सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 25 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 25 जनवरी 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 25 जनवरी

प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील आज सीहोर आएंगे गणतंत्र दिवस समारोह में करेंगे ध्वजारोहण

गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील आज सीहोर आएंगे। जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील शनिवार को प्रात:7:30 बजे भोपाल से कार द्वारा प्रस्थान कर प्रात:8:30 बजे पी.डब्लू.डी विश्राम गृह (होटल क्रिसेन्ट के सामने) सीहोर पहुंचेंगे। प्रात:9 बजे गणतंत्र दिवस पर पुलिस परेड ग्राउन्ड मण्डी पर आयोजित मुख्य समारोह में शामिल होकर ध्वजारोहण करेंगे। तत्पश्चात 10:55 बजे मेडिकेट मच्छरदानियों का वितरण करेंगे। प्रात:11 बजे गणतंत्र दिवस समारोह समापन के बाद 11:05 बजे पुलिस लाइन ग्राउंड से शासकीय विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंडी के लिए प्रस्थान कर मध्यान भोजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रात: 11 40 बजे नवीन नगरीय तहसील सीहोर का शुभारंभ कर 12 बजे सीहोर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

ग्रामसभाओं में पढे़ जाएंगे ऋणधारी कृषकों के नाम जिन्होंने अभी तक फार्म नहीं भरे हैं

कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार जय किसान फसल ऋण माफी योजना के लिए जिन पात्र कृषकों ने अभी तक कोई भी फार्म ग्राम पंचायत में जमा नहीं किया है, उनके नाम का वाचन आज आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में किया जाएगा। ऋण खाताधारी कृषकों को हरा, सफेद या गुलाबी फार्म पात्रता अनुसार भरकर ग्राम पंचायतों में 5 फरवरी तक जमा करने हैं।

राजस्थानी लोक-नृत्य की झलक दिखेगी भारत पर्व में आज गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में टाउनहाल में होंगे कार्यक्रम

गणतंत्र दिवस पर "भारत पर्व" का आयोजन रवीन्द्र सांस्कृतिक भवन (टाउन हाल) सीहोर में सायं 6 बजे से किया जाएगा। जिसमें देश भक्ति पर केन्द्रित आयोजन के साथ ही कला, संगीत, नृत्य नाटक, कविता आदि कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ-साथ जिले के आमजन भी इस कार्यक्रम को देखने आ सकते है।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह उत्साहपूर्वक संपन्न

sehore news
चन्द्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर ने सभी उपस्थित अधिकारियों, कॉलेज के प्रोफेसर तथा विद्यार्थियों को मतदान की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल ने कहा कि वोट करना हमारा अधिकारी है जो हमें भारत देश का नागरिक होने के कारण प्राप्त हुआ है। आज हम सभी अपने अधिकारों को लेकर सजक हैं और मतदान द्वारा अपना प्रतिनिधि स्वतंत्र रूप से चुन सकते हैं। सभी को बिना किसी डर के निष्पक्ष मतदान कर लोकतंत्र द्वारा दिए गए अधिकारी का प्रयोग करना चाहिए। प्रथम बार मतदाता बनने वालों को मतदाता परिचय पत्र का वितरण मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री गणेश शंकर द्वारा प्रतीक स्वरूप 9 नवीन मतदाताओं को इपिक कार्ड का वितरण किया। इसी तरह नौवमें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में विजेता विद्यार्थियों को भी कलेक्टर द्वारा प्रस्शस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, चन्द्रशेखर पीजी कॉलेज की प्राचार्या सहित अन्य शासकीय सेवक तथा बडी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

शुष्क दिवस आज

कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को जिले में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस अवधि में जिले में संचालित समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानें एफ.एल-3, गोदाम एवं मद्य भांडागार बंद रहेंगे। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मदिरा के भंडारण पर सख्ती से रोक लगाई जाए और किसी भी अधिकृत एवं अनाधिकृत स्थान से मदिरा का क्र/विक्र/ और अवैध परिवहन न हो पाये। उक्त आदेश का सख्ती से पालन किया जाए।

गणतंत्र दिवस पर आयोजित ग्राम सभा में होगा आयुष्मान भारत योजना का वाचन

आयुष्मान भारत निरामयम् योजना के अंतर्गत 5 लाख रूपए तक का स्वास्थ्य बीमा 2011 की आर्थिक एवं सामाजिक जनगणना के अंतर्गत आने वाले हितग्राहियों एवं संबल योजना के चिन्हित  हितग्राहियों को आयुष्मान भारत निरामयम् मध्यप्रदेश योजना का लाभ दिया गया है। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को निर्देश दिए हैं कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर आयोजित ग्राम सभा में मध्यप्रदेश आयुष्मान भारत निरामयम् योजना का वाचन किया जाएगा। योजना के अंतर्गत अधिकृत किए गए अस्पतालों की सूची सहित जिले के पंजीयन क्योस्क की जानकारी भी आमजनों को दी जाएगी। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा भी समस्त बीएमओ एवं विभागीय मैदानी अमले को ग्राम सभा में उपस्थित रहकर आयुष्मान भारत निरामयम् योजना सहित जनकल्याणकारी अन्य विभगीय योजनाओं की जानकारी भी ग्राम सभा में  दी जाए।

कोई टिप्पणी नहीं: