फातिमा शेख के साथ जोड़ी जमायेंगे राजकुमार राव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 18 जनवरी 2019

फातिमा शेख के साथ जोड़ी जमायेंगे राजकुमार राव

rajkumar-rao-will-pair-with-fatima-shaikh
मुंबई 18 जनवरी, बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव ‘दंगल गर्ल’ फातिमा सना शेख के साथ जोड़ी जमाने जा रहे हैं। राजकुमार राव इन दिनों फातिमा शेख के साथ अनुराग बसु की आने वाली फिल्म की शूटिंग भोपाल में कर रहे हैं।राजकुमार राव ने ट्वीटर पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया है। फिल्म के टाइटल की अभी घोषणा नहीं हुई है लेकिन कहा जा रहा है कि यह फिल्म ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ की सीक्वल होगी। फोटो में राजकुमार राव ,मिथुन चक्रवर्ती के आइकॉनिक डांस स्टेप को री-क्रिएट करते दिख रहे हैं। दोनों ही 80-90 की हिंदी फिल्मों के लुक में नजर आ रहे हैं।फातिमा मरून कलर की साड़ी में हैं और राजकुमार राव ग्रीन शर्ट और ब्लू पैंट में। दोनों नदी के किनारे खड़े हैं। फोटो शेयर करते हुए राजकुमार ने ट्वीट किया “बहुत जल्दी सामने आयेंगे आप लोगों के। तब तक के लिए एक झलक”। उल्लेखनीय है कि इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, आदित्य रॉय कपूर और पंकज त्रिपाठी भी अहम रोल में होगें। पिछले साल नवंबर में अनुराग बासु और अभिषेक बच्चन ने कोलकाता में कई सीन्स की शूटिंग की थी।

कोई टिप्पणी नहीं: