व्यवधान करने की बात को लेकर पुलिस बुलाकर गिरफ्तार करवा देने के धमकी दे रहे हैं। संविदा पर बहाल ए.एन.एम.से जबरन अभियान चलाने पर उतारू हैं। हड़ताल करने वाली ए.एन.एम.का कहना है कि हम लोग अभियान के विरूद्ध में नहीं है। आज वेतन भुगतान का ठोस निर्णय लिया जाता है कि 15 दिनों के अंदर एकमुश्त बकाया वेतन भुगतान कर दिया जाएगा तो कल से ही हड़ताल खत्म कर देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: