विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 14 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 14 जनवरी 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 14 जनवरी

मीजल्स रूबेला अभियान का शुभांरभ आज से

vidisha map
खसरा (मीजल्स) रोग निर्मूलन एवं रूबेला रोग के नियंत्रण हेतु प्रदेशयापी अभियान की शुरूआत 15 जनवरी से होगी। विदिशा जिले में भी उक्त अभियान के लक्ष्य प्राप्ति हेतु तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए है।  विदिशा जिला चिकित्सालय में मीजल्स रूबेला अभियान का शुभांरभ कार्यक्रम प्रातः साढे दस बजे से आयोजित किया गया है। कलेक्टर द्वारा मकर संक्रांति के दूसरे दिन 15 जनवरी का स्थानीय अवकाश घोषित होने के कारण जिले में मीजल्स अभियान 16 जनवरी से विकासखण्डों के स्कूलों मंे माइक्रोप्लान अनुसार सतत क्रियान्वित किया जाएगा। प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ केएस अहिरवार ने बताया कि अभियान के तहत नौ से 15 वर्ष आयु तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए जिले के सभी शासकीय अशासकीय स्कूल एवं शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत सभी बच्चों को अभियान के रूप में एमआर वैक्सीन से टीकाकृत किया जाएगा। टीकाकरण अधिकारी श्री अहिरवार ने बताया कि खसरा और रूबेला टीकाकरण अभियान के लक्ष्यों की शत प्रतिशत प्राप्ति हो इसके लिए कार्ययोजना तैयार की गई है जिले के सभी स्कूलों एवं आंगनबाडी केन्द्रों में दर्ज बच्चों की जानकारियां संकलित की जा चुकी है। विकासखण्डवार बच्चों की जानकारी देते हुए बताया कि बासौदा विकासखण्ड में 80 हजार 545, ग्यारसपुर में 32 हजार 133, कुरवाई में 43 हजार 965, लटेरी में 47 हजार 229, नटेरन में 52 हजार 839, सिरोंज में 74 हजार 587 और विदिशा विकासखण्ड में 84 हजार 259 बच्चों को टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित है।

प्रशिक्षण का समापन 16 को

उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत अग्रवाल धर्मशाला में जारी प्रशिक्षण का समापन 16 जनवरी को आयोजित किया गया है। उक्त कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शुरू होगा के आश्य की जानकारी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण आरसेठी के संचालक द्वारा दी गई है।

आर्मी भर्ती रैली 16 से 24 तक, पूर्व में आॅन लाइन आवेदन जमा कर चुके आवेदक शामिल होंगे

आर्मी भर्ती रैली का आयोजन 16 से 24 जनवरी तक विदिशा में किया गया है। नौ जिलो के विदिशा के 39924 अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे। आर्मी द्वारा जारी भर्ती रैली कार्यक्रम के अनुसार तिथिवार जिलो के अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे। 16 जनवरी को सभी नौ जिलो के 2800 अभ्यर्थी धर्मगुरू और हवलदार पद की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे। आर्मी भर्ती स्थल एसएटीआई इंजीनियरिंग काॅलेज के प्रागंण में आर्मी भर्ती में शामिल अभ्यर्थी नियत तिथि की सुबह दो बजे से पहुंचेगे। दिनांक 17 जनवरी को विदिशा और बैतूल जिले के 4725 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसी प्रकार 18 जनवरी को बैतूल जिले और हरदा के 4827, 19 जनवरी को छिंदवाडा के 4729, 20 जनवरी को भोपाल और छिंदवाडा के 4335, 21 जनवरी को सीहोर जिले के 5081 तथा 22 जनवरी को होशंगाबाद एवं राजगढ़ जिले के 4466, 23 जनवरी को राजगढ़ के 4668 तथा 24 जनवरी को होशंगाबाद एवं रायसेन जिले के 4293 अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे। चयनित अभ्यर्थियों का मेडीकल परीक्षण 25 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।

आर्मी भर्ती के अभ्यर्थियों हेतु आवास व्यवस्था

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा अन्य जिलो से आर्मी भर्ती रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए रूकने की व्यवस्था जिला प्रशासन के माध्यम से सुनिश्चित कराई गई है। ठहरने हेतु निर्धारित स्थानवार प्रभारी भी नियुक्त किए गए है। ठहरने के लिए कुल दस स्थल चिन्हांकित किए गए है जिसमें एसएसएल जैन काॅलेज, एसएसएल जैन स्कूल, बड़जात्या माध्यमिक विद्यालय, शासकीय माध्यमिक शाला माधवगंज क्रमांक-एक (नीमताल के पास), शासकीय माध्यमिक शाला माधवगंज क्रमांक दो (कलेक्टेªट के पास), शासकीय प्राथमिक शाला खरी फाटक (हलाली काॅलोनी), अशासकीय एनीमेन्ट हाईट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रांति चैक, अशासकीय अवन्ती बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (कान्वेंट स्कूल के सामने), अशासकीय वर्षाना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदयनगर, अशासकीय गुड ब्राइट फ्यूचर हाई स्कूल, करैयाखेडा रोड पर स्थित है। 

कार्यपालिक मजिस्टेªट नियुक्त

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा जिले में आर्मी भर्ती रैली प्रक्रिया अवधि तक कार्यपालिक मजिस्टेªट नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए है।  अपर जिला मजिस्टेªट श्री एचपी वर्मा ने बताया कि आर्मी सेना भर्ती रैली एसएटीआई परिसर में 16 से 25 जनवरी तक आयोजित की गई है उक्त अवधि में कानून व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण व्यवस्था का प्रभार उपखण्ड मजिस्टेªट श्री चंद्रप्रताप गोहल को सौंपा है जबकि एसएटीआई के विभिन्न स्थलों हेतु कार्यपालिक मजिस्टेªट पृथक-पृथक नियुक्त किए गए है तदानुसार तहसीलदार श्री आशुतोष शर्मा को एसएटीआई काॅलेज के मुख्य प्रवेश द्वार पर प्रातः दो बजे से नौ बजे तक के लिए, नायब तहसीलदार श्री यशोवर्धन सिंह को एसएटीआई काॅलेज भर्ती स्थल क्षेत्र में प्रातः दो बजे से नौ बजे तक, नायब तहसीलदार श्री प्रमोद उईके को एसएटीआई काॅलेज मुख्य प्रवेश द्वार पर प्रातः नौ बजे से सायंकाल पांच बजे तक के लिए तथा नायब तहसीलदार सुश्री पारूल चैधरी को एसएटीआई काॅलेज के भर्ती स्थल क्षेत्र हेतु कार्यपालिक मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है। सुश्री चैधरी प्रातः 11 बजे से सायंकाल पांच बजे तक नियत स्थल पर तैनात रहकर कार्यपालिक मजिस्टेªट के दायित्व का निर्वहन करेंगी।

लोक सेवा केन्द्रों हेतु अवकाश की तिथियां जारी 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने वर्ष 2019 के लिए जिले के समस्त लोक सेवा केन्द्रों के लिए तीन राष्ट्रीय अवकाश एवं 12 अतिरिक्त अवकाशों की तिथियां जारी कर दी है।  कलेक्टर के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि समस्त लोक सेवा केन्द्रों को एक वर्ष में रविार के अतिरिक्त आरएफपी डाक्यूमेंट की कंडिका के उपकंडिका अंतर्गत तीन राष्ट्रीय अवकाश क्रमशः गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त एवं गांधी जयंती दो अक्टूबर के अतिरिक्त 12 अन्य अवकाशों की अनुमति प्रदाय की गई है। जिसमें 15 जनवरी मकर सक्रांति, चार मार्च महाशिवरात्रि, 21 मार्च होली, 25 मार्च रंगपंचमी, 13 अपै्रल रामनवमी, पांच जून ईदउलफितर, 12 अगस्त ईदुज्जुहा, 23 अगस्त जन्माष्टमी, 10 सितम्बर मोहर्रम, आठ अक्टूबर दशहरा, 28 अक्टूबर दीपावली का दूसरा दिन तथा 12 नवम्बर गुरूनानक जयंती अवकाश तिथियों में शामिल है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा के तहत अऋणी किसानों को  प्रीमियम जमा करने का आज अंतिम दिन

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जिले के सभी अऋणी किसान भाई 15 जनवरी तक प्रीमियम भरकर बीमा योजना का लाभ उठा सकते है कि जानकारी देते हुए किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीके चैकसे ने बताया कि जिले में रबी मौसम 2018-19 हेतु गेहूं सिंचित, चना एवं मसूर फसलों को अधिसूचित किया गया है जिसका स्केल आफ फायनेंस के आधार पर डेढ प्रतिशत के मान से गेहूं सिंचित हेतु 525 रूपए प्रति हेक्टेयर, चना के लिए 510 रूपए प्रति हेक्टेयर तथा मसूर फसल हेतु 309 रूपए प्रति हेक्टेयर के मान से कृषकों को प्रीमियम राशि जमा करनी होगी।  अऋणी कृषक प्रीमियम राशि के साथ जो दस्तावेंज प्रस्तुत करेंगे उनमें भू-अधिकार पुस्तिका, सक्षम अधिकारी, (पटवारी अथवा ग्राम पंचायत) द्वारा बुआई प्रमाण पत्र, पूर्ण भरा हुआ प्रस्ताव फार्म और पहचान पत्र (इलेक्शन फोटो आईडी, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड) है। आवश्यक दस्तावेंजो के साथ कृषक बैंक खाता, पासबुक की फोटो काॅपी जिसमें आईएफएससी कोड एवं बैंक खाता क्रमांक स्पष्ट रूप से अंकित हो ताकि देय बीमा क्लेम्प राशि कृषक के खाते में समाहित हो सकें। अऋणी कृषक द्वारा रबी फसल बीमा कराए जाने हेतु बैंक में प्रस्ताव जमा करने की अंतिम तारीख 15 जनवरी 2019 नियत है। अऋणी किसान भाईयों से विभाग के माध्यम से अनुरोध किया गया है कि निर्धारित प्रीमियम राशि एवं दस्तावेंज 15 जनवरी 2019 तक बैंक में जमा करा कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठाएं। कृषक भाई ततसंबंध मंे अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कृषि विभाग के कृषि विस्तार अधिकारी, विकासखण्ड में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं सहकारी बैंक शाखा एवं बीमा कंपनी द्वारा जिले के लिए अधिकृत प्रतिनिधि श्री दीपक बाबू लोधी से उनके मोबाइल नम्बर 7049799855 पर सम्पर्क कर सकते है।

कार्यपालिक मजिस्टेªट नियुक्त

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने मकर सक्रांति के उपलक्ष्य पर कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु कार्यपालिक मजिस्टेªट नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में संबंधितोें को नियत स्थल पर उपस्थित रहने की समयावधि भी अंकित की गई है। विदिशा उपखण्ड में सम्पूर्ण व्यवस्था का प्रभार एसडीएम श्री चंद्रप्रताप गोहल को सौंपा गया है। कार्यपालिक मजिस्टेªट उपखण्ड मजिस्टेªट विदिशा से लगातार सम्पर्क मंे रहकर समय-समय पर कानून व्यवस्था से जिला मजिस्टेªट एवं अपर जिला मजिस्टेªट को अवगत कराते रहेंगे।  कार्यपालिक मजिस्टेªट डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आरती यादव वैत्रवती घाट पर प्रातः चार बजे से दस बजे तक, डिप्टी कलेक्टर श्री लोकेन्द्र सरल रामलीला मेला परिसर कंट्रोल रूम में प्रातः 11 बजे से रात्रि आठ बजे तक उपस्थित रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: