डूंगरपुर, 28 जनवरी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि गरीब,पिछड़े और किसान उनकी सरकार की प्राथमिकता में हैं और वह आदिवासियों की समस्याओं को दूर करने का हरसंभव प्रयास करेगी। उन्होंने जनता से केंद्र में कांग्रेस की अगुवाई में सरकार बनाने की अपील करते हुए कहा, ‘‘वहां राहुल गांधी प्रधानमंत्री बने यह हमारा संकल्प होना चाहिए।’’ वे आदिवासी बहुल डूंगरपुर जिले के कुआं में किसान सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। राज्य में कांग्रेस सरकार के गठन का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा,‘‘मैं अपील करूंगा कि आने वाले चुनाव में भी आप लोग कोई कसर नहीं छोड़ें... कांग्रेस को जिताओगे तो ही मैं समझता हूं कि आदिवासियों का भला होगा। (केंद्र में) सरकार बने, राहुल गांधी वहां प्रधानमंत्री बनें ये हम सबका संकल्प होना चाहिए। देश में माहौल बन चुका है।’’ गहलोत ने कहा, ‘‘केवल नरेन्द्र मोदी और अमित शाह ही राज करेंगे, लोकतंत्र में देश में ऐसी परंपरा नहीं है। जब तक सबको साथ लेकर शासन नहीं करेंगे वह शासन कामयाब नहीं हो सकता है। इसलिये आज चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है तमाम विपक्षी पार्टियां एक जुट हो रही हैं और कोई आश्चर्य नहीं कि अगले चुनाव में एनडीए सरकार का सफाया हो जाये।’’ उन्होंने कहा कि ‘‘राहुल गांधी का एजेंडा गरीब, आदिवासी, पिछडे़, नौजवानों और किसानों की समस्याओं का समाधान करने का है और हमारी कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता में गरीब,पिछडे़ व किसानों को रखा गया है।’’ राज्य सरकार की शुरुआती पहलों का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा कि किसानों के सहकारिता बैंक के सभी कर्जे माफ होंगे। ग्रामीण और राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्जे को माफ करने के लिये भी सरकार ने बैंकों से बातचीत शुरू कर दी है।
सोमवार, 28 जनवरी 2019
कांग्रेस ही भला करेगी आदिवासियों का : गहलोत
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें