विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 23 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 23 जनवरी 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 23 जनवरी

जिपं की सामान्य बैठक आज
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी की अध्यक्षता में जिपं की सामान्य बैठक आज 24 जनवरी को आयोजित की गई है कि जानकारी देते हुए जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि यह बैठक जिला पंचायत के सभागार कक्ष में दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। जिला पंचायत की सामान्य बैठक मंे शामिल एजेण्डा बिन्दु तदानुसार लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, विद्युत वितरण कंपनी, जल संसाधन एवं सहकारिता विभाग के कार्यो की समीक्षा शामिल है। 

आर्मी भर्ती रैली में राजगढ़ जिले के 520 अभ्यर्थी दौड़ में चयनित, भर्ती प्रक्रिया का आज अंतिम दिन

विदिशा जिला मुख्यालय पर एसएटीआई काॅलेज परिसर में आर्मी भर्ती रैली का आयोजन जारी है। आर्मी के कर्नल श्री एमएस दीक्षित ने बताया कि बुधवार 23 जनवरी को राजगढ़ जिले के 4688 अभ्यर्थियों को शामिल होना था। किन्तु भर्ती रैली प्रक्रिया में 3458 ने भाग लिया। प्रारंभिक जांच पड़ताल में 240 फेल हुए है शेष 3218 दौड़ चयन प्रक्रिया में शामिल हुए थे। निर्धारित मापदण्डो का अंतिम ईवेंट 1.6 किलोमीटर की दूरी हेतु आयोजित दौड प्रतियोगिता में शामिल अभ्यर्थियों में से तय समयावधि में पूर्ण करने वाले 520 अभ्यर्थी दौड़ प्रक्रिया को क्वालीफाई कर पाए है। इन सभी का मेडीकल परीक्षण जारी है। विदिशा जिला मुख्यालय पर आर्मी भर्ती प्रक्र्रिया 16 जनवरी से शुरू हुई थी जिसका समापन 24 जनवरी को होगा। 24 जनवरी को होशंगाबाद एवं रायसेन जिले के अभ्यर्थी आर्मी के द्वारा आहूत विभिन्न पांच पदो की भर्ती रैली में शामिल होंगे। कर्नल श्री एमएस दीक्षित ने बताया कि होशंगाबाद एवं रायसेन जिले के 4293 अभ्यर्थियों द्वारा आॅन लाइन पंजीयन कराया गया है जो आर्मी भर्ती के अंतिम दिन रैली में शामिल होंगे। दौड़ प्रक्रिया में चयनितों का मेडीकल परीक्षण उसी दिन किया जाएगा यदि मेडीकल परीक्षण हेतु अभ्यर्थी शेष बचते है तो उनके लिए 25 जनवरी को चिकित्सा परीक्षण आहूत किया जाएगा और आर्मी भर्ती रैली प्रक्रिया सम्पन्न होगी। मेडीकल चिकित्सा में पास हुए अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा भोपाल में मार्च माह की तिथियों में आयोजित की जाएगी। 

कलेक्टर द्वारा टीकाकरण कार्यो का जायजा विदिशा जिले में 89 हजार 613 का एमआर टीकाकरण हुआ

खसरा (मीजल्स) रोग निर्मूलन एवं रूबेला रोग के नियंत्रण हेतु प्रदेशयापी अभियान का क्रियान्वयन विदिशा जिले में भी 15 जनवरी से शुरू हुआ है। जिले में प्रथम चरण के तहत शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत 15 वर्ष तक के विद्यार्थियों का टीकाकरण किया जा रहा है।कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बुधवार को जिले में सम्पादित एमआर टीकाकरण के कार्यो की समीक्षा कलेक्टेªट के सभाकक्ष में की। उक्त समीक्षात्मक बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ शशि ठाकुर, समस्त बीएमओ, जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी के अलावा समस्त बीईओ, बीआरसी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री सिंह ने विकासखण्डवार अब तक हुए टीकाकरण की जानकारी प्राप्त की। जिन बीईओ, बीआरसी अथवा अन्य के द्वारा टीकाकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्य में आशातीस उपलब्धि हासिल करने में कोताही बरती गई है उनके खिलाफ वेतनवृद्वि रोकने और निलंबित करने का प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश जिलाधिकारी और डीपीसी को संयुक्त रूप से दिए गए है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिस प्रकार हमने जिले में पोलियो अभियान के तहत शत प्रतिशत विमुक्ति की दवा पिलाई गई है ठीक वैसे ही खसरा और रूबेला का टीकाकरण का कार्य सम्पादित किया जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी कि सख्त हिदायत देते हुए उन्होंने समस्त बीएमओ और बीईओ को सचेत करते हुए कहा है कि आकस्मिक निरीक्षण के दौरान यदि कही टीकाकरण जैसे कार्य में लापरवाही बरती जाती है तो संबंधित कर्मचारियों के साथ-साथ उस क्षेत्र के बीएमओ और बीईओ के खिलाफ भी कठोर कार्यवाही की जाएगी।  जिला टीकाकरण अधिकारी श्री केएस अहिरवार ने बताया कि 22 जनवरी तक जिले की शैक्षणिक संस्थाओं के 89613 विद्यार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका है जो लक्ष्य का 68 प्रतिशत है। विकासखण्डवार हुए टीकाकरण की जानकारी देते हुए जिला टीकाकरण अधिकारी श्री अहिरवार ने बताया कि बासौदा में 20806, ग्यारसपुर में 8698, कुरवाई में 8318, लटेरी में 7862, नटेरन में 10123, सिरोंज में 11225 तथा विदिशा में 22581 बच्चों का टीकाकरण गत दिवस तक किया जा चुका है। अभियान के द्वितीय चरण तहत आंगनबाडी केन्द्रो में दर्ज बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। यह अभियान शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने तक क्रियान्वित किया जाएगा। अभियान की तिथियों में टीकाकरण से वंचित बच्चों के पालकगण अस्पतालों मंे नियमित टीकाकरण दिवसों में उपस्थित होकर एमआर टीकाकरण करा सकते है। 

राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 को

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। एसएटीआई के सभागार कक्ष में आयोजित कार्यक्रम प्रातः साढे दस बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह होंगे। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान नए मतदाताओं को इपिक कार्डो का वितरण किया जाएगा वही श्रेष्ठ कार्यो का सम्पादन करने वाले बीएलओ को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम के दरम्यिान मतदाता जागरूकता पर आधारित शपथ भी दिलाई जाएगी। 

शुष्क दिवस 

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी शनिवार को जिले में शुष्क दिवस घोषित करने के आदेश कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा जारी किए गए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी शनिवार को विदिशा जिले की समस्त देशी, विदेशी मदिरा दुकानो से मदिरा विक्रय एवं मद्य भण्डागारो से मदिरा परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। संबंधितों को जारी आदेश का कढाई से पालन सुनिश्चित करने की हिदायत दी गई है।

रोशनी के निर्देश

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी शनिवार की सायंकाल को जिले के सभी सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व की इमारतों पर प्रकाश की व्यवस्था करने के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए गए है। ततसंबंध में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने समस्त विभागों के जिलाधिकारियों, निकायों, जनपदो के अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश जारी कर दिए है। 

फायनल रिहर्सल आज

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी  के पावन पर्व पर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में शामिल कार्यक्रमों का जारी पूर्वाभ्यास का फायनल रिहर्सल 24 जनवरी की प्रातः नौ बजे से पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित किया गया है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से फायनल रिहर्सल का जायजा लिया जाएगा। 

आरो नेट पर 24 हजार 701 दावे आपत्तियां दर्ज, 25 जनवरी तक दावे आपत्तियां आमंत्रित

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक जनवरी अर्हता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचन नामावली का विशेष संक्षिप्त कार्यक्रम के तहत 25 जनवरी तक दावे आपत्तियां आमंत्रित की गई है। प्राप्त दावे आपत्तियों का निराकरण 11 फरवरी तक किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ई आरओ नेट पर दावे आपत्तियां क्रमशः फार्म छह, सात, आठ और आठ ए के तहत प्राप्त दर्ज विवरण अनुसार कुल 24701 आपत्तियां दर्ज की गई थी जिसमें से अब तक दस हजार 304 का निराकरण किया जा चुका है। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार 18 फरवरी से डाटाबेस अपडेशन, फोटोग्राफ, कंट्रोल टेबल अपडेशन एवं पूरक सूची की तैयारी तथा मुद्रण किया जाएगा। 22 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। 

बिटिया सप्ताह के तहत पौधरोपण हुआ

vidisha news
बिटिया सप्ताह का आयोजन विदिशा जिले में 26 जनवरी तक क्रियान्वित किया जा रहा है अभियान के उद्वेश्यों की प्राप्ति के लिए प्रत्येक आंगनबाडी केन्द्रो पर तिथिवार निर्धारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। एकीकृत बाल विकास सेवाएं के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे ने बताया कि विदिशा शहर के आंगनबाडी केन्द्र क्रमांक 34/74 दुर्गानगर में आज प्रथम जन्मी बालिकाओं का स्वागत किया गया और उनके माता-पिता के द्वारा बालिकाओं के नाम पर पौधरोपण किया गया है। सुपरवाईजर प्रज्ञा पटेल ने बताया कि नवजात चार बालिकाओं के माता-पिता द्वारा पूरनपुरा क्षेत्र में अपने-अपने घर के सामने मुनगा और आंवला के पौधे रोपित किए गए है। इन चारो बालिकाओं का लाड़ली लक्ष्मी योजना से भी लाभांवित कराने हेतु आवेदन भरने की प्रक्रिया पूरी की गई है इस अवसर पर आंगनबाडी कार्यकता बबीता भार्गव, रेखा श्रीवास्तव, जाहिर खाॅन, अनीश फातिमा और क्षेत्र की महिलाएं मौजूद थी। 

नगद इनाम की घोषणा

उप पुलिस महानिरीक्षक भोपाल (ग्रामीण) रेंज के द्वारा शमशाबाद थाना में दर्ज अपराध क्रमांक 17/11 के फरार आरोपी की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने में मदद करने वाले के लिए बीस हजार रूपए की इनाम देने की घोषणा की है। शमशाबाद थाना मंे दर्ज अपराध क्रमांक 17/11 का फरार आरोपी राजमोहन पुत्र रघुवीर सिंह पाल निवासी बरूआघाट घटना तिथि से फरार होने के कारण गिरफ्तारी ना होने के कारण पुलिस अधीक्षक द्वारा तीन हजार रूपए की इनाम की घोषणा की गई थी इसके बावजूद अब तक फरार आरोपी के संबंध में कोई सूचना प्राप्त ना होने के कारण उप पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा इनाम की राशि बढाकर बीस हजार रूपए की गई है। सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। 

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिला स्तरीय सम्मान समारोह आज

बेटी बचाओं, बेटी पढाओ योजना के अंतर्गत 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।  एकीकृत बाल विकास सेवाएं के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे ने बताया कि सम्मान समारोह जालोरी गार्डन में दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। उक्त कार्यक्रम में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाली बालिकाएं, महिलाओं को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही बेस्ट गर्ल फ्रेड पंचायत, बेस्ट स्कूल मैनेजमेंट कमेटी, बेस्ट फ्रेड लाइन वर्कर, सुपरवाईजर/सीडीपीओ जिनके द्वारा बालिका लिंगानुपात बढाने में उल्लेखनीय कार्य किया गया उन सभी को भी इस दौरान अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा।  राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित उक्त कार्यक्रम में ऐसे परिवारों को भी सम्मानित किया जाएगा जिनके द्वारा केवल एक अथवा दो बालिका के उपरांत स्थायी परिवार नियोजन अपना लिया गया है। ऐसे सभी अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया है ताकि कार्यक्रम स्थल पर उन सबका भी सम्मान किया जा सकें। 

चार प्रकरणों में आर्थिक मदद जारी

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा हिट एण्ड रन के चार प्रकरणों में आर्थिक मदद के आदेश जारी कर दिए है। प्रत्येक प्रकरण में मृतक के निकटतम परिजन को क्रमशः 15-15 हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है। जारी आदेश में उल्लेख है कि ज्ञात वाहन से सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजन को 15 हजार रूपए की मदद जारी की गई है। मोहनगिरी विदिशा के श्री कन्हैयालाल शर्मा की मृत्यु उपरांत मृतक की पत्नी श्रीमती चंद्रकला शर्मा को तथा श्री प्रदीप शर्मा की मृत्यु हो जाने पर मृतक की पत्नी श्रीमती साक्षी शर्मा, बासौदा तहसील के ग्राम किरवाया के श्री भोगचंद की मृत्यु उपरांत मृतक की पत्नी श्रीमती गीता बाई, कुरवाई तहसील के ग्राम परासरी के श्री गजराज सिंह कुशवाह की मृत्यु उपरांत मृतक की पत्नी श्रीमती शांति बाई कुशवाह को आर्थिक मदद जारी की गई है। 

घायल को मदद जारी

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सडक दुर्घटना में नटेरन तहसील के ग्राम मिंयाखेडी निवासी श्री अतुल जाटव घायल हो जाने पर साढे सात हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है।

भारत पर्व हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए आयोजन स्थल पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी

vidisha news
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की संध्या साढे पांच बजे से एसएटीआई पाॅलिटेक्निक के सभागार कक्ष में भारत पर्व का आयोजन किया गया है। आयोजन के मद्देनजर जिला पंचायत के सीईओ द्वारा अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए है। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि 26 जनवरी की दोपहर दो बजे से आयोजन स्थल पर उपस्थित होकर सौंपे गए कार्यो का सम्पादन समय सीमा पूर्व कराया जाना सुनिश्चित करें।  भारत पर्व आयोजन स्थल पर प्रदर्शनी लगाने का दायित्व जनसम्पर्क विभाग को सौंपा गया है। जिला शिक्षा अधिकारी को आयोजन का नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। इसके अलावा सम्पूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्था हेतु योजना अधिकारी श्री विनोद चैधरी एवं श्री एसपी श्रीवास्तव, आमंत्रण कार्ड एवं वितरण के लिए जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी  श्री आरपी राय, दीप प्रज्जवलन माल्यार्पण एवं समूह स्टेज पर वन्दना संबंधी कार्य के सम्पादन हेतु डीपीसी श्री सुरेश खाण्डेकर, कलाकार एवं अतिथियों को रूकवाने एवं उनकी भोजन व्यवस्था तथा अतिथियों के स्वागत हेतु आवश्यक सामग्री के प्रबंध हेतु सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक डाॅ पीके मिश्रा को, साफ सफाई हेतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी को तथा मंचासीन अतिथि एवं अन्य के लिए पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था हेतु पीएचई के कार्यपालन यंत्री को जबावदेंही सौंपी गई है। परियोजना अधिकारी श्री एमपी राव को क्रियान्वित कार्यो में सहयोग प्रदाय करने का दायित्व सौंपा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: