निरहुआ-आम्रपाली की ‘अरब’ दिखायेगी पलायन की पीड़ा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 12 जनवरी 2019

निरहुआ-आम्रपाली की ‘अरब’ दिखायेगी पलायन की पीड़ा

nirahua-amrapali-s--arab--will-show-the-pain-of-migrating
मुंबई 11 जनवरी, जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे की जोड़ी वाली फिल्म ‘अरब’ बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों के पलायन की पीड़ा सिल्वर स्क्रीन पर बयां करेंगी। पराग पाटिल के निर्देशन में बन रही पलायन पर आधारित फिल्म अरब का निर्माण रत्‍नाकर कुमार कर रहे हैं। फिल्म में दिनेशलाल यादव निरहुआ ,आम्रपाली दुबे, अवेधश मिश्रा, सुशील सिंह, देव सिंह समेत कई कलाकार काम कर रहे हैं। पराग पाटिल और रत्नाकर कुमार ने बताया कि पलायन बिहार और यूपी के लोगों के लिए कोई नई चीज नहीं है, लेकिन आज के दौर में यह बेहद गंभीर मसला बन चुका है। चाहे अपने देश में हो या दूसरे देशों में। यहां के लोग पलायन की पीड़ा सदियों से झेलते रहे हैं। पेट की भूख मिटाने लिए बिहार – यूपी के लोग अपनी माटी से दूर ‘अरब’ तक पहुंच जाते हैं। उसके बाद उन्‍हें क्‍या - क्‍या झेलना होता है, एक ऐसी ही कहानी लेकर हम आ आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि बिहार–यूपी के लोग जब अपने देश को छोड़ कर अरब तक की यात्रा कर लेते हैं जहां उनके साथ भाषा, रहन-सहन, खान-पान और स्‍थानीय लोगों के साथ सामंजस्‍य बनाना कितना मुश्किल होता है, यह इस‍ फिल्‍म में दिखाया जायेगा। फिल्‍म का मकसद लोगों के बीच एक संदेश पहुंचाना है, इसके लिए भोजपुरी से अच्‍छी कोई भाषा नहीं हो सकती थी इसलिये हमने इस विषय पर फिल्‍म बनाने की सोची।

कोई टिप्पणी नहीं: