नई दिल्ली, 3 जनवरी, भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने पूर्ववर्तियों की ही तरह एक प्रेस कांफ्रेंस करने का आग्रह किया और इसमें प्रधानमंत्री से 'बिना तैयारी के निष्पक्ष प्रश्नों' का जवाब देने को कहा। बीते कुछ समय से मोदी व भाजपा की कटु आलोचना करते रहने वाले सिन्हा ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, "सर, हमने सोमवार शाम को आपके पहले से तैयार (स्क्रिप्टेड), कोरियोग्राफ किया हुआ, अच्छी तरह से अध्ययन किया हुआ और पूर्वाभ्यास के साथ तैयार टीवी साक्षात्कार देखा। एंकर के प्रति पूरे सम्मान के साथ, वंडर लेडी, स्मिता प्रकाश, क्या यह आपकी छवि को बड़ा करने का समय नहीं था जब एक सक्षम नेता बिना तैयारी के आपके निष्पक्ष प्रश्नों का जवाब देते?" मीडिया के सवालों से मुखातिब नहीं होने के लिए मोदी को आड़े हाथों लेते हुए पटना साहिब से भाजपा सांसद ने कहा, "हमें पता है आप उनका सामना करना नहीं चाहते लेकिन कम से कम बड़े राजनेता यशवंत सिन्हा और विद्वान पत्रकार अरुण शौरी के सवालों का जवाब देने का साहस रखिए।" उन्होंने कहा कि हालांकि साक्षात्कार के दौरान वह (मोदी) 'शांतचित' दिख रहे थे लेकिन यह 'विश्वसनीय नहीं था और उनके पहले के प्रदर्शनों के अनुकूल नहीं था।' सिन्हा ने पिछले साढ़े चार साल में मोदी द्वारा एक भी प्रेस वार्ता नहीं करने पर निशाना साधा और कहा, "पहले सभी प्रधानमंत्रियों ने प्रेस कांफ्रेंस कीं लेकिन सर, आपने अपने साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में एक बार भी प्रेस कांफ्रेंस नहीं की। क्यों सर?" उन्होंने कहा, "चलिए, सरकारी माइंडसेट के बिना एक असली पत्रकार के साथ और आपके 'राग दरबारी' के बिना यह किया जाए।" मोदी का साक्षात्कार लेने वाली पत्रकार स्मिता प्रकाश ट्वीट कर सिन्हा के तंज का जवाब दिया। उन्होंने कहा, "अगर यह ट्वीट मोदी के लिए था तो हीरो बनिए जो आप हुआ करते थे और उन्हें टैग क्यों नहीं करते? बुजदिलों की तरह एक तुच्छ पत्रकार को क्यों टैग कर रहे हैं? आप शॉटगन हैं, सांबा नहीं।"
शुक्रवार, 4 जनवरी 2019
शत्रुघ्न ने मोदी से पूछा, सर, 4.5 साल में एक भी प्रेस कांफ्रेंस क्यों नहीं की?
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें