पटना, 23 जनवरी। कोई अनहोनी न हो सके तो इस लिए पटना से लेकर मोकामा तक यातायात व्यवस्था दुरूस्त कर दें। 3 फरवरी को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पटना आ रहे हैं। उसी मोकामा में तीर्थयात्रा है। पटना से मोकामा जाने के लिए सैकड़ों वाहनों का आवाजाही निश्चित है। हां, हर वर्ष की तरह 03 फरवरी 2019 को मोकामा की महारानी माँ मरियम की धार्मिक तीर्थ यात्रा है। इस अवसर पर बिहार के कई जिले की जगहों के साथ - साथ पटना तथा उसके आसपास के इलाकों से कई हजार की संख्या में भक्तगण जाएंगे।इस अवसर पर सैकड़ों बस, निजी तथा किराया के वाहनों के जरिये भक्त जन (महिला, युवा, युवतियां, पुरुष, वृद्ध ,बच्चे तथा अन्य धर्मों के लोग) मोकामा तीर्थ स्थल पहुंचेंगे। शाम से ही उसी दिन वापस लौटेंगे।चूँकि उसी दिन कांग्रेस पार्टी की रैली पटना में होने वाली है।अतः तीर्थयात्रियों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी, रुकावट तथा किसी तरह की अनहोनी का सामना न करना पड़े, इसके लिए एस. एस. पी.(ट्रैफिक) पटना को एस. के. लॉरेंस, महासचिव , अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ के पत्र लिखकर उस दिन आवागमन की चुस्त दुरुस्त तथा सुरक्षित व्यवस्था करने के लिए अनुरोध किया गया है तथा विश्वास जताया गया है कि उनके (ट्रैफिक) तरफ से अवश्य उचित सहयोग प्राप्त होगा। ज्ञात हो कि पादरी की हवेली महा गिरजा घर तथा विख्यात मोकामा की माँ मरियम के तीर्थ स्थल के रखरखाव तथा सौंदर्यीकरण हेतु सरकार से अनुदान के रूप में सहयोग प्राप्त हो, मोकामा की इस विशेष यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों के लिए पटना से मोकामा आवागमन के लिए निःशुल्क बस की व्यवस्था हो तथा मोकामा में तीर्थयात्रा वाले दिन में यात्रियों की सहुलियत के लिए सरकार की तरफ से व्यवस्था की जाए, इसके लिए पूर्व में अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ की तरफ से सरकार से अनुरोध किया जा चुका है।
बुधवार, 23 जनवरी 2019
बिहार : कोई अनहोनी न हो सके, इस लिए यातायात व्यवस्था को दुरूस्त कर दें : एस.के.लौरेंस
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें