बेगूसराय : इसी को कहते हैं होनी प्रबल है - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 12 जनवरी 2019

बेगूसराय : इसी को कहते हैं होनी प्रबल है

tractor-accident
अरुण कुमार (बेगूसराय) अभी अभी सूत्रों से जानकारी मिली है कि पंजाब के अमृतसर में एक नहर में ट्राली गिरने से बिहार के रहने वाले पांच मजदूर की मौत हो गई है,जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।घायल व्यक्ति को इलाज के लिए श्री गुरु रामदास मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।खबर के मुताबिक बिहार के रहने वाले कुछ मजदूर रोजगार की खातिर पंजाब गए थे।जैसा कि अक्सर गरीब मजदूर तबकों के युवा व प्रौढ़ लोगों का भी अपना प्रांत,शहर,नगर छोड़कर जाना ही पड़ रहा है ऐसे में ही ये सब भी अपना प्रान्त छोड़ अन्य प्रांत पंजाब गए थे , मगर किस्मत को क्या मंजूर है ये कौन जान सकता है।शनिवार को बिहार के पांच मजदूर सहित नौ लोग ट्रैक्टर पर सवार होकर मजदूरी की तलाश में जा रहे थे,तभी अमृतसर के वल्ला के पास ट्रैक्टर का अगला चक्का टूट गया, जिससे ट्रैक्टर का ट्राली टूटकर नहर में जा गिरी और पांच मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया।इस हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच राहत और बचाव का काम कर रही है।इस संबंध में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिली है।यह भी अभी खुलासा नहीं हो पाई है कि वे मजदूर सब बिहार के किस जिले अथवा शहर के हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: