अरुण कुमार (बेगूसराय) अभी-अभी राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ 11वीं के एक छात्र ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। घटना शहर के पाटलीपुत्रा थाना क्षेत्र मैनपुरा इलाके की है। मृतक की पहचान नालंदा निवासी रिशु कुमार के रुप में हुई है।बताया जा रहा है कि सुबह काफी देर तक जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो अनहोनी की आशंका को देखते जब दरवाजा तोड़कर देखा गया तो फंदे से लटकी रिशु की लाश मिली। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और उसके घरवालों को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच लाश को कब्जे में ले लिया। इधर मृतक पिता ने उसकी हत्या किए जाने की आशंका जताई है। मृतक के पिता का कहना कि उसके बेटे की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही कोई प्रेम-प्रसंग का मामला था। उन्होंने कहा कि कमरे का मेन दरवाजा तो अंदर से लॉक था, लेकिन उसकी खिड़की खुली हुई थी। जाड़े के इस मौसम में खिड़की का खुला होना और जिस तरह से उसकी लाश फंदे से लटकी मिली है उससे यह आशंका पैदा हो रहा है कि उसे मारकर लटका दिया गया है।फिलहाल पुलिस लाश को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी है। संवाद प्रेषित करने तक अन्य किसी भी प्रकार की सूचना नहीं है। ज्ञातव्य हो किसके पूर्व भी पटना साइंस कॉलेज की भी मामला सामने आई थी,अभी तक इसी जनवरी माह में राजधानी पटना से दो युवा छात्रों की मृत्यु फाँसी लगाने से हो चुकी है,ये घटना तो घोर निन्दनीय है।आगे पुलिस बल अपने कार्य मे लगी हुई है,जबतक पुलिस अपने कार्य को अंजाम नहीं दे देता तबतक तो ये प्रश्न ही बना रहेगा कि दोनों घटनाओं के पीछे क्या राज है,हत्या या आत्महत्या?
रविवार, 20 जनवरी 2019
बिहार : राजधानी पटना के मैनपुरा में एक और छात्र का शव फंदे से लटका मिला
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें