मधुबनी : सड़क सुरक्षा अभियान के तहत निकाली गयी जागरूकता रैली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 5 जनवरी 2019

मधुबनी : सड़क सुरक्षा अभियान के तहत निकाली गयी जागरूकता रैली

rally-for-road-safty-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 05,जनवरी,19, सड़क सुरक्षा अभियान के तहत शनिवार को श्री सुजीत कुमार,जिला परिवहन पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा बिहार राज्य भारत स्काउट गाइड के द्वारा निकाली गयी जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।  इस अवसर पर श्री विष्णुदेव भंडारी,सामाजिक कार्यक्रर्ता,मधुबनी समेत स्काउट गाईड के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली में भाग लिया। इस दौरान स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा जो सुरक्षा से दोस्ती तोड़ेगा,वह एक दिन दुनिया छोड़ेगा आदि नारों के साथ कोतवाली चैक से थाना मोड़ चैक तक रैली निकाली गयी।  तत्पष्चात लोगों में जागरूकता लाने के उद्देष्य से हेलमेट चेकिंग डे के दौरान शहर में मोटरसाईकिल सवार का हेलमेट की चेकिंग किया गया। साथ ही चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट की भी जांच की गयी। इस क्रम में 150 से अधिक वाहनों की जांच की गयी। जिससे 76 वाहन चालकों से 7600 रूपये की राषि समन के रूप में वसूल की गयी। वाहन चेकिंग अभियान में श्री चैतन्य नवीनम,प्रवत्र्तन अवर निरीक्षक,श्री मनीष कुमार ठाकुर,प्रोग्रामर एवं षिवगंगा बालिका विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: