आई.सी.डी.एस.के निदेशक 40 दिनों के बाद प्रमुख मांगों पर सहमत हो गयी
पटना, 15 जनवरी। वर्तमान समय में बिहार सरकार के द्वारा मानदेय का 25 %यानी ₹750 दिए जा रहे हैं, उसे बढ़े हुए मानदेय ₹4500 का 25% का भुगतान तत्काल किया जाए। इस संबंध में केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाए गए मानदेय में सेविका ₹4500, सेविका मीनी ₹ 3500, सहायिका के ₹2500 के अनुरूप 25% राज्य भत्ता क्रमांक 1125 87... एवं 565 के यथा शीघ्र भुगतान का आश्वासन दिया गया। उनकी दूसरी मांग राज्य भत्ता की राशि का 25% से बढ़ाकर 50% किया जाए। इस संबंध में राज्य भत्ता की राशि 25% से बढ़ाकर 50% के करने के क्रम में समुचित अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। इसके आलोक बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के आंगनवाड़ी सेविका/ सहायिका हड़ताल को तोड़ने की घोषणा की गई। समझौता पत्र निर्देशक के हस्ताक्षर के बाद तीनों संयुक्त संघ का हस्ताक्षर किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें