फाइनल में उड़ीसा को हरा पंजाब ने जीत लिया पी के लाल मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) , फाइनल मुकाबले में पंजाब ने उड़ीसा को 32 रन से मात देकर पीके लाल मेमोरियल ज्20 वर्ष 2019 का खिताब अपने नाम कर लिया।इसके साथ ही 15 जनवरी से दुमका के गांधी मैदान में चल रहे पीके लाल मेमोरियल ज्20 क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड सरकार की कैबिनेट मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि झारखंड की सरकार सूबे में खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ-साथ खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने हेतु पूरी तरह कृत संकल्पित है ।बताया कि इसी उद्देश्य से राज्य में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है ।मंत्री ने टूर्नामेंट को सफल बनाने में विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों को अनुशासित होकर खेल भावना के साथ खेलने हेतु धन्यवाद दिया। इससे पूर्व दुमका के अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार की उपस्थिति में उड़ीसा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम 19वें ओवर में 158 रन बनाकर ऑल आउट हो गई पंजाब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अमन खत्री ने सर्वाधिक 59 तथा अमित दलाल ने 31 रन का योगदान दिया परवेज ने भी 25 रन बनाए उड़ीसा की ओर से गेंदबाजी करते हुए सार्थक ई दत्ता ने पंजाब के पांच खिलाड़ियों को आउट किया इसके अलावा परमजीत सिंह ने दो तथा सोनू सिंह पवन कुमार तथा अनुराग सिंह ने एक-एक विकेट लिया। जवाबी पारी खेलते हुए उड़ीसा की टीम 19.1 ओवर में 126 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई। उड़ीसा की ओर से सचिन सिंह राठौर 26 कुमार रजनीश 14 अभिषेक दास 13 परमजीत सिंह 24 सार्थक दत्ता 14 तथा चंद्र ठाकुर ने 10 रन बनाए इसके बावजूद उड़ीसा की टीम अपने लक्ष्य 32 रन दूर रह गई। पंजाब की ओर से कसी हुई गेंदबाजी करते हुए मनोज तालहान,परवेज दहिया तथा सोमबीर दलाल ने 2-2 जबकि दिनेश धालीवाल, सुनील दलाल, अभिषेक शौकीन तथा अमित दलाल ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। फाइनल जीतने वाली पंजाब टीम को 2 लाख नकद एवं चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की गई। उपविजेता उड़ीसा को 1 लाख नकद तथा उपविजेता ट्रॉफी प्रदान की गई ।पूरे टूर्नामेंट के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए पंजाब के खिलाड़ी दिनेश धालीवाल को मैन ऑफ द सीरीज आका गया तथा उन्हें होंडा का हॉरनेट शानदार बाइक उपहार स्वरूप प्रदान किया गया।बेस्ट बॉलर के लिए अभिषेक शौकीन को 5000 नकद तथा उड़ीसा के ताबड़तोड़ बल्लेबाज विवेक सिंह को 5000 नकद देकर बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड दिया गया। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच पंजाब टीम के अमन खत्री थे। फाइनल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डॉ लुईस मरांडी तथा विशिष्ट अतिथि एडिशनल एस.पी.अभियान आर.सी.मिश्रा, जिला कोषागार पदाधिकारी पंकज नारायण तथा डॉ तुषार ज्योति ने खिलाड़ियों को नकद एवं कप प्रदान कर सम्मानित किया। पूरे आयोजन को भव्य और सफल बनाने मेंटूर्नामेंट के प्रायोजक नगर परिषद के उपाध्यक्ष विनोद कुमार लाल सहित आयोजन समिति के अध्यक्ष उमा शंकर चैबे,मैदान समिति के संयोजक कुणाल दास राहुल, हैदर हुसैन, अम्पायर रवि सिंह रावत तथा मोइनुद्दीन, तीसरे अम्पायर जटाशंकर झा,मंच संयोजक वरुण कुमार,मीडिया संयोजक मदन कुमार, समाजसेवी मनोज घोष,वंशीधर पंडित,जिला क्रिकेट संघ के सचिव ललित पाठक,भोजन समिति के संयोजक अशोक राऊत, टीम संयोजक विश्वजीत चटर्जी, निमाय कांत झा,विभीषण राउत ,एस.के सौरभ, राजकिशोर गुप्ता,मिथिलेश गुप्ता, अखिलेश सिंह, संदीप कुमार जय, अमीर हसनैन, वसीम अंसारी, मोहम्मद अकबर, ललित सिंह,कल्याण लायक ,अंकित कुमार,स्कोरर गोविंदा तिवारी, कमेंटेटर अतुल झा,वसीम अख्तर,मेडिकल टीम के विश्वजीत साहा दादू,अमित राउत, मनोज,कालीचरण सहित अन्य सदस्यों और दुमका के खेलप्रेमियों की भूमिका उल्लेखनीय रही।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें