सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 13 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 13 जनवरी 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 13 जनवरी

गणतंत्र दिवस समारोह व्यवस्था हेतु अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त

कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार अनुसार अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह व्यवस्था एव बैठने की व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है ।  नियुक्त किये गये अधिकारी/कर्मचारियों में सेक्टर क्रमांक एक बीआईपी के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी समिति श्री संजीव कुमार धुर्वे एवं तहसीलदार श्री सुधीर सिंह कुशवाहा को, सेक्टर क्रमांक दो स्वतंत्र संग्राम सेनानियों के लिए उपसंचालक पशु चिकित्सा श्री गंगवार, सहायक प्रबंधक उद्योग श्री मनीष अलावा एवं सहायक आबकारी अधिकारी श्री सी.के. साहू को, सेक्टर क्रमांक तीन पत्रकारों के लिए सहायक संचालक जनसंपर्क सुश्री अनुभा सिंह एवं योजना अधिकारी शिक्षा विभाग श्री एच.एस. निमजे को, सेक्टर क्रमांक चार महिलाओं के लिए नायब तहसीलदार सुश्री सुनीता कुमारी, सुश्री शेफाली जैन एवं सब इंजीनियर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सुश्री रंजना ठाकुर को, सेक्टर क्रमांक पांच अधिकारीगण के लिए जिला योजना अधिकारी श्री संजय लक्केवार एवं परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री अशोक शर्मा को, सेक्टर क्रमांक छह पुरस्कार प्राप्तकर्ता के लिए सहायक आबकारी जहांगीर खान एवं ब्लॉक समन्वयक जनपद पंचायत श्री ब्रज मोहन मालवीय को, सेक्टर क्रमांक सात गणमान्य नागरिकों के लिए सहायक संचालक उद्यान श्री राजकुमार सगर एवं परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री योगेंद्र राय को सेक्टर क्रमांक आठ छात्राओं के लिए महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती अर्चना बाजपेयी एवं परियोजना अधिकारी जिला पंचायत सुश्री किरण वारसे एवं लेखापाल जिला पंचायत श्रीमती शारदा सिंह को, मिष्ठान वितरण के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी श्री शैलेश शर्मा, जिला खनिज अधिकारी श्री अशोक सिंगारे एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी. त्रिपाठी को नियुक्त किया गया है। समस्त व्यवस्थाओं के प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी श्री वरुण अवस्थी रहेंगे। नियुक्त किए गए समस्त अधिकारी/कर्मचारी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर प्रातः 7:30 बजे कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होकर अनुविभागीय अधिकारी सीहोर से समन्वय कर ड्यूटी संपादित करेंगे।

पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि में वृद्धि

राज्य शासन द्वारा पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के ऑन लाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि में वृद्धि की गई है। अब विद्यार्थी आगामी 31 मार्च  तक पोर्टल पर ऑन लाईन छात्रवृत्ति के आवेदन जमा कर सकते है। पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने जिले की शैक्षणिक संस्थाओं के प्रमुखों को निर्देश दिये है कि अपनी संस्था के पिछड़ा वर्ग के पात्र विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति आवेदन अनिवार्य रूप से समयावधि में प्राप्त कर छात्रवृत्ति की स्वीकृति और वितरण की नियमानुसार शत-प्रतिशत कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करें।

आर्मी भर्ती रैली में सीहोर जिले के 5081 अभ्यर्थी 21 को पहुंचेगे विदिशा नौ जिलों के 39924 अभ्यर्थी होंगे शामिल

आर्मी भर्ती रैली का आयोजन 16 से 24 जनवरी तक विदिशा में किया गया है। नौ जिलो के विदिशा के 39924 अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे। आर्मी द्वारा जारी भर्ती रैली कार्यक्रम के अनुसार तिथिवार जिलो के अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे। 16 जनवरी को सभी नौ जिलो के 2800 अभ्यर्थी धर्मगुरू और हवलदार पद की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे।  आर्मी भर्ती स्थल एसएटीआई इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रांगण में 17 जनवरी को विदिशा और बैतूल जिले के 4725 अभ्यर्थी शामिल होंगे इसी प्रकार 18 जनवरी को बैतूल और हरदा के 4827, 19 जनवरी को छिंदवाडा के 4729, 20 जनवरी को भोपाल और छिंदवाडा के 4335, 21 जनवरी को सीहोर जिले के 5081 तथा 22 जनवरी को होशंगाबाद एवं राजगढ़ जिले के 4466, 23 जनवरी को राजगढ़ के 4668 तथा 24 जनवरी को होशंगाबाद एवं रायसेन जिले के 4293 अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे। चयनित अभ्यर्थियों का मेडीकल परीक्षण 25 जनवरी को आयोजित किया जाएगा और इसी दिन आर्मी भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होगी। 

मद्यपान तथा मादक पदार्थो का सेवन रोकने भरवाये जायेंगे संकल्प-पत्र

प्रदेश में मद्यपान, मादक पदार्थ और द्रव्यों की रोकथाम के लिये समाज के सभी वर्गों के लोगों और विशेषकर युवाओं को जागरूक किया जायेगा। इसके लिये प्रदेश भर में संकल्प-पत्र भरवाने के लिये विशेष अभियान चलाया जायेगा। महात्मा गाँधी की पुण्य तिथि 30 जनवरी 2019 को मद्य निषेध संकल्प दिवस मनाया जायेगा। प्रदेश में संकल्प-पत्र भरवाने के लिये सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण संचालनालय ने जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी किये हैं। निर्देश में कहा गया है कि मद्यपान निषेध पर केन्द्रित विषय पर विद्यालय और महाविद्यालय स्तर पर वाद-विवाद, निबंध लेखन और पोस्टर प्रतियोगिताएँ आयोजित की जायें। इसके साथ ही प्रदेश भर में नाटक, गीत, नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर मद्य निषेध के प्रति वातावरण निर्मित किया जाये। कलेक्टरों को जिलों में इस विषय पर केन्द्रित सेमीनार, वर्कशाप, रैली और प्रदर्शनी आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं।

टोल फ्री नंबर 1950 के माध्यम से मतदाता अपने नाम एवं अन्य त्रुटियां सुधार सकते हैं

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचन नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2019 के बारे में जिले के मतदाताओं के लिए टोल फ्री नंबर 1950  प्रारंभ कर रहा है। यह टोल फ्री नंबर 11 जनवरी के बाद कार्य करना शुरू कर देगा। इस टोल फ्री नंबर के माध्यम से  पात्र मतदाता यह पता लगा सकेंगे कि उनका नाम जिले के किस मतदाता केन्द्र में दर्ज हैं। मतदाता इस टोल फ्री नंबर पर फोन कर अपनी जानकारी भी दे सकेंगे। अपने नाम की, लिंग की, पता की त्रुटि की स्थिति सुधार सकेंगे। इस नंबर के माध्यम से मतदाता नवविवाहिताओं के नाम भी जुड़वा सकेंगे तथा इसके माध्यम से मतदाता यह भी बता सकेंगे कि कौन से मतदाता स्थानांतरित हो गये हैं।

गणतंत्र दिवस समारोह व्यवस्था हेतु अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त 

कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार अनुसार अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह व्यवस्था एव बैठने की व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है ।  नियुक्त किये गये अधिकारी/कर्मचारियों में सेक्टर क्रमांक एक बीआईपी के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी समिति श्री संजीव कुमार धुर्वे एवं तहसीलदार श्री सुधीर सिंह कुशवाहा को, सेक्टर क्रमांक दो स्वतंत्र संग्राम सेनानियों के लिए उपसंचालक पशु चिकित्सा श्री गंगवार, सहायक प्रबंधक उद्योग श्री मनीष अलावा एवं सहायक आबकारी अधिकारी श्री सी.के. साहू को, सेक्टर क्रमांक तीन पत्रकारों के लिए सहायक संचालक जनसंपर्क सुश्री अनुभा सिंह एवं योजना अधिकारी शिक्षा विभाग श्री एच.एस. निमजे को, सेक्टर क्रमांक चार महिलाओं के लिए नायब तहसीलदार सुश्री सुनीता कुमारी, सुश्री शेफाली जैन एवं सब इंजीनियर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सुश्री रंजना ठाकुर को, सेक्टर क्रमांक पांच अधिकारीगण के लिए जिला योजना अधिकारी श्री संजय लक्केवार एवं परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री अशोक शर्मा को, सेक्टर क्रमांक छह पुरस्कार प्राप्तकर्ता के लिए सहायक आबकारी जहांगीर खान एवं ब्लॉक समन्वयक जनपद पंचायत श्री ब्रज मोहन मालवीय को, सेक्टर क्रमांक सात गणमान्य नागरिकों के लिए सहायक संचालक उद्यान श्री राजकुमार सगर एवं परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री योगेंद्र राय को सेक्टर क्रमांक आठ छात्राओं के लिए महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती अर्चना बाजपेयी एवं परियोजना अधिकारी जिला पंचायत सुश्री किरण वारसे एवं लेखापाल जिला पंचायत श्रीमती शारदा सिंह को, मिष्ठान वितरण के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी श्री शैलेश शर्मा, जिला खनिज अधिकारी श्री अशोक सिंगारे एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी. त्रिपाठी को नियुक्त किया गया है। समस्त व्यवस्थाओं के प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी श्री वरुण अवस्थी रहेंगे। नियुक्त किए गए समस्त अधिकारी/कर्मचारी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर प्रातः 7:30 बजे कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होकर अनुविभागीय अधिकारी सीहोर से समन्वय कर ड्यूटी संपादित करेंगे। 

पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि में वृद्धि

राज्य शासन द्वारा पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के ऑन लाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि में वृद्धि की गई है। अब विद्यार्थी आगामी 31 मार्च  तक पोर्टल पर ऑन लाईन छात्रवृत्ति के आवेदन जमा कर सकते है। पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने जिले की शैक्षणिक संस्थाओं के प्रमुखों को निर्देश दिये है कि अपनी संस्था के पिछड़ा वर्ग के पात्र विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति आवेदन अनिवार्य रूप से समयावधि में प्राप्त कर छात्रवृत्ति की स्वीकृति और वितरण की नियमानुसार शत-प्रतिशत कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करें।

आर्मी भर्ती रैली में सीहोर जिले के 5081 अभ्यर्थी 21 को पहुंचेगे विदिशा 
नौ जिलों के 39924 अभ्यर्थी होंगे शामिल 
आर्मी भर्ती रैली का आयोजन 16 से 24 जनवरी तक विदिशा में किया गया है। नौ जिलो के विदिशा के 39924 अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे। आर्मी द्वारा जारी भर्ती रैली कार्यक्रम के अनुसार तिथिवार जिलो के अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे। 16 जनवरी को सभी नौ जिलो के 2800 अभ्यर्थी धर्मगुरू और हवलदार पद की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे।  आर्मी भर्ती स्थल एसएटीआई इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रांगण में 17 जनवरी को विदिशा और बैतूल जिले के 4725 अभ्यर्थी शामिल होंगे इसी प्रकार 18 जनवरी को बैतूल और हरदा के 4827, 19 जनवरी को छिंदवाडा के 4729, 20 जनवरी को भोपाल और छिंदवाडा के 4335, 21 जनवरी को सीहोर जिले के 5081 तथा 22 जनवरी को होशंगाबाद एवं राजगढ़ जिले के 4466, 23 जनवरी को राजगढ़ के 4668 तथा 24 जनवरी को होशंगाबाद एवं रायसेन जिले के 4293 अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे। चयनित अभ्यर्थियों का मेडीकल परीक्षण 25 जनवरी को आयोजित किया जाएगा और इसी दिन आर्मी भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होगी।  

मद्यपान तथा मादक पदार्थो का सेवन रोकने भरवाये जायेंगे संकल्प-पत्र

प्रदेश में मद्यपान, मादक पदार्थ और द्रव्यों की रोकथाम के लिये समाज के सभी वर्गों के लोगों और विशेषकर युवाओं को जागरूक किया जायेगा। इसके लिये प्रदेश भर में संकल्प-पत्र भरवाने के लिये विशेष अभियान चलाया जायेगा। महात्मा गाँधी की पुण्य तिथि 30 जनवरी 2019 को मद्य निषेध संकल्प दिवस मनाया जायेगा। प्रदेश में संकल्प-पत्र भरवाने के लिये सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण संचालनालय ने जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी किये हैं। निर्देश में कहा गया है कि मद्यपान निषेध पर केन्द्रित विषय पर विद्यालय और महाविद्यालय स्तर पर वाद-विवाद, निबंध लेखन और पोस्टर प्रतियोगिताएँ आयोजित की जायें। इसके साथ ही प्रदेश भर में नाटक, गीत, नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर मद्य निषेध के प्रति वातावरण निर्मित किया जाये। कलेक्टरों को जिलों में इस विषय पर केन्द्रित सेमीनार, वर्कशाप, रैली और प्रदर्शनी आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं।

टोल फ्री नंबर 1950 के माध्यम से मतदाता अपने नाम  एवं अन्य त्रुटियां सुधार सकते हैं 

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचन नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2019 के बारे में जिले के मतदाताओं के लिए टोल फ्री नंबर 1950  प्रारंभ कर रहा है। यह टोल फ्री नंबर 11 जनवरी के बाद कार्य करना शुरू कर देगा। इस टोल फ्री नंबर के माध्यम से  पात्र मतदाता यह पता लगा सकेंगे कि उनका नाम जिले के किस मतदाता केन्द्र में दर्ज हैं। मतदाता इस टोल फ्री नंबर पर फोन कर अपनी जानकारी भी दे सकेंगे। अपने नाम की, लिंग की, पता की त्रुटि की स्थिति सुधार सकेंगे। इस नंबर के माध्यम से मतदाता नवविवाहिताओं के नाम भी जुड़वा सकेंगे तथा इसके माध्यम से मतदाता यह भी बता सकेंगे कि कौन से मतदाता स्थानांतरित हो गये हैं। 

कपिल चौहान बने जिला कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष 

sehore newsसीहोर। सीहेार जिला कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नरेंद्र खंगराले ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ, मंध्य प्रदेश कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर ईश्वर सिंह चौहान की अनुशंसा पर ग्राम चकल्दी निवासी युवक कांग्रेस के सक्रिय  कांग्रेस कार्यकर्ता कपिल चौहान को सीहेार जिला कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। चौहान की नियुक्त किए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, ठाकुर ईश्वर सिंह चौहान नरेंद्र खंगराले का आभार व्यक्त करते हुए बधाई दी गई। बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से अमन सूर्यवंशी, रियाज पठान, सागर सोनी, विपिन माहेशवरी, सुनील गोलिया, राजकुमार पटेल, बंसत मालवीय, अकील अली, कपिल जाट, कमर अली, अभिशेख पटेल शामिल है। 

कोई टिप्पणी नहीं: