बेगूसराय : पकठौल को शिकस्त देते हुए मोकामा ने शील्ड पर जमाया कब्जा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 12 जनवरी 2019

बेगूसराय : पकठौल को शिकस्त देते हुए मोकामा ने शील्ड पर जमाया कब्जा

pathkaul-beat-mokama
अरुण कुमार (बेगूसराय) आज दिनाँक 11/01/19 बरौनी फ्लैग भक्तियोग पुस्तकालय के मैदान में 4था क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया जिसके मुख्य अतिथि मो० सालीम खान महा सचिव ज़िला मुखिया महा संघ सह मुखिया मोसादपुर विशिष्ट अतिथि मो मासूम खान अध्यक्ष समय की पुकार एवं श्री राजीव कुमार सचिव अनुमंडल मुखिया संघ तेघड़ा के द्वारा विजेता टीम मोकामा को शील्ड (ट्रॉफी) प्रदान की गई ।आयोजक ने मुख्य अतिथि मो० सालीम खान महा सचिव ज़िला मुखिया महा संघ एवं विशेष अतिथि मो० मासूम खान को चादर देकर सम्मानित किया दोनों महानुभाव ने उपस्थित लोगों को संबोधन करते हुए कहा कि खेल अगला पिछड़ा हिन्दू मुस्लिम बीच की खाई को पार कर सदभावना एवं समरस्ता का भाव पैदा करता है और खेल शरीर के साथ साथ मानशिक विकास करता है आगे मो० सालीम खान मुखिया ने कहा कि भारत एक महान देश है ये दुनिया को विभिन्नता में एकता का संदेश दिया है इसी प्रकार सभी टीम के खिलाड़ी होते है जिसे खेल के दौरान चूक होने पर उन्हें दोबारा मौका दिया जाता है सिर्फ , सिर्फ क्रिकेट ही एक ऐसा खेल है अगर खिलाड़ी चूक करता है तो पुनः इस खेल में मौका नही मिलता है एक बार आउट तो पवेलियन का रास्ता नापना पड़ता है ।आज का ये टूर्नामेंट स्व० अर्जुन सिंह स्मृति के याद में आयोजन किया गया जिसमें पखटोल क्रिकेट टीम एवं मोकामा क्रिकेट टीम का मुकाबला हुआ ।टॉस मोकामा टीम के कप्तान प्रिंस कुमार ने जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला लिया ।मोकामा टीम ने 16 ओवर में 204 रन का लक्ष्य पखटोल टीम को दिया ।पखटोल टीम 175 रन बना कर सिमट गई ।इस प्रकार 29 रन से मोकामा टीम ने जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में अपना जगह पक्का किया ।दिनाँक 12/1/19 को पहला फाइनल बरौनी फ्लैग टीम एवं गौरा के बीच होगा ।इस अवसर पर मो सालीम खान महा सचिव ज़िला मुखिया महा संघ श्री राजीव कुमार सचिव अनुमंडल तेघरा मुखिया संघ मो मासूम खान अध्यक्ष समय की पुकार ,अजित सिंह अध्यक्ष आयोजक , रौशन सिंह सचिव आयोजक , विवेकानंद जी , संजीव सिंह समाज सेवी , रामपुकार चौरसिया, कन्हियाजी उपमुखिया , कमेंटेटर प्रेम कुमार और दिलबर जी और अंपायर के रूप में आलोक कुमार राजा और राहुल कुमार टुल्लू इत्यादि उपस्थित हुए ।

कोई टिप्पणी नहीं: