विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 04 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 4 जनवरी 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 04 जनवरी

राजस्व के सभी प्रकरण आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज हो-संभागायुक्त

vidisha news
भोपाल संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत ने आज विदिशा जिले में राजस्व लोक अदालत आयोजन के पूर्व विभिन्न विभागों की संयुक्त बैठक आहूत कर उन्हें निर्देश दिए है।  कलेक्टेªट सभाकक्ष में हुई इस बैठक में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम ंिसंह, जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा के अलावा समस्त एसडीएम एवं विभागो के अधिकारी मौजूद थे।  संभागायुक्त श्री कियावत ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि राजस्व संबंधी तमाम प्रबंध आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज किए जाएं। वर्तमान में देखने में आया है कि आरसीएम में कम और दायरे में कम प्रकरण परलिक्षित हो रहे हेै।  उन्होंने राजस्व अधिकारियों से कहा कि हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखे खासकर एसडीएम अपने-अपने पद स्थापना क्षेत्रों में अधीनस्थ विभागों की भी समीक्षा सतत करते हुए उनके क्रियान्वयन पर नजर रखें। संभागायुक्त श्री कियावत ने गिरदावरी को आदर्श स्वरूप में स्थापित करने के लिए उसमें हर चीज दर्ज की जाए जैसे भूमि सिंिचंत, असिचिंत, कौन कौन से वृक्ष है और उनकी संख्या नामों सहित, सिंचाई के लिए क्या प्रबंध है नहर, तालाब, कुंआ है तो उसे इन्द्राज किया जाए यदि हितग्राही योजनाओं के तहत कुंआ का खनन कराया गया है तो रकवा में इस चीज का उल्लेख किया जाए। उन्होंने राजस्व अभियान की शुरूआत ग्राम चैपाल से कराने की बात करते हुए कहा कि आयोजन के पूर्व कोटवारों के माध्यम से मुनादी अवश्य कराई जाए ताकि ग्राम चैपाल में अधिक से अधिक लोग शामिल हो सकें। कोटवारों के लिए गणवेश के साथ-साथ ड्रम देने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व मंे मुनादी के माध्यम से सुगमता से अधिक से अधिक लोग शामिल हुआ करते थे। पूर्व परिपाटी को पुनः स्थापित करें। विभिन्न विभागों के ग्राम स्तरीय अमले पर नजर रखने हेतु पटवारियों को समन्वय की भूमिका का दायित्व सौंपा जाएं। पटवारी अब बस्ताविहिन होकर सीधे लेपटाॅप पर अपने दायित्वों का निर्वहन करंें। राजस्व न्यायालयों में लंबित एक से दो वर्ष तथा दो से पांच वर्ष के प्रकरणों की समीक्षा उन्होंने अनुविभागवार की। एक से दो वर्ष के प्रकरण अधिक लंबित होने पर असंतोष जाहिर करते हुए उन्होंने विशेष अभियान के तहत शत प्रतिशत इन प्रकरणों का निराकरण कराएं। उन्होंने कहा कि अभी भी कई राजस्व कार्यालयोें में प्रकरण दर्ज नही है ततसंबंध में संभागायुक्त ने एक सप्ताह की रियायत देते हुए कहा कि उक्त अवधि में शत प्रतिशत प्रकरणों को दर्ज कराएं। इसके पश्चात् यदि कही निरीक्षण के दौरान प्रकरण दर्ज नही पाए गए तो संबंधितों के खिलाफ राजस्व अधिनियमो के तहत कठोर कार्यवाही की जाएगी।  संभागायुक्त श्री कियावत ने कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह को निर्देश दिए कि एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार के राजस्व न्यायालयों में तमाम बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराए जाने के कार्य पूर्ण किए जाएं। उक्त कार्य के लिए ब्रिस्क राशि से पूर्ण कराए जाएं। उन्होंने आईटी उपकरणों पर बल देते हुए कहा कि राजस्व न्यायालय पूर्ण अपडेट रहें। प्रोटोकाल की त्रि-स्तरीय व्यवस्था लागू करने पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि अभी डिप्टी कलेक्टर स्तर के अधिकारी को ही पूरे दायित्वों का निर्वहन करना पड़ता है इसकी जगह अब सत्कार अधिकारी एवं सहायक सत्कार अधिकारी के दायित्व निर्वहन हेतु जिलाधिकारी एवं अधीनस्थों को भी जबावदेंही सौंपी जाएं। संभागायुक्त श्री कियावत ने राजस्व न्यायालयों सहित जनसुनवाई एवं सीएम हेल्पलाइन तथा वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त होने वाले आवेदनों को भी आरसीएमएस में दर्ज किए जाएं। ऐसे प्रकरण जिनका निराकरण हो चुका है उन्हें रिकार्ड रूम में हस्ताक्षरित किए जाएं। संभागायुक्त ने इस दौरान राजस्व वसूली अभियान, प्रत्येक ग्राम में गौशाला, चारागाह विकास के लिए प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं।  संभागायुक्त श्री कियावत ने विदिशा जिले में कृषि के क्षेत्र में हुए नवाचार की प्रशंसा करते हुए उन्होंने किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक से खेल पाठशाला अवधारणा के तहत सम्पादित किए जा रहे कार्यो की जानकारियां प्राप्त की।  संभागायुक्त ने खनिज, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य, आदिम जाति कल्याण विभाग की छात्रावासों के अलावा निकाय क्षेत्रों में कराए जाने वाले कार्य की भी समीक्षा की और निर्धारित कार्यो को पूर्ण करने हेतु डेड लाइन दी है। उन्होंने कहा कि जिले में अभियान के रूप में एक ही दिन ऐसे कार्य सम्पादित किए जाए जिनका प्रदर्शन संभागा, प्रदेश स्तर पर हो। तदोउदाहरण के परिपेक्ष्य में उन्होंने कहा कि जिले की सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानोे का रिकार्ड, छात्रावासों का निरीक्षण इस प्रकार के कार्य के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी एवं अधीनस्थ अमला कार्य क्षेत्रों में एक ही दिन सम्पादित करें ताकि विदिशा जिले की शासकीय उचित मूल्य दुकानो का एक ही दिन शत प्रतिशत सत्यापन किया गया हैै। इसी प्रकार की अपेक्षा उन्होंने अन्य विभागों के कार्यो के संबंध में व्यक्त की। 

राजस्व लोक अदालत का आयोजन 16 फरवरी को
विदिशा जिले में राजस्व लोक अदालत का आयोजन 16 फरवरी को सभी राजस्व न्यायालयों में एक साथ किया जाएगा। आयोजन तिथि के पहले सम्पादित होने वाले कार्यो का शत प्रतिशत इन्द्राज हो, इस हेतु संभागायुक्त द्वारा विशेष दिशा निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा जिसमें अविवादित नामांतरण, आविवादित बंटवारा, नक्शा, बंटाकन, सीमांकन, व्यपवर्तन, आरआरसी वसूली, ऋण पुस्तिकाओं का प्रदाय, भूमि बंधक दर्ज करना, भूमि बंधन निर्मुक्ति, शोध क्षमता प्रमाण पत्र, नजूल प्रकरण, दंड प्रक्रिया संहिता के तहत कार्यवाही तथा पूर्व पारित आदेशोे पर अमल इत्यादि शामिल है।  राजस्व लोक अदालत के लिए प्रकरणों का चिन्हांकन एवं आरसीएमएस में पंजीकरण 15 जनवरी तक किया जाएगा। प्रकरण में आदेश के पूर्व तक की समस्त कार्यवाही जैसे नोटिस, सुनवाई, स्थल निरीक्षण, प्रतिवेदन आदि की नियत तिथि दस फरवरी निर्धारित की गई है। राजस्व लोक अदालत का आयोजन एवं प्रकरणों में अंतिम आदेश 16 फरवरी को जारी होगा तथा राजस्व लोक अदालत में पारित आदेशो का पालन एवं रिकार्ड अपडेशन 28 फरवरी तक किया जाएगा। 

गुलाबगंज के जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर में मौके पर 182 आवेदनों का निराकरण
ग्रामीणजनों को योजनाओं की जानकारी देकर लाभांवित किया गया

vidisha news
ग्यारसपुर विकासखण्ड के गुलाबगंज में शुक्रवार को जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया था।  विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव सहित अन्य अतिथियों ने मौके पर योजनाओं से लाभंावित होने वाले हितग्राहियों को सामग्री, उपकरण प्रदाय किए।  विधायक श्री भार्गव ने राज्य सरकार द्वारा हालही में लिए गए निर्णयों को रेखांकित करते हुए कहा कि जिले में 31 मार्च, 30 सितम्बर और 30 नवम्बर 2018 अर्थात उक्त तीनो तिथियों के चरणो के कृषकबंधुआंे का दो-दो लाख रूपए की कर्ज माफी की जाएगी। ततसंबंध में शासन द्वारा दिशा निर्देश प्रसारित किए जा चुके है।  विधायक श्री भार्गव ने कहा कि शासन का मुख्य उद्वंेश्य होता है कि आमजनों के कार्य त्वरित हो इसके लिए जो नियम बनाए जाते है उसका पालन कर अधिकारी सुपात्रों को मौके पर लाभांवित कराने का सफल प्रयास करें। ताकि वे भटकाव से बचें। उन्होंने कहा कि अब मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत हितग्राहियों को 51 हजार रूपए की राशि दी जाएगी। विधायक श्री भार्गव ने कहा कि आमजन अपनी समस्याओं से मुझे कही भी कभी भी अवगत करा सकते है। विदिशा जिला मुख्यालय पर स्थित उनके कार्यालय में आकर भी अपने समस्यायुक्त आवेदन जमा कर सकते है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्राप्त होने वाले आवेदनों पर भी त्वरित कार्यवाही अधिकारियों के माध्यम से कराई जाएगी और संभवतः आवेदनकर्ता को सूचित किया जाएगा।  जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर को श्री मनोज कपूर, श्री रंधीर सिंह के अलावा ग्यारसपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता राकेश कटारे ने भी सम्बोधित किया। इससे पहले विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाआंे एवं कार्यक्रमो की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।  गुलाबगंज में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने हेतु बर्रीघाट से जलापूर्ति हेतु पर्याप्त बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित कराए जाने पर विभागोे के अधिकारियांें द्वारा मंच से कार्य पूर्ण कराए जाने की अवधि से अवगत कराया गया है।  

हितग्राही लाभांवित
विधायक श्री शशांक भार्गव एवं मंचासीन अन्य अतिथियों के द्वारा हितग्राहियों को ट्रायसाइकिल, स्ंिप्रकलर, गैस कनेक्शन, लाड़ली लक्ष्मी योजना के वचन पत्र, प्रदाय किए गए। 

निराकरण
जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर में विभिन्न विभागो के कुल 207 समस्यायुक्त आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से विभागो के द्वारा 182 आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया है। निराकरण की स्थिति से संबंधित विभागो के अधिकारियांे द्वारा मंच से जानकारी दी गई है। 

उपचार केम्प
जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर स्थल गुलाबगंज के प्रागंण में स्वास्थ्य, आयुष विभाग के द्वारा मरीजो का परीक्षण कर उन्हंे निःशुल्क दवाईयां प्रदाय की गई है। पशु चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों द्वारा पशुपालकों के पशुओं को रोगोपचार दवाईयां प्रदाय की गई है।  

स्टाॅलो का अवलोकन
शिविर प्रागंण स्थल पर विभिन्न विभागों के द्वारा योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनीयुक्त स्टाॅल भी लगाए गए थे जिनका ग्रामीणजनों के साथ-साथ अतिथियों ने अवलोकन किया और विभागीय योजनाओं की जानकारी संबंधितों को दी गई है। कार्यक्रम का संचालन श्री राकेश कटारे ने किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि के अलावा अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन समेत विभिन्न विभागो के अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य नागरिक और हितग्राही मौजूद थे।  

ताईक्वांडो मैचो के आज के परिणाम

विदिशा जिला मुख्यालय पर जारी 64वीं राष्ट्रीय शालेय ताईक्वांडो प्रतियोगिता के तहत चार जनवरी को खेले गए विभिन्न मैचो के परिणामों की जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा ने बताया कि बालक वर्ग में 51-55 किलो ग्राम अंतर्गत गोल्ड मैडल तमिलनाडू के रणजीत कुमार ने हासिल किया जबकि सिल्वर हरियाणा के हर्षित कुमार ने, ब्रांज वन मणिपुर के नाॅग डेरन खाबा एवं ब्रांज टू केवीएस के धीरज सिंह ने जीता है। बालको की आज सम्पन्न हुई 68 किलोग्राम वजन की प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल मध्यप्रदेश के महक शर्मा ने, सिल्वर गुजरात के अजय गुप्ता ने, ब्रांज वन हरियाणा के यश चैधरी ने तथा ब्रांज टू मणिपुर के अकोइजाम केसिंग ने जीता है।  ताइक्वांडो प्रतियोगिताओ के तहत बालिकाओं की भी प्रतियोगिता के परिणाम वजनवार इस प्रकार से है। बालिका वर्ग 40 से 42 किलोग्राम में गोल्ड मैडल केरल की दृश्या दामोदरन ने, सिल्वर कर्नाटक की स्मिता जैन ने, ब्रांज वन डीएवी की स्नेहा साहू ने तथा ब्रांज टू गोवा की स्वरूपा रेडकर ने तथा 59 से 52 किलोग्राम वर्ग की प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल महाराष्ट्र की शिवानी भिलारे ने, सिल्वर केरल की लिसाराम आंचल ने, ब्रांज वन एनवीएस की प्रियादर्शनी कुमारी ने तथा ब्रांज टू तमिलनाडू की एम सविता ने जबकि बालिका वर्ग 59 से 63 किलोग्राम के मध्य गोल्ड मैडल मणीपुर की एलंगावम संथोयी देवी ने, सिल्वर केरल की मधुला ने, ब्रांज वन बिहार की श्रेया रानी ने और ब्रांज टू पदक सीवीएसई की जानवी शेरोन ने जीता है।क्रमांक16/अहरवाल

जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों का सम्मेलन छह को

जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद के प्राचार्य श्री बीडी रामटेके ने बताया कि संस्था के पूर्व विद्यार्थियों का सम्मेलन छह जनवरी को दोपहर 12 बजे से स्कूल परिसर में आयोजित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: