असामयिक मौत से शोक का माहौल
पटना सिटी,22 जनवरी। बिहार अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष हैं एम्ब्रोस पैट्रिक। इनकी धर्मपत्नी का नाम है पुष्पा पैट्रिक। किडनी फेलियर की गंभीर हालत में रूबेन हाॅस्पिटल में भर्ती करायी गयी थीं। जहां इलाज के दौरान निधन हो गया। परिवारिक सूत्रों के अनुसार 21 जनवरी को रात्रि 9ः25 मिनट पर गंभीर हार्ट अटैक हुआ और उक्त झटके से ही निधन हो गया। अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ के सचिव एस.के.लौरेंस ने कहा कि अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ के अध्यक्ष हैं एम्ब्रोस पैट्रिक। कल 23.01.2019 को पटना सिटी में स्थित पादरी की हवेली चर्च में 9 बजे से मिस्सा पूजा के बाद पार्थिव शरीर को दीघा लाया जाएगा। यहां के कुर्जी चर्च के बगल में स्थित कुर्जी कब्रिस्तान में परम्परागत ढंग से दफना दिया जाएगा। दफन करने का निर्धारित समय 11 बजे बताया गया है। कल्याण संघ के सचिव एस. के. लौरेंस ने असामयिक मौत पर दुःख व्यक्त किया है। आगे कहा है कि एम्ब्रोस पैट्रिक की पत्नी की दुःखद निधन पर अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ के सभी इकाईयों के सदस्य तथा ईसाई समुदाय दुःख व्यक्त करते हैं। हमलोग परमेश्वर से उनकी आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना करते हंै। इस दुःखद घड़ी में श्री एम्ब्रोस पैट्रिक तथा उनके परिवार के सभी सदस्यों को परमेश्वर धैर्य तथा हिम्मत प्रदान करें। इसके लिए प्रार्थना करते हैं। पश्चिमी चम्पारण के बेतिया से वाल्टर माईकेल ( ठनकनस ) कहते हैं कि बिहार अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष श्री एम्ब्रोस पैट्रिक की पत्नी श्रीमती पुष्पा ( रेणु) एम्ब्रोस मेरी मौसेरी बहन थीं। उनका निधन पटना में हो गया। पटना के रुबेन हाॅस्पिटल के चिकित्सक एवं नर्स मेरी मौसेरी बहन को मौत के मुंह से नहीं निकाल सके। ईश्वर उनकी आत्मा को अनंत शांति प्रदान कर एवम स्वर्ग के राज्य में प्रवेश कर दें। मैं इस दुःखद घड़ी में उनके पारिवार के साथ में हैं। ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर उनके परिवार को शक्ति दे और अपनी कृपा प्रदान करे । सामाजिक कार्यकर्ता राजन क्लेमेंट साह ने श्रीमती एम्ब्रोस पैट्रिक के निधन पर शोक उद्गार व्यक्त किया है। कहा है कि मुझे व्यक्तिगत काफी दुःख लग रहा है। असामयिक दुःखद निधन पर परमेश्वर से उनकी आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना करते हैं। साथ ही इस दुःखद घड़ी में उनके परिवार के सभी सदस्यों को परमेश्वर धैर्य तथा हिम्मत प्रदान करें।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें