विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 01 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 1 जनवरी 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 01 जनवरी

वन्दे मातरम् का गायन

vidisha news
प्रत्येक माह की एक तारीख को शासकीय कार्यालयों में वन्दे मातरम्् गायन के उपरांत शासकीय कार्यो का सम्पादन किया जाता है जिसके तहत एक जनवरी को कलेक्टेªट परिसर में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की उपस्थिति में अधिकारी-कर्मचारियों ने वन्दे मातरम् गान का
गायन किया।

कलेक्टर ने मौके पर आवेदक को खाद्यान्न दिलवाया जनसुनवाई कार्यक्रम में 85 आवेदन प्राप्त हुए

vidisha newsकलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा आहूत जनसुनवाई कार्यक्रम में 85 ावेदकों ने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा मौके पर 55 आवेदनों का निराकरण किया गया है शेष लंबित आवेदनों पर समय सीमा में कार्यवाही कर संबंधित आवेदकों को अवगत कराने के निर्देश विभागों के अधिकारियों को दिए है। कलेक्टर श्री सिंह को विदिशा नगर के वार्ड-38 पूरनपुरा के बीपीएलधारी आवेदक श्री नारायण कुशवाह ने बताया कि उन्हें पिछले नौ माह से खाद्यान्न नही मिल रहा है। आवेदक की समस्या को अति गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने खाद्य विभाग के सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री विजय सलोेदे को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जनसुनवाई कार्यक्रम में ही आवेदक को खाद्यान्न प्रदाय किया जाए।  कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि आवेदक को अब तक खाद्यान्न क्यों नही मिला इस कार्य में लापरवाही करने वाले नगरपालिका और खाद्य विभाग के अधिकारी के विरूद्व निलंबन की कार्यवाही का प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश उन्होंने दिए।  कलेक्टर श्री सिंह ने आवेदक श्री नारायण कुशवाह को अपने हाथो से 45 किलो गेहूं प्रदाय किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्य में लापरवाही बरतने वालो के खिलाफ पुलिस में प्रकरण दर्ज कराया जाएगा।  कलेक्टर श्री सिंह को ग्राम सुल्तनिया की आवेदिका श्रीमती रामकलीबाई अहिरवार ने ग्राम में स्वेच्छा से निःशुल्क बच्चों को पढाने की इच्छा जाहिर करते हुए आवेदन प्रस्तुत किया और ग्राम मंे एक कक्ष उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।  कलेक्टर श्री सिंह ने आवेदिका के इस सराहनीय पहल की प्रशंसा करते हुए उन्होंने मौके पर क्षेत्र के राजस्व अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत के माध्यम से आवेदिका को एक कमरा उपलब्ध कराया जाए ताकि प्रायमरी स्कूल तक के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग की सुविधा मिल सकें।  कलेक्टर श्री सिंह को बासौदा तहसील में ग्राम गमाखर के निवासी श्री हरनाम सिंह ने आवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि उनके द्वारा सीमांकन की राशि जमा करने के बावजूद अभी तक सीमांकन कार्य पटवारी द्वारा नही किया गया है। कलेक्टर श्री सिंह ने बासौदा एसडीएम श्री प्रकाश नायक को मोबाइल पर निर्देश दिए कि दो दिवस के भीतर सीमांकन कार्य पूर्ण कराया जाए और संबंधित पटवारी के खिलाफ कार्यवाही की जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में आए तीन बीमार आवेदकों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। जनसुनवाई कार्यक्रम में सोठिंया के आवेदक श्री पदम सिंह कुशवाह ने तूअर फसल तुषार से प्रभावित होने की जानकारी दी। आवेदक सैयद जाकिर अली ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 148 शमशाबाद के मतदान केन्द्र क्रमांक 179 पर उनके द्वारा पीठासीन अधिकारी का दायित्व निर्वहन किया गया है किन्तु मानदेय डेढ हजार रूपए की जगह एक हजार एक सौ रूपए मिले है। बिजली बिल देयकों की रािश कम करने, ट्रांसफार्मर रखवाने, स्वसहायता समूहों को राशि मुहैया कराने के साथ-साथ आवास स्वीकृति उपरांत राशि प्राप्त ना होने के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए थे। उक्त आवेदनों पर संबंधितों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।  जिला पंचायत के सभागार कक्ष में हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, एसडीएम श्री चंद्रप्रताप गोहल, डिप्टी कलेक्टर द्वय श्रीमती आरती यादव और श्री लोकेन्द्र सरल के अलावा समस्त विभागोे के जिलाधिकारी पंक्तिबद्व-रोे में बैठकर आवेदकों की समस्यायुक्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही की गई। 

तुषार-पाले से प्रभावित फसल का जायजा

vidisha news
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह को सूचना प्राप्त होने पर उन्होंने आज तत्काल तुषार पाले से प्रभावित फसल का मौके पर मुआयना किया है।  कलेक्टर श्री सिंह ने विदिशा तहसील के ग्राम जम्बार में कृषक श्री बृजमोहन लोधी की चना फसल तुषार पाले से प्रभावित होने पर खेत मंे पहुंचकर जायजा लिया। इसी प्रकार ग्राम बागरी में प्रभावित फसल का अवलोकन किया है।  कलेक्टर श्री सिंह ने मौके पर एसडीएम श्री चंद्रप्रताप गोहल को निर्देश दिए कि आरबीसी के प्रावधानों के तहत प्रभावित फसल का शीघ्र सर्वे कर क्षतिग्रस्त मापदण्डो के अनुसार प्रकरण तैयार कर प्रभावित कृषक को राहत राशि दिलाए जाने के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं।  कलेक्टर श्री सिंह ने कृषक श्री बृजमोहन सहित अन्य से चर्चा कर उन्हें आश्वस्त कराया कि जिन फसलों का नुकसान हुआ है सर्वे उपरांत नियमानुसार राहत राशि उनके बैंक खातों में शीघ्र जमा कराने की कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान उन्होंने पाला तुषार से बचाव के उपायों के संबंध में कृषको से चर्चा की और उनके द्वारा ईजाद किए जा रहे संसाधनो पर संतोष जाहिर किया। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार श्री आसुतोष शर्मा सहित अन्य राजस्व अधिकारी एवं अमला एवं ग्रामीणजन साथ मौजूद थे।

राष्ट्रीय शालेय ताईक्वांडो प्रतियोगिता का शुभांरभ आज से

विदिशा जिला मुख्यालय पर 64वीं राष्ट्रीय शालेय ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन आज दो जनवरी से छह जनवरी तक किया गया है।  प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री श्री प्रभुराम चैधरी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बासौदा विधायक श्रीमती लीना जैन, कुरवाई विधायक श्री हरि सिंह सप्रे, सिरोंज विधायक श्री उमाकांत शर्मा, शमशाबाद विधायक श्रीमती राजश्री सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन तथा विदिशा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रामदेवी ठाकुर होंगी।  कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभांरभ संबंधी कार्यक्रम आशीष मंगलवाटिका में प्रातः 11.30 बजे से आयोजित किया गया है। हर रोज प्रतियोगिता भी यही आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले आयु वर्ग 19 वर्ष की बालक बालिकाओं के लिए आयोजित उक्त प्रतियोगिता के लिए तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए है।

हड्डी जोडरोग एंव कैंसर उपचार षिविर 6 जनवरी को

विदिषा।सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में  6 जनवरी को सुबह 11 बजे से हड्डी एंव जोड रोग से पीड.ीत मरीजों के उपचार के लिये षिविर आयोजित किया गया हैं। इस षिविर मे भोपाल के चिकित्सा विषेषज्ञ डाॅ, विषाल बंसल दृारा किया जायेगा एंव कैंसर रोग से पीड.ीत मरीजों की जांच एंव चिकित्सा परामर्ष जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल रिसर्च सेंटर भोपाल के डाॅ महेन्द्र पाल सिंग दृारा की जायेगी। सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने इस  षिविर का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन 6 जनवरी रविवार को सुबह 10बजे से 12 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं। विदिषा से बाहर के मरीज अपना पंजीयन डाॅ,प्रकाष पीतलिया मोबाइ्रल नं.9827720892 पर करा सकते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: