दरभंगा : सबों के प्रयास से विश्वविद्यालय चरम उत्त्कर्ष पर पहुँच रहा है : वीसी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 26 जनवरी 2019

दरभंगा : सबों के प्रयास से विश्वविद्यालय चरम उत्त्कर्ष पर पहुँच रहा है : वीसी

university-on-top-said-vcदरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) 26 जनवरी,  कई क्षेत्रों में हम अन्य विश्वविद्यालयों से आगे चल रहें हैं इसमें आप सभी छात्र ,शिक्षक,कर्मचारी एवं पदाधिकारीयों का योगदान रहा  है। डा॰ नागेन्द्र झा स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर झंडोत्तोलन के पश्चात सबों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए कुलपति प्रो॰ सुरेन्द्र कुमार सिंह ने उक्त बातें कही।उन्होंने आगे कहा कि तरंग , पूर्वी क्षेत्र महिला क्रिकेट तथा यूथ फेस्टिबल की मेजबानी हमने न सिर्फ सफलता पूर्वक किया बल्कि तरंग में विश्वविद्यालय अॉभर अॉल  चैमेपीयन का खिताब भी जीता। एक ही वर्ष में दो दो छात्र संघ का शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराया । सेवानिवृत्त शि़क्षकों एवं कर्मचारियों को पेंशन अदालत लगाकर पेंशन से लम्बित मामले का निवटारा कर हमनें सेवा निवृत्ति की तिथि को पेंसन एवं अन्य सेवान्त लाभ का कागज हस्तगत कराने की संस्कृति विकसित की है। शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिये विभिन्न महाविद्यलयों एवं विश्वविद्यालय विभागों  में लगभक दो सौ गेस्ट शिक्षकों की नियुक्ति की गई है तथा लगभग सौ से अधिक शिक्षकों को नियुक्ति हेतु नियुक्ति पत्र शीघ्र निर्गत किया जायगा ।शेष विषयों की अन्तर्वीक्षा की तैयारी चल रही है।झंडोत्तोलन से पूर्व कुलपति ने एन॰सी॰सी॰ कैडेटों का निरीँक्षण किया।एन॰सी॰सी॰के कैडेट द्वारा सीमा पर लड़ाई का प्रदर्शन सराहनीय रहा।संगीत विभागाध्यक्ष प्रो॰ लावण्य कीर्ति सिंह काब्या के निर्देशन में विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं किशन कुमार, मोहित पाण्डेय,  अक्षय कुमार,  कृष्ण  रतन  देव,  फिरोज खान,  राज  कुमार,  मकसूदन कुमार,  रिषि  राज,  विवेक  ओबेरॉय,  प्रीतम  कुमार,   हिमांशु  शर्मा,  परमजीत  कुमार,  राज कुमार,  अविनाश  भारती, पंकज  कुमार  चौधरी,  सन्तोष  कुमार,  पूजा  कुमारी,  शिवानी  कुमारी,  सुनीता  भारती , साधना  कुमारी,  सुन्दरम, सुविनीता,  अचला, अपर्णा,  रंजू,  नन्दिता,द्वारा आकर्षक झॉंकियॉं निकाली गयी तथा अन्नपूर्णा  कुमारी , कंचन  कुमारी,  शाम्भवी तान्या , आश्वनी कुमारी,  शारदा  कुमारी,  स्नेहा  कुमारी,  राजन  कुमार,  केशव  कुमार ' धीरज',  अनुराग  कश्यप ने  देशभक्ति एवं ग्रामीण परिवेश के लोकगीत प्रस्तुत किये । तबला पर संगत दीपक  कुमार ने तथा हारमोनियम पर अनुज  कुमार ने संगत किया। एन॰॰सी॰सी॰ के छात्रों नें सीमा पर जवानों द्वारा लड़ाई का  प्रदर्शन  दिखाकर सबों का दिल जीत लिया।कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय नें विश्वविद्यालय के तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को उनकी उत्कृष्ट सेवा हेतु पुरस्कार प्रदान करने की घोषंणा की तथा कुलपति महोदय नें उन सबों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये।पुरस्कार पाने वाले तृतीय वर्गी कर्मी के नाम हैं ,श्री सुरेन्द्र पासवान, श्री पप्पू कुमार, श्री सचिन शर्मा, श्रीमती रानी झा, श्री अविनाश कुमार सहनी ,एवं श्री लक्ष्मेश्वर पाठक ।चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों के नाम हैं श्री रामपूजन ठाकुर , श्री चन्दन यादव , श्री अशोक दास , श्री अजय कुमार अजय ,श्री कुन्दन शर्मा एवं श्री हीरा लाल हंसदा ।इससे पूर्व सर्वप्रथम कुलपति महोदय द्वारा गॉंधी सदन मे तथा उसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन तथा कुलपति आवास में झंडोत्तोलन किया गया।शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ कार्यालय एवं छात्र संघ कार्यालय में छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो॰रतन कुमार चौधरी ,कर्मचारी संघ के महासचि श्री विनय कुमार झा , छात्र संघ अध्यक्ष मधुमला कुमारी ,महासचिव उत्सव कुमार पराशर की उपस्थिति में कुलसचिव महोदय द्वारा झंडेत्तोलन किया गया । नरगौना परिसर में मानविकी संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो॰ मनोज कुमार झा ने झंडोत्तोलन किया ।सभी छात्रावासों में अधीक्षक की उपस्थिति में वार्डन प्रो॰ रविन्द्र चौधरी द्वारा  झंडेत्तोलन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: