सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 01 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 1 जनवरी 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 01 जनवरी

जन कल्याण समिति ने कराया गरीबों को भोजन 

sehore news
सीहोर। योग मानव जन कल्याण समिति द्वारा भगवान चिंतामन गणेश मंदिर के बाहर भिक्षा वृतिकर जीवन यापन करने वाले गरीबों को भोजन परोस कर नया साल मनाया गया।  भोजन वितरण से पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए योग गुरू विनोद कौशल ने कहा की प्यासे को पानी पिलाना भूखे को भोजन करना और वास्तविक जरूरत मंदो की जरूरत पूरी करना ही धर्म है इस अवसर पर राज कुमारी देवी,  हरिश कौशल,अनिल मेवाड़ा ,प्रमोद कौशल , रिना शाक्यवार , वेजंती ,छाया, अजय कौशल , पिंकी ,लक्की कौशल ,प्रिंस ,अंशिका ,ललित पारासर , प्रतीक चौबे आदि कार्यकर्तागण मौजूद थे। 

जांगिड़ विश्वकर्मा ब्राहम्ण समाज ने मनाया महोत्सव, बुजूर्गो और मेघावी विद्यार्थियों का किया सम्मान 

sehore news
सीहोर । जांगिड़ विश्वकर्मा ब्राहम्ण समाज के द्वारा ग्राम लाड़कुई में महासभा का स्थापना दिवस को महोत्सव के रूप में मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर जिला अध्यक्ष अनोखीलाल विश्वकर्मा ने किया। आयोजन समिति के द्वारा अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।  कार्यक्रम में शिव प्रसाद शर्मा, रामगोपाल विश्वकर्मा, बद्रीनारायण विश्वकर्मा, मांगीलाल विश्वकर्मा, शंकरलाल विश्वकर्मा, मन्नूलाल विश्वकर्मा, रामजी विश्वकर्मा,कुंज बिहारी शर्मा और राजेश शर्मा का श्रीफल साल भेंट कर पुष्पों से स्वागत कर सम्मान किया।  प्रतिभा सम्मान कुमारी सोनाली विश्वकर्मा नेहा शर्मा प्रियंका विश्वकर्मा ओर देश सेवा सम्मान नीरज कुमार, राजकुमार, युवराज, विसदेव को दिया गया।  कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा और अनोखी लाल विश्वकर्मा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य राजेन्द्र कुमार शर्मा अशोक कुमार शर्मा, जगदीश विश्वकर्मा, मिश्री लाल विश्वकर्मा, संदिप कुमार नरेन्द्र कुमार मोहन लाल सहित बड़ी सख्ंया में ग्रामीण अंचलों से समाजजन सम्मिलित हुए। 

शिकायतकर्ता के साथ संबंधित विभाग के अधिकारी की उपस्थिति में
कलेक्टर करवाएंगे समस्याएं हल जनसुनवाई की प्रक्रिया में कलेक्टर ने किये नवीन परिवर्तन
sehore news
मंगलवार को कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार जनसुनवाई आयोजित की गई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई के दौरान नए आवेदकों के प्रकरण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अपर कलेक्टर श्री वी.के.चतुर्वेदी द्वारा निराकृत किये गये। कलेक्टर ने जिला पंचायत सभाकक्ष में जनसुनवाई के उन प्रकरणों का निराकरण किया जो पूर्व से दर्ज थे। जनसुनवाई में सीएम हेल्पलाइन पर लंबित प्रकरणों को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। अधिकारी अपने साथ कलेक्टर के निर्देशानुसार शिकायतकर्ताओं को भी लाए थे।  राजस्व विभाग से संबंधित कुछ प्रकरणों का त्वरित निराकरण कर जानकारी सीएम हेल्प लाइन पोर्टल पर डाली गई। कलेक्टर ने जिले के सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने संचालनालय स्तर पर लंबित प्रकरणों को व्यक्तिगत तौर पर भोपाल जाकर निराकृत करवाएं। सीएम हेल्प लाइन पर यदि शिकायत निचले स्तर से उच्च स्तर पर बिना कार्यवाही के पहुंचती है तो संबंधित अधिकारी को 500 रुपये दण्ड स्वरूप देने होंगे, ऐसे निर्देश कलेक्टर ने दिये। कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि सभी अधिकारी स्वयं ही प्रकरणों को समझें जिससे उचित निराकरण किया जा सके। अगली जनसुनवाई तक सीएम हेल्प लाइन पोर्टल पर दर्ज शिकायतें 50 प्रतिशत निराकृत करने का लक्ष्य कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को दिया है।

अंतिम लेखा दाखिल करने के लिये उम्मीदवारों की प्रशिक्षण कार्यशाला आज  

कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवार को राजनैतिक दलों के उम्मीदवारों के लिये प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला में अंतिम लेखा दाखिल करने तथा सार विवरण तैयार करने के प्रक्रिया बताई जाएगी। व्यय लेखा शाखा की नोडल अधिकारी श्रीमती आरती शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण कार्यशाला दोपहर 12 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित होगी।    

वर्ष 2019 के लिए स्थानीय अवकाश घोषित

सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा सीहोर जिले के लिए वर्ष 2019 में तीन स्थानीय अवकाश घोषित किए गए हैं। जारी आदेश के तहत 25 मार्च 2019 को रंगपंचमी, 2 सितंबर 2019 को गणेश चतुर्थी एवं 28 अक्टूबर 2019 दीपावली का दूसरा दिन(गोवर्धन पूजा) के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश कोषालय तथा उप कोषालय के लिए लागू नहीं होगा। 

जिला स्तरीय संयुक्त परामर्श दात्री समिति की बैठक 11 जनवरी को

कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार जिला स्तरीय संयुक्त परामर्श दात्री समिति की बैठक 11 जनवरी 2019 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रात:11 बजे आयोजित की जाएगी। बैठक में कर्मचारी संघों के पदाधिकारियों द्वारा प्रस्तुत एजेण्डा अनुसार चर्चा की जाएगी। अपर कलेक्टर श्री वी.के.चतुर्वेदी द्वारा समस्त जिला प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि आयोजित बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चत करें।  

जिले में 15 जनवरी से चलाया जाएगा मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान
9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों का किया जाएगा टीकाकरण  
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार वर्ष 2020 तक खसरा (मीजल्स) रोग एवं रुबेला निर्मूलन एवं रुबेला रोग नियंत्रण किया जाना है। कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार मीजल्स रुबेला अभियान जिले में 15 जनवरी से प्रारंभ किया जाएगा। अभियान के अन्तर्गत 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को (एम.आर.) वैक्सीन से टीकाकृत किया जाना है। अभियान के प्रथम चरण में समस्त विद्यालयों (सरकारी, निजी,अनुदान प्राप्त एवं मदरसे आदि) में दर्ज 15 वर्ष तक के बच्चों को टीकाकृत किया जाएगा। द्वितीय चरण में आंगनवाड़ी में दर्ज 9 माह से अधिक उम्र के बच्चों तथा छूटे हुए सभी बच्चों को टीकाकृत किया जाएगा। दोनों चरण तीन से चार सप्ताह की अवधि में पूर्ण होंगे। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि समस्त विभाग प्रमुख अभियान की तैयारियों एवं संचालन के लिये सौंपे गये दायित्वों का निर्वाहन कर अभियान को सफल बनाएं।

कोई टिप्पणी नहीं: