अरुण कुमार (बेगूसराय) नौकरी दिलाने की झांसा दे कर करता रहा ठगी एयर यौन शोषण का काम शादीशुदा महिला को शिक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर चार लाख रुपये की ठगी करने के साथ ही विगत दो वर्षों तक यौन शोषण करने के मामले में तेघड़ा थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर लिया है।बताते चलें कि तेघड़ा थाना क्षेत्र के पिढ़ौली ग्राम की एक शादी शुदा महिला तेघड़ा थाना में आवेदन देकर शिकायत की थी कि वर्ष 2016 में वह आर०बी० कॉलेज दलसिंहसराय से बी०ए० पार्ट-टू का फॉर्म भरकर बस से अपने घर वापस आ रही थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात ग्राम गोला रोड, थाना- बाढ़, जिला पटना निवासी संजीव कुमार गुप्ता से हुई।उसने कहा कि मैं टीचर की नौकरी दिलाता हूँ।उसके इस प्रलोभन में वह आ गयी और 15 दिसंबर 2016 को सभी शैक्षणिक मूल प्रमाणपत्र उसको दे दिया गया और वह भी ले लिया और तीन बार किश्त के रूप में चार लाख रुपया भी आरोपी को दे दिया गया।
अश्लील विडियो बनाकर करता रहा ब्लैकमेल
नौकरी के ज्वाइनिंग लेटर देने को लेकर वह बार बार समय देता रहा, लेकिन नहीं दिया तो अन्त थक हारकर रुपया वापस माँगने का दबाव बनाने लगी।इसके बाद आरोपी फोन करके उसे गाड़ी से बाढ़ ले गया और एक कमरे में बिठा कर इज्जत लूटते हुए नंगी तस्वीर एवं वीडियो भी बना लिया।कहा कि इस बात की जानकारी किसी को दी तो जानसे मार दूँगा तुम हमे जानती नहीं,तुम्हारे जैसी कितने ऐसे हैं जो मेरे तलवे चाटती है। इस दौरान अश्लील वीडियो और फोटो का भय दिखाकर आरोपी विगत दो वर्षों तक उसके साथ यौनशोषण करता रहा था। 21 जनवरी को वह तेघड़ा पहुंचकर मुझे फोन करके बुलाया और मुझे जबरन गाड़ी में बिठा कर ले जा रहा था।लेकिन मेरे द्वारा हल्ला करने पर लोग पहुंच गए और पुलिस को बुलाकर उसे गिरफ्तार कराया गया।इस संबंध में पीड़िता द्वारा दिये गए आवेदन के आलोक में तेघड़ा थाना में 420 /376 /506 आईपीसी के तहत कांड संख्या- 29/19 दर्ज कर गिराफ्तार आरोपी संजीव कुमार गुप्ता को जेल भेज दिया गया है।तेघड़ा थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुुुट गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें