बिहार : राजधानी पटना के मैनपुरा में एक और छात्र का शव फंदे से लटका मिला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 20 जनवरी 2019

बिहार : राजधानी पटना के मैनपुरा में एक और छात्र का शव फंदे से लटका मिला

student-found-hanged-patna
अरुण कुमार (बेगूसराय)  अभी-अभी राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ 11वीं के एक छात्र ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। घटना शहर के पाटलीपुत्रा थाना क्षेत्र मैनपुरा इलाके की है। मृतक की पहचान नालंदा निवासी रिशु कुमार के रुप में हुई है।बताया जा रहा है कि सुबह काफी देर तक जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो अनहोनी की आशंका को देखते जब दरवाजा तोड़कर देखा गया तो फंदे से लटकी रिशु की लाश मिली। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और उसके घरवालों को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच लाश को कब्जे में  ले लिया। इधर मृतक पिता ने उसकी हत्या किए जाने की आशंका जताई है। मृतक के पिता का कहना कि उसके बेटे की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही कोई प्रेम-प्रसंग का मामला था। उन्होंने कहा कि कमरे का मेन दरवाजा तो अंदर से लॉक था, लेकिन उसकी खिड़की खुली हुई थी। जाड़े के इस मौसम में खिड़की का खुला होना और जिस तरह से उसकी लाश फंदे से लटकी मिली है उससे यह आशंका पैदा हो रहा है कि उसे मारकर लटका दिया गया है।फिलहाल पुलिस लाश को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी है। संवाद प्रेषित करने तक अन्य किसी भी प्रकार की सूचना नहीं है। ज्ञातव्य हो किसके पूर्व भी पटना साइंस कॉलेज की भी मामला सामने आई थी,अभी तक इसी जनवरी माह में राजधानी पटना से दो युवा छात्रों की मृत्यु फाँसी लगाने से हो चुकी है,ये घटना तो घोर निन्दनीय है।आगे पुलिस बल अपने कार्य मे लगी हुई है,जबतक पुलिस अपने कार्य को अंजाम नहीं दे देता तबतक तो ये प्रश्न ही बना रहेगा कि दोनों घटनाओं के पीछे क्या राज है,हत्या या आत्महत्या?

कोई टिप्पणी नहीं: