‘पति पत्नी और वो’ :दुखी है तापसी पन्नू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 18 जनवरी 2019

‘पति पत्नी और वो’ :दुखी है तापसी पन्नू

pati-patni-aur-woh-unhappy-taapsee-pannu
मुंबई 18 जनवरी, बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू सुपरहिट फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ के रीमेक में काम नहीं कर पाने को लेकर बेहद दुखी हैं। बलदेव राज चोपड़ा के पोते जूनो चोपड़ा फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ का रीमेक बनाने जा रहे हैं। वर्ष 1978 में प्रदर्शित इस फिल्म में संजीव कुमार ,विद्या सिन्हा और रंजीता ने अहम भूमिका निभाई थीं। फिल्म में मुख्य भूमिका के लिये कार्तिक आर्यन का चयन किया गया है। तापसी पन्नू इस फिल्म में काम नही कर पाने को लेकर दुखी हैं। तापसी को इस फिल्म के रीमेक के लिए कास्ट किया जाना था और पिछले दिनों उनके रोल के लिए नैरेशन भी हुआ लेकिन बाद में तापसी को पता चला कि उन्हें फिल्म से हटा दिया गया है वो भी बिना बताये। तापसी ने बताया कि पिछले साल नवंबर में इस फिल्म के निर्माता अभय और जूनो चोपड़ा ने की मौजूदगी में स्क्रिप्ट सुनाई गई। कहा गया कि वह इस रोल के लिए फिट हैं। पैसे की बता तब नहीं हुई लेकिन शेड्यूल इस फिल्म के मुताबिक तय करने को कहा गया। पर अचानक पता चला वह इस फिल्म में हैं ही नहीं। मुद्दसर अज़ीज के निर्देशन में बनने वाली ये फिल्म अगले महीने फ्लोर पर जायेगी। तापसी ने बताया कि वह इस फिल्म में काम करने के लिए तैयार थीं और एक दूसरी फिल्म से अपने डेट्स भी एडजस्ट कर ली थी। उन्हें इस फिल्म से हटाने के लिए कोई भी कारण नहीं बताया गया। बस इतना ही कहा गया कि हमने किसी और को कास्ट कर लिया है। तापसी ने बताया कि न तो पैसे को लेकर कोई बात थी और न ही ऐसी कोई अड़चन भी। तापसी को इस बात का बहुत बुरा लगा है कि उन्हें इस बात का जवाब क्यों नहीं दिया जा रहा कि आख़िर उन्हें हटाने के पीछे कारण क्या था? तापसी कहती हैं ,“अब आंखे खुल गई हैं मेरी। आगे से सावधान रहना पड़ेगा। ” उल्लेखनीय है कि ‘पति पत्नी और वो’ विवाहेतर संबंधों पर कहानी थी जिसमें संजीव कुमार ने पति, विद्या सिन्हा ने पत्नी और रंजीता कौर ने वो का रोल निभाया था। अब रीमेक में संजीव कुमार का रोल कार्तिक आर्यन और रंजीता का अनन्या पांडे करेंगी जबकि पत्नी के लिए अभी नाम नहीं तय हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं: