सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 14 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 14 जनवरी 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 14 जनवरी

आक्रोशित दलित आदिवासी समाज ने राहुल गांधी से की बिसाहु लाल सिंह को मंत्री मंडल में शामिल किए जाने की मांग 

sehore news
सीहोर। दलित कांग्रेस नेता तथा सीहेार जिला झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नरेंद्र खंगराले वरिष्ठ कांग्रेस नेता दर्शन सिंह वर्मा, डॉ अनीस खान, पार्षद आरती खंगराले, महेंद्र सिंह मिंदी अरोरा, आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष देवी सिंह लतीफउर्रहमान ने अजा बहुल्य वार्ड क्रमांक ११ में स्थित संविधान निर्माता डॉ आम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष दलित आदिवासी पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक समाज के द्वारा मध्य प्रदेश के अनूप पुर से छ: बार से आदिवासी कांग्रेस विधायक बिसाहूलाल सिंह को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के मंत्री मंंडल में शामिल नहीं किए जाने पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राहुल गांधी मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया, दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया से वरिष्ठ आदिवासी विधायक बिसाहुलाल सिंह को आक्रोशित दलित समाज ने मंत्री मंडल में लिए जाने की मांग की गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नरेंद्र खंगराले, दर्शन सिंह वर्मा, डॉ अनीस खान, कांग्रेस पार्षद आरती खंगराले, लतीफउर्रहमान, सुरेश सिलावट, प्रकाश सिलावट, दीपक सोनकर, राहुल जाटव, सयद मेहमूद अली, नसीम खान, मोहन जाटव, भंवर लाल जाटव, बदरी यादव, राम दयाल कोटिया, सुनील मंगरोलिया राजेश मंगरोलिया, श्रीमति मीरा रेकवार, श्रीमति आशा गुप्ता, श्रीमति अर्मिला राय, श्रीमति सकुन बाई जाटव, उषा दिवान, चेनिया बाई कचनेरिया आदि मोजूद रहे।

नवीन आधार पंजीयन एवं आधार कार्ड अपडेशन
शासन द्वारा संचालित आधार केन्द्रों, बैंक अथवा डाकघर में करवा सकते हैं
जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी प्रबंधक श्री श्याम धुर्वे ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सभी विकासखंडों में नवीन आधार पंजीयन एवं आधार कार्ड अपडेशन के कार्य शासन द्वारा संचालिक आधार केन्द्रों में तथा विभिन्न बैंक/डाकघर में संचालित केन्द्रों में करा सकते हैं। नागरिक नवीन आधार पंजीयन एवं आधार कार्ड अपडेशन सीहोर के तहसील कार्यालय भवन (संचालक-राजकुमार दांगी), श्यामपुर के तहसील कार्यालय (संचालक-जगदीश गौर), इछावर के नगरपरिषद मांगलिक भवन (संचालक-सचिन यादव), महतवाड़ा के शासकीय के अस्पताल (संचालक-भविष्य जैन), रेहटी के नगर परिषद कार्यालय (संचालक-देवेन्द्र चौहान), नसरुल्लागंज के आधार पंजीयन केन्द्र नगरपरिषद कार्यालय (संचालक-केवलराम कीर), जनपद पंचायत कार्यालय (संचालक-नवल सिंह कीर), तहसील कार्यालय में (संचालक-रोहित कुशवाह) एवं मार्केटिंग सोसायटी (संचालक-प्रेमनारायण पंवार) में करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त विभिन्न बैंकों एवं डाकघरों में भी आधार पंजीयन/अपडेशन का कार्य किया जा रहा है। किसी तरह की समस्या होने पर जिला मुख्यालय सीहोर एवं प्रत्येक विकासखंड स्थित ई-गवर्नेंस कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान का शुभारंभ आज

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार वर्ष 2020 तक खसरा (मीजल्स) रोग एवं रुबेला निर्मूलन एवं रुबेला रोग नियंत्रण किया जाना है। मंगलवार को मीजल्स रुबेला अभियान का शुभारंभ विधायक श्री सुदेश राय के मुख्य आतिथ्य एवं कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने में किया जाएगा।

9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों का किया जाएगा नि:शुलक टीकाकरण
अभियान के अन्तर्गत 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को (एम.आर.) वैक्सीन से टीकाकृत किया जाना है। अभियान के प्रथम चरण में समस्त विद्यालयों (सरकारी, निजी,अनुदान प्राप्त एवं मदरसे आदि) में दर्ज 15 वर्ष तक के बच्चों को टीकाकृत किया जाएगा। द्वितीय चरण में आंगनवाड़ी में दर्ज 9 माह से अधिक उम्र के बच्चों तथा छूटे हुए सभी बच्चों को टीकाकृत किया जाएगा। दोनों चरण तीन से चार सप्ताह की अवधि में पूर्ण होंगे।

लोक सेवा गांरटी की सेवाएं समय सीमा में उपलब्ध न करवाने
वाले अधिकारी को देना होगा अर्थदण्ड - कलेक्टरसमय सीमा बैठक संपन्न
sehore news
कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभासक्ष में समय सीमा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्चकर्मा, अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी सहित अधिकारी उपस्थित थे।  कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि लोक सेवा गारंटी के अन्तर्गत आने वाली सेवाओं को समय सीमा के भीतर आवेदकों को उपलब्ध करवाने में असमर्थ अधिकारी से अर्थदण्ड वसूल किया जाएगा। लोक सेवा गांरटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।  बैठक में कलेक्टर ने समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिये कि प्रत्येक कार्यालय में डाक पंजी होनी चाहिए। कार्यालय में प्राप्त होने वाली डाक कार्यालय प्रमुख को प्रतिदिन प्रस्तुत होनी चाहिए। कार्यालय प्रमुख डाक से प्राप्त पत्रों की जांच स्वयं कर संबंधित शाखा को मार्क करेंगे। उन्होंने निर्देशित दिये कि हर शाखा का अपना अलग आवक रजिस्टर होना चाहिए और उसी में लिपिक द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण भी दर्ज होना चाहिए। समस्त विभाग प्रमुख एक सप्ताह के भीतर अपने कार्यालय का निरीक्षण अनिवार्यत: कर लें। समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी अपने-अपने न्यायालयों का निरीक्षण भी एक सप्ताह के भीतर कर लें। फरवरी के प्रथम सप्ताह में ब्लाक स्तर पर कर्मचारियों के लिये शिकायत निवारण कैंप का आयोजन किया जाएगा। कैंप में प्राप्त शिकायतों का निराकरण एक माह के भीतर करने का प्रयास किया जाए।

उपभोक्ता फोरमों में वृहद लोक अदालत 9 मार्च को

मध्यप्रदेश राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग सहित प्रदेश के समस्त जिला उपभोक्ता फोरमों में 09 मार्च को वृहद लोक अदालत का आयोजन किया जाएगां इन वृहद लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण के लिए इच्छुक पक्षकारगण, अधिवक्तागण से ‘‘प्री-सिटिंग‘‘ के लिए 17 जनवरी से लेकर 02 फरवरी के मध्य की तिथियां निर्धारित की गई हैं।

कृषि कल्याण तथा कृषि विकास, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री , 16 जनवरी को सीहोर जिले के भम्रण पर रहेंगे

कृषि कल्याण तथा कृषि विकास, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री सचिन यादव 16 जनवरी को सीहोर जिले के भम्रण पर रहेंगे। जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार कृषि कल्याण तथा कृषि विकास, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री सचिन यादव 16 जनवरी को प्रात: 9 बजे भोपाल से प्रस्थान कर प्रात:11 बजे सीहोर जिले की नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम लाड़कुई पहुंचेगे जहां कृषक ऋण मुक्ति आवेदन अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात दोपहर 12 बजे ग्राम भादाकुई, 12:10 बजे ग्राम छिदगांव, 12:20 बजे ग्राम बिजला में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 12:30 बजे नसरुल्लागंज में किसन सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात 1:30 बजे ग्राम राला, 1:40 बजे ग्राम नंदगांव, 1:50 बजे ग्राम सोसायटी, 2 बजे ग्राम सतराना, 2:20 बजे ग्राम रामगढ़ा में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 2:30 बजे ग्राम सोयत में कृषक ऋण मुक्ति आवेदन अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 2:45 बजे ग्राम निपानिया, 3 बजे ग्राम चकल्दी, 3:45 बजे ग्राम गोडीगुराड़िया, 4 बजे रेहटी में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात 4:30 बजे रेहटी से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे। 

जिला स्तरीय स्थापना एवं वित्त शाखा के लिपिकों का प्रशिक्षण 29 जनवरी को

कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, समस्त जिला प्रमुख, समस्त राजस्व अधिकारी, प्रभारी अधिकारी स्थापना/वित्त/भू-अभिलेख/भारत निर्वाचन/स्थानीय निर्वाचन/खनिज शाखा, जिला आपूर्ति अधिकारी, समस्त तहसीलदार को जिला स्तर स्थापना एवं वित्त शाखा के लिपिकों को प्रशिक्षण देने के लिये निर्देशित किया।  अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुऐ बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार एक बार जिला स्तर पर स्थापना एवं वित्त शाखा के लिपिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।  आदेश के परिपालन में 29 जनवरी को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में डिप्टी कलेक्टर श्री राजीव रंजन पाण्डेय, जिला कोषायलय अधिकारी श्री अमन पस्तोर एवं जिला पेंशन अधिकारी श्रीमती आरती शर्मा द्वारा जिले के सभी स्थापना एवं वित्त शाखा के लिपिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। अपने-अपने विभाग के स्थापना/वित्त से संबंधित लिपिकों को प्रशिक्षण में उपस्थित होने के लिय निर्देशित करें। 

हल्की सिंचाई से पाले से बचने हेतु किसानों को सलाह

कृषि विभाग के निर्देशानुसार सम्भावित मौसम को देखते हुए कृषकों को सलाह दी जाती है कि इस समय पाले की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए पाले से बचाव हेतु फसलों में हल्की सिचाई कर, खेतों की मेढ पर हल्का धुआ कर पाले से फसलों की सुरक्षा की जा सकती है।   गेहूं में सकरी पत्ती वाले खरपतवारों के नियत्रण हेतु सल्फोसल्फयूरान 25 ग्राम दवा एवं चौडी पत्ती वाले खरपतवारो के नियंत्रण के लिए मेटसल्फयूरान 20 ग्राम दवा 500 से 600 लीटर पानी में घोल बनाकर 25-30 दिन की अवस्था पर प्रथम सिचाई के बाद प्रति हैक्टेयर छिडकाव करें। सरसों की फसल में प्रथम सिंचाई बोनी के 30-40 दिन बाद व दूसरी सिचाई 70-75 दिन की अवस्था पर करें।

एक्स्कलूसिव नोडल अधिकारियों की नियुक्ति के निर्देश

अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी द्वारा राजस्व, चिकित्सा, शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, लोक निर्माण, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामीण विकास विभाग को निर्देशित किया है कि अपने-अपने विभाग में लंबित मुकदमों की संख्या अधिक होने से उक्त विभाग 31 जनवरी तक आवश्कयक रूप से विभाग एवं जिला स्तर पर एक्स्कलूसिव नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर शेष अन्य विभाग में लंबित मुकदमों की संख्या के बारे में सूचित करें।

कृषि मंत्री ने लाँच किया "ई-कृषि सेवा" मोबाइल एप

किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री सचिन यादव ने कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय में "ई-कृषि सेवा" मोबाइल एप लांच किया। पूर्व में किसानों को कृषि यंत्रों का वितरण ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा था।  इसमें किसान को आवेदन करने के लिए कियोस्क सेंटर का सहारा लेना पड़ता था। जिसके चलते कई बार अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ता था, अब मोबाइल एप के माध्यम से किसान घर बैठे अपना आवेदन कर योजना का लाभ ले सकेंगे। किसानों को यंत्र चयन तथा किसी भी कंपनी का किसी भी डीलर से यंत्र प्राप्त करने की स्वतन्त्रता रहेगी। वर्तमान परिदृश्य मे कृषि यंत्रीकरण अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं। इससे श्रम एवं लागत की बचत होती है उत्पादकता में वृद्धि होती है। कृषि को नये आयाम देने के लिए राज्य सरकार कृषि यंत्रीकरण के क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता देगी तथा आवश्यकतानुसार नये कार्यक्रम भी प्रारंभ किये जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: