बिहार : भागलपुर DIG विकास वैभव ने तिलका मांझी थानेदार को किया सस्पेंड - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 23 जनवरी 2019

बिहार : भागलपुर DIG विकास वैभव ने तिलका मांझी थानेदार को किया सस्पेंड

tilka-manjhi-sho-suspend
अरुण कुमार (बेगूसराय) अभी अभी प्राप्त सूत्रों से जानकारी मिली है कि बीहट,बेगूसराय का लाल अपने ईमानदारी पूर्वक कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करते हुए जिले ही नहीं बल्कि प्रदेश,देश में कीर्तिमान स्थापित करते हुए निरंतर शतपथ पर चलते हुए।डी०आई०जी० विकास वैभव ने काफी जाँच पड़ताल की बड़ी कार्रवाई करते हुए तिलकामांझी थाना प्रभारी को ससपेंड कर दिया है।भागलपुर की पुलिस ने पीड़ित व्‍यक्ति को सहयोग करने के बदले उन्‍हें फटकार दिया। इस मामले की जानकारी जब डीआइजी को हुई तो उन्‍होंने चौकी इंचार्ज समेत सभी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की। न्यायालय में भी चौकी इंचार्ज समेत अन्य पर मुकदमा दायर हुआ है।शहर के एक व्यवसायी ने तिलकामांझी चौक स्थित पेट्रोल पंप की जमीन खरीदी थी। उस जमीन पर कुछ लोगों की दुकानें भी थी,जमीन खरीद करने वाले व्यवसायी ने दुकानदारों को दुकान खाली करने को कहा। इसके बाद उन लोगों को कई बार धमकियां भी दी। इस पर दुकानदारों ने तर्क दिया वे 35 वर्षों से दुकान चला रहे हैं। पहले जिसकी जमीन थी उन्हें वे समय से किराया देते थे। पुलिस कर्मियों पर आरोप है कि वे जमीन कारोबारी को फायदा देने में लगे हुए है। दुकानदारों ने व्यवसायी की ओर से दुकान तोड़े जाने की मिल रही धमकी की शिकायत भी डी०आई०जी० से की।शिकायत मिलने पर डी०आई०जी० विकास वैभव ने सिटी डी० एस०पी० से मामले की जांच करवाई। थानेदार पर एकपक्षीय कारवाई करने का आरोप का पुष्टि हुई है।थानेदार पर गैर कानूनी भूमिका का आरोप लगा है।जिसे देखते हुए उसे सस्पेंड किया गया है।विशेष आगे की प्रक्रिया जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं: