ड्राइवरों की भर्ती पर लगा प्रतिबंध हटाया जाए सरकारी वाहनों का बीमा भी कराया जाए
मध्य प्रदेश शासकीय वाहन चालक यांत्रिकी कर्मचारियों ने प्रभारी मंत्री को दिया सात मांगों का ज्ञापन
सीहोर। मध्य प्रदेश शासकीय वाहन चालक यांत्रिकी कर्मचारी संघ ने रविवार को प्रभारी मंत्री आरिफ अकील को ज्ञापन दिया। ड्राइवरों की भर्ती पर लगे प्रतिबंध को हटाने, स्थाई कर्मियों को नियमित कर्मचारियों की तरह सुविधाए देने, शासकीय कार्यलायों में टेक्सी प्रथा को बंद करने और शासकीय वाहनों का बीमा कराने सहित अन्य सात मांगे संघ के द्वारा की गई। संघ के द्वारा गीता भवन में एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी मंत्री आरिफ अकील सम्मिलित हुए। ज्ञापन के माध्यम से संघ के जिलाध्यक्ष अतहर भाई के नेतृत्व में शासकीय वाहन चालकों ने कार्यभारित आकस्मिक निधि सेवा के वाहन चालकों और यांत्रिकी कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों की भांती सेवानिवृति के समय तीन सौ दिवस के अवकाश सहित नगदीकरण का लाभ देनें। शासकीय विभागों में वाहन चालकों की भर्ती किए जाने। वाहन चालकों की सेवा निवृत्ति के बाद पद को हीं समाप्त कर दिया जाता है इस प्रथा को बंद किए जाने शासकीय वाहन दुर्घटना होने पर वाहन चालकों को विभाग के तरफ से वाकील उपलब्ध कराने और वाहन चालक के कार्य को देखते हुए साल में तेरह माह का वेतन दिए जाने की मांग की गई। कार्यक्रम में जिला सचिव करीम भाई, प्रदीप मालवीय, ओम डाबी, रमेश पाठक, बबलू यादव, हसीन भाई, नर्मदा प्रसाद, कमल भाई, विजय मीना, इशाक भाई, भोला भाई, रविंद्र राठौर, फिरोज खान, नरेश मालवीय सहित जिले भर के शासकीय वाहन चालका और यांत्रिकी विभाग के कर्मचारी शामिल हुए।
मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य 25 जनवरी तक
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जिन व्यक्तियों की आयु एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है वे मतदाता सूची में अपना नाम 25 जनवरी तक जुड़वा सकेंगे। जिले के मतदान केन्द्रों में बीएलओ उपस्थित रहकर दावे आपत्तियां भी प्राप्त कर रहे हैं। नवीन मतदाता एवं छूटे मतदाताओं से अपील की गई है कि वे अपने मतदान केन्द्र में पहुंचकर प्रारूप छह बीएलओ से प्राप्त कर प्रविष्टियो की पूर्ति उपरांत बीएलओ को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। मतदान केन्द्र के क्षेत्र के ग्राम अनुविभाग में निवास करने वाले मतदाताओं (विशेष रूप से महिलाओं) से अपील की गई है कि वे मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा लें यदि मतदाता सूची में उनके नाम, पिता, पति का नाम, उम्र या अन्य किसी भी प्रकार की विसंगति त्रुटि हो तो बीएलओ से फार्म सात, आठ एवं आठ (क) प्राप्त कर संशोधन हेतु बीएलओ के पास फार्म जमा कर सकते है। जिन मतदाताओं को अपनी प्रविष्टि एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र (उसी विधानसभा क्षेत्र) में स्थानांतरित करनी है तो वे प्रारूप आठ (क) आवेदन बीएलओ के पास जमा कर सकते है। जिले की सभी विधानसभाओं क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्र क्षेत्रों के ग्राम अनुभाग अंतर्गत निवासरत आम जनता मतदाताओं से अपेक्षा की गई है कि वे अधिकाधिक संख्या में मतदान केन्द्र में उपस्थित होकर दावे आपत्तियां 25 जनवरी तक प्रस्तुत कर सकते है।
गणतंत्र दिवस पर ग्राम पंचायतों में होंगी विशेष ग्राम सभाएं
मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम के प्रावधान के अनुसार जिले सभी ग्राम पंचायतों में गणतंत्र दिवस पर विशेष ग्राम सभायें आयोजित की जायेंगी। कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस पर होने वाली ग्राम सभाओं में जय किसान फसल ऋण माफी योजना की सूची पढ़कर सुनाने तथा भरे गये आवेदन पत्रों के सत्यापन के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निमार्णाधीन आवासों की समीक्षा एवं ग्राम को खुले में शौचमुक्त घोषित करने की रणनीति पर भी ग्राम सभा में चर्चा होगी।
बिजली बिलों के ऑनलाईन भुगतान हेतु नहीं लगेगा अतिरिक्त शुल्क
विद्युत विभाग अंतर्गत विद्युत देयकों के भुगतान हेतु वर्तमान में एम.पी. ऑनलाईन के अतिरिक्त नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड इत्यादि के माध्यम से भी (अन्य ऑनलाईन माध्यमों से) भुगतान कराया जा रहा है, जिसमें विद्युत देयकों के अलावा कोई अतिरिक्त शुल्क लिये जाने का प्रावधान नहीं है। अतः समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की जाती है कि वे विद्युत देयकों के ऑनलाईन भुगतान हेतु अतिरिक्त भुगतान न करें तथा यदि किसी व्यक्ति/संस्थान द्वारा अतिरिक्त भुगतान लिया/मांगा जाता है तो उसकी सूचना इस कार्यालय अथवा निकटतम वितरण केन्द्र कार्यालय को लिखित रूप में दें, जिससे उनके विरूद्ध कार्यवाही की जा सके।
पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के ऑन लाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि में वृद्धि
राज्य शासन द्वारा पिछडा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के ऑन लाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि में वृद्धि की गई है। अब विद्यार्थी आगामी 31 मार्च 2019 तक पोर्टल पर ऑन लाईन छात्रवृत्ति के आवेदन भर सकते है। पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की सहायक संचालक ने जिले की शैक्षणिक संस्थाओं के प्रमुखों को निर्देश दिये है कि अपनी संस्था के पिछडा वर्ग के पात्र विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति आवेदन अनिवार्य रूप से समयावधि में प्राप्त कर छात्रवृत्ति की स्वीकृति और वितरण की नियमानुसार शत-प्रतिशत कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करें।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें