कुम्भ : गंगा में पहुंचा नरौरा बैराज से पानी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 13 जनवरी 2019

कुम्भ : गंगा में पहुंचा नरौरा बैराज से पानी

water-reache-in-kumbh-by-naraura-bairaj
कुंभ नगरी, 13 जनवरी, दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम कुम्भ मेले में साधु-महात्मा और श्रद्धालुओं को मकरसंक्राति के पहले पर्व पर गंगा, यमुना और सरस्वती की त्रिवेणी के संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पर्याप्त पानी पहुंच गया। सिंचाई विभाग बाढ़ खंड अभियंता मनोज कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही साधु-महात्मा और श्रद्धालुओं को अविरल और निर्मल गंगा जल में स्नान कराने के लिए निर्देशित किया है। गंगा में पर्याप्त जल पहुंच गया है। गंगा के बीच में दिखने वाले बालू के टीले गंगा के जल में छिप गये। श्री सिंह ने बताया कि 25 दिसम्बर को नरौरा डैम से 5000 हजार क्यूसेक जल श्रद्धालुओं के स्नान के लिए छोड़ा गया है। वर्तमान में गंगा में बहाव अच्छा बना हुआ है। नरौरा से जल छोड़ने के बाद प्रयागराज पहुंचने में 15 दिन का समय लगता है।  उन्होंने बताया कि 15 जनवरी को मकरसंक्रांति का पहले स्नान के साथ ही कुंभ का आगाज होगा। इसी दिन अखाड़ों का पहला शाही स्नान भी किया जायेगा। श्री सिंह ने बताया कि 14 जनवरी से लेकर चार मार्च तक लगातार पानी का प्रवाह बना रहेगा। साधु-महात्मा और श्रद्धालुओं को स्नान के लिए पर्याप्त अविरल और निर्मल पानी आ गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: