विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 20 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 20 जनवरी 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 20 जनवरी

जिला कांग्रेस बैठक स्थान परिर्वतन

विदिषाः  लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अपनी रणनीती को लेकर अब पूर्ण तैयारी में है। विदिषा लोकसभा का प्रभारी बनने के बाद पूर्व मंत्री श्री प्रभुसिंह ठाकुर कल दिनांक 21.01.2018 सोमवार को स्थान अग्रवाल धर्मषाला में दोपहर 12ः00 बजे से विदिषा विधायक श्री शषांक भार्गव और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्री शैलेन्द्र रघुवंषी के साथ बैठक को संबोधित करेगें।  अग्रवाल धर्मषाला में ही प्रातः 10 बजे से असंगठित कामगार के जिलाध्यक्ष श्री अजय कटारे जी द्वारा आयोजित पथ विक्रेता संघ का सम्मेलन भी आयोजित किया जायेगा। सम्मेलन शहर में व्यावसाय करने वाले छोटे-बडे व्यापारी भी शामिल होगें। जिसमें यू.पी.ए. सरकार ने 2014 में पथ विक्रेता अधिनियम संसद में पारित किया था जिसमें हर शहर मं पथ विक्रेता समिति के माध्यम से छोटे कामगारों को इज्जत के साथ व्यापार करने के अधिकार दिए गए थे, लेकिन भाजपा सरकार शासित राज्यों में इसे लागु नहीं किया गया। इन सब को लागु करवाने की माॅग की जायेगी। बैठक में सभी मोर्चा संगठन पदाधिकारी एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से शामिल होने की अपील जिला असंगठित कामगार कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कटारे ने की। 

आर्मी भर्ती रैली में 290 दौड़ में चयनित

विदिशा जिला मुख्यालय पर एसएटीआई काॅलेज परिसर में आर्मी भर्ती रैली का आयोजन जारी है। आर्मी के कर्नल श्री एमएस दीक्षित ने बताया कि आज रविवार को भोपाल जिले में 4335 अभ्यर्थियों को शामिल होना था। किन्तु भर्ती रैली प्रक्रिया में 2518 ने भाग लिया। जिसमें से 290 अभ्यर्थी दौड़ प्रक्रिया को क्वालीफाई कर पाए है। सोमवार 21 जनवरी को सीहोर जिले के 5081 अभ्यर्थी आर्मी भर्ती रैली में शामिल होंगे। 

बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजनातंर्गत 21 से 26 जनवरी तक बिटिया सप्ताह का आयोजन जिले में किया जाएगा

सप्ताह के पहले दिन होने वाली गतिविधियों की जानकारी देते हुए एकीकृत बाल विकास सेवाएं के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे ने बताया कि 21 जनवरी को जिला एवं विकासखण्ड स्तर की टास्क फोर्स समितियों की बैठक आयोजित करना जिसमें पुलिस विभाग को भी शामिल किया जाएगा। जिला, ब्लाक, तहसील स्तर पर स्टेक होल्डर की बैठक आयोजित करना तथा आंगनबाडी, आशा कार्यकर्ताओं के मध्य डोर-टू-डोर कैपिंन एवं हर घर दस्तक तथा बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ के स्टीकर चस्पा करना एवं स्वस्थ एवं स्वच्छता पर टास्क शो का आयोजन किया जाएगा।

नौ मार्च, 13 जुलाई, 14 सितम्बर और 14 दिसम्बर को होगा नेशनल लोक अदालत का आयोजन

सर्वोच्च न्यायालय और राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार वर्ष 2019 में आयोजित की जाने वाली नेशनल लोक अदालतों की तारीखे घोषित कर दी गई है। सदस्य सचिव और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विजय चन्द्र ने बताया कि नौ मार्च, 13 जुलाई, 14 सितम्बर और 14 दिसम्बर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन होगा।  नेशनल लोक अदालतों के लिए चिन्हित किए गए लंबित और प्रीलिटिगेशन के प्रकरणों में न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में आपराधिक शमनीय प्रकरण, पराक्राम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत प्रकरण, मनी रिकवरी संबंधी मामले, एमएसीटी प्रकरण (मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरण), श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जल कर, बिल संबंधी (सिर्फ शमनीय प्रकरण), वैवाहिक प्रकरण, भूमि अधिग्रहण के प्रकरण, सेवा मामले जो सेवानिवृत्त संबंधी लाभो से संबंधित, राजस्व प्रकरण (सिर्फ जिला, उच्च न्यायालयों में लंबित) दीवानी इत्यादि मामले महत्वपूर्ण है। इनके अतिरिक्त, प्रीलिटिगेशन (मुकदमा पूर्व) के अंतर्गत पराक्राम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत प्रकरण, मनी रिकवरी संबंधी मामले, श्रम विवाद संबंधी मामले, विद्युत एवं जल कर, बिल संबंधी (सिर्फ शमनीय प्रकरण), दूर संचार के बकाया लैण्डलाइन, मोबाइल बिल संबंधी प्रकरण, आपराधिक शमनीय प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, दीवानी इत्यादि मामले भी सुने जाएंगे। आमजन, पक्षकारगण, जो न्यायालय में लंबित एवं मुकदमेबाजी के पूर्व (प्रीलिटिगेशन प्रकरण) नेशनल लोक अदालत के लिए चिन्हित किए गए प्रकरणों, विवादो का उचित समाधान कर, आपसी सहमति से लोक अदालत में निराकरण कराना चाहते हैं, वे संबंधित न्यायालय अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति से सम्पर्क कर अपना मामला आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालतों में रखे जाने के लिए अपनी सहमति और आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कराएं।

जांच शिविर का आयोजन

vidisha news
विदिशा।दिनांक 20 जनवरी को सेवा भारती भवनश्री कृष्ण कालोनी दुर्गानगर में आधुनिक मशीनों द्वारा सुनने की जांच शिविर का आयोजन किया गया। सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने बताया कि शिविर में डॉ वैभव ईशा जैन द्वारा 55 मरीजों की जांच की गई । जिसमें 15 मरीजो को मशीन लगवाने की सलाह दी गई। इस शिविर में डॉ प्रकाश पीतलिया, डॉ हेमंत बिस्वास,बी डी मंत्री,एम एल तायल, धर्म नारायण चतुर्वेदी, अजय टंडन,सनत दत्ता, शिखर चंद जैन,शोभित भार्गव आदि ने सहयोग दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: